
16.02.2025
➡दिल्ली – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ का मामला, 18 मृतकों के परिजनों को 1.80 करोड़ की आर्थिक मदद, 3 गंभीर घायलों को 7.5 लाख की मदद पहुंचाई गई,10 घायल यात्रियों को 10लाख प्रदान किया गया, 2 घायलों को 2 लाख की मदद रेलकर्मियों ने पहुंचाई, 11 यात्रियों को चिकित्सा के बाद डिस्चार्ज किया गया
➡नई दिल्ली – आईपीएल के 18वें सत्र का कार्यक्रम जारी, KKR और RCB के बीच 22 मार्च को पहला मुकाबला, 22 मार्च को पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, फाइनल मैच भी 25 मई को ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा, 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, 22 मार्च से 18 मई तक 70 लीग राउंड मैच खेले जाएंगे, फाइनल समेत प्लेऑफ के मुकाबले 20 से 25 मई तक खेले जाएंगे
➡लखनऊ – CM योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से की अपील, महाकुम्भ आस्था का महापर्व है- सीएम योगी, गाड़ियों को सड़कों पर ना खड़ा करें- सीएम योगी, गाड़ियों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें-सीएम, देश और दुनिया के लोग महाकुंभ में आ रहे-सीएम,. ऐसे में सभी का सकारात्मक सहयोग जरूरी-सीएम, ‘सबको पवित्र त्रिवेणी में स्नान का अवसर मिल सके’
लखनऊ – गंगा गोमती एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़, बड़ी संख्या में लखनऊ से प्रयागराज जा रहे यात्री, यात्रियों को बैठने के लिए सीट भी नहीं मिली, महिलाएं बच्चों के साथ खड़े होकर कर रहीं सफर, व्यवस्थाओं का जायजा लेने ADG रेलवे खुद पहुंचे , ADG रेलवे ने ट्रेन में बैठे यात्रियों से मुलाकात की, लोगों से किसी तरह की अव्यवस्था ना फैलाने की अपील, जीआरपी,आरपीएफ के साथ तमाम अधिकारी डटे
लखनऊ – आईपीएल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होंगे 7 मैच, ऋषभ पंत की कप्तानी में उतरेगी LSG टीम
➡प्रयागराज – ODOP प्रदर्शनी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की खरीदारी, कुशीनगर के केले के रेशे की कालीन की सराहना, महाकुंभ में ODOP स्टॉलों का किया अवलोकन, कारीगरों को मिल रही वैश्विक पहचान-धर्मेंद्र, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने किया स्वागत, यूपी के उत्पादों की बढ़ती मांग पर जताई खुशी
➡लखनऊ – चारबाग स्टेशन पर CCTV कंट्रोल रूम बनाया गया, प्रदेश के रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं की निगरानी, मॉनिटरिंग के लिए 24 घंटे टीम की गई तैनात , CCTV से पूरी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे अधिकारी
➡प्रयागराज – महाकुंभ में 35वें दिन भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 4 बजे तक 1.18 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक 51.47 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया
➡बाराबंकी – फागुनी माघ मेले में कांवड़ियों का आना शुरू, लोधेश्वर महादेवा धाम में फागुनी माघ मेले में आना शुरू , कांवड़ लेकर लोधेश्वर महादेवा में पहुंच रहे हैं कांवड़िये, पुलिस प्रशासन ने महादेवा मेले को कई जोनों में बांटा, थाना रामनगर के लोधेश्वर महादेवा धाम में फागुनी मेला
➡सीतापुर -संदिग्ध हालत में युवती का शव मिलने से हड़ंकप, फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡कानपुर – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी के लोग मनमानी कर रहे हैं-अखिलेश,PDA के लोग भी जागरुक हो गए है-अखिलेश, ये 1 सीट पर धांधली कर सकते हैं- अखिलेश
➡अयोध्या – गुजरात से दौड़ लगाते हुए 2 धावक अयोध्या पहुंचे, दो धावक रामलला का दर्शन करने पहुंचे अयोध्या, 1500 किलोमीटर की यात्रा तय कर पहुंचे अयोध्या, स्टेडियम में समाजसेवी सुप्रीत के नेतृत्व में स्वागत, 22 जनवरी 2025 को शुरू की थी यात्रा, प्रतिदिन 60 किलोमीटर की दौड़ लगाते थे दोनों धावक
➡बस्ती – श्याम सुंदर के अपहरण मामले से जुड़ी खबर, शनि शर्मा सहित अन्य 5 लोगों ने रची थी साजिश, 25 हजार की लेनदेन को लेकर किया गया था अपहरण, श्याम को पुलिस ने बेहोशी की हालत में बरामद किया था, मुंडेरवा क्षेत्र के पटखौली से हुआ था श्याम सुंदर का अपहरण, फरार हुए तीन अन्य साथियों की पुलिस कर रही तलाश
➡कुशीनगर – कुशीनगर में फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, खलिहान की जमीन पर हुआ अवैध निर्माण ध्वस्त , बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त , हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन की कार्रवाई , 12 झोपड़ियों को बुलडोजर से तोड़ा गया, 6 मकानों को जल्द तोड़ कर हटाने का दिया आदेश, ग्रामवासी शैलेश तिवारी की अपील पर HC ने दिया था आदेश , पडरौना तहसील के नरचोंचवा गांव का मामला
➡कुशीनगर – रिफाइंड सहित गायब ट्रक का पुलिस ने किया खुलासा, रिफाइंड से भरे ट्रक सहित बेचने के मामलें में 5 अरेस्ट, अभियुक्तों के पास से 20 लाख 40 हज़ार रुपये बरामद, 273 टीन रिफाइंड सोयाबीन ऑयल,ट्रक पुलिस ने किया बरामद, 2 फरवरी को शाम 6 बजे गायब था माल सहित ट्रक, ट्रक ड्राइवर ने माल सहित बिहार में बेचा था ट्रक, पटेरहवा पुलिस को दी थी फर्जी लूट की सूचना, 5 अभियुक्त बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों के है, पटेरहवा पुलिस ने स्वाट टीम,साइबर सेल के साथ कार्रवाई
➡प्रयागराज – राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संगम स्नान किया, महाकुंभ में डुबकी लगाकर अभिभूत हुईं राज्यपाल, वर्षों तक नहीं भूल पाएंगे दिव्य अनुभव- राज्यपाल, राज्यपाल ने त्रिवेणी संगम में लगाई पुण्य की डुबकी, बेहद विशिष्ट प्रकार का अनुभव हो रहा-राज्यपाल, यूपी सरकार की तैयारियों की राज्यपाल ने की प्रशंसा, ‘सुगमतापूर्वक लोग स्नान कर रहे हैं यह अद्भुत है’
➡अलीगढ़ महोत्सव रफ्तार नाईट में विवाद, पुलिसकर्मी और दर्शकों के बीच कहासुनी , दर्शकों को पुलिस ने पीटा, वीडियो वायरल, अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना इलाके का मामला
➡फर्रुखाबाद -3 मंजिला इमारत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत का मामला, ग्रामीणों ने पहुंचकर रोड जाम करने का किया प्रयास, कानपुर फर्रुखाबाद मार्ग पर शव रखकर जाम लगाने का प्रयास, ग्रामीणों व पुलिस से शव को छीना झपटी को लेकर नोकझोंक, थाना कमालगंज क्षेत्र के सीएचसी का मामला
➡रामपुर -अनियंत्रित डम्पर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दम्पति की मौके पर मौत, घटना के बाद डम्पर चालक डम्पर लेकर फरार, थाना अजीमनगर के स्वार बाजपुर मार्ग की घटना
➡कौशाम्बी – महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, कसिया से लेकर कोखराज बाईपास तक लगा जाम, कई किलोमीटर तक रेंग-रेंगकर चल रही गाड़ियां , आईजी प्रेम गौतम, SP स्वयं डायवर्जन पॉइंट पर मौजूद , सभी वाहनों को कोखराज बाईपास से भेजा जा रहा, महाकुम्भ बेला कछार पार्किंग भेजा जा रहा है , कोखराज बाईपास से कई किमी लम्बा जाम लगा है, पुलिस ड्रोन कैमरे से जाम की कर रही निगरानी
➡बदायूं -6 माह से जलभराव व गंदगी के चलते लोग परेशान, नगर के अंदर मुख्य रास्ते में जलभराव से लोग परेशान, रास्ते में जलभराव में आये दिन गिरते हैं बाइक सवार, जलभराव के चलते पैदल निकलने वालों का रास्ता ब्लॉक, सहसवान नगर के सैफुल्लागंज मोहल्ले का मामला