शाम 7:00 बजे की बड़ी खबरें…. 21.12.2024
➡️ लखनऊ ।ए0के0 शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों व व्यवस्थापन को अंतिम स्वरूप देने के लिए कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।अगले 10 दिनों में कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज शहर के सभी 100 वार्डों में साफ-सफाई, स्वच्छता, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन के कार्यों को पूरा करा लिया जाए।शहर में कहीं पर भी मलवा, कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ न दिखाई दे,मैनपॉवर और मशीन का पूरी क्षमता के साथ प्रयोग कर व कार्मिकों की टीम बनाकर कार्य करें।पूरे शहर तथा मेला क्षेत्र में विद्युत दुर्घटना न हो, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए
खुले ट्रांसफार्मर की जाली लगाकर सेफगार्डिंग करायें, ट्रांसफार्मर के आसपास होर्डिंग और पेड़ों की शाखाएं न हो।तीर्थराज प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य, सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाने में दोनों विभागों के कार्मिक अपना योगदान दें।इस बार के महाकुंभ में नया प्रयागराज दिखे, प्रयागराज वैश्विक स्तर का नगर दिखे, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएं -नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा।उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों एवं व्यवस्थापन को अंतिम स्वरूप देने के लिए शनिवार को नगर आयुक्त प्रयागराज, मुख्य अभियंता विद्युत प्रयागराज तथा जल निगम के अधिकारियों के साथ कराये जा रहे कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दिए तथा महापौर प्रयागराज से व्यवस्था को लेकर आवश्यक जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज शहर के सभी 100 वार्डों में साफ-सफाई, स्वच्छता, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन के कार्यों को पूरा करा लिया जाए, कहीं पर भी मलवा, कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ दिखाई न दे। मैनपॉवर और मशीन का पूरी क्षमता के साथ प्रयोग कर तथा कार्मिकों की टीम बनाकर कार्य करें। इसी प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण तन्मयता से निभाएं और जहां कहीं पर भी प्रकाश की जरूरत हो, उसे रोशन करें। पूरे शहर तथा मेला क्षेत्र में विद्युत दुर्घटना न हो, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। खुले ट्रांसफार्मर की जाल से सेफगार्डिंग करायें। ट्रांसफार्मर के आसपास होर्डिंग और पेड़ों की शाखाएं न हो। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के कार्मिकों की जिम्मेदारी है कि वह तीर्थराज प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य, सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। ए0के0 शर्मा शनिवार को जल निगम फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ लखनऊ में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विद्युत, नगर विकास, जल निगम, नगर निगम प्रयागराज के कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ पर्व का पूण्य फल प्राप्त करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। दोनों विभागों के अधिकारी युद्ध स्तर पर लगकर अपने कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा करायें। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाने के लिए मैनपॉवर, सामग्री व मशीन की कमी न पड़े। कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज के सभी प्रमुख चौराहों, सड़कों, फुटपाथों तथा शहर के सभी 100 वार्डों की साफ-सफाई, स्वच्छता व सुंदरीकरण के कार्यों में कहीं कोई कमी न रहने पाए। उन्होंने महाकुंभ ड्यूटी में लगाए गए सभी कार्मिकों को शीघ्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए, नहीं तो ऐसे अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ 23 दिसंबर सोमवार तक में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री शर्मा ने महापौर प्रयागराज श्री गणेश केसरवानी से भी अनुरोध किया कि इस बार के महाकुंभ में नया प्रयागराज दिखे, प्रयागराज वैश्विक स्तर का नगर दिखे, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएं। प्रयागराज शहर का सुशोभन, सुंदरीकरण व स्वच्छता के कार्य में कहीं पर भी कोई कमी न रह जाए, इसके लिए सभी सभासद अपने वार्डों की साफ-सफाई, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन पर ध्यान देंगे और सक्रिय रहकर इन कार्यों को करवायेंगें। सभी सभासदों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर उनसे भी अनुरोध कर ले कि शहर के मुख्य मार्गों के किनारे स्थित सभी दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों मकानों की साफ सफाई, सुंदरीकरण, रंगाई-पुताई तथा लाइटिंग आदि के कार्यों को स्वयं कराए। सरकारी भवनों, संस्थाओं के लिए संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।नगर विकास मंत्री ने कहा कि 31 दिसंबर तक जल निगम, नगर विकास और विद्युत् विभाग के सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिले, कहीं पर भी धूल प्रदूषण न हो। तीर्थयात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिले, स्वच्छ टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध हो।
➡️ दिल्ली।साधारण नमक और मसालों से तैयार पॉपकॉर्न पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।चीनी जैसे कारमेल से तैयार पॉपकॉर्न को 18 फीसदी टैक्स स्लैब के दायरे में रखा गया।भारत में पॉपकॉर्न का मार्केट साइज करीब 1200 करोड़ रुपए का।
➡️ अयोध्या।विद्या मंदिर में कबड्डी प्रतियोगिता कल से शुरू,उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन।मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में है प्रतियोगिता।विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल दिया जाएगा।
➡️ सहारनपुर में किसानों का ट्रैक्टर तोड़ प्रदर्शन; कलेक्ट्रेट गेट को गिराया और एडीएम को कुचलने की कोशिश, जमकर हंगामा
➡️ कुवैत दौरे पर PM मोदी का ‘X’ पोस्ट, ‘कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत किया गया’।पीएम नरेंद्र मोदी गल्फ स्पिक लेबर कैंप पहुंचे।इस दौरान उन्होंने वहां पर भारतीय कामगारों से मुलाकात की।
➡️ फर्रुखाबाद ।शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाली हुई घटना।शिक्षक ने कक्षा 4 छात्रा के साथ की अश्लीलता,बीएसए ने शिक्षक अरविंद कुमार को किया निलंबित ,शिक्षक ने छात्रा के साथ 17 दिसंबर को की थी अश्लीलता ।शिक्षक अरविंद कुमार सहायक अध्यापक के पद पर है कार्यरत ।ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र के सविलियन स्कूल कटरौली पट्टी गांव का मामला।
➡️ दिल्ली।दलित छात्रों की विदेश में पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी AAP सरकार। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप का किया ऐलान।
➡️ गोंडा।जनपद के नकहा गौशाला, ब्लॉक कटरा बाजार में आज दोपहर 3 बजे धान के पैरा में आग लग गई, जिसमें लगभग 300 कुंतल पैरा जल गया।
दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सभी पशु सुरक्षित हैं।
किसी जनहानि की सूचना नहीं। आग के कारणों की जांच जारी है।
➡️ राजस्थान।भांकरोटा अग्निकांड से जुड़ी अपडेट, राजस्थान हाईकोर्ट ने मामले में लिया स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान।
➡️ फतेहपुर। हुसैनगंज क्षेत्र के एक गांव में 18 जुलाई 2022 को हुई सात वर्ष के किशोर की कुकर्म के बाद हत्या के मामले में आज न्यायालय ने फैसला सुनाया है। दोषी सिद्ध हुए पड़ोसी श्यामू पांडे ने न केवल कुकर्म के बाद किशोर की हत्या की, बल्कि उसके शव को अपने घर के अंदर गाड़ दिया था। न्यायालय ने श्यामू पांडे को दोषी पाया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा, न्यायालय ने उस पर एक लाख तीस हज़ार का अर्थदंड भी लगाया है। पीड़ित के पक्ष से रविदत्त द्विवेदी और देवेश श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की।
➡️ संभल न्यायिक ADM सतीश कुशवाह ने कहा, “कुछ लोगों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि इस मोहल्ले में बावड़ी नाम से कोई स्थान है जहां पहले कभी बावड़ी थी। उस पर लोगों ने कब्जा करके मिट्टी डाल कर उसे समाप्त कर दिया है। उसी क्रम में इसकी खुदाई की गई है। नीचे बावड़ी का ढांचा मिल रहा है।सराय लक्ष्मी क्षेत्र का है पूरा मामला।
➡️ लखनऊ-यूपी पीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा कल,UPPSC द्वारा आयोजित PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2024 ,PCS प्रीलिम्स परीक्षा कल आयोजित की जाएगी कल हजारों अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल।यूपीपीएससी ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं ।
➡️ कानपुर।मंदिरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए कानपुर के मेयर ने बेकनगंज क्षेत्र में कई मंदिरों का निरीक्षण किया, कई मंदिर बेहद खराब हालत में मिले,कई मंदिरों को कूड़ा घर बना दिया गया था।
➡️ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड, धारचूला-तवाघाट NH पर कई वाहन फंसे।उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड हो गया। चारों ओर धूल का गुबार फैल गया। यह लैंडस्लाइड धारचूला-तवाघाट NH पर हुआ है। कई वाहन फंस गए हैं।
➡️ अयोध्या।संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं उपस्थित हुए 13 अधिकारी, नाराज हुए डीएम चंद्र विजय सिंह, सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश, कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश, संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभागीय वन अधिकारी, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सेवा योजन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी, एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश, संपूर्ण समाधान दिवस पर सोहावल तहसील में मौजूद थे डीएम चंद्र विजय सिंह।
➡️ अयोध्या।अयोध्या के पूर्व जिलाधिकारी बीपी मिश्रा की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को आयोजित होगी सुशासन सप्ताह की कार्यशाला, 19 से 24 दिसंबर के मध्य सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर विषय पर कार्यशाला, 11:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगा आयोजन,अयोध्या के पूर्व जिलाधिकारी बीपी मिश्रा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अपने कुशल प्रशासनिक अनुभवों का देंगे मार्गदर्शन।