उत्तरप्रदेश
Trending

*शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ-विधान परिषद की कार्यवाही में बोले सीएम योगी, बजट में जीरो पावर्टी के लिए 250 करोड़-CM योगी, महाकुंभ उत्तम सुरक्षा व्यवस्था का उदाहरण-सीएम

➡लखनऊ-महिला प्रधानों की राज्यस्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया उद्घाटन, ‘ऊर्जा, विकास की बात,महिला प्रधान के साथ’ है विषय, मुख्य सचिव ने महिला प्रधानों से किया सीधा संवाद , महिला प्रधानों को आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित, प्रतिभागियों के लिए ‘ओपन हाउस’ सत्र आयोजित हुआ
प्रमुख सचिव पंचायती राज अनिल कुमार रहे मौजूद

➡लखनऊ-सीआईआई द्वारा वार्षिक सत्र-2025 का आयोजन, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह वार्षिक सत्र में शामिल, 7-8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में आया बड़ा परिवर्तन- मनोज, उत्तर प्रदेश का भविष्य बेहद संभावनाशील- मनोज, यूपी की राष्ट्रीय आर्थिक प्रगति में भूमिका पर चर्चा , उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है- मनोज

➡लखनऊ-विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दिए निर्देश, सदन में गुटखा थूकने के बाद स्पीकर के निर्देश, विधानसभा में गुटखे पर पूर्ण रूप से लगा बैन, गुटखे पर बैन के साथ फाइन की भी प्रक्रिया , सदन में इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा , गुटखा थूकने वाले विधायक पर 1000 का जुर्माना , गुटखा थूकते हुए पकड़ा गया जुर्माना वसूला जाएगा

➡लखनऊ-लखनऊ में 90 दिन बाद बाघ पकड़ा गया, 90 दिन से वन विभाग के लिए था सिर दर्द, काकोरी के रहमानखेड़ा में पकड़ा गया बाघ , वन विभाग ने बाघ को जोन-2 में ट्रेंकुलाइज किया, 90 दिन से वन विभाग ने कर रखी थी घेराबंदी, बाघ ने अब तक 25 से ज़्यादा जानवरों का शिकार किया, आसपास के इलाकों में 3 महीने से बाघ की दहशत थी

➡लखनऊ-लोकबंधु में कंगारू मदर केयर यूनिट की स्थापना , IOC के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन ने स्थापना की, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी रहे मौजूद, बेड,KMC चेयर,कुर्सियां मेज, LED टीवी प्रदान की गई, मदर मिल्क बैंक के लिए भी सहयोग प्रदान किया

➡लखनऊ-विभूति खंड वेव सिनेमा के पीछे लगी आग, मोटर गैराज में शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, फायर ब्रिगेड की पहुंची गाड़ियों ने पाया काबू, आग में मोटर गैराज का सामान जलकर राख

➡झांसी-RPF – GRP पुलिस को चेकिंग में मिली सफलता, झांसी में ट्रेन में पकड़ी गई 1 करोड़ की चांदी, 90 किलो वजन की है चांदी की सिल्लियां, समता एक्सप्रेस में सीट के नीचे मिली चांदी, नागपुर से आगरा चांदी को ले जा रहा था युवक, वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन का मामला

➡इटावा-सड़क दुर्घटना में दो लोग हुए घायल, आमने सामने बाइक में हुई थी भिड़ंत, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, मोतीझील वृन्दावन गार्डन के पास की घटना

➡कन्नौज -कम नंबर आने पर शिक्षक ने की पिटाई, पिटाई से छात्र की हालत बिगड़ी, पिता ने दी कोतवाली में तहरीर, अक्सर बच्चे को पीटते थे शिक्षक-पिता, कानपुर पब्लिक स्कूल का मामला

➡कानपुर-बंधन बैंक कर्मचारियों पर लगे गंभीर आरोप, बाइक जलाने व तोड़फोड़ करने का आरोप, लोन का पैसा वसूल करने गये थे कर्मचारी, खुद जलाई बाइक व तोड़फोड़ की- कर्मचारी, सजेती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की घटना

➡अयोध्या-फायर ब्रिगेड ने वितरित किया अमृत गंगाजल, जय श्री राम के उद्घोष के साथ हुआ वितरण, कुंभ न जा पाने वालों को गंगा जल वितरित, पुलिस लाइन में निशुल्क किया गया वितरित

➡गोरखपुर-पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली सफलता, रंगदारी मांगने,हत्या के प्रयास में 5 आरोपी अरेस्ट, हत्या की नियत से खड़ी कार पर की थी फायरिंग, मोबाइल पर 1 करोड़ रंगदारी की मांग की थी, अंकित, नितिन, अम्बिका, साहिल और शाहिल अरेस्ट, 2 तमंचा, कारतूस, 2 कारें और 1 बाइक बरामद, शाहपुर क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी

➡बैंगलुरू-RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 21 मार्च से, 21, 22 और 23 मार्च को होगी RSS की बैठक, चन्नेनहल्ली में जनसेवा विद्या केंद्र में होगी बैठक

➡दिल्ली-पौड़ी सांसद अनिल बलूनी में PM का आभार जताया, केदारनाथ रोपवे बनाने के निर्णय पर आभार जताया, सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी लंबा रोपवे, गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे बनाने का निर्णय, रोपवे से 8-9 घंटे की यात्रा 36 मिनट में होगा- बलूनी, हेमकुंड साहिब रोपवे से पर्यटकों को सहूलियत-बलूनी, ये दोनों रोपवे वरदान साबित होंगे- अनिल बलूनी

➡आगरा -दो इनामी बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, मारपीट के मामले में वांछित चल रहे थे इनामी, दोनों बदमाशों पर था 10-10 हजार का इनाम, इनामी पंकज और जैकी को पुलिस ने पकड़ा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला

➡आगरा -कुंभ में ड्यूटी पर रहे पुलिसकर्मियों का सम्मान, आगरा रेंज के पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान, IG आगरा ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, IG दीपक कुमार ने पुलिसकर्मियों को दिया इनाम, कुंभ में ड्यूटी करने वालों को मिलेगी अच्छी पोस्टिंग- IG, आगरा में IG कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम

➡शाहजहांपुर-मंत्री ओमप्रकाश राजभर शाहजहांपुर पहुंचेसुभासपा पार्टी की जनसभा में हुए शामिल, कुंभ में अखिलेश ने 11 डुबकी लगाई- राजभर , 11 डुबकी के बाद पाप किसके धुले- राजभर , ‘अबू आज़मी को अपनी कौम की चिंता करनी चाहिए’

➡लखीमपुर-युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, घर में घुसकर युवक की हत्या से सनसनी, अवैध संबंधों में हत्या किए जाने की आशंका, गोला कोतवाली के भैठिया गांव में मर्डर

➡कानपुर -पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से फोन,नगद,बाइक,तमंचा बरामद, लुटेरे सुनसान जगह में करते थे लूटपाट, कल्याणपुर के रहने वाले हैं दोनों लुटेरे

➡देहरादून -पीएम नरेंद्र मोदी का 6 मार्च को उत्तरकाशी दौरा, कल एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा में दर्शन-पूजन करेंगे, मुखबा व्यू प्वॉइंट से ही हिमालय के दर्शन करेंगे, हर्षिल में सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे पीएम

➡बागपत -सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग, चाय की दुकान में ब्लास्ट से लगी आग, दुकान में रखा सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, खेकड़ा थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना

➡अलीगढ़ में बुजुर्ग की रोकी गई वृद्धा पेंशन, जीवित को मृत घोषित कर रोक दी पेंशन, बुजुर्ग प्रशासन को जीवित होने का दे रहा सबूत, कई मृतकों के नाम से जारी हो रही वृद्धा पेंशन, ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही आई सामने

➡अमेठी-शराब का लाइसेंस लेने के लिए सामने आईं महिलाएं, शराब का विरोध करने वाली महिलाओं में दिखाई रुचि, महिलाओं ने शराब लाइसेंस पाने की दिखाई रुचि, बहू संग दादी ने किया लाइसेंस के लिए आवेदन

➡सोनभद्र-अर्धनग्न अवस्था में ट्रैक पर मिला युवक का शव, घटनास्थल पर लोगों की उमड़ी भारी भीड़, मृत युवक पेशे से मोटर मैकेनिक था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रैक पार करते समय हादसे की संभावना, पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट नगर का मामला

➡बलिया-थाने में सुभासपा नेता उमापति की पिटाई मामला, DIG आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह ने लिया संज्ञान , दारोगा रंजीत विश्वकर्मा, सिपाही शैलेश हुए सस्पेंड, थाने में बेरहमी से पिटाई के मामले में हुए सस्पेंड, SHO संजय सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

➡बहराइच -रिटायर्ड डिप्टी जेलर को बस ने रौंदा हुई मौत, साइकिल पर सवार थे रिटायर्ड डिप्टी जेलर , रौंदने के बाद बस चालक बस लेकर फरार, पयागपुर के पावर हाउस के पास हुआ हादसा, शुकुलपुर का रहने वाला था मृतक राजकिशोर, पयागपुर इलाके के पावर के पास का मामला

➡बाराबंकी-रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर , कार में सवार महिला की हुई मौत, दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, रामनगर के रानी बाजार के पास सुरवारी की घटना

➡देहरादून-सीएम पुष्कर धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया, केदारनाथ, हेमकुंड रोपवे के लिए व्यक्त किया आभार, उत्तराखंड आगमन से पहले राज्य को 2 बड़ी सौगात-CM, कल उत्तरकाशी के दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम धामी ने रोपवे निर्माण का किया था अनुरोध

Related Articles

Back to top button