उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 19.11.2024

➡लखनऊ-नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का करेगी सरकार, एक दिनी मेगा आयोजन में जुटेंगी देश-दुनिया की हस्तियां, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने आयोजन की शुरू की तैयारी, महाकुंभ की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक, 700 गणमान्य,अति विशिष्ट अतिथियों का लगेगा जमावड़ा, कार्यक्रम में टेंट सिटी,एक होटल रूम का सेटअप होगा तैयार, समुद्र मंथन के 14 रत्नों के 3डी मॉडल्स की होगी नुमाइश, डिजिटल महाकुंभ वॉक-थ्रू का भी लुत्फ उठाने का मिलेगा मौका

➡लखनऊ-कृषि भारत एक्सपो में POCT ग्रुप के स्टॉल पर लगी प्रदर्शनी, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव मनोज सिंह भी पहुंचे, गामा रेडिशन प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी ली , एक्सपो में गामा रेडियेशन प्लॉन्ट के स्टॉल भारी भीड़ लगी, गामा रेडियेशन के बारे में जानने की जनता में उत्सुकता, गामा रेडियेशन प्लांट का सीएम योगी कर सकते है उदघाटन, ये उत्तर प्रदेश के लिए बहुत गौरव की बात है-कृषि मंत्री

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए आदेश, चूना न बिछाएं, अस्पताल को स्वच्छ रखें- ब्रजेश, डिप्टी सीएम ने प्रमुख सचिव को दिए निर्देश, सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों को निर्देश, मेरे आगमन पर माल्यार्पण,पुष्पगुच्छ भेंट न करें-ब्रजेश, अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों को स्वच्छ रखें, अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल करें- ब्रजेश

➡लखनऊ-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का बयान, सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम हैं- नवदीप , सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा-नवदीप, ‘जल्दी अंधेरा होने के चलते 5 बजे तक ही मतदान होगा’ , ‘पर्याप्त संख्या में केंद्रीय और राज्य की पुलिस लगाई गई’, ‘मतदाताओं के पहचान पत्र पोलिंग ऑफिसर चेक करेंगे’ , ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पहचान पत्र नहीं देखेंगे-नवदीप , ईवीएम मशीनों की सुरक्षा तीन लेयर में होती है-नवदीप, ‘स्ट्रांग रूम के बाहर पार्टियों के एजेंट 24 घंटे रह सकते हैं’

➡लखनऊ -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया किताब का विमोचन, पूर्व DGP ओपी सिंह की किताब ‘खाकी इन एक्शन’ का विमोचन, कार्यक्रम में यूपी पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद, Crime,Grime & Gumption का हिंदी अनुवाद है ‘खाकी इन एक्शन’, 37 साल की पुलिसिंग अनुभव की यात्रा का वर्णन किया

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, सरकार सुरक्षा बल से चुनाव जीतना चाहती है-अखिलेश, सुरक्षा बल से चुनाव नहीं जीते जाते है- अखिलेश , रास्ते रोके जा रहे हैं उपचुनाव की सीट पर-अखिलेश, यूपी में पूरी मेडिकल फैसिलिटी ध्वस्त है- अखिलेश
जनता की आंखों की CCTV में सब कैद है-अखिलेश, बीजेपी को डर है वो चुनाव हार रही है- अखिलेश, अभी नारा बदला है कल कुर्सी बदल जाएगी-अखिलेश

➡लखनऊ-संविधान युवा महोत्सव में पहुंचे अखिलेश यादव , बीजेपी सरकार पीडीए से घबराई हुई है- अखिलेश, 90 प्रतिशत आबादी का नारा है पीडीए- अखिलेश, पीडीए की रक्षा अभी तक संविधान ने की है-अखिलेश, संविधान पर खतरा मंडरा रहा है- अखिलेश यादव
बाबा साहब का संविधान हमें जोड़ता है- अखिलेश, संविधान हमारे और आपके लिए संजीवनी है-अखिलेश

➡लखनऊ-जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान , यूपी को देश में टॉप श्रेणी में गिना जाता है-स्वतंत्र , ‘मेरा सपना है हर घर गांव में नल से जल पहुंचे’, सड़क खोद कर पाइप ले जाना चुनौती है- स्वतंत्र, 2% से 86% तक हमलोग पहुंचे हैं- स्वतंत्रदेव, ‘जल जीवन मिशन को हम सब मिलकर सफल बनाएंगे, लोहिया जी का सपना मोदी जी ने पूरा किया-स्वतंत्र

➡लखनऊ-नगर निगम कर्मचारियों की साठगांठ से अवैध अतिक्रमण , नगर निगम मुख्यालय के पास अवैध अतिक्रमण से जाम, कार एसेसरीज,होटल ढाबों की पार्किंग बीच रोड पर होती है , बीच सड़क पर कार में एसेसरीज लगाते हैं दुकानदार, नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से पनपा अतिक्रमण, गाड़ियों की लगती है लंबी कतार,जनता जाम से होती है बेहाल

➡लखनऊ -LDA प्रवर्तन जोन-4 में सील तोड़कर अवैध निर्माण, जिन बिल्डिंगों को LDA ने सील किया वहां सील तोड़ा गया, IIM तिराहे के TVS शोरूम के बगल में अवैध निर्माण, बिल्डर नदीम शेख ने LDA का सील तोड़ा, कार्रवाई नहीं, जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने एफआईआर नहीं कराई, AE संजय शुक्ला और JE शिवानंद शुक्ला की मिलीभगत, ताड़ी खाना के भगवती विहार में शादाब पर भी FIR नहीं, शादाब ने अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग की 2 बार सील तोड़ी, नदीम शेख,शादाब मलिक पर LDA अफसरों की मेहरबानी

➡लखनऊ-68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का अनावरण, युवा प्रतिभाओं की स्पोर्टिंग स्किल्स को महामंच देगी सरकार, लखनऊ में 26 से 30 नवंबर के बीच खेलों का आयोजन, गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलों का आयोजन, पूर्ण पारदर्शिता व शुचिता के साथ होगा खेलों का आयोजन, सीएसआर के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को मिल रहा लाभ

➡प्रयागराज-महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर योगी सरकार प्रतिबद्ध, हर आपात स्थिति से निपटने की हो रही तैयारियां, महाकुंभ में आने वाले लोगों की सुरक्षा का प्लान तैयार , मेला क्षेत्र में बाकायदा हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा, बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर 7 दिन में बनाएंगे कंट्रोल रूम, 50 अफसरों की टीम महाकुंभ में चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी, कंट्रोल रूम में बनेगी रणनीति, होगी वीआईपी मीटिंग, कॉन्फ्रेंस हॉल और मीडिया के बन रहे अलग से ब्लॉक, सीएम योगी के निर्देश पर युद्ध स्तर पर चल रहा काम, 25 नवंबर तक बनकर तैयार होगा हाईटेक कंट्रोल रूम

➡गोरखपुर-गोरखपुर में होगा ABVP का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन, 22 से 24 नवंबर तक होगा 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन, गोरखपुर विवि में होगा ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन, 24 को समापन दिवस के मुख्य अतिथि होंगे CM योगी, 45 प्रान्त के ABVP के कार्यकर्ता होंगे सम्मिलित

➡श्रावस्ती -खाद की किल्लत को लेकर किसानों में हाहाकार , खाद की किल्लत को लेकर सड़कों पर उतरे किसान , नासिरगंज-बरदेहरा हाईवे पर किसानों ने लगाया जाम , बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल , कई दिनों से खाद की जगह मिल रहा केवल आश्वासन
खाद की कमी के चलते पिछड़ रही गेहूं की बुवाई, सहकारी समिति महादेवा के नसीरगंज बरदेहरा का मामला

➡मैनपुरी-करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए कल होगा मतदान, मतदाता निर्भीक होकर मताधिकार का करें प्रयोग- डीएम , प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था के किए इंतजाम- डीएम, 2 सुपर जोनल,9 जोनल, 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात, माइक्रो ऑब्जर्वर, केंद्रीय फोर्स, पुलिसकर्मी भी रहेंगे तैनात, 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केन्द्रों पर होगी वेबकास्टिंग, शेष पर वीडियो, CCTV कैमरों से होगी निगरानी- डीएम

➡हापुड़ -दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर छुट्टी का आदेश, DM ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए, कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे

➡बिजनौर-कलेक्ट्रेट में साध्वी महिला ने तलवार निकालकर किया प्रदर्शन, साध्वी महिला ने संतों के साथ डीएम ऑफिस का किया घेराव, गोशाला में डेरे और गायों को लेकर प्रदर्शन किया गया, जिला प्रशासन पर भू माफियों से मिले होने का लगाया आरोप, साध्वी महिला ने ग्रामीणों के खिलाफ कराया था मुकदमा, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा से जुड़ी है साध्वी गंगा नंद सरस्वती, बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के स्वेहेडी का मामला

➡बुलंदशहर-प्रधान पर घोटाले के आरोपों की जांच करने पहुंची प्रशासनिक टीम, शिकायतकर्ता के साथ मौके पर पहुंचकर टीम ने 9 बिंदुओं पर की जांच, शौचालय निर्माण, सड़क निर्माण,रंगाई पुताई के नाम पर घोटाले का आरोप, शिकायतकर्ता ने डीएम बुलंदशहर को शिकायत देकर की थी जांच की मांग, जांच से असंतुष्ट शिकायतकर्ता ने पुनः जांच कराने की डीएम से की मांग, खुर्जा ब्लॉक के गांव क्योली कलां के ग्राम प्रधान पर घोटाले का आरोप

➡झांसी -झांसी अग्निकांड से जुड़ी बड़ी खबर , दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई- सांसद अनुराग शर्मा, विदेश से लौटे अनुराग शर्मा पहुंचे मेडिकल कॉलेज , कार्रवाई नहीं होने पर सत्र में उठाएंगे सवाल- अनुराग

➡मिर्जापुर-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का वीडियो वायरल, अपना दल कार्यकर्ता पर हुए हमले से हुई नाराज, कार्रवाई न होने पर पुलिस अधिकारियों को हड़काया, इतनी गुंडागर्दी होगी मिर्जापुर में हो रही-अनुप्रिया, उत्तर प्रदेश की सरकार क्या कर रही है- अनुप्रिया, ऐसे किसी की लड़की को उठा ले जाएगा-अनुप्रिया, और अबतक FIR भी नहीं हुई- अनुप्रिया पटेल, आप लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं- अनुप्रिया, ‘बताया जा रहा है जीरो टॉलरेंस,कहां है जीरो टॉलरेंस’, अनुप्रिया पटेल ने पुलिस को 24 घंटे का समय दिया, अपनी ही सरकार के काम पर गंभीर आरोप लगाए

➡मेरठ -ठेकेदार ने BJP पार्षद को दी दलाली, कैमरे में कैद, नगर निगम XEN के ऑफिस में दलाली दी गयी थी, सबसे ज्यादा वोटों से जीता BJP पार्षद है संजय सैनी, दलाली देने के बाद ठेकेदार ने साइन कराई है फाइल, नगर निगम की CCTV कैमरा नं-24 में वीडियो कैद, पार्षद के इलाके में ठेकेदार ने कराये है विकास कार्य, नगर निगम XEN अमित शर्मा के ऑफिस का काण्ड, XEN अमित शर्मा सड़क निर्माण घोटाले का सूत्रधार

➡महाराष्ट्र-कैश फॉर वोट के आरोपों पर मुंबई के होटल में हंगामा, रुपयों बांटने के आरोपों पर विनोद तावड़े ने दी सफाई, यह मेरे खिलाफ साजिश है- विनोद तावड़े, चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए- तावड़े, ‘मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था,कुछ गलत नहीं किया’, ये महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश-तावड़े, सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच करनी चाहिए-तावड़े, मैं बूथ मैनेजमेंट के काम से वहां गया था- तावड़े

Related Articles

Back to top button