उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 03.05.2025

➡लखनऊ-टोल प्लाजा पर फर्जी RTO का खेल, साहनपुर टोल प्लाजा पर फर्जी RTO बनकर वसूली का मामला, बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर ट्रक मालिकों से हो रही अवैध वसूली, अवैध वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की शिकायत,प्रमुख सचिव गृह, परिवहन आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा, टोल पर व्यक्ति खुद को RTO बताकर करते है अवैध वसूली, वसूली न देने पर ट्रक चालकों के साथ होती है अभद्र व्यवहार.

➡लखनऊ-फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली से जनहानि मामला, मुख्यमंत्री योगी ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राशि देने के निर्देश.

➡लखनऊ-LDA के प्लॉट को फर्जी कागज से बेचने वाला गिरफ्तार, लखनऊ से STF ने पकड़ा, 6 लोग पहले हो चुके अरेस्ट, STF आरोपी सुशील की काफी समय से तलाश कर रही थी, सुशील के 6 साथियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, गिरोह के खिलाफ भोपाल निवासी सर्वेश ने शिकायत की थी, पहले आरोपी खाली पड़े प्लाटों को चिन्हित करते थे, उसके बाद फर्जी कागज तैयार कर लोगों को बेचते थे, अब तक गिरोह ने 70 से 80 प्लॉटों को बेच चुके है.

➡लखनऊ-नेपाल सीमा से सटे जिलों में हो रही कार्रवाई, अवैध कब्जों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई,बॉर्डर से सटे इलाकों में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान,कई जिलों में सील किए गए अवैध निर्माण,अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी की गई कार्रवाई,बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर में की गई कार्रवाई,श्रावस्ती, पीलीभीत और महाराजगंज में भी हुई कार्रवाई,बलरामपुर में 20 मदरसे किए गए चिन्हित,बहराइच में 143 अतिक्रमण हटाए गये, 6 मदरसे सील,सिद्धार्थनगर में अवैध धार्मिक स्थल, 17 मदरसों पर कार्रवाई,श्रावस्ती में 53 मदरसे सील, 151 पर बेदखली की कार्रवाई,एक अवैध धार्मिक स्थल को किया गया ध्वस्त,पीलीभीत में मिले 7 अवैध मदरसे, 77 अवैध धार्मिक स्थल.

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम, डेडीकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट का करेंगे उद्घाटन,स्कोप एंड हब पैथोलॉजी लैब का भी करेंगे उद्घाटन,जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे डिप्टी सीएम,
राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय में कार्यक्रम

➡शाहजहांपुर-गंगा एक्सप्रेस वे पर आज भी दिखेगा एयरफोर्स का एक्शन,गंगा एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन एयर ड्रिल करेंगे,पहली बार हाईवे के एयर स्ट्रिप पर नाइट लैंडिंग ट्रायल हुआ,देर रात हाईवे पर हुई लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग.

➡रायबरेली-शराब के नशे में दबंगों ने जमकर की मारपीट,2 लोगों पर युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप,मारपीट में युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल,घायल को CHC से अस्पताल किया गया रेफर ,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव की घटना.

➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में दिनदहाड़े महिला से लूट की घटना, महिला के गले से बदमाशों ने चेन लूटी, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, लुटेरों को पकड़ने के लिए SOG को लगाया गया, सिविल लाइन क्षेत्र के रामगंगा विहार चौकी की घटना.

➡रायबरेली-नाली के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे, मारपीट में 9 लोग गंभीर रूप से घायल, 7 महिलाओं समेत 9 लोगों को आई चोटें, सभी घायलों को पहुंचाया गया सीएचए,
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग का लगाया आरोप, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच की शुरू, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बारी गौहन्ना की घटना.

➡लखनऊ-चीनी मिल अधिकारी से 71.95 लाख की हुई ठगी, प्लॉट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर की रजिस्ट्री, केस दर्ज, गोमतीनगर पुलिस ने ठगी के मामले केस किया दर्ज, चिनहट के निजामपुर निवासी प्रदीप जायसवाल पर केस,
प्रॉपर्टी डीलर सुशील मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह पर केस दर्ज, लखीमपुर के चीनी मिल अधिकारी सुशील से ठगी का आरोप.

➡कन्नौज- अतिक्रमण हटाने गई पालिका कर्मियों से मारपीट मामला, मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट पालिका अध्यक्ष, कर्मी, पालिका अध्यक्ष, कर्मियों ने कोतवाली गेट पर दिया धरना, व्यापार मंडल, किसान यूनियन ने समर्थन कर धरने में बैठे, छिबरामऊ MLA अर्चना पांडे ने पालिका कर्मियों से की बात, विधायक के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त, छिबरामऊ कोतवाली का मामला.

➡कन्नौज- कन्नौज में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, घर से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर और नगदी, कृषि कार्य से अपने गांव गया था किसान परिवार, पड़ोसियों की सूचना पर पीड़ित को हुई जानकारी, पीड़ित परिवार ने 10-15 लाख का बताया नुकशान, पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी चोरी की सूचना, छिबरामऊ कोतवाली सुभाष नगर मोहल्ले का मामला.

➡ बाराबंकी-थाना सतरिख पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में चोरी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, व्यक्ति ने पुलिस को देख कर भागने का किया था प्रयास, गिरफ़्तारी से बचने के लिए अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली हुआ घायल, कब्जे से 1 बाइक, तमंचा, खोखा, दो कारतूस हुए बरामद.

➡उन्नाव-पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा ने लगाई फटकार,पालिका कर्मियों को लगाई फटकार, वीडियो वायरल,जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्रों में देरी को लेकर लगाई फटकार,प्रमाण पत्रों के न बनाये जाने की शिकायत पर किया निरीक्षण,
श्वेता मिश्रा को निरीक्षण के दौरान मिली कई कमियां,उन्नाव नगर पालिका का मामला.

➡मुजफ्फनगर-मुजफ्फरनगर में माहौल तनावपूर्ण,जाटों और किसानों की इमरजेंसी महापंचायत आज, जाटों की महापंचायत में भारी भीड़ आने की संभावना,राकेश टिकैत पर मुजफ्फरनगर में हमला किया गया,राकेश टिकैत की पगड़ी उछाली गई,धक्कामुक्की हुई,देश के गद्दारों को गोली मारो…वाले नारे लगाए गए,भगवा झंडे के साथ हिंदू संगठनों ने रैली बुलाई थी,राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे थे, तभी ये घटना हुई,सिसौली की मीटिंग में मुखिया नरेश टिकैत भावुक हुए,इतिहास पर दाग नहीं चाहते,जवाब देने में सक्षम-नरेश, आज की महापंचायत में कुछ बड़े निर्णय की उम्मीद है.

➡औरैया- रिश्तों को शर्मसार करने का मामला आया सामने, पिता ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया, घर में अकेला पाकर बेटी के साथ किया दुष्कर्म, शादी से वापस आने पर बच्ची ने मां को दी जानकारी, बच्ची की मां ने पति पर दर्ज कराया मुकदमा, अछल्दा थाना क्षेत्र के घसारा गांव का मामला.


Related Articles

Back to top button