उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें……. 04.08.2024

➡गोरखपुर-सीएम ने बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में दी सौगात, सीएम योगी ने परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास किया , 55.43 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, 55.43 करोड़ की 14 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्रों को टैबलेट वितरण किया , स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत वितरण, MBBS और पैरामेडिकल छात्रों को टैबलेट का वितरण किया.

➡लखनऊ-आलमबाग बस अड्डे पर गोली चलने से कर्मचारी घायल , सिक्योरिटी गार्ड से चली बंदूक से कर्मचारी घायल, सिक्योरिटी गार्ड द्वारा कैश ले जाते समय चली गोली, सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली से कर्मचारी जख्मी, गुरमीत सिंह ने दिखाया इंसानियत का परिचय, आनन फानन में कर्मचारी को पहुंचाया गया अस्पताल, गुरमीत सिंह अपने कंधे पर रमेश को जीने से नीचे लाए, कैश रूम के बाहर बैठे गार्ड से चलगी गोली से रमेश घायल.

➡लखनऊ- गोमती रिवर फ्रंट पर पेडेस्ट्रियन ब्रिज का होगा निर्माण, लोटस वैली ओपन थिएटर का होगा कायाकल्प, एलडीए लगाएगा बच्चों के लिए आकर्षक झूले, रिवर फ्रंट पर जल्द होगी ई बाइक की सुविधा, रिवर फ्रंट आने वाले आसानी से कर सकेंगे भृमण, एलडीए हटाएगा रिवर फ्रंट से अवैध फूड स्टॉल, शादी समारोह के लिए खोलेंगे बुकिंग अलग लॉन, कार्यों के लिए कमेटी गठित करने के आदेश, एलडीए VC प्रथमेश कुमार ने दिए आदेश

➡लखनऊ- ध्येय आईएएस एकेडमी की लिफ्ट फंसी, आधे घंटे से लिफ्ट रुकी नहीं हो सकी चालू, एकेडमी के लोगों पर आरोप लगाया , लिफ्ट नीचे उतरवाने का नहीं किया जा रहा प्रयास, कई प्रतियोगी छात्र छात्राएं लिफ्ट में फंसी, लिफ्ट के अंदर फंसी छात्र छात्राओं हो रही परेशान, छात्र छात्राओं के परिजन हो रहे परेशान, लिफ्ट में फंसी छात्रा को आया चक्कर, काफी कोशिश के बाद 40 मिनट बाद खुली लिफ्ट, हुसडिया चौराहा पर स्थित है ध्येय एकेडमी

➡लखनऊ- LDA का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी, अमौसी एयरपोर्ट के पीछे 50 रो हाउस सील, रो हाउस बनाकर अवैध कॉलोनी हो रही थी विकसित, मानचित्र स्वीकृत कराए बिना हो रही थी विकसित, मड़ियांव, सैरपूर में 2 व्यावसायिक भवन भी सील, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई

➡सिद्धार्थनगर-नेता प्रतिपक्ष बनने पर माता प्रसाद पांडे पहुंचे सिद्धार्थनगर, सपाइयों ने माता प्रसाद पांडे का किया जोरदार स्वागत, जिले के सिंगार जोत में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का बयान , हमारा काम है सरकारी कमियों को उजागर करना- माता प्रसाद, साथ ही सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना- माता प्रसाद, हम गलत के खिलाफ हमेशा संघर्ष करते रहेंगे- माता प्रसाद.

➡जालौन- रेलवे ओवरब्रिज से गिरकर युवक की मौत, युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते किया हंगामा , विशाल मेगा मार्ट में घुसकर महिलाओं के साथ किया हंगामा, परिजनों ने विशाल मेगामार्ट के मैनेजर पर लगाया आरोप, युवक से रात्रि में ओवरटाइम कराने का लगाया आरोप, सूचना पर पहुंचे सीओ ने परिजनों को समझाने में जुटे, उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित विशाल मार्ट का मामला

➡ आगरा । इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राणा सस्पेंड की गई, पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने की कार्रवाई, इंस्पेक्टर के साथ कमरे में पकड़ी गई थी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर पवन कुमार के साथ कमरे में थी शैली राणा, इंस्पेक्टर की पत्नी ने मौके पर रंगे हाथों पकड़ा, पकड़ने के बाद दोनों इंस्पेक्टरों की हुई थी पिटाई, थाना परिसर में ही हुआ था हंगामा मारपीट, सूचना पर DCP सिटी,ACP सदर मौके पर पहुंचे, आगरा के रकाबगंज थाने का मामला

➡रायबरेली- तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी, वाहन में सवार थे एक दर्जन से अधिक बच्चे, स्कूली बच्चों को छोड़ने के लिए जा रहा था वाहन, बच्चों की आवाज सुन ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला बाहर, कई छात्र हुए गंभीर रुप से घायल,एक ही हालत गंभीर, लोगों की मदद घायलों को नीजी अस्पताल में कराया भर्ती, सिटीजन इंटर कॉलेज का बताया जा रहा वाहान, सलोन कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर के पास की घटना

➡जालौन- जालौन में ट्रक मालिक की दबंगई आई सामने, ट्रक मालिक ने दबंगई दिखाते हुए ARTO के साथ किया गाली गलौच, गाली गलौच करते हुए सिपाही को ट्रक से कुचलने का किया प्रयास, ARTO के रोकने के बाद भी जबरन ट्रक भगाकर ले गया ट्रक मालिक,
ARTO के साथ दबंगई कर जबरन ट्रक ले जाने का वीडियो वायरल, ARTO राजेश कुमार की तहरीर पर ट्रक मालिक सहित 3 पर केस दर्ज, कुठौंद थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का मामला

➡अयोध्या- अयोध्या में गैंगरेप पीड़िता की आर्थिक मदद की गई , राज्य सरकार की तरफ से 5 लाख का चेक दिया गया , पीड़िता को दी 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि, विधायक अमित सिंह चौहान ने घर जाकर चेक सौंपा, परिजनों को सौंपा 5 लाख का ,DM,SSP रहे मौजूद, सरकार की कार्रवाई बिल्कुल उचित- पीड़ित की मां

➡प्रतापगढ़- वेपेन दिखाकर कलेक्शन एजेंट से लूट का मामला, एसपी के निर्देशन में 24 घंटे के भीतर हुआ खुलासा, चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 लुटेरों को पकड़ा, 2 फरार, 2 तमंचा, कारतूस, 3 मोबाइल, लूट के 17 हजार बरामद, गिरोह बनाकर लूट, चोरी की घटना को देते थे अंजाम, कोहड़ौर थाना इलाके के रहने वाले हैं पकड़े गए लुटेरे, पुलिस ने तीनों लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल, कोहड़ौर थाना के मामूली गांव के पास हुई थी लूट

➡इटावा- अयोध्या के मुद्दे पर शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान, भाजपा और उसके सहयोगी राजनीति कर रहे हैं-शिवपाल, उपचुनाव में फायदा लेना भी इनकी मनसा हो सकती है-शिवपाल, शिवपाल यादव ने पवन पांडे का समर्थन किया , शिवपाल यादव ने अयोध्या घटना पर निंदा भी की, भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए-शिवपाल यादव , वो सभी के मुख्यमंत्री हैं- शिवपाल सिंह यादव , उन्हे पक्षपात से बचकर सभी का ध्यान रखना चाहिए-शिवपाल

➡बलिया- दलित युवक का मिला नर कंकाल, 1 महीने से परिजन काट रहे थे थाने का चक्कर, परिजनों ने युवक की हत्या कर फेंकने की जताई आशंका, आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, SHO, हल्का इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप लगाकर निलंबित की मांग, सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, सिकंदरपुर थाने के खरीद दरौली नदी के पास का मामला

➡आगरा- मेडिकल स्टोर की दुकान पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का किया विरोध, स्वास्थ्य विभाग की टीम को बैरंग लौटाया,टीम पर वसूली करने का लगाया आरोप , विरोध होने पर बिना कार्रवाई के लौटी टीम, आगरा के पिनाहट कस्बे का मामला

➡बाराबंकी- बीपीएन इंटरनेशनल एकेडमी छेड़छाड़ का मामला, एकेडमी परिवार के सदस्य घटना की निंदा की , घटना से एकेडमी परिवार आहत हुआ है- संतोष मिश्रा, दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो- संतोष मिश्रा, BPN एकेडमी परिवार पीड़ित परिवार के साथ है- संतोष, रामनगर के BPN इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल का मामला

➡प्रतापगढ़- समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सपा कार्यालय में हुई, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव ने की बैठक , क्रांति दिवस से छात्र नौजवान जागरूकता अभियान होगा शुरू, ‘छात्र सम्मेलन, मेधावी छात्र के सम्मान आदि होंगे कार्यक्रम’ , युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, छात्र सभा करेंगे कार्यक्रम- गुलशन , 9 अगस्त से 10 सितंबर तक प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगा कार्यक्रम

➡मेरठ- कांवड़ के बहाने मवाना में निकली “बुलडोजर बारात”, कई बुलडोजरों पर सवार अराजकों का डीजे संग शो, पुलिस अफसरों की मौजूदगी में हुआ शक्ति प्रदर्शन , बुलडोजरों पर चढ़कर स्टंट करते रहे अराजक युवा,मवाना शहर के मुख्य मार्ग पर “बुलडोजर बारात”, “बुलडोजर बारात” के दौरान सुरक्षा से हुआ खिलवाड़, कांवड़ की आड़ में “बुलडोजर बारात” पर पुलिस मौन

➡वाराणसी- नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी अरेस्ट, रिटायर्ड रेलकर्मी पर लगा है दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता की मां ने पुलिस से की थी शिकायत, गांव के ही युवक ने भेजा था पीड़िता की मां को वीडियो, डियो के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, पीड़िता के बयान के बाद आरोपी को पकड़कर भेजा जेल, वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡बलिया- दलित युवक के नर कंकाल मिलने का मामला, युवक की हत्या की सूचना के बाद पहुंचे BSP के जिलाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती सहित BSP के नेता पहुंचे थाने, परिजन, सैकड़ों ग्रामीण, जिलाध्यक्ष ने थाने का किया घेराव, SHO दिनेश पाठक, हल्का इंचार्ज को निलंबित करने की मांग

➡आगरा- पानी भरने जा रही महिला से दबंगों ने की गाली गलौज, महिला के विरोध करने पर की जमकर की मारपीट, बचाने आए बेटे को भी गाड़ी में खींचकर पीटा, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ थाने में की शिकायत, थाना खंदौली क्षेत्र के हसनपुर गांव का मामला

➡अमेठी- लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की दबकर मौत, आनन-फानन में मौजूद लोगों ने मजदूर को अस्पताल भेजा, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित किया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , इन्हौना थाना क्षेत्र के करनगांव का मामला

➡वाराणसी- गंगा में दिखा तेज हवाओं का असर, गंगा में चलने वाली क्रूज दिशा से भटका, घाट किनारे रहने वाले लोगों ने बनाया वीडियो, भागीरथी क्रूज का बैलेंस बिगड़ने का वीडियो वायरल, नावों के संचालन पर लगा था आज रोक, वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

➡हाथरस- सत्संग हादसे से जुड़ी बड़ी खबर, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने बांटे 1-1 लाख के चेक, हादसे में मरने वाले मृतकों के परिजनों को बांटे चेक, 123 मृतकों के परिजनों को बांटे 1 करोड़ 23 लाख के चेक, हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान हुआ था हादसा

➡सहारनपुर- कचहरी में क्लाइंट और वकील के बीच लेन देन का मामला, मामला इतना बढ़ा की क्लाइंट ने वकील से बदतमीजी की शुरू, घटना से गुस्साए वकील सड़क पर उतरे किया जमकर हंगामा,पुलिस ने वकीलों को शांत कराया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

➡हापुड़- हापुड़ से केदारनाथ गए दो युवकों पर गिरा पहाड़, दोनों चचेरे भाई नदी के तेज जल में बह गए, राजू का शव हुआ बरामद, नितिन की तलाश जारी , हापुड़ से केदारनाथ दर्शन करने गए थे दो चचेरे भाई, हापुड़ देहात के गांव मलकपुर के रहने वाले थे दोनों भाई

➡फर्रुखाबाद- कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राजेपुर क्षेत्र के ग्राम गौटिया मोड़ के पास की घटना

➡प्रतापगढ़- झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत, भीषण गर्मी व उमस से मिली लोगों को निजात, बारिश से शहर में जगह जगह हुआ जलभराव, सड़कों पर बारिश का पानी भरने से बढ़ी परेशानी, बारिश से सड़क पर हुए जगह जगह गड्ढे

➡अयोध्या- प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या पहुंचे , जिला महिला चिकित्सालय में पीड़िता से की मुलाकात, जो भी दोषी है उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी- सूर्य प्रताप , ‘महिला अपराध करने वालों पर सरकार शक्ति से निपटेगी’

➡बस्ती- तेजी से घटने लगा सरयू नदी का जलस्तर, खतरे के निशान 92.73 से 37 सेंटीमीटर नीचे धारा हो रही प्रवाहित, सुबिखाबाबू गांव मे जलस्तर कम होने से कीचड़ के साथ बढ़ी दुश्वारियां, क्षेत्र में सड़न होने से बढ़ने लगा रोग के संक्रमण का खतरा

➡सुल्तानपुर- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, टक्कर लगने के बाद खंभे से टकराया बाइक सवार, बाइक सवार युवक की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस, कूरेभार क्षेत्र के कटका मायंग रोड पर वरजी के पास की घटना

➡कुशीनगर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा कल, बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटेंगे सीएम योगी , सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा , खड्डा के छितौनी तटबंध पर है सीएम का संभावित दौरा

➡बलिया- मंदबुद्धि युवती के साथ हुआ दुष्कर्म, घर ले जाकर वृद्ध ने युवती से किया दुष्कर्म , युवती के पड़ोस का रहने वाला है आरोपी वृद्ध , घाटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SP, मनियर क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का मामला

Related Articles

Back to top button