
➡लखनऊ-यूपी विधानसभा की कार्यवाही का दूसरा दिन आज,योगी सरकार सदन में पेश करेगी अनुपूरक बजट,दोपहर 12.20 बजे सदन में पेश होगा अनुपूरक बजट,संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे अनुपूरक बजट,सीएम योगी सदन की कार्यवाही में होंगे शामिल
➡लखनऊ-आज विधानसभा में होगा प्रदर्शन,कोडीन कफ सिरप को लेकर प्रदर्शन होगा,दोषियों पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन होगा,आज सुबह 10 बजे होगा जोरदार प्रदर्शन
➡इटावा -BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे की गाड़ी पर फायरिंग,बाइक सवार बदमाशों ने कार रोककर चलाई गोलियां,फायरिंग से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी,कार में मौजूद बेटे शिवम और एक मित्र सुरक्षित,मकान विवाद के बाद धमकियों का आरोप,इटावा के कालीवाहन मंदिर के समीप का मामला
➡कानपुर-कार सवार ने सड़क पर दिखाई दबंगई,मामूली बात से गुस्सा था कार सवार,कार सवार ने टेंपो को मारी टक्कर,बार बार गाड़ी बैक कर मारी टक्कर,घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद ,जाजमऊ क्षेत्र के संजय नगर इलाके की घटना
➡सीतापुर-दबंग ने रास्ते में युवती से की छेड़छाड़,परिजनों ने हुई वारदात पर जताया विरोध,बेटी के साथ हुई वारदात पर जताया विरोध,दबंग ने साथियों संग मिल घर में घुस कर पीटा,पिटाई से पीड़िता समेत 5 लोग हुए घायल,पीड़िता की तहरीर पर 4 लोगों पर केस दर्ज ,महोली कोतवाली के मस्जिद बाजार का मामला
➡सीतापुर-खेतों में दिखे जंगली जानवर के पगचिह्न,ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना,मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम,टीम ने पगचिह्नों की जांच शुरू की,पगचिह्न मिलने से ग्रामीणों में दहशत,लहरपुर क्षेत्र के अम्बर सराय, सुलतानपुर का मामला
➡महोबा -भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या,गोली लगने से चाचा गुलाब सिंह की मौत,मोनू सिंह, देवीदीन,वीरेंद्र सिंह पर है आरोप,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी,कबरई थाना क्षेत्र के गुगौरा चौकी की घटना
➡सीतापुर-धारदार हथियार से युवक पर हुआ हमला,युवक को मृत समझ हमलावर ने खेत मे फेंका,होश में आने पर युवक खून से लथपथ पहुंचा घर,ग्राम प्रधान पर घर से बुला कर ले जाने का आरोप,थाना रामकोट क्षेत्र के खटकारी खुर्द का मामला
➡कानपुर -अंग्रेजी वाइन शॉप पर छापा,खुले में शराब पिलाए जाने की मिली थी शिकायत,वाइन शॉप के अंदर अवैध रूप से चल रही कैंटीन ,थाना प्रभारी ने कैंटीन बंद करने का आदेश दिया,वाइन शॉप संचालक को सख्त हिदायत दी गई
➡बहराइच -7 हजार 666 लीटर मिलावटी घी की खेप बरामद,53.66 लाख से अधिक मिलावटी घी की कीमत,ब्रजवासी ब्रांड का पकड़ा गया मिलावटी घी,गुजरात से लाई गई थी नकली मिलावटी घी ,खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर घी सीज किया,खाद्य सुरक्षा आयुक्त अमर द्वारा की गई छापेमारी
➡हापुड़-गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट,दबंगों ने व्यक्ति से जमकर की मारपीट,मारपीट में व्यक्ति को आई गंभीर चोट,मुकदमा दर्ज, दबंगों की तलाश जारी,बहादुरगढ़ क्षेत्र के खेड़ा गांव का मामला
➡देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,सुबह 10.45 बजे से अल्मोड़ा में खेल महोत्सव , 12.45 बजे ताड़ीखेत में बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग,15.10 बजे स्कूली बच्चों के साथ करेंगे संवाद,शाम 4 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता करेंगे



