
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश, प्रभावित क्षेत्रों के दौरे को लेकर दिए निर्देश, 12 जनपदों में बाढ़ की स्थिति को लेकर निर्देश, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए टीम-11 को निर्देश, बाढ़ राहत कोष को लेकर की टीम 11 की तैनाती, अधिकारी 24x 7 फील्ड में रहकर करें कार्य- सीएम, DM, SP, सीएमओ समेत सभी अधिकारी करें कार्य-CM, राहत शिविरों में सुविधाओं का हो समुचित प्रबंध-CM, किसानों की फसल क्षति पर मिले सहायता राशि-CM, घरेलू नुकसान पर 24 घंटे में मिले सहायता राशि-CM, प्रयागराज, जालौन, औरैया में बाढ़ को लेकर दिए निर्देश, हमीरपुर, आगरा, मिर्जापुर में बाढ़ को लेकर दिए निर्देश, वाराणसी, कानपुर देहात में बाढ़ को लेकर दिए निर्देश, बलिया, बांदा, इटावा, फतेहपुर में बाढ़ को लेकर निर्देश, प्रयागराज में मंत्री नंद गोपाल नंदी बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जालौन में स्वतंत्र देव सिंह, संजय गंगवार करेंगे दौरा, औरैया में स्वतंत्र देव सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, औरैया में मंत्री प्रतिभा शुक्ला भी करेंगी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, हमीरपुर में राम केश निषाद, आगरा में जयवीर सिंह दौरा करेंगे, मिर्जापुर में नन्द गोपाल नंदी करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, वाराणसी में मंत्री सुरेश खन्ना, कानपुर देहात में मंत्री संजय निषाद, बलिया में दयाशंकर मिश्र दयालु करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बांदा में मंत्री नन्द गोपाल,इटावा में धर्मवीर प्रजापति दौरा करेंगे, फतेहपुर में अजीत पाल करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
➡लखनऊ-कुकरैल नाले में बच्चा बहने की सूचना, महापौर सुषमा खर्कवाल मौके पर पहुंचीं, नगर आयुक्त,अपर नगर आयुक्त भी पहुंचे, जीएम जलकल कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे, अधिशाषी अभियंता सचिन यादव मौके पर पहुंचे
➡लखनऊ-बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना, निर्वाचन आयोग ने पारिश्रमिक किया दोगुना , बीएलओ पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक में वृद्धि, ईआरओ एईआरओ को भी मानदेय देने का फैसला
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, स्कूल बंद करना BJP की बड़ी साज़िश है-अखिलेश, PDA समाज के खिलाफ भाजपा की साज़िश-अखिलेश, PDA समाज पढ़ न पाए इसलिए स्कूल बंद कर रही BJP, BJP का षड्यंत्र हम कभी सफल नहीं होने देंगे-अखिलेश.
➡इटावा – केदारेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा चमत्कार, केदारशिला में भगवान शिव जैसी आकृति उभरी, केदारेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित है केदारशिला, केदारेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी उमाशंकर का दावा , नेपाल से केदारशिला को लाकर स्थापित की गई थी, केदारशिला 13 फरवरी 2024 को स्थापित की गई थी, उस समय केदारशिला का स्वरूप सामान्य था- पुजारी, लेकिन इस सावन में चमत्कार,शिव आकृति के रूप में, मंदिर के पुजारी ने पहले और अबकी फोटो दिखाई, फोटो दिखाते हुए शिव आकृति उभरने का दावा किया, केदारशिला में चमत्कार, शिवभक्तों में खासा उत्साह, इटावा में लायन सफारी के पास है केदारेश्वर महादेव मंदिर
➡भदोही- सपा विधायक हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा , प्रयागराज नैनी जेल से भदोही पहुंचे जाहिद बेग , विधायक जाहिद बेग ने HC का जताया आभार, कहा- जेल में रहने के दौरान रुके थे विकास कार्य, विकास कार्यों को गति देना प्राथमिकता- जाहिद
➡श्रावस्ती- पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी, वाराणसी से पीएम मोदी ने भेजी 20वीं किस्त, श्रावस्ती के 1.65 लाख किसानों को मिले 33.76 करोड़, कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित, विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष,डीएम रहे मौजूद, प्रधानमंत्री का वर्चुअल प्रसारण देखा गया, विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, किसान रहे उपस्थित
➡कर्नाटक- पूर्व जेडीएस सांसद को उम्रकैद की सजा , प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, रेप केस में प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद, प्रज्वल रेवन्ना पर 10 लाख का जुर्माना भी लगा, रेप केस में कोर्ट ने किया सजा का एलान, घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार का था मामला
➡बलिया- कटान से गंगा में घर विलीन, वीडियो वायरल, नौरंगा चक्की में 16 घर कटान से नदी में विलीन, अधिकारियों को गांव में ही कैंप करने का निर्देश, 24 घंटे बाढ़ खंड अधिकारी, एसडीएम मौके पर मौजूद, लगातार हो रहे कटान से ग्रामीण भयभीत, कटान रोकने के लिए जिला प्रशासन कर रहा प्रयास
➡गोरखपुर- प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरा, कक्षा 5 का छात्र विक्रम हुआ घायल, अध्यापक घायल छात्र को ले गए अस्पताल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मामले में BSA रमेन्द्र सिंह ने लिया एक्शन, प्रधानाचार्या सुनीता अग्रहरि को किया निलंबित, चरगांवा ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालय बालापार का मामला
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस का शातिर भैंस चोरों पर शिकंजा, 3 भैंस चोर राहुल, नितिन, पिंकू अरेस्ट, पुलिस ने भैंसों को किया बरामद, चोरों के कब्जे से 48 हजार की नगदी बरामद, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिकअप की बरामद, मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र का मामला.
➡नोएडा – कनॉट प्लेस पर सर्फेस पार्किंग बनी परेशानी, मल्टीलेवल पार्किंग के बाद भी सर्फेस पार्किंग , पार्किंग से आम लोग और व्यापारी परेशान, सड़क पर पार्किंग से मार्केट रहती है जाम, 243 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल कार पार्किंग, सेक्टर 18 में नोएडा ट्रैफिक पुलिस का ध्यान नहीं.
➡वाराणसी- PM मोदी ने बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली, वाराणसी के मंडल आयुक्त, डीएम से जानकारी ली, सहायता के लिए चल रहे राहत कार्यों को लेकर चर्चा, पीएम मोदी ने शिविरों में ठहरे लोगों की जानकारी ली, शिविरों की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली
➡पटना- तेजस्वी यादव के आरोप पर पटना DM का बयान, डीएम ने तेजस्वी यादव के दावे को गलत बताया, तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में है- डीएम, तेजस्वी का उसी बूथ पर नाम है जहां वोट देते हैं, 2020 के नामांकन में दिया EPIC नंबर ही है- डीएम, वही EPIC नंबर आज भी वैध है- डॉ.त्यागराजन एसएम, सभी मतदाता EPIC से जांच करें- डीएम
➡प्रतापगढ़-पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त पहुंची, 20वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंची, खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि पहुंची, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई धनराशि, 10 किसानों का प्रमाण पत्र देकर सम्मान, जिले के 6 लाख से अधिक किसानों को मिली किस्त- उप कृषि निदेशक
➡गोरखपुर-केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान पहुंचे रेलवे स्टेशन, इंटरसिटी एक्सप्रेसवे को हरी झंडी दिखाई, DRM और रेलवे के अन्य अधिकारी रहे मौजूद, लोगों को बनारस आने जाने में आसानी होगी