उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 18.08.2025

➡गोरखपुर-सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन,आज दौरे के तीसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना,गौ सेवा ,CM योगी आज लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,गोरखनाथ मंदिर में लगेगा जनता दर्शन कार्यक्रम.

➡ लखनऊ-यूपी में स्कूलों की पेयरिंग पर बड़ी खबर, आज SC में होगी अहम सुनवाई, आप सांसद संजय सिंह की याचिका, याचिका में फैसले को असंवैधानिक बताया, शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन बताया.

➡लखनऊ-स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी के बाद ट्रेन में भीड़, छुट्टियों के बाद दिल्ली लौटने वालों की बढ़ी भीड़,लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल,लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम में लंबी वेटिंग,तत्काल कोटे में भी यात्रियों को नहीं मिली राहत,कुछ मिनटों में ही 200 से ऊपर पहुंचा वेटिंग का आंकड़ा,भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाईं दो स्पेशल ट्रेनें,वाराणसी से लखनऊ होकर चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन,रविवार रात 9 बजे लखनऊ से नई दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन,
स्पेशल ट्रेनों में भी स्लीपर, एसी क्लास में वेटिंग लिस्ट बनी.

➡ लखनऊ-KGMU में जल्द शुरू होगी हाइब्रिड ओटी की सुविधा, OT में ही होगी इमेजिंग तकनीक की जांच और सर्जरी ,सीटी स्कैन, MRI, एंजियोग्राफी रहेंगे एक ही स्थान पर, जटिल सर्जरी में डॉक्टरों को बड़ी सहूलियत मिलेगी,
इंटरवेंशन रेडियोलॉजी के प्रोसीजर भी होंगे आसान,सभी विभाग साझा तरीके से कर सकेंगे इसका इस्तेमाल,हाइब्रिड ओटी के लिए 18 करोड़ का बजट हुआ आवंटित,साल के अंत तक शुरू हो जाएगी हाइब्रिड ओटी सुविधा.

➡लखनऊ में दो दिनों से बारिश थमी-बढ़ी गर्मी-उमस, अच्छी बारिश के लिए करना होगा 3 दिन इंतजार,मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिन करना होगा इंतजार,रविवार दोपहर कुछ इलाकों में मिनट भर हल्की बारिश,
हजरतगंज, पुराने लखनऊ, आलमबाग में छिटपुट बूंदाबांदी,शाम तक शहर में मात्र 4.8 मिमी बारिश दर्ज,दिन का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री, सामान्य से 3.2 अधिक,न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री, सामान्य से 0.8 डिग्री ज्यादा,
21 अगस्त तक अच्छी बारिश की संभावना कम- मौसम विभाग.

➡ गाजियाबाद-मधुबन बापूधाम थाने में तैनात सिपाही सोहेल सस्पेंड, सोशल मीडिया पर मंदिर में जन्माष्टमी का फोटो लगाया,फोटो के बैकग्राउंड में अल्लाह को इबादत के लिए बताया,आपत्तिजनक पोस्ट पर हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी,
एसीपी कविनगर को सौंपी गई मामले की जांच,हिंदू रक्षा दल ने की थी मामले की शिकायत.

➡हापुड़-दबंगों ने रास्ते में रोककर युवक को पीटा,तमंचा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी,मां ने चार दबंगों के खिलाफ दर्ज कराया केस,थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव मतणावली का मामला.

➡ अलीगढ़- दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, वीडियो आया सामने,युवक को पीटते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस तफ्तीश में जुटी,बन्नादेवी थाना के ADA कॉलोनी जेल रोड की घटना.

➡ अलीगढ़- बाइक के पीछे दौड़े कुत्तों ने मारा झपट्टा, असंतुलित होकर गिरने से महिला की मौत,गोरई थाना के छैछऊ निवासी थी मृत महिला.

➡लखनऊ-अवैध धर्मांतरण के आरोप का मामला, छांगुर को तुर्किये की कंपनी से फंडिंग के सबूत मिले, जांच एजेंसियों ने फंडिंग का किया खुलासा, शेल कंपनी के जरिए इस्लामिक संगठनों से हो रही थी फंडिंग, छांगुर का करीबी नवीन रोहरा इस कंपनी से जुड़ा था, नवीन के विदेशी खातों में 2 साल में 20 करोड़ ट्रांसफर, STF, ATS कर रही अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट की जांच, जांच में सामने आया नवीन ने यूएई में खोली थी 5 कंपनियां, कंपनियों के कई बैंक खाते भी खोले गए थे
एक खाता शारजाह स्थित स्विस बैंक में भी था, नवीन की सालाना आय केवल 5-6 लाख रुपये थी, कंपनियां खुलते ही खातों में आने लगे करोड़ों रुपये.

➡ हापुड़-हाईवे पर रखे पत्थर से टकराई बाइक, बाइक सवार तीन लोग हुए घायल,फास्टैग लगाने वालों ने छोड़ा था पत्थर,हादसे में मासूम बच्चा भी हुआ घायल,बृजघाट टोल के पास का मामला.

➡हापुड़-चोरी का माल छिपाने के विरोध में पिटाई, 2 सौतेले भाइयों पर पिटाई करने का आरोप, घर में छिपा रहे थे चोरी का माल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, सिंभावली क्षेत्र के नवादा गांव का मामला.

➡हापुड़-आवारा कुत्ते के हमले से मां-बेटी घायल, घर के बाहर मासूम को खिला रही थी मां, सड़क पर घूम रहे कुत्ते ने दोनों को काटा, गढ़ रोड फ्लाई ओवर के नीचे का मामला.

➡ कन्नौज- निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत,पेट में पस होने के कारण परिजनों ने कराया था भर्ती,परिजनों ने ऑपरेशन के बाद मौत का लगाया आरोप,युवक की मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार,
परिजनों का आरोप डॉक्टर ने अस्पताल में ताला डाला ,मौके पर गार्ड ने कबूला पूरा स्टाफ मौके से हुआ फरार,घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा हंगामा,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल का मामला.

➡झांसी-घर में घुसकर दबंगों ने पीड़ित परिवार पर किया हमला,मारपीट में वृद्ध महिला का हाथ टूटा, कई गंभीर घायल,पीड़ित पक्ष का आरोप पुलिस नहीं कर रही थी सुनवाई,मजदूरी के पैसों के विवाद में हुई गुंडई, अस्पताल में भर्ती,
झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के परीछा का मामला.

➡ लखनऊ- यूनियन बैंक के सीए और कर्मियों पर केस दर्ज,चित्रकूट के पुजारी विष्णुकांत ने दर्ज कराई FIR,पुजारी के नाम पर फर्जी तरीके से लिया गया लोन,पुजारी विष्णुकांत ने गुडंबा थाने में केस कराया दर्ज,
पुजारी ने सरधुवा शाखा में किया था लोन का आवेदन,लोन रिजेक्ट होने पर हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा,लखनऊ में पुजारी के नाम से लिए गए 2 लोन,फर्जी दस्तावेज़ लगाकर लिया गया लोन,जांच के बाद सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई.

➡ रायबरेली-बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा,नशे में धुत बताए जा रहे बाइक सवार दोनों युवक,हादसे में दोनों युवकों को आई गंभीर चोट,दोनों घायलों को CHC से अस्पताल किया गया रेफर,गुरबक्श गंज क्षेत्र के पूरे मछरिया के पास की घटना.

➡ झांसी-झांसी में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी,बिजली गिरने से किसान झुला, 2 भैंसों की मौत,किसान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया,झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के मठ गांव का मामला .

➡ रूड़की- गंग नहर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल,मुठभेड़ की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे,पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खोज रही,पुलिस ने बदमाश से तमंचा कारतूस किया बरामद,रुड़की गंगनहर कोतवाली इलाके का मामला.


Related Articles

Back to top button