➡लखनऊ-फर्जी CBI अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, ठग ने पीड़ित के साथ 30.50 लाख की धोखाधड़ी की, साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पीड़ित ने थाना गाजीपुर में दर्ज कराया था मुकदमा, खुद को कस्टम अधिकारी बताकर करता था ठगी, कंबोडिया से आए पार्सल में गड़बड़ी बताकर की ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग का केस बताकर हड़पे थे लाखों, फर्जी वारंट के साथ फर्जी आदेश दिखाकर की धोखाधड़ी, राजीव भसीन नामक शातिर को किया गया गिरफ्तार, पूछताछ में बताया 39 लोगों डराकर करोड़ों हड़पे है.
➡सिद्धार्थनगर-सिद्धार्थनगर में सीएम योगी की जनसभा, रामभक्तों ने आतंकवाद का समाधान किया-सीएम, जो राम को लाए है, जनता उनको लाएगी- सीएम, आज देश में सुरक्षा का माहौल है- सीएम योगी, हर घर नल योजना चल रही है- सीएम योगी, बुलडोजर ने माफिया की कमर तोड़ दी है-सीएम, ‘सपा का नारा था खाली प्लॉट पर कब्जा हमारा’, सपा ने प्रदेश को लूटने का काम किया है-सीएम, हमने प्रदेश से माफिया को साफ किया- सीएम, सभी रामद्रोही एक साथ आ गए है- सीएम योगी, ये चुनाव रामभक्तों-रामद्रोहियों के बीच है-सीएम, अब बेटियों को कोई परेशान नहीं करता है-सीएम, जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं-सीएम, यूपी में सपा सरकार दंगे कराती थी- सीएम, अब व्यापारी से कोई वसूली नहीं कर सकता-सीएम, बीजेपी को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा-सीएम, ‘यूपी की सभी 80 सीटों पर कमल खिलने वाला है’, पाकिस्तान में खाने के लाले पड़ रहे है- सीएम, ‘देश में 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन मिल रहा है’, अयोध्या में भव्य,दिव्य राम मंदिर का निर्माण-CM, ‘सपा कार्यकाल में रामभक्तों पर गोलियां चलती थी’, देश में एक ही गूंज ‘अब की बार 400 पार’-सीएम.
➡अलीगढ़-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, ससुराल पक्ष के लोगों पर लगा हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष ने की थी 20 हजार रूपए की मांग, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, अतरौली थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर की घटना.
➡बदायूं -बदायूं में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद, अवैध कटान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, वन विभाग, प्रधान की मिलीभगत से पेड़ काटे जा रहे, डायल 112, वन विभाग की टीम ने नहीं की कार्रवाई, इस्लामनगर ब्लॉक के लढ़ोली का बताया जा रहा वीडियो.
➡प्रयागराज-AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान, PDM की कामयाबी के लिए हम काम कर रहे- ओवैसी, महंगाई, पेपर लीक से बेरोजगार परेशान है- असदुद्दीन, किसी का आरक्षण छीनकर किसी को नहीं दिया गया-ओवैसी, आबादी के हिसाब से आरक्षण नहीं दिया जा रहा है- ओवैसी.
➡आगरा -कोचिंग संस्थान होराइजन पर GST की बड़ी कार्रवाई, रोहता स्थित ठाकुरदास की गढ़ी पर की सर्वे की कार्रवाई, महीनों से कोचिंग होराइजन की विभाग कर रहा था रेकी, सर्वे की कार्रवाई के दौरान विभाग के हाथ लगी गड़बड़ी, कंपाउंडिंग स्कीम के नाम पर हो रही थी टैक्स चोरी , 50 लाख रुपए तक लागू होती है कंपाउंडिंग स्कीम, तय सीमा से ज्यादा का लेनदेन आया पकड़ में, जरूरी दस्तावेज और इलेक्ट्रोनिक एविडेंस किए जब्त, कोचिंग संस्थान होराइजन से पकड़ में आई टैक्स चोरी.
➡आगरा – कपड़ा मार्किट में लगी भीषण आग, दो दुकानें भीषण आग की चपेट में आई, आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल, आस-पास की दुकानों को खाली कराया गया, सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां रवाना, सिलेंडर फटने की भी आ रही है सूचना, सिंधी बाजार कपड़ा मार्किट का मामला.
➡बरेली- BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की नेत्री पर जानलेवा हमला, भाजपा नेत्री की शिकायत के बावजूद दर्ज नहीं हुई FIR, मंत्री ने SSP को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग, BJP नेत्री पूर्व पार्षद प्रत्याशी अफरोज जहां पर हमला, बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया का मामला.
➡मुजफ्फरनगर – CRPF के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी, कनपटी पर 3 गोलियां मारकर की आत्महत्या, CRPF का मृतक जवान दिल्ली में था तैनात, फुगाना थाना क्षेत्र के सरनावली गांव की घटना.
➡मैनपुरी – पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अरविंद पाल पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, अशोक नाम के शिक्षक की हत्या में था मुख्य आरोपी, रूपपुर भरतपुर ईसन नदी पुल के पास हुई मुठभेड़.
➡मैनपुरी – मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दोनों ओर से चल रहीं गोलियां, कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई, थाना बिछवां क्षेत्र के ग्राम रूपपुर में मुठभेड़.
➡इटावा-तेज रफ्तार कार अज्ञात वाहन से टकराई, हादसे में एक की मौत, 3 लोग गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, थाना ऊसराहार क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा
➡सुल्तानपुर-सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, अयोध्या में रामलला विराजमान हुए है-सीएम, 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ है-सीएम, ‘छठे चरण में 25 मई को चुनाव होना है’, पूरे देश में सिर्फ एक ही गूंज है- सीएम, फिर एक बार मोदी सरकार- सीएम योगी, ‘मोदी जी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है’, विपक्ष बांटने की राजनीति कर रहा है-सीएम, रामद्रोही देश के खिलाफ बोलते है-CM योगी, ‘कांग्रेस के समय देश में आतंकवादी घुसते थे’, राम भक्त-राम द्रोहियों के बीच संग्राम-सीएम, माफियाओं का राम नाम सत्य हो गया-सीएम.
➡दिल्ली-सपा महासचिव रामगोपाल यादव EC से मिले, सपा महासचिव रामगोपाल यादव का बयान, ‘बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों को नहीं मिले पोस्टल बैलेट’, हजारों पुलिस वाले मतदान से वंचित रह जाएंगे-रामगोपाल, इलेक्शन, कमीशन ने मामले का संज्ञान लिया-रामगोला.