उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 16.05.2024

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर बोला हमला, देश में लंबे समय तक कांग्रेस सरकार रही-सीएम, आज कांग्रेस अपने कार्यक्रम बताने लायक नहीं-सीएम, स्वार्थ में आतंकवाद के हवाले देश को किया-सीएम, कोई राम को नकारता था- सीएम योगी, कोई राम भक्तों पर गोली चलवाता था-सीएम, देश में बीजेपी की लहर है- सीएम योगी.

➡लखनऊ-लखनऊ में राजनाथ सिंह की जनसभाएं जारी, जनसभा में राजनाथ सिंह, CM योगी मौजूद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,अपर्णा यादव मौजूद, जनसभा में जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील, जनसभा में भारी संख्या में BJP कार्यकर्ता मौजूद, यूपी में सीएम योगी ने करिश्माई काम किया-राजनाथ, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया-राजनाथ, यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाएंगे-राजनाथ.

➡संभल -2 अभियुक्त भाइयों के मकान को पुलिस ने किया कुर्क, गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति के रूप में मकान को किया कुर्क, गौ तस्करी के कई केस दोनों अभियुक्त पर है दर्ज, गौ तस्करी कर अर्जित की गई थी संपत्ति, 17 लख 34 हजार की कीमत का मकान किया गया जब्त, थाना कुड़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव कोकावास का मामला.

➡लखनऊ- बाजारखाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , 2 हत्या आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी , मो. जैद नाम के युवक की हत्या की थी, तहा और मोहम्मद जमाल की हुई गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने किया बरामद.

➡आजमगढ़-पीएम नरेंद्र मोदी का आज आजमगढ़ दौरा , पीएम मोदी जनसभा को आज करेंगे संबोधित, लालगंज सीट से प्रत्याशी नीलम सोनकर के लिए मांगेंगे वोट , आजमगढ़ सीट से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव के लिए करेंगे सभा, 12 बजे निजामाबाद-फरिहा मार्ग पर आयोजित है जनसभा.

➡लखनऊ- मलिहाबाद में दमकल की गाड़ी अनियतित्र होकर पलटी, हादसे में फायर ब्रिगेड में सवार पांच लोग घायल हुए , सभी घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी.

➡बलरामपुर-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, हम लोग संविधान को बचाना चाहते हैं-अखिलेश, ‘युवा, किसान बीजेपी को हटाने का काम करेंगे’, 79 सीटें इंडिया गठबंधन जीत रहा है-अखिलेश, केवल एक सीट क्यूटो पर लड़ाई है-अखिलेश, देश से शहंशाह हटने जा रहे है- अखिलेश, बीजेपी और बीएसपी मिले हुए है- अखिलेश, BJP जो कहती है BSP वही करती है-अखिलेश.

➡उन्नाव- उन्नाव में बुजुर्ग की निर्मम हत्या से हड़कंप, युवक ने कुल्हाड़ी से वारकर की निर्मम हत्या, हत्या के बाद शव को ट्यूबवेल के गड्ढे में फेंका, खोजबीन में ट्यूबवेल के गड्ढे में मिला था शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बिहार थाना क्षेत्र के कलानी गांव का मामला.

➡कानपुर-प्रधान के बेटे ने रिक्शा चालक को जमकर पीटा, प्रधान के बेटे ने रिक्शा चालक से पूछा किसको वोट दिया, रिक्शा चालक ने सपा का नाम लिया तो जमकर पीटा , प्रधान के बेटे और चचेरे भाई ने मिलकर की पीटा, चौबेपुर थाना क्षेत्र के गबड़हा गांव का मामला.

➡बिजनौर-अनाज व्यापारी से लाखों की हुई लूट , बाइक पर सवार बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली , पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची, घायल व्यापारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती , थाना स्योहारा क्षेत्र की घटना.

➡कानपुर -महाराणा प्रताप ग्रुप आफ कॉलेज में पेपर लीक, कॉलेज में हुआ CUET का पेपर लीक, छात्र छात्राओं ने किया हंगामा , दूर दराज इलाकों से आए छात्रों का फूटा गुस्सा, छात्र छात्राओं ने किया कॉलेज में पथराव, चौबेपुर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में है कॉलेज, छात्र छात्राओं के हंगामे के चलते पुलिस बैकफुट पर.

➡बलिया -संदिग्ध अवस्था में मिले आधा दर्जन हाई प्रोफाइल जोड़े, पुलिस ने मां मैरिज हॉल में छापेमारी के दौरान पकड़ा, राजनैतिक संरक्षण में चल रहा था मैरेज हॉल, पुलिस मोटी रकम लेकर मामले को दबाने में लगी, बैरिया थाने के मां मैरेज हाल का मामला.

➡कन्नौज-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत, पति ने महिला के शव को तालाब में दफनाया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया, ग्रामीणों ने जताई पति द्वारा महिला की हत्या की आशंका, ठठिया थाना क्षेत्र के कौलेपुर्वा गांव का मामला.

➡सोनभद्र-अज्ञात व्यक्ति का सड़क किनारे पड़ा मिला शव, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पन्नूगंज थाना क्षेत्र के करद मोड़ का है मामला.

➡सोनभद्र-अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई , बाइक सवार एक की मौत, एक घायल, घायल को अस्पताल में किया भर्ती, पिपरी क्षेत्र के रन टोला के पास का मामला.

➡बाराबंकी-एक युवक ने दूसरे युवक की धारदार चाकू से रेती गर्दन, युवक ने गांव के पास बुलाकर धारदार चाकू से गर्दन रेती, 2 युवकों के बीच 2 सालों से चले रहा था समलैंगिक संबंध, समलैंगिक संबंध के चलते उपजे विवाद के बाद रेती गर्दन, खून से लथपथ युवक ने भाग कर बचाई अपनी जान, परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेजा, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, आरोपी फरार, कोतवाली फतेहपुर अंतर्गत रसूलपुर की घटना.

➡वाराणसी-बीएचयू के प्रोफेसर के समर्थन में छात्रों का प्रदर्शन, कार्डियो विभाग के विभागाध्यक्ष के समर्थन में उतरे छात्र, 5 दिनो से अपने विभाग में धरने पर विभागाध्यक्ष ओम शंकर, बेड बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर प्रो. ओम शंकर, ओम शंकर के समर्थन में छात्रों ने जमकर की नारेबाजी, बीएचयू अस्पताल के एम.एस पर लगाया मनमानी का आरोप.

➡शाहजहांपुर- स्टांप विक्रेता से एक लाख रुपये की हुई टप्पेबाजी, पुलिसकर्मी बनकर चेकिंग के नाम पर की टप्पेबाजी, टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े एक लाख बैग से उड़ाए, पुलिस मामले की जांच में जुटी, चौक कोतवाली के कच्चे कटरा इलाके की घटना.

➡गाज़ियाबाद- दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के साथ की ठगी, महिला से सोने के आभूषण लेकर हुए थे फरार, बुजुर्ग महिला ने पुलिस को दी थी कंप्लेंट, कंप्लेंट के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी, जांच के दौरान महिला के पास आया फोन, बुजुर्ग महिला से मांगा गया था 4 हजार रुपए, गाजियाबाद के इंदिरापुरम का मामला.

➡ग़ाजियाबाद- छात्र को 3 युवकों ने अगवा कर पीटा, स्कूल से लौट रहा था छात्र , कार में बंधक बनाकर की पिटाई, पीड़ित की शिकायत पर लड़कों ने रंजिशन में पीटा, बहन पर कमेंट करने पर की थी शिकायत , पीड़ित कुणाल की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट, मोदीनगर थाना क्षेत्र की घटना.

➡अम्बेडकरनगर-आपसी विवाद में युवकों के दो गुटों में मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एक गुट ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया , बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर की गयी मारपीट , एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने पर दी तहरीर , अकबरपुर कोतवाली के लालापुर के पास का मामला.

➡मथुरा – विकास प्राधिकरण कार्रवाई के नाम पर कर रहा खाना पूर्ति, जनपद में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध निर्माण, बिना नक्शा स्वीकृत कराए धड़ल्ले से काटी जा रही कॉलोनियां, प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल.

➡संभल – बच्चे का प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर किया अपहरण, शादी के लिए रुपए जुटाने के लिए किया अपहरण, दोनों आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने पकड़ा, आरोपियों से बच्चा सकुशल पुलिस ने किया बरामद, 2 दिन पूर्व दोनों आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम, थाना नख़ाशा क्षेत्र का मामला.

➡गाज़ियाबाद- बीकॉम की छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, छात्रा एग्जाम देकर घर लौट रही थी, हालत बिगड़ने पर परिजनों को दी सूचना, परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, हुई मौत, मां के कैंसर से पीड़ित होने से थी डिप्रेशन में, मुरादनगर के हिन्साली के पास की घटना.

➡प्रयागराज-हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह पर लगाया हर्जाना, प्रमुख सचिव गृह पर लगाया 30 हजार हर्जाना, गलत तरीके से गुंडा एक्ट लगाने पर कोर्ट सख्त , गोवर्धन मामले में पूर्व में निर्णय का हवाला दिया.

➡वाराणसी- कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन हुआ खारिज, नामांकन खारिज होने से भावुक हुए श्याम रंगीला, नामांकन खारिज होने पर श्याम रंगीला का आरोप, नामांकन के दौरान नहीं दिलाया गया शपथ-श्याम, जानबूझकर नहीं दिलाया गया शपथ- श्याम, हमें शपथ के बारे में नहीं थी जानकारी- श्याम, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा- श्याम रंगीला, श्याम रंगीला ने अपने समर्थकों का जताया आभार.

➡कौशाम्बी – कौशाम्बी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य , प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में की जनसभा , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, सपा, बसपा, कांग्रेस के सभी दावे हवा हवाई- केशव , ‘राहुल गांधी की कुंडली में पीएम बनने का योग नहीं’ , 4 जून को अखिलेश यादव साफ हो जाएंगे- केशव.

➡उत्तरकाशी- सचिव CM आर मीनाक्षी सुंदरम ने लिया जायजा, चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए, ऋषिकेश,डामटा में पुलिस सख्ती से कराएं पंजीकरण-सुंदरम, यात्रा कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार करें-सुंदरमय.

Related Articles

Back to top button