
➡दिल्ली- ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री ने की बातजयशंकर की 10 देश के विदेश मंत्रियों से बात48 घंटे में 10 देश के विदेश मंत्री से बात कीUS के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात कीजापान, फ्रांस के विदेश मंत्री से बात कीजयशंकर की सऊदी अरब के विदेश मंत्री से बातजर्मनी, स्पेन के विदेश मंत्रियों से बात कीईरान, इटली के विदेश मंत्रियों से भी बात की.
➡दिल्ली-पाकिस्तान की हमले की कोशिश नाकाम, 12 जगहों पर हमले की कोशिश नाकाम, पठानकोट में हमले की कोशिश नाकाम, भारत ने पाक के दो F16 जेट मार गिराए, पाक के दो 2 JF-17 को मार गिराया, S400 ने जम्मू सेक्टर में 8 मिसाइल गिराई, पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को गिराया, S400 ने पोखरण में मिसाइल को गिराया, L70 एयर डिफेंस से ड्रोन गिराए गए.
➡जम्मू कश्मीर-पाक के 5 शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह,भारत ने पाक के 60 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए,पाकिस्तान के 12 शहरों पर भारत का जवाबी हमला,पेशावर के कई इलाकों में भारत ने मिसाइलें दागी,कराची, लाहौर में भी भारत ने तबाही मचाई, पाक के पंजाब प्रांत में डिफेंस सिस्टम तबाह.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में 24 घंटे में 4 थाना क्षेत्रों में मुठभेड़,बुढ़ाना मुठभेड़ में डकैत इरशाद गोली लगने से घायल,ककरौली में लुटेरे साबू, विजय गोली लगने से घायल,मंसूरपुर में लुटेरे सलमान, इमरान गोली लगने से घायल,खालापार में पशु चोर गुलफान गोली लगने से घायल,चारों अलग-अलग मुठभेड़ में घायल 6 बदमाश अरेस्ट,घायल बदमाशों से 6 तमंचे व कई अन्य सामग्री मिली,बुढ़ाना, मंसूरपुर, ककरौली, खालापार थानों में मुठभेड़.
➡बस्ती-शराब पीने के बाद मनबढ़ों ने युवक की हत्या की,युवक दुर्गेश की हत्या सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,रणंजय, उसके सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौकी के पास का मामला.
➡जम्मू-कश्मीर- भारत के हमले से दहशत में पाकिस्तान, बहावलपुर के गांवों में पहुंची पाकिस्तानी फौज, गांव खाली कराए जा रहे, गांव में अफरा तफरी, पाकिस्तानी सेना बहावलपुर को खाली करा रही
➡जम्मू-कश्मीर- सीएम उमर अब्दुल्ला जम्मू के लिए रवाना, जम्मू के अलग-अलग इलाकों में पहुंचेंगे उमर, असफल ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेंगे