उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 21.06.2025

➡लखनऊ- DGP राजीव कृष्ण ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश, नवनियुक्त आरक्षियों के प्रशिक्षण को लेकर निर्देश दिए, 60,244 आरक्षियों का एक साथ 9 माह के प्रशिक्षण होगा, 102 स्थायी, अस्थायी जनपदीय PAC,RTC के कुल-112 प्रशिक्षण, दृढ़ इच्छाशक्ति से अधिकारियों को कार्य करना होगा-डीजीपी, फॉरेंसिक, साइबर, सर्विलांस में प्रशिक्षित कराया जाए-डीजीपी.

➡लखनऊ- BBD कॉलेज का सहायक अकाउंटेंट अनुपम शुक्ला अरेस्ट, स्टूडेंट्स की फीस में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार, छात्र से सेमेस्टर की 60 हजार फीस लेकर खुद गया डकार, छात्र को अकाउंटेंट में थमाई आरटीजीएस की फर्जी रसीद, छात्र अमन ने बीबीडी थाने में कराई थी एफआईआर दर्ज.

➡लखनऊ- CCS एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल में उतरा करंट, करंट की चपेट में आकर महिला की हुई मौत, बाउंड्री वाल के पास बने टीन शेड से उतरा करंट, बाउंड्री वाल के पास लगा था जामुन का पेड़

➡शामली – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, सरकारी सुरक्षा से व्यापारी की मौज का मामला, SP ने व्यापारी की सुरक्षा हटाकर दोनों गनर वापस बुलाए, व्यापारी को एसपी के मौखिक आदेश पर मिले थे गनर, रंगदारी की चिट्ठी के बाद मौखिक आदेश पर मिले थे गनर, व्यापारी का गनर लेकर गैर प्रांत घूमते वीडियो वायरल हुआ था, राजस्थान के मंदिर में खाटू श्याम के किए VVIP दर्शन किए थे, दोनों गनर के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, भारत समाचार पर प्रमुखता से खबर चलने के बाद एक्शन, एसपी रामसेवक गौतम ने दी सुरक्षा हटाने की जानकारी

➡अयोध्या- राम मंदिर ट्रस्ट ने पत्रकारों को कराया दर्शन, राम मंदिर परिसर में ट्रस्ट ने पत्रकारों को कराया दर्शन, राम दरबार और रामलला का पत्रकारों को कराया दर्शन, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान, राम मंदिर का निर्माण कार्य है पूरा होने की तरफ-चंपत, सभी मंदिर में हो चुकी है प्राण प्रतिष्ठा- चंपत राय

➡गोंडा – बच्चों के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष , लाठी-डंडा लेकर एक पक्ष के घर चढ़ा दूसरा पक्ष, सूचना पर पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में बदला, SHO के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद, वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुटी पुलिस, मामले में किसी पक्ष ने नहीं दी कोई तहरीर, परसपुर के भौरीगंज का बताया जा रहा मामला

➡पीलीभीत- कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला, कर्मचारियों को घेरकर ग्रामीणों ने पीटा, दस्तावेज भी फाड़े, बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों से जान बचाकर भागे, वसूली करने के लिए ड्यू बिल पर कनेक्शन काटने पर मारपीट, आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों की घेरकर पिटाई की, बिजली विभाग के जेई ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, तहरीर के बाबजूद मारपीट पीटने वालों पर कार्रवाई नहीं, थाना बरखेड़ा इलाके कोकली में कर्मचारियों के साथ मारपीट

➡सहारनपुर- हत्या के मामले मे 6 अभियुक्तो को उम्रकैद, 1 लाख 62 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा, अपर जिला जज विकास गुप्ता ने सुनाई सजा, थाना रामपुर मनिहारन में दर्ज किया गया था केस, उम्रकैद,1 लाख 62 हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया, अभियुक्तों ने घर में घुसकर पीट-पीटकर की थी हत्या

➡सीतापुर – युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति से रिश्तेदारी में जाने को लेकर हुआ था विवाद, मना करने पर पत्नी ने कमरे में दुपट्टे से लगाई फांसी, तीन साल की बच्ची को अकेला छोड़कर लगाई फांसी, पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लिया, महोली कोतवाली क्षेत्र के रुस्तम नगर कोल्हौरा का मामला.

➡सीतापुर – झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला की मौत, बुखार की समस्या पर 3 दिन में महिला को चढ़ाए ड्रिप, परिवार वालों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा, आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग, सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी, सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡बस्ती- किशोरी ने लड़की के साथ किया दुष्कर्म, नाबालिग को घर से बुलाकर लेकर गया था, शिकायत के बाद पीड़िता के पिता की पिटाई, पिता की लात-घूंसों से की पिटाई, चले ईंट-पत्थर, पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, मेनू,चंद्रभान,पंकज, राज के खिलाफ केस दर्ज, मारपीट,जान से मारने की धमकी का केस दर्ज, नगर थाना क्षेत्र का पूरा मामला.

➡मुजफ्फरनगर- कुएं में गिरने से किसान की दर्दनाक मौत, 45 वर्षीय रविंदर की कुएं में गिरने से मौत, किसान की मौत से परिवार में मचा कोहराम, ग्रामीणों ने किसान का शव कुएं से निकाला, जर्जर छत की कड़ी टूटने से हुआ हादसा, किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बुढाना के इटावा गांव के जंगल का मामला.

➡मऊ- पुराने विवाद में युवक को लगी मारी गोली, गोली लगने के बाद पीड़ित को लाया गया CHC, हायर सेंटर आजमगढ़ के लिए किया गया रेफर, मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री, प्रियांशु यादव पर गोली मारने का आरोप लगा, प्रियांशु यादव पर पहले से कई मुकदमे है दर्ज , मोहम्दाबाद थाना के भरपूर गांव का मामला.

➡मुजफ्फरनगर – हत्या आरोपी को उम्रकैद की सजा,कोर्ट ने सुनाया फैसला, पुलिस की विवेचना, अभियोजन की सशक्त पैरवी लाई रंग, वर्ष 2021 में हुई गोलीकांड का आरोपी आदित्य दोषी करार, ADJ/FTC-03 की अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा, आरोपी को आजीवन कारावास और 55 हजार का अर्थदंड, थाना फुगाना पुलिस ने की थी मजबूत विवेचना.

➡मुजफ्फरनगर- खैर के पेड़ों की सबसे बड़ी तस्करी का मामला, कासमपुर खोला,हैदरपुर वैटलैंड के जंगल में पेड़ काटे, मुख्य वन संरक्षक की शिकायत पर जांच टीम पहुंची, लकड़ी तस्करों ने 100 से ज्यादा खैर के पेड़ काट डाले, मीरापुर की आरा मशीन पर 10 कुंतल लकड़ी जब्त, 90 से 250 सेंटीमीटर मोटाई तक के खैर पेड़ काटे गए, करोड़ों के 100 खैर के पेड़ कटने से वन विभाग में हड़कंप.

➡मैनपुरी – युवकों ने की छात्रा के साथ मारपीट, पड़ोस के रहने वाले युवकों ने की मारपीट, छात्रा के परिजनों ने एसपी से की शिकायत, तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, युवक ने पुलिस से शिकायत न करने की दी धमकी, शहर कोतवाली क्षेत्र के विछिया रोड की घटना

➡गोंडा- डीएम की चौपाल में दो पक्षों में मारपीट, मारपीट की घटना डीएम के आने से पहले हुई, तुलसीपुर माझा के कंपोजिट विद्यालय में मारपीट, प्रधान प्रतिनिधि से गांव के एक व्यक्ति ने की मारपीट, आंगनबाड़ी वर्कर कुसुम को आई गंभीर चोट, मारपीट भगदड़ में कई और लोग भी हुए चोटिल, पुलिस ने दोनों पक्ष से 5 लोगों को हिरासत में लिया, नवाबगंज के तुलसीपुर माझा गांव का मामला.

➡सोनभद्र- यूपी STF,रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को सफलता, DCM ट्रक, 1806 किलो ग्राम डोडा पोस्ता किया बरामद, ट्रक से दो तस्करों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, पकड़े गए दोनों तस्कर यूपी के बरेली के है निवासी, बरामद डोडा की कीमत एक करोड़ 80 लाख, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के हिंदूवारी इलाके का मामला.

Related Articles

Back to top button