उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 30.06.2025

➡लखनऊ-अवैध रूप से बनी झुग्गी झोपड़ियों पर चला बुलडोजर, एलडीए ने अवैध झुग्गी झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया, बालू अड्डे के पास बनी झोपड़ियों को ध्वस्त किया, अवैध कब्जा हटाकर जमीन को कराया गया ख़ाली

➡लखनऊ-पुलिस ने महिला का गुम हुआ पर्स ढूंढा, महिला अपने पति के साथ सुल्तानपुर से आई थी, सर्विलांस सेल,CCTV की मदद से पर्स को ढूंढा गया, महिला का पर्स महिला को कराया वापस, महिला ने हजरतगंज पुलिस का किया धन्यवाद

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में सरकारी अस्पताल बना तालाब, मूसलाधार तेज बारिश से अस्पताल बना तालाब, अस्पताल के कई कमरे और आवास में भरे पानी, अस्पताल में पानी भरा होने से मरीजों को परेशानी, CHC में हुए विकास कार्यों की बरसात ने खोली पोल, मुजफ्फरनगर की चरथावल सीएचसी का वीडियो वायरल

➡बाराबंकी- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी, कई जनपदों के अलग-अलग युवकों से लाखों की ठगी , अलग-अलग देशों के वीजा, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एयर टिकट कैंसिल होने पर युवकों को हुआ शक, युवक पहुंचे ऑफिस, कर्मचारी ताला बंद कर हुए फरार, सभी पीड़ित युवकों ने एसपी से शिकायत करने पहुंचे, मून ड्रॉप्स एंटरप्राइजेज ट्रैवल्स नाम से था कंपनी का ऑफिस, कोतवाली नगर क्षेत्र के विनायक मार्ट के पास का मामला

➡हापुड़ – बारिश के कारण बढ़ा गंगाजल का स्तर , बैरिकेडिंग के पास खड़ी नाव गंगा में डूबी , बैरिकेडिंग से बंधी हुई थी नाव, खाली नाव में पानी भरने से गंगा में डूबी, डूबी नाव में नहीं था कोई सवार, कड़ी मशक्कत के बाद नाव को बाहर निकाला, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गढ़ गंगा बृजघाट का मामला

➡वाराणसी- वाराणसी में दारोगा के बेटे की गुंडई, पड़ोसी से विवाद के बाद राइफल निकाल दी धमकी, बेटे ने पड़ोसी के सीने पर रखी रायफल, पीड़ित पक्ष ने बनाया घटना का वीडियो, वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ मुकदमा, जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खी घाट का मामला.

➡गोरखपुर- AIIMS के दीक्षांत समारोह में सीएम योगी, AIIMS से 5 करोड़ आबादी को फायदा-CM, PM मोदी के नेतृत्व में सपना साकार हुआ-CM, पहले एक एक बेड पर 4-4 मरीज होते थे-CM, AIIMS में नर्सिंग की पढ़ाई भी हो रही है-CM, पहले गोरखपुर में संसाधनों की कमी थी-सीएम, इंसेफ्लाइटिस की महामारी से मुक्ति मिली-CM, आज हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज है-सीएम, मेडिकल कॉलेज की बाढ़ सी आ गई है-सीएम

➡ललितपुर- तेज रफ्तार ट्रक ने वन विभाग के रेंजर जीप को मारी टक्कर, हादसे में वन विभाग की जीप क्षतिग्रस्त होकर ट्रक में फंसी, ट्रक को वन विभाग द्वारा रोकने जताई जा रही आशंका, हाईवे पर रोंग साइट से घुसी वन विभाग की जीप, ट्रक चालक हादसे के बाद से हुआ फरार, कोतवाली क्षेत्र नेशनल हाईवे के पास की घटना

➡प्रयागराज- आसपा कार्यकर्ताओं के बवाल का मामला, पुलिस ने 50 से ज्यादा उपद्रवियों को अरेस्ट किया, सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, पुलिस ने आरोपियों से उठक बैठक भी कराई, आरोपियों ने ऐसी गलती न करने गुहार लगाई, 54 नामजद, 550 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज है

➡पीलीभीत- बाइक सवार पिता बेटे को ट्रक ने रौंदा हुई मौत, ट्रक बाइक को दूर तक घसीटा रहा वीडियो वायरल, ट्रक ने टक्कर मारने के बाद भी ट्रक नहीं रोका, ड्यूटी के लिए स्टेशन छोड़ने जा रहा जवान का बेटा, रास्ते में ट्रक की टक्कर से दोनों की चली गई जान, आरोपी ट्रक चालक दोनों की मौत के बाद मौके से फरार, बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के परसिया के पास की घटना

➡बहराइच – नाली निर्माण के दौरान दो पक्ष आए आमने-सामने, मोहल्ला वासी, ठेकदार पक्ष के बीच जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, निर्माण में मिट्टी, गिट्टी डालने को लेकर हुआ विवाद, नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा था नाली निर्माण, EO नगर पालिका प्रमीता सिंह ने लोगों को समझाया, पुलिस ने मामले को कराया शांत, काम करवाया शुरू, बहराइच कोतवाली देहात के सरस्वती नगर मोहल्ले का मामला

➡दिल्ली- 1 जुलाई से रेलवे के किराए में बढ़ोतरी होगी, रेलवे का नए किराए को लेकर नोटिफिकेशन जारी, एक्सप्रेस,मेल ट्रेन के यात्री भाड़े में बढ़ोत्तरी की, यह किराया बढ़ोत्तरी लंबी दूरी की यात्रा पर लागू, AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसे प्रति किमी की बढ़ोत्तरी.

➡दिल्ली- गैंगस्टर नीरज बवाना को मिली कस्टडी पैरोल , दिल्ली HC ने एक दिन के लिए दी कस्टडी पैरोल , अपनी पत्नी से मिलने के लिए दी कस्टडी पैरोल, बीमार पत्नी की देखभाल के लिए मांगी थी जमानत , नीरज बावना की पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं, डबल मर्डर के मामले में जेल में बंद है नीरज बवाना

➡अमृतसर-युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत पुलिस को कामयाबी , डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी , अमृतसर पुलिस ने 60 किलो हेरोइन सीज की, BSF और राजस्थान पुलिस के साथ चलाया ऑपरेशन, अब तक की जा चुकी है नौ गिरफ्तारियां

➡कानपुर-छेड़खानी, मारपीट से पीड़ित युवती ने सीएम से लगाई गुहार, युवती ने सीएम से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया, 6 दिन बाद FIR दर्ज करने, छेड़खानी का लगाया आरोप,FIR के 17 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परेशान, पीड़ित युवती डीसीपी साउथ दफ्तर पहुंची लगाई गुहार, “सुट्टा चाय बार” के मालिक समेत 4 लोगों पर दर्ज है केस, गोविंदनगर के साकेत नगर स्थित “सुट्टा चाय बार” का मामला

➡रामपुर-10 हजार की घूस लेते SDM मिलक का अर्दली अरेस्ट, एंटी करप्शन मुरादाबाद टीम ने किया गिरफ्तार, मोगा ढाबे के पास से किया अर्दली को गिरफ्तार, थाना शहजादनगर में बैठकर टीम ने दर्ज किया केस, खेत से मिट्टी को उठाने की परमिशन लेने गया था किसान, परमिशन के नाम पर किसान से मांगे थे 10,000 रुपए

➡नोएडा -पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा, पुलिस ने 4 तस्करों को दबोचा, 108 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से रेल के माध्यम से गांजा लाकर करते थे सप्लाई, NCR में घूम फिर कर नशे के आदि लोगों को बेचते थे, 108 किलो गांजे की कीमत 25-30 लाख बताई जा रही, सेंट्रल नोएडा के फेस 2 थाना से किया गिरफ्तार

➡जालौन में बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, गली मोहल्लों के साथ जलमग्न हुआ आबकारी विभाग, कार्यालय में बने कमरों के अंदर तक घुसा बारिश का पानी, कमरों में पानी भरने से काम पड़ा ठप कर्मचारी परेशान, फाइल को सुरक्षित करने में कड़ी मशक्कत करते दिखे कर्मचारी, मुख्यालय उरई नगर स्थित आबकारी कार्यालय का मामला

➡मुजफ्फरनगर में नकली नोट छापने वालों पर शिकंजा, पुलिस ने नोट छापने वाले 2 व्यक्तियों को अरेस्ट किया, दोनों आरोपी गौरव और अभय मेरठ के दौराला निवासी, आरोपियों से 15 लाख 16000 की नकली करेंसी मिली, एक आल्टो कार, नकली नोट छापने के उपकरण मिले, आरोपियों ने यूट्यूब से नकली नोट छापने की ट्रिक सीखी, मुजफ्फरनगर की फुगाना कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

➡श्रावस्ती-स्कूलों को बंद करने के आदेश पर भड़का विरोध, 50 से कम नामांकन वाले स्कूलों को बंद करने पर विरोध , BSA ने 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को किया बंद, विद्यालयों की पेयरिंग नजदीकी स्कूलों में करने के निर्देश, जिला, खंड शिक्षा अधिकारियों ने तैयार की स्कूलों की सूची, विद्यालय बंद करने के फैसले का अभिभावकों ने किया विरोध, खंड शिक्षा अधिकारियों पर शिक्षकों को दबाव में लाने का आरोप, बैठक में होगी छात्रों व शिक्षकों पर पड़ने वाले प्रभाव की चर्चा, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रस्ताव पर लिया जाएगा अंतिम निर्णय

➡बदायूं -सीएम पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद छापा, शिकायत के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर मारा छापा, ड्रग इंस्पेक्टर को भारी मात्रा में पेटेंट दवाइयां मिली, संचालक द्वारा मोटे दामों में बेची जा रही दवाइयां, गरीबों को योजना का नहीं मिल रहा लाभ, अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर बेची जा रही दवाइयां, सहसवान प्रधानमंत्री जन औषधि मेडिकल स्टोर का मामला

➡अमरोहा-कांवड़ यात्रा को लेकर SP ने एनएच का किया निरीक्षण, 11 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, कांवड़ियों के लिए एक लेन रहेगी सुरक्षित, शुक्रवार से सोमवार तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

➡दिल्ली-बीजेपी अध्यक्ष की बीजेपी सांसदों के साथ बैठक, पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश गए थे सांसद, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चल रही बैठक, जेपी नड्डा को दौरे को लेकर फीडबैक दे रहे सांसद

➡कानपुर-घंटाघर पर सिपाही और बाइक सवार में विवाद, मारपीट और झड़प का वीडियो वायरल हुआ, रोड क्रॉस करने को लेकर दोनों में कहासुनी हुई, ट्रैफिक सिपाही ने गुस्से में युवक को डंडे से पीटा, वायरल वीडियो की जांच हो रही है

➡कौशाम्बी-अपहरण केस में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, अजरौली नहर पुलिया से वांछित राकेश मिश्रा अरेस्ट, आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किए थे 10 वारंट, गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा, कौशांबी के महेवाघाट थाना इलाके का मामला

➡कन्नौज-मोहर्रम,बुद्ध पूर्णिमा,कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी ने जिले को तीन जोन, 11 सेक्टर में बांटा, एलआईयू, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे किए गए एक्टिव, मोहर्रम के जुलूसों को देखते हुए भारी फोर्स की तैनाती

Related Articles

Back to top button