➡लखनऊ- ज्ञानवापी मामले पर बोले मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली,सर्वे रिपोर्ट को पढ़कर रणनीति तय करेंगे-फरंगी महली,ज्ञानवापी मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी- खालिद रशीद,कोर्ट पर हम सबको भरोसा है- खालिद रशीद फरंगी,हक,इंसाफ की बुनियाद पर फैसला होगा-फरंगी महली,हमारे पास सुप्रीम कोर्ट के रास्ते खुले हुए हैं-फरंगी महली,मंदिर मस्जिद का मामला है लोग संयम बना कर रखें-फरंगी,किसी भी तरीके का विरोध प्रदर्शन लोग न करें-फरंगी महली,सभी को अदालती फैसले पर ऐतबार रखना चाहिए-फरंगी.
➡लखनऊ- अयोध्या से गिरफ्तार खालिस्तानी सदस्यों का मामला,एनआईए स्पेशल कोर्ट से एटीएस को मिली रिमांड,खालिस्तानी सदस्यों की 7 दिन की मिली रिमांड,18 जनवरी 2024 को एटीएस ने की थी गिरफ्तारी,एटीएस ने राजस्थान के गैंगस्टर शंकरलाल को पकड़ा था,अजीत कुमार शर्मा,प्रदीप पुनिया को किया था गिरफ्तार,प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हमले की फिराक में थे आरोपी,अयोध्या में रेकी करते वक्त की गई थी गिरफ्तारी,खालिस्तानी संगठनों के करीबी हैं तीनों खालिस्तानी सदस्य,रिमांड मिलने के बाद एटीएस अब तीनों से करेगी पूछताछ.
➡लखनऊ- दारुल उलूम फरंगी महल में हुआ ध्वजारोहण,मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया ध्वजारोहण,उलेमा और मदरसे के सैकड़ों छात्र रहे मौजूद,दारुल उलूम ऐशबाग ईदगाह में हुआ ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर तिरंगे से सजाई गई ऐशबाग ईदगाह.
➡लखनऊ- गणतंत्र दिवस के मौके पर किया गया झंडारोहण , भाजपा कार्यालय में किया गया झंडारोहण, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने फहराया तिरंगा, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह,कई नेता रहे मौजूद, भारी संख्या में भाजपा कार्यालय में पहुंचे कार्यकर्ता.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी बधाई, ब्रजेश पाठक ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी , ‘संविधान हमें देश को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है’, ‘गुलामी की जंजीरों को तोड़ने की प्रेरणा देता है’, 80 की 80 सीट भाजपा जीतने जा रही है- पाठक, ‘आरके धीमान को पद्मश्री मिलने पर बहुत-बहुत बधाई’
➡वाराणसी- ज्ञानवापी पर ASI सर्वे रिपोर्ट आने का मामला, अंजुमन इंतजामिया कमेटी की ओर से संदेश जारी,संदेश में ASI सर्वे रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए गए हैं ,मुस्लिमों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है , ‘एएसआई ने अपनी ख्याति के अनुरूप रिपोर्ट दे दी है’, यह एक रिपोर्ट है फैसला नहीं है- कमेटी, ‘रिपोर्ट के अध्ययन विश्लेषण में समय लगेगा’, एक्सपर्ट्स से राय ली जाएगी- कमेटी,‘अदालतों में विचार के लिए ले जाया जाएगा’,‘हमारी ज़िम्मेदारी मस्जिद को आबाद रखने की है’ , मायूसी हराम है, सब्र से काम लेना होगा- कमेटी.
➡वाराणसी- पद्मश्री से सम्मानित गोदावरी सिंह का बयान, गोदावरी सिंह ने पीएम के प्रति आभार व्यक्त किया, यह पुरस्कार रुपए से बढ़कर है- गोदावरी सिंह, कला के प्रति लोगों में बढ़ेगा रुझान- गोदावरी सिंह, नई पीढ़ी को भी क्राफ्ट में बढ़ेगा रुझान- गोदावरी सिंह, लकड़ी के खिलौने में कार्य के लिए मिला पद्म पुरस्कार, वाराणसी के गोदावरी सिंह को मिला है पद्म पुरस्कार.
➡ग्रेटर नोएडा- कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग,दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं,लगातार बढ़ती जा रही कबाड़ गोदाम की आग,आसपास की दुकानों, गोदामों को कराया जा रहा खाली,लाखों का सामान जलकर हुआ राख़,दादरी थाना क्षेत्र के रूपवास इलाके में लगी आग.
➡वाराणसी- पद्मश्री से सम्मानित गोदावरी सिंह, नई पीढ़ी को भी क्राफ्ट में बढ़ेगा रुझान- गोदावरी, लकड़ी के खिलौने में कार्य के लिए मिला है पद्मश्री , गोदावरी सिंह ने प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त, यह पुरस्कार रुपए से बढ़कर है- गोदावरी, कला के प्रति लोगों में बढ़ेगा रुझान- गोदावरी.
➡चंदौली – मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने किया ध्वजारोहण, जिला मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण,मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्रनाथ पांडे ने परेड की सलामी ,अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत ,महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई परेड.
➡रायबरेली- युवक का असलहा प्रदर्शन करते वीडियो वायरल, रैली में प्रदर्शन का बताया जा रहा वायरल वीडियो, दोपहिया पर खड़े होकर असलहा के दिखा रहा युवक, जगतपुर के बछोरा गांव का बताया जा रहा है युवक.
➡कौशाम्बी- जानवरों को लेकर दो सगे भाइयों में हुई मारपीट,मारपीट में छोटे भाई की पत्नी को आई गंभीर चोट,अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मंझनपुर के मलाक पिंजरी गांव का मामला.
➡इटावा- शिवपाल सिंह यादव ने किया झंडा रोहण,शिवपाल सिंह के पुत्र भी साथ रहे मौजूद,शिवपाल यादव ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं,ज्ञानव्यापी मामले में कहा अभी कोर्ट का फैसला आने दो.
➡कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कन्नौज दौरा,फकीरेपुर्वा गांव में करेंगे पीडीए जनपंचायत,बिजली व्यवस्था को लेकर भी ग्रामवासियों से करेंगे चर्चा,दोपहर 12 बजे फकीरेपुर्वा गांव पहुंचेंगे अखिलेश यादव.
➡देहरादून- गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया गया तिरंगा , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फहराया तिरंगा ,देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में तिरंगा फहराया ,सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं-सीएम , प्रधानमंत्री के समय में प्राण प्रतिष्ठा हुई है-धामी,साथ ही उत्तरायण भी हो चुका है-सीएम धामी , जिससे शुभ और मंगल होता है-सीएम धामी, यूसीसी कमेटी को कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी है-धामी, इसका कार्यकाल 15 दिनों के लिए बढ़ाया गया है-धामी, ‘जैसे ही यह पूरी होती है इसको सदन में लाया जाएगा’
➡देहरादून – 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया गया तिरंगा,डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया ,पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेवा पदक से सम्मानित हुए,पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को दिये गए पदक ,राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह , सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए.
➡देहरादून- 5 फरवरी से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का सत्र,विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना की जारी ,5 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी सत्र की कार्यवाही , 8 सितंबर 2023 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ था सत्र.