उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुरलखनऊ
Trending

सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें………………. 16.01.2026

➡लखनऊ – डिप्टी CM केशव मौर्य से मिला नेपाल का प्रतिनिधिमंडल , नेपाल के महापौर कृष्ण बहादुर ने की शिष्टाचार भेंट, कांतिपुर टाइम्स के संपादक जगदीश्वर पाण्डेय रहे मौजूद , सह मीडिया संपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्य जी से हुई शिष्टाचार भेंट , नेपाल-भारत मित्रता को मजबूत करने की दिशा में कदम , वार्ता में दोनों पक्षों ने साझा मुद्दों पर की गहन चर्चा

➡लखनऊ- लखनऊ नगर निगम में एक बार फिर तनातनी, मेयर की शिकायत पर अपर नगर आयुक्तों को क्लीन चिट, मेयर ने 2 अपर नगर आय़ुक्तों की शिकायत की थी, जांच में दोनों अपर नगर आयुक्त को क्लीन चिट मिली, अपर नगर आयुक्तों को राहत से सुषमा खर्कवाल खफा, नम्रता सिंह,ललित कुमार को आरोपों की जांच में क्लीन चिट , जांच रिपोर्ट से मेयर भड़कीं, फिर भिड़ंत की आशंका

➡बलिया- पीएम आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार, 250 अपात्र लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजा गया , 27 मृतक व्यक्तियों को बनाया लाभार्थी,खाते में पैसे भेजे, 80 आवास जमीनी विवाद से लंबित,31 आवास कोर्ट में पैंडिंग, 17 ब्लॉकों में 623 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया था
डीएम ने अधिकारियों के वेतन से रिकवरी का दिया निर्देश

➡सीतापुर- दबंग ने व्यक्ति पर किया हमला, व्यक्ति पर हसिया से किया हमला, हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, चेहरे और हाथों पर लगे गंभीर घाव, पिता से बदसलूकी कर रहा था आरोपी, व्यक्ति द्वारा मना करने पर हमला , महोली कोतवाली के पिपरझला का मामला

➡हापुड़ युवक की पुलिस ने वापस कराई धनराशि, युवक की 66,200 की धनराशि कराई वापस , धनराशि वापस पाकर युवक ने जताया आभार

➡आजमगढ़ – बाइक से स्टंट बाजी करना पड़ा भारी , दोनों बाइकों को किया चालान, सीज, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई , रौनापार थाना क्षेत्र का वीडियो

➡कानपुर- एक तरफा प्यार में युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत, चैट में बहस करने के बाद खाया जहर, नौबस्ता थाना क्षेत्र का रहने वाला था , मृतक के परिजन लड़की के घर पहुंचे, शव लेकर पहुंचे लड़की के घर पहुंचे, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू

➡हमीरपुर – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, लोडर गाड़ी ने ऑटो में मारी टक्कर, 6 से अधिक लोगों को मारी टक्कर, सड़क हादसे में एक युवक की मौत, छह ऑटो सवार हुए गंभीर घायल, सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा,, मौदहा कोतवाली इलाके की घटना

➡देहरादून- उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव पास, CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक, उपनल कर्मचारी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा , उपनल कर्मचारी के हक में लिया गया निर्णय, बैठक में समान कार्य समान वेतन पर सहमति , कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से मिलेगा लाभ

➡श्रावस्ती- दहेज हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई, 24 घंटे के भीतर 4 अभियुक्ता गिरफ्तार, प्रताड़ना से विवाहिता की हुई थी मौत

➡रायबरेली- रायबरेली में चाइनीज मांझे का कहर , अलग-अलग जगह पर 4 लोग घायल, एक युवक की हालत गंभीर, एम्स रेफर, शहर कोतवाली क्षेत्र के राना नगर की घटना

➡देहरादून- धामी कैबिनेट में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर , CM सचिव शैलेश बगौली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उपनल कर्मचारियों को समान कार्य-समान वेतन, पहले चरण में 7000 से अधिक कर्मियों को लाभ, गन्ना मूल्य सामान्य प्रजाति 395 प्रति कुंतल तय, चीनी मिलों को बैंकों से ऋण लेने की अनुमति , UCC में संशोधन को कैबिनेट से मिली मंजूरी, पर्यटन नियमावली में बदलाव पर लगी मुहर, होम स्टे योजना में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता, 16 विशेष न्यायालयों की मंजूरी, 144 पद सृजित , देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर में बनेंगे कोर्ट, अल्मोड़ा-चंपावत में यूकॉस्ट साइंस सेंटर के 6-6 पद स्वीकृत , दून विश्वविद्यालय हिंदू अध्ययन केंद्र के लिए 6 पद सृजित , उत्तराखंड पंचम विधानसभा का शीतकालीन सत्र की मंजूरी, बागवानी मिशन में राज्य सहायता 25% NT हेलेट के तह

➡प्रयागराज – माघ मेले का दूसरा स्नान पर्व सकुशल संपन्न, देर शाम तक स्नान घाटों पर लोगों ने स्नान किया, 1 करोड़ 3 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, एकादशी के पर्व पर 85 लाख लोगों ने स्नान किया था, 2 दिन में कुल 1 करोड़ 88 लाख लोगों ने स्नान किया

➡आगरा – साइबर क्राइम पुलिस ने किया खुलासा, फर्जी ट्रेडिंग गिरोह का किया भंडाफोड़, ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, करोड़ों की ठगी, शातिर गिरफ्तार, फर्जी IPO दिखाकर निवेशकों से ठगी, निवेशकों से की 2 से 3 करोड़ की ठगी, Nexus Capital पोर्टल बना ठगी का जरिया, निवेश का झांसा देकर लोगों के खाते खाली कराए, फर्जी डॉक्यूमेंट से निवेशकों को बनाया शिकार, लग्ज़री लाइफ दिखाकर निवेशकों को फंसाया, किराये की मर्सिडीज-BMW से बनाया फर्जी रुतबा, फर्जी पोर्टल पर खाते बनवाकर किया था फ्रॉड, सिकंदरा क्षेत्र है गिरफ्तार अभियुक्त अनमोल यादव

➡हमीरपुर- लव जिहाद के मामले प्रशासन का एक्शन , एसडीएम ने पिता के लॉज में की छापेमारी, आरोपी के पिता के लॉज में की छापेमारी, इंडिया लॉज के नाम से संचालित है लॉज , लॉज में अश्लील वीडियो बनाने की आशंका, सुमेरपुर थाना कस्बे का मामला

➡आजमगढ़ – 10 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बिहार निवासी तस्कर सोनू कुमार अरेस्ट, जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी


Related Articles

Back to top button