➡लखनऊ – स्टेशन पर सो रहे यात्रियों पर ठंडा पानी फेंका, ठंडे पानी के वजह महिलाएं बच्चे कांपने लगे, सफाई कर्मियों ने सफाई के नाम पर पानी डाला, लोग अपने चादर और कंबल लेकर भागने लगे, शनिवार देर रात की बताई जा रही है घटना, डीआरएम बोले- प्लेटफार्म सोने की जगह नहीं
➡कानपुर- राजकीय विद्यालय में चोरों ने चोरी को दिया अंजाम, सुबह दरवाजा खुला देख ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को दी सूचना, बैटरी, इन्वर्टर समेत लाखों का सामान उठा ले गए चोर, घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव की घटना
➡मेरठ – स्पोर्ट्स कारोबारी के घर हुई चोरी का खुलासा, कारोबारी की बेटी के दोस्त ने की थी चोरी, दोस्त ने चाचा,मामा में साथ मिल की थी चोरी, 50 लाख की चोरी की वारदात दिया गया था अंजाम, चोर हर्ष और मामा अरेस्ट,चाचा की तलाश जारी, 42 लाख के जेवरात 8 लाख की नगदी बरामद, मसूरी घूमने गया हुआ था परिवार घर पर था ताला, CCTV के आधार पर पुलिस ने घटना का किया खुलासा, नौचंदी क्षेत्र के स्पोर्ट्स कॉलोनी में हुई थी वारदात
➡मिर्जापुर – रेस्टोरेंट के किचन में लगी आग , बीच शहर मौजूद रेस्टोरेंट के किचन में लगी आग , आग लगने से किचन में मौजूद सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी , ओलियर घाट स्थित एक रेस्टोरेंट का मामला
➡प्रतापगढ़- लावारिस गाड़ी मिलने पर पुलिस ने किया सीज, सीज करने के दौरान वाहन स्वामी पहुंचा, चुंगी चौकी पर काफी देर तक हुआ हंगामा , दारोगा ने अभद्रता, गाली गलौज का लगाया आरोप, पुलिस वाहन स्वामी पर केस दर्ज कर जांच में जुटी, नगर कोतवाली के भगवा चौकी का मामला
➡फ़िरोज़ाबाद- स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात लैब टेक्नीशियन ने की ठगी, नौकरी के नाम पर की 9 लाख रुपये की ठगी, मां-बेटे शिकायती पत्र लेकर पहुंचे थाने लगाई गुहार, पीड़ित थाना फरिहा के गांव केशपुरा का है निवासी
➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने की आत्महत्या, जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे की घटना
➡पीलीभीत- एनकाउंटर मारे 3 खालिस्तानियों के पीछे NIA मोस्ट वांटेड, 10 लाख का इनामी कुलबीर सिद्धू डेढ़ साल पूरनपुर में रहा, कोरोना काल में हरियाणा से पूरनपुर कस्बे में आया सिद्धू, मार्बल की दुकान पर काम कर रहे हरनाम से हुई मुलाकात, सिद्धू-हरनाम के साथ कस्बे में किराए पर 5 माह रहा, जूस बेचने वाले गुरजीत की दुकान पर सिद्धू सतवंत से मिला, सतवंत से दोस्ती के बाद सिद्धू सतवंत के घर रहने चला गया, जूस बेचने वाले गुरजीत को सिद्धू ने आईलेट्स सेंटर खुलवाया, सिद्धू ने पूरनपुर में फर्जी पासपोर्ट बनाने का कारोबार किया, फर्जी पते नाम से कई पासपोर्ट जारी होने पर क्षेत्र में चर्चा हुई, प्रधान निर्मल सहित कई लोगों ने फर्जी पासपोर्ट की शिकायत की , पुलिस ने गहनता से जांच नहीं की,सिर्फ पासपोर्ट निरस्त किए थे, सिद्धू फर्जी पासपोर्ट के जरिए पूरनपुर से लंदन भाग गया-सूत्र, 10 लाख मोस्ट वांटेड डेढ़ साल पूरनपुर में शोहरत से रहा
➡मुरादाबाद – कपड़ा व्यापारी के घर पर चोरी की कोशिश, सीढ़ी के सहारे तीन चोरों ने की घुसने की कोशिश, मकान स्वामी के जागने पर सीढ़ी छोड़कर भागे चोर, सिविल लाइन क्षेत्र के नीलकंठ कॉलोनी की घटना
➡ललितपुर- एमपी यात्री बस को यातायात पुलिस ने किया सीज , बस से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल में हुआ खुलासा,. हादसों को रोकने के लिए चलाया जा रहा था अभियान
➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला शव, घटनास्थल के निकट एक संदिग्ध बाइक भी मिली,m स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच, सफदरजंग क्षेत्र के दादरा लखनऊ अयोध्या हाईवे का मामला
➡आगरा – RSS के पूर्व सह संघ चालक के घर में घुसे बदमाश, बहू से की अभद्रता, घर के अंदर जाने का प्रयास, बहू के चिल्लाने पर भागे तीनों शातिर बदमाश, लूटपाट करने के प्रयास से घर में घुसे थे बदमाश,बच्चों संग अकेली थी संघ के पूर्व पदाधिकारी की बहू, खेरागढ़, थाना क्षेत्र के कस्बा नगला उदया मार्ग का मामला
➡संभल – बावड़ी कुआं की खुदाई 9 वें दिन भी जारी, नगर पालिका के कर्मचारी कर रहे खुदाई, बावड़ी कुआं की एक मंजिल हो चुकी खुदाई, दो मंजिल और बताई जा रही बाकी खुदाई, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मण गंज का मामला
➡दिल्ली- बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर बैठक खत्म, बीएल संतोष की अध्यक्षता में हो रही थी बैठक , राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष,संगठन महामंत्री रहे मौजूद, सभी राज्यों के चुनाव अधिकारी भी बैठक में मौजूद , बीजेपी केंद्रीय कार्यालय विस्तार में हुई बड़ी बैठक , बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहे मौजूद
➡बाराबंकी – पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप पहुंचे बाराबंकी, रामनगर स्थित सपा कार्यालय पर दी श्रद्धांजलि, सपा कार्यकर्ता स्वर्गीय जय सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि, 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति चल रही हैं,. इस बार पूर्ण बहुमत से सपा जीतेगी- अरविंद सिंह गोप, अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे- अरविंद सिंह
➡संभल- शाही जामा मस्जिद के सामने हो रहा निर्माण, तेज़ी से हो रहा नवीन पुलिस चौकी का निर्माण, 10 राज मिस्त्री और 20 मजदूर कर रहे काम, CCTV कैमरे से लैस होगी नवीन पुलिस चौकी, सत्यव्रत नगर पुलिस चौकी निर्माण को लेकर पुलिस फोर्स तैनात, शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही नवीन पुलिस चौकी
➡हरदोई- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके पक्ष ने हत्या कर लटकाने का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा, माधौगंज थाना क्षेत्र के सौहार गांव का मामला
➡महोबा – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, तीन माह पूर्व प्रेमिका को लेकर फरार हुआ था युवक, युवती के परिजनों के बुलाने पर युवती के घर पहुंचा था, युवक के भाई ने लगाया युवती के पिता पर गंभीर आरोप, युवती के पिता पर लगाया जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप,पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के दाऊपुरा मोहल्ले का मामला
➡चंदौली- मुगलसराय पुलिस ने हत्या के मामले का किया खुलासा, 2 दिन पहले मुगलसराय में हुई थी महिला की हत्या, आरोपी युवक ने शराब के नशे में की थी महिला की हत्या, शराब पीने से मना करने के बाद आक्रोशित हुआ था आरोपी, मुगलसराय कोतवाली के काली महाल से हुई गिरफ्तारी
➡जालौन- अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रैक्टर, हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित 3 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा ,उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन-उरई स्टेट हाईवे का हादसा
➡हापुड़ – कोका कोला कंपनी के मैनेजर के घर चोरी , घर से लाखों की नगदी, ज्वेलरी की पार, पिलखुवा कोतवाली के मोहल्ले का मामला
➡बाराबंकी – लोनीकटरा पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, महिला की हत्या कर बोरी में बांधकर फेंका था, पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर किया गिरफ्तार, निशानदेही पर आलाकत्ल डंडा,मृतका का फोन बरामद, लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर मिला था शव
➡दिल्ली- बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर बैठक खत्म, संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ली बड़ी बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 15 जनवरी के बाद होगा, BJP प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव 15 जनवरी तक होगा