उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरबैजलपुरलखनऊ
Trending

सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 14.10.2025

➡लखनऊ-सीएम योगी का आज का कार्यक्रम, पंचायतों के OSR सम्बंध में समीक्षा बैठक, 11 बजे सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक, 11.30 बजे से आवास विभाग की बैठक, शाम 6 बजे UP एग्रीज़ के सम्बंध में बैठक, सीएम आवास पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

➡लखनऊ-ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव जल्द, लखनऊ नगर निगम ने पेश की CMP, स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक हुई, अपर नगर आयुक्त ने की अध्यक्षता , विशेषज्ञों ने दिए अहम सुझाव, प्रदूषण और असंगठित परिवहन से मुक्ति, सार्वजनिक परिवहन पर विशेष ध्यान, सड़क ढांचे, वैकल्पिक साधनों का होगा विकास, सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी, चौराहों का होगा पुनर्विकास, यातायात संकेतों का होगा आधुनिकीकरण

➡दिल्ली-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज चंडीगढ़ जाएंगे, IPS पूरण कुमार के आवास जाएंगे राहुल गांधी, IPS पूरण कुमार की पत्नी से करेंगे मुलाकात ,हाल में IPS पूरण कुमार ने की थी आत्महत्या

➡महोबा -भीषण सड़क हादसा में 2 छात्रों की मौत, तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, बाइक सवार दो छात्रों की मौके पर मौत, दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल, घायल को CHC से मेडिकल कॉलेज किया रेफर, महोबकंठ क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाईवे के पास की घटना

➡अमरोहा-सिंगर रेणुका पंवार अमरोहा पहुंची , अमरोहा ट्रेड फेयर में रेणुका ने दी प्रस्तुति. प्रशासन द्वारा हो रहा 8 दिवसीय कार्यक्रम , रेणुका पंवार के गाने सुनने को उमड़ी भीड़

➡अलीगढ़ -प्राइवेट अस्पताल में बच्चों के इलाज में लापरवाही, परिजन बच्चों को लेकर पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर ने बच्चों को किया मृत घोषित, 4 साल के मासूम जय की हुई मौत, अचानक बिगड़ी थी जय की तबीयत, नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में कराया था भर्ती, अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से गई जान, थाना गांधी पार्क क्षेत्र का मामला

➡मुजफ्फरनगर -मुजफ्फरनगर में पुलिस, गोकशों में मुठभेड़, मुठभेड़ में गोकश के लगी गोली हुआ घायल, गोकश जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार किया, गौकश जावेद पर गौकशी के 6 मुकदमे दर्ज, कब्जे से बाइक, तमंचा और 3 कारतूस मिले, घायल का दूसरा साथी चकमा देकर फरार, पुरकाजी के खाई खेड़ी मिल के पास हुई मुठभेड़

➡लखनऊ-घोसी से सांसद राजीव राय ने रचा इतिहास, पहली बार किसी सांसद ने देश का किया प्रतिनिधित्व, संयुक्त राष्ट्र संघ के महाधिवेशन को संबोधित किया, वैश्विक मंच पर गूंजी घोसी के जनप्रतिनिधि की आवाज

➡झांसी-झांसी में लव स्टोरी बनी मौत की वजह, युवती महक खान की फांसी लगने से मौत, युवती महक को विवेक से हुआ था प्रेम , दोनों ने परिवार से छिपकर की थी शादी, मां का आरोप ससुराल वालों ने की हत्या, पुलिस का कहना फांसी लगाकर सुसाइड किया, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी- पुलिस, झांसी की शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡हापुड़-मुंबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, झांसा देकर 50 हजार रुपए की ठगी, शातिर ठग के खाते में आनलाइन भेजे रुपए, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना हाफिजपुर क्षेत्र का मामला

➡बागपत-ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने की छापेमारी, चार मकानों में पकड़ी गई बिजली चोरी, JE की तहरीर पर ऊर्जा विभाग थाने में केस, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के चक्रसेनपुर कॉलोनी का मामला


Related Articles

Back to top button