
➡️लखनऊ- अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,सीएम योगी ने मंच पर मूर्तिकारों को किया सम्मानित,एसके वाजपेयी, केसी वाजपेयी, रमेश वाजपेयी सम्मानित,भारत माता के महान सपूत अटल जी को नमन-सीएम,अटल जी ने लंबे समय तक देश की सेवा की-सीएम,नाम के अनुरुप अटल जी का व्यक्तित्व था- सीएम,अटल जी एक पत्रकार और साहित्यकार भी थे-सीएम,कांग्रेस ने देश का गला घोंटने का काम किया था-सीएम,जननेता के रुप में देश को उनका मार्गदर्शन मिला-सीएम, अटल जी ने जनता की आवाज को मजबूती दी-सीएम,अटल जी ने जनता की आवाज को मजबूती दी-सीएम, ‘विदेश मंत्री के रुप में अटल जी का योगदान अनुकरणीय’, भारत में फोन का श्रेय अटल जी को जाता है- सीएम, देश की रचना हिंदू तनमन हिंदू जीवन ये मेरा-सीएम, ये पंक्तियां अटल जी ने चरितार्थ की- सीएम योगी, ‘संवेदनशील इंसान के रूप में अटल जी जाने जाते रहे’, आज अटल जी हमारे बीच नहीं है- सीएम योगी, लेकिन उनकी स्मृतियां हमारे बीच है-सीएम योगी, मेडिकल यूनिवर्सिटी अटल के नाम पर बन रही है-सीएम, ’18 अटल आवासीय विद्यालय बीजेपी सरकार में बन रहे.’
➡️लखनऊ- रुहेलखंड विवि के VC केपी सिंह का कार्यकाल बढ़ा,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिया सेवा विस्तार ,नियमित कुलपति की नियुक्ति तक संभालेंगे कार्यभार,वीसी कृष्णपाल सिंह का कार्यकाल आज हुआ समाप्त.
➡️लखनऊ – महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सम्पत्ति विभाग की बैठक,साइन बोर्ड, तारबंदी कर संरक्षित करें नगर निगम की भूमि, अवैध कब्जा, अतिक्रमण करने वालों पर होगी FIR की कार्रवाई,कब्जा धारियों के विरुद्ध जुर्माना, FIRE की कार्रवाई के निर्देश,बैठक में 88 नए गांव नगर निगम सीमा में हुए शामिल , उनमें चल रहे जीआईएस सर्वे की भी समीक्षा की गयी
➡️रामपुर – तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत,पुलिस ने शवों को तालाब से निकाला बाहर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,थाना शहजादनगर के पुरैना गांव की घटना
➡️सीतापुर – सीतापुर में घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म , दूसरे घर में मवेशियों को चारा डालने गई थी , भाभी के पहुंचने पर धक्का देकर भागा आरोपी,जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस , वारदात के बाद से आरोपी चल रहा है फरार, महोली कोतवाली के एक वार्ड का मामला.
➡️कौशांबी- गंगा नदी में डूबकर हुई बच्चे की मौत,दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया था बच्चा, अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोखराज थाना क्षेत्र के सेलाबी का मामला
➡️हरदोई- सवायजपुर तहसील की छत पर चढ़े 2 आवारा पशु ,सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल,सांड को रस्सी में बांधकर उतारने का हो रहा प्रयास, हरदोई जिले की सवाजपुर तहसील का मामला
➡️आगरा – सओजी, बाह इंस्पेक्टर को मिला प्रशंसा पत्र, पुलिस कमिश्नर ने दिया प्रशंसा पत्र,फर्जी ठगी करने वालों को किया था गिरफ्तार,बाह कोतवाली में तैनात है इंस्पेक्टर कुलदीप दीक्षित
➡️लखीमपुर- युवक की पीटकर हत्या मामले में परिजन आक्रोशित, मर्डर मामले मे परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन,आरोपियों को पकड़ने में हीलाहवाली का लगाया आरोप,चौराहे पर शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम, गोला थाना क्षेत्र के कस्बा चौराहे पर रखा गया शव.
➡️मुरादाबाद – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मुरादाबाद दौरा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 18 अगस्त पहुंचेंगे ,ब्लॉक प्रमुखों, बीडीओ के सम्मेलन में करेंगे प्रतिभाग,पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ भी करेंगे संवाद, विकासशील, निर्माणाधीन परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण, सुबह 9.30 बजे मुरादाबाद में पहुंचेंगे डिप्टी सीएम , मुरादाबाद के बाद बदायूं, बरेली भी जाएंगे डिप्टी सीएम
➡️आगरा – सीएम ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित,एसओजी टीम के पूर्व प्रभारी कुलदीप दीक्षित सम्मानित, फर्जी कंपनी से करोड़ों की ठगी करने वालों को पकड़ा था,सर्राफा व्यापारी के यहां भी लूट कांड में पकड़े थे आरोपी, सरेराह बाजार में कई राउंड फायरिंग कर करी थी लूट, SOG टीम प्रभारी रहते हुए कई घटनाओं का किया था खुलासा
➡️बाराबंकी – ADO पंचायत के साथ प्रधान संघ, सफाई कर्मियों का धरना , विकासखंड में फैले अव्यवस्था के खिलाफ किया धरना,ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन दिया धरना,एडीओ पंचायत ने BDO पर लगाया गंभीर आरोप, प्रधानों में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ फैली नाराजगी,प्रधान संघ के अध्यक्ष ने भी BDO पर लगाया आरोप,खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं मोनिका पाठक,प्रधान संघ अध्यक्ष ने कामकाज ठप करने की दी चेतावनी, सिरौली गौसपुर विकासखंड परिसर का मामला.
➡️देवरिया-DM ने राजकीय बाल गृह का किया औचक निरीक्षण, DM प्रताप सिंह ने बाल गृह का किया औचक निरीक्षण ,किचन में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को भी परखा ,बच्चों से मिलकर DM प्रताप सिंह ने सुनी समस्या , DM प्रताप सिंह से मिलकर बच्चे दिखे काफी खुश.
➡️बदायूं- डॉक्टर दंपत्ति के घर घुसकर लूटपाट, 5 बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लूट , 40 हजार कैश समेत सोने की चेन लूटी , सदर कोतवाली के लाबेला चौक की घटना
➡️सुल्तानपुर- अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या का मामला, आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद पुलिस से दूर, हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद पर 1 लाख का इनाम, 6 अगस्त को अधिवक्ता आजाद की हुई थी हत्या
➡️सिद्धार्थनगर- रोहित हत्या मामले में सब इंस्पेक्टर हुए लाइन हाजिर ,हल्का इंचार्ज जीतेंद्र शाही लापरवाही में हुए लाइन हाजिर, परिवार ने 2 दिन पहले थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी,लोटन पुलिस ने तहरीर को किया था नज़र अंदाज, SP अभिषेक अग्रवाल द्वारा की गई मामले में कार्रवाई
➡️देहरादून- उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर,आपदा को देखते हुए शासन का बड़ा निर्णय,आपदा प्रबंधन में 215 पदों को 3 माह के लिए बढ़ाया,1 अक्तूबर 2023 को समाप्त हो रहा था कार्यकाल,निसंवर्ग के 215 पदों पर कार्यकाल बढ़ाया गया,31 जनवरी 2024 तक सेवारत रहेंगे ये सभी पद, आपदा को देखते हुए निसंवर्ग के रखे गए थे 215
➡️कानपुर – थाने में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामला, यूपी पुलिस का मानवीय दृष्टिकोण आया सामने,मृतक की पत्नी को सांत्वना देते नजर आई महिला कांस्टेबल,महिला कांस्टेबल ने मृतक की पत्नी के आंसू पोंछे , डीसीपी साउथ ज़ोन के हनुमंत विहार थाने का मामला.
➡️हाथरस- सिंचाई खंड हाथरस विभाग को मिला नया भवन, भवन का जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने किया लोकार्पण, लोकार्पण के दौरान BJP जिलाध्यक्ष गौरव आर्य रहे मौजूद,अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड बलजीत सिंह भी रहे मौजूद, हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित नहर के पास बना नया भवन.
➡️हरिद्वार- श्यामपुर कांगड़ी के पास गंगा में 3 युवक डूबे, SDRF की टीम ने 3 युवकों का सकुशल निकाला, तीनों युवक हरिद्वार के गाजीवाली के निवासी है