
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौगात देंगे , कल स्वच्छ ऊर्जा,चिकित्सा के प्रोजेक्ट की सौगात, रीजेंसी हॉस्पिटल के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण, टोरेंट के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे सीएम |
➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, ‘अटल जी ने देश को एक कड़ी में पिरोने का काम’ अटल जी के नेतृत्व में विकास यात्रा प्रारंभ हुई-भूपेंद्र , अटल जी को कई सम्मान से सम्मानित किया गया-भूपेंद्र |
➡लखनऊ – पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, मामूली झगड़े में पत्नी ने पति की हत्या की थी,. पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या की थी, इंदिरा नगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, इंदिरा नगर क्षेत्र के चांदन में हुई थी वारदात |
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान, अटल जी हम सबके प्रेरणा स्रोत है- केशव, अटल जी अटल थे अटल है अटल रहेंगे- केशव |
➡जालौन- जन्माष्टमी पर गौशालाओं में विशेष पूजा अर्चना, DM ने सरसौखी गौशाला में पहुंचकर किया गौ पूजन, स्कूली बच्चों को गौ आश्रय स्थलों का भृमण कराया, जालौन के ग्राम सरसौखी गौशाला पहुंचे थे डीएम
➡प्रयागराज- गंगा, यमुना नदी का जलस्तर घटना शुरू, फाफामऊ में गंगा नदी का जलस्तर घटा, छतनाग में भी गंगा नदी का जलस्तर घटा, नैनी में यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ, दोनों नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही , दोनों नदियों के सभी बंधे पूरी तरह से सुरक्षित
➡लखीमपुर- मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग निर्माण गुणवत्ता पर सवाल, डीएम के निरीक्षण में निर्माण की सच्चाई आई सामने, मेडिकल कॉलेज निरीक्षण में बिल्डिंग में सीलन दिखी, डीएम ने मौके पर मौजूद XEN से सवाल कर दिया
क्या आपके घर में भी आती है ऐसी सीलन- डीएम, PWD निर्माण खण्ड लखनऊ के कार्यों की पोल खुली, मेडिकल कॉलेज में घटिया निर्माण को लेकर डीएम नाराज़, PWD XEN लखनऊ के खिलाफ शिथिल पर्यवेक्षण पर पत्र, DM ने पर्यवेक्षण को लेकर शासन को पत्र भेजने की बात की |
➡बाराबंकी – 2025 में डिजिटल क्राप सर्वे ई-खसरा पड़ताल का शुभारम्भ , कृषि निदेशक पंकज त्रिपाठी ने शुभारम्भ किया, विकास खण्ड देवा के ग्राम मुजफ्फरमऊ में शुभारम्भ, उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह,क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे |
➡सहारनपुर- एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में थाना सरसावा पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 1 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, नशा तस्कर के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद, नशा तस्कर को बुढेडा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।
➡गाजियाबाद- भारत समाचार पर बोले मंत्री संजय निषाद, ‘बिहार चुनाव में निषाद पार्टी लड़ेगी चुनाव’, बिहार में भी चुनाव जितवाएंगे- संजय निषाद, ‘निषाद को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाना मुद्दा’, ‘20 अगस्त को पार्टी का दिल्ली में होगा महाधिवेशन’, ‘तालकटोरा स्टेडियम में सभी साथी दलों को बुलावा’, निषाद पार्टी करेगी भाई और कसाई का फर्क- निषाद, ‘जिन्होंने निषाद बिरादरी का हक खाया वो हैं कसाई’
➡चित्रकूट- अटल बिहारी वाजपेयी जी की भाजपाइयों ने मनाई पुण्य तिथि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद, चित्रकूट जनपद मुख्यालय में जिला अध्यक्ष महेंद्र कोटार्य की अगुवाई में आयोजन
➡अम्बेडकरनगर- अवैध रूप से कारतूस खरीदने, बेचने वाले का खुलासा, फर्जी शस्त्र लाइसेंस से खरीदा जाता था कारतूस, अवध गन हाउस के मालिक और मुनीम गिरफ्तार, फर्जी लाइसेंस पर मानक से अधिक कारतूस बेचने का आरोप
आजमगढ़ से जारी होना दिखाया गया था फर्जी लाइसेंस , हंसवर पुलिस और SOG टीम ने 5 लोगो को अरेस्ट किया , 9 जिंदा कारतूस, 2 फर्जी शस्त्र लाइसेंस, एक बाइक बरामद, खुलासे के बाद जिले के सभी गन हाउसों की जांच शुरू |
➡सहारनपुर,- मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, थाना चिलकाना पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा, कब्जे से 112 ग्राम स्मैक, एक स्कूटी बरामद, बरामद स्मैक की कीमत 11 लाख रुपये है, दुमझेडा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया |
➡कन्नौज – वाल्मीकि समाज के लोग अपना दल (एस) में शामिल, पार्टी कार्यालय पहुंच की सदस्यता ली, ज्यादातर महिलाएं, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने नए सदस्यों का किया स्वागत |
➡संभल- फतेहपुर मामले पर जियाउर्रहमान बर्क का बयान, हम सभी को कानून व्यवस्था से चलना चाहिए- बर्क, हम कानून व्यवस्था में विश्वास भी करते हैं- बर्क, ‘हज़ारों किमी दूर होने के बाद भी मेरे ऊपर रिपोर्ट दर्ज’, भड़काने वाले जिलाध्यक्ष का नाम तक नहीं- सांसद बर्क, जिन लोगों की कैमरे में भी संलिप्तता शामिल है- बर्क, उनके नाम क्यों नहीं आए कानून की नजर में- MP बर्क, ‘आपस में लड़ाने का काम करने वालों पर कार्रवाई हो’, मकबरे में घुसपैठ करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो- बर्क |
➡जालौन – पत्नी के भाग जाने से पति ने दी जान, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, शादी के बाद से पत्नी का था प्रेम प्रसंग, गांव के ही के लड़के से चल रहा था प्रेम प्रसंग, युवक विमल के साथ फरार हो गई थी पत्नी, बरामदगी के बाद पति के जीजा संग चली गई थी, माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भीम नगर ऊंचा की घटना |
➡बाराबंकी – अपराधी को पुलिस ने बनाया अतिथि, पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर बनाया अतिथि, अपराधी नईम उर्फ़ निजाम का फोटो वायरल, थाना परिसर में पुलिस के साथ खिंचवाई फोटो , थाना प्रभारी अनिल सिंह को भेंट किया मोमेंटो
कुर्सी थाना पुलिस अपराधी पर मेहरबान |
➡सहारनपुर- थाना फतेहपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 नशा तस्करो को किया गिरफ्तार, डीआईजी सहारनपुर के निर्देशन मे ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत फतेहपुर पुलिस की कार्रवाई, नशा तस्करों के कब्जे से 247 ग्राम चरस बरामद, मुजफ्फराबाद से सबरीपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया
➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेनो के इको विलेज 2 मार्केट में आग , दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग , ATM और किराना की दुकान में आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर, थाना बिसरख क्षेत्र इलाके का मामला |
➡हापुड़- भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी ने उठाई मांग, बाढ़ से नष्ट हुई फसल का किसानों को मुआवजा देने की मांग, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त सुविधा हो उपलब्ध, तहसीलदार को मामले में सौंपा गया ज्ञापन
➡सहारनपुर- मादक पदार्थों का एक नशा तस्कर गिरफ्तार, थाना रामपुर मनिहारन पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 ग्राम स्मैक, एक मोटरसाइकिल बरामद, नशा तस्कर सलेमपुर नहर पुल से गिरफ्तार |
➡सहारनपुर – कार और टेम्पो की भिड़ंत में 6 लोग घायल , घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती , सभी घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज , थाना नकुड क्षेत्र के फंदपुरी गांव के पास हादसा |
➡अलीगढ़ – वार्ष्णेय मंदिर परिसर में जूते पहनकर घुसी पुलिस, मंदिर में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा देखने पहुंची, सीओ बन्नादेवी,इंस्पेक्टर गांधी पार्क,चौकी इंचार्ज पहुंचे, मंदिर परिसर में पुलिस के कई जवान जूते पहने दिखे, थाना गांधी पार्क इलाके के वार्ष्णेय मंदिर का मामला |
➡फर्रुखाबाद – कर्मचारियों ने कंपनी के गेट का किया घेराव, इटावा बरेली हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी , कर्मचारियों ने कहा- 3 माह से नहीं मिला वेतन, कंपनी के गेट पर खड़े होकर सैलरी की मांग की, कर्मचारियों को समझा बुझाकर थाने ले गई पुलिस, कर्मचारियों ने कंपनी डीपीएम के खिलाफ दी तहरीर , कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का मामला |
➡कुशीनगर -सड़क पार कर रहे दो लड़कों को DCM ने रौंदा , एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुटे , चालक सहित डीसीएम को लोगों ने पकड़ा , रामकोला थाने के धुंआटीकर की घटना |
➡सहारनपुर- देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अनोखे अंदाज़ में मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गौशाला पहुंचकर गायों को खिलाया चारा, गुड़ और चना, गौसेवा कर दिया मानवता और श्रद्धा का संदेश, श्रीकृष्ण की परंपरा को अपनाते हुए मनाया पावन पर्व, स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की खूब सराहना की, पुलिस सेवा के साथ निभा रही है सामाजिक जिम्मेदारी भी
➡हापुड़- कल उपैडा बिजली घर के दो फीडर रहेंगे बंद, सुबह 10 से दोपहर चार बजे तक रहेंगे बंद, फीडरों में तार बदली के कारण फीडर रहेंगे बंद, कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित |
➡हापुड़- पुलिस ने मासूम को परिवार से मिलाया, गुमशुदा लड़के को उसके परिवार से मिलवाया,. घर से बिना बताए गुमशुदा हो गया था किशोर, थाना देहात पुलिस ने परिवार को लौटाई खुशियां |.