उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुर
Trending

सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 04.01.2026

➡लखनऊ- माघ मेला में पहले दिन 31 लाख लोगों ने किया स्नान, पौष पूर्णिमा पर 31 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, संगम में स्नान करने वाले साधु-संतों और कल्पवास के लिए पधारे श्रद्धालुओं का CM योगी ने अभिनंदन किया, ‘7 बजे तक 31 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई अमृतमयी डुबकी’, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, मेला प्रबंधन को बधाई दी, सीएम योगी ने स्वच्छताकर्मियों, नाविकों को भी बधाई दी।

➡लखनऊ- नेहा सिंह राठौर पुलिस हिरासत में ली गईं, हजरतगंज पुलिस ने नेहा को हिरासत में लिया, हजरतगंज महिला थाने लाई गईं नेहा सिंह राठौर

लखनऊ- नव वर्ष पर ट्रैफिक जाम मामले में बड़ी कार्रवाई, सतखंडा, रूमी गेट,हुसैनाबाद चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, डीसीपी वेस्ट ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, रिवर बैंक कॉलोनी, पुराना हाइकोर्ट चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई, दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए, चौक ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी, कार्रवाई के लिए डीसीपी ट्रैफिक को रिपोर्ट भेजी गई है, सभी पर अतिक्रमणकारियों पर एक्शन ने लेने का आरोप, अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं, जिस कारण लगा भीषण जाम, कल ट्रैफिक को लेकर CP ने बैठक में जताई थी नाराजगी

➡कानपुर देहात- SP ने 2 निरीक्षक, 16 उपनिरीक्षकों का तबादला किया, सट्टी थाना प्रभारी को रनिया थाने का एसएसआई बनाया , मूसानगर थाना प्रभारी कालीचरन बने सट्टी थाना प्रभारी, एसपी ने जनपद की 9 चौकियों के भी प्रभारी बदले

➡वाराणसी- रैन बसेरे का सीएम योगी ने लिया जायजा, रैन बसेरे में रहने वाले लोगों से मिले, काशी में विकास कार्यों की समीक्षा की, ‘11 वर्षों में 53 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट’,‘53 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट को स्वीकृति’, दो तिहाई से अधिक प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, ठंड में लोगों के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था किया।

➡बुलंदशहर- पूर्व सैनिक के बंद मकान में लाखों की चोरी, चोरी से करीब 1 घंटा पहले 3 चोरों ने की रेकी, गली में तीन बाइक सवार चोरों ने की रेकी, रेकी करते, घर में घुसते हुए चोर CCTV में कैद, रिटायर होकर 1 जनवरी को ही घर आए थे दिनेश , जेवर समेत 8 लाख रुपये की चोरी का आरोप, बुलंदशहर कोतवाली नगर के सूर्यनगर का मामला

➡प्रतापगढ़- दबंगों ने डॉक्टर पर रॉड, डंडे से किया हमला, जूनियर संग अल्ट्रासाउंड केंद्र से घर जा रहे थे, घायल डॉक्टर को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल, नगर कोतवाली के पल्टन बाजार का मामला

➡बहराइच- चारा काटने वाली मशीन से किसान की मौत, मवेशियों के लिए चारा काटते वक्त हादसा, चारा काटते वक्त मशीन में फंसी थी शॉल, शॉल फंसने से किसान का चेहरा, सिर कटा, थाना रानीपुर के गुदवापुर गांव की घटना

➡आगरा- स्क्रैप कारोबारी से लूट का मामला, फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साहिल, भोला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीस किलो चांदी स्क्रैप और बुलेट की बरामद, मुठभेड़ में तीन आरोपी पहले जा चुके जेल, लूटा हुआ पूरा माल पुलिस ने किया बरामद, एत्माद्दौला पुलिस को मिली सफलता

➡हापुड़- गढ़ में गौकशों के घरों पर पुलिस की दबिश, तीन थानों की पुलिस ने घर पर डाली रेड, पुलिस के पहुंचते ही घरों से गौकश फरार, पुलिस की कार्रवाई से गोकशों में हड़कंप, गौवंशों के अवशेष मिलने के बाद दबिश, गढ़, सिंभावली, बहादुरगढ़ पुलिस ने डाली रेड

➡मुजफ्फरनगर- युवाओं में हथियारों संग रील बनाने का ट्रेंड , बड़ौदा गांव के युवक की तमंचे के साथ रील, पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान , आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस ,थाना बुढ़ाना कोतवाली के बड़ौदा का मामला

➡बरेली- इंस्पेक्टर प्रेमनगर लाइन हाजिर किए गए, बजरंग दल मामले में पीड़ितों को भेजा था जेल, लूट के मामले में धारा बदलने में भी कार्रवाई, एसएसपी ने लापरवाही के चलते कार्रवाई की, सीओ की जांच में दोषी मिले इंस्पेक्टर राजबली, यूपी 112 के प्रभारी सुरेंद्र सिंह को थाने की कमान

➡सीतापुर- DM का लहरपुर नगर पालिका का निरीक्षण, अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए EO को निर्देश, DM को निर्माण पत्रावलियों में मिली खामियां, 3 पटल बाबूओं को नोटिस जारी करने के निर्देश, लापरवाही पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश

➡हरदोई- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, पैदल बुजुर्ग को बचाने में बाइक अनियंत्रित , युवक नानी के निधन पर था आया ननिहाल, कासिमपुर के शाहपुर चमरहा गांव की घटना

➡हरदोई-चकबंदी अफसरों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, घटना के 12 दिन बाद दर्ज केस से मचा हड़कंप, 21 दिसम्बर को पेड़ से लटका मिला था शव, पहले परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप, अब FIR में क्षुब्ध होकर आत्महत्या का आरोप, कानूनगो, DDC, SOC और अन्य हैं आरोपी, शाहाबाद के सिकंदरपुर नरकतरा गांव का मामला

➡आगरा- एत्मादपुर क्षेत्र में तेंदुआ दिखने से दहशत, पुलिस, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, फुटेज सामने आने के बाद गांव में दहशत, पिंजरा लगाकर तेंदुए की तलाश जारी है, गांव गढ़ी सहजा, गढ़ी जस्सा में तेंदुए की दहशत

➡फर्रुखाबाद – बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप, किशोरी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप , कर्मचारी ने ग्रामीण के खिलाफ दी तहरीर , पुलिस ने पहुंचकर की जांच पड़ताल , तहरीर लेकर आए ग्रामीण को थाने में बैठाया , कमालगंज क्षेत्र के कोहनी नगला का मामला

➡फर्रूखाबाद- मंडी के गार्ड पर लगा रिश्वत लेने का आरोप , लाइसेंस दिलवाने के नाम पर लिए 40 हजार , मंडी सचिव बोले जांच कर की जाएगी कार्रवाई, लगभग आधा दर्जन आढ़तियों ने शिकायत की, सुनील सिंह राठौर पर आढ़तियों का आरोप, फर्रूखाबाद के कमालगंज नवीन मंडी का मामला

➡सहारनपुर- कार ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत, उत्तराखंड पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी, पीछा करते हुए उत्तराखंड पुलिस यूपी में दाखिल , शेखपुरा कदीम के पास पुलिस ने की बैरिकेडिंग, बदमाशों ने कार को बैक गियर में तेजी से भगाया, बैक होती कार की चपेट में आया था बाइक सवार , हादसे के बाद कार सवार बदमाश कार छोड़ फरार, मौत से पहले मृतक बोला- पुलिस देखकर भागे थे, देहात कोतवाली पुलिस, उत्तराखंड पुलिस जांच में जुटी, थाना देहात कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बदायूं- प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या, परिजनों ने कमल किशोर को पीटा था, पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा, मृत घोषित, पुलिस मामले की जांच, कार्रवाई में जुटी, उसहैत थाना क्षेत्र के घसनगला का मामला

➡चंदौली- दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, ठेकहां केराडीह गांव के पास हुई घटना, युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, टक्कर के बाद वाहन शव के ऊपर से गुजरा, हादसे के बाद चालक मौके से फरार, शहाबगंज थाना क्षेत्र की घटना

➡जालौन- पत्नी से फोन पर अनबन, सिपाही ने जहर खाया, नए साल की बधाई को लेकर पत्नी से हुआ विवाद, पत्नी ने थाने में फोन कर दी सूचना, कराया भर्ती, थाना पुलिस ने सिपाही को कराया अस्पताल में भर्ती, नदीगांव थाने में तैनात ब्रह्मजीत सिंह ने उठाया कदम

➡मुरादाबाद- थार गाड़ी ने 2 कार, बाइक में मारी टक्कर, थार पर लिखा था बीजेपी विधायक प्रतिनिधि, थार सवार 5 युवक नशे में बताए जा रहे हैं, युवकों की डैमेज कार के मालिकों से हाथापाई, मझोला में भाजपा कार्यालय के पास का मामला

➡कौशाम्बी- नाबालिग से रेप का वांछित आरोपी सत्यम गिरफ्तार , थाना मंझनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया , नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया था आरोपी

➡प्रतापगढ़- घायल को देख रुका एसपी का काफिला, SP ने घायल को भिजवाया हॉस्पिटल, पट्टी थाने से लौट रहा था काफिला, एसपी दीपक भूकर के इस कार्य की चर्चा

➡दिल्ली- उन्नाव रेप पीड़िता धरने पर बैठी, वसंत कुंज थाने के बाहर धरने पर बैठी, पति की वीडियो फोटो अपलोड की गई, थाने में शिकायत करने गई थी पीड़िता

➡देहरादून- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मिलेंगे सीएम धामी, 5 जनवरी को नितिन गडकरी से CM धामी मिलेंगे, नई योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे, देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे निर्माण अंतिम चरण में, प्रदेश में और कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट प्रस्तावित- सीएम, कुमाऊं, गढ़वाल की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री संग बैठक

➡देहरादून- कोटद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का विरोध, महेंद्र भट्ट का लोगों ने किया तीव्र विरोध , प्रदर्शनकारियों का काले झंडे दिखाकर विरोध , अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच की मांग

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा कल, कल दोपहर 2.30 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे, हिंडन से दिल्ली मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचेंगे, स्टेडियम में करीब 3.30 बजे पहुंचेंगे सीएम धामी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शब्दोत्सव में होंगे शामिल, दिल्ली में उत्तराखंड निवास में सीएम करेंगे विश्राम.

Related Articles

Back to top button