
➡लखनऊ- महिला के साथ हुई लूट का खुलासा, महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, कार, एक अवैध तमंचा,कारतूस बरामद, थाना मलिहाबाद क्षेत्र का मामला
➡कुशीनगर- दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ के गांजे के साथ गिरफ्तार, तस्करों के पास से 5 क्विंटल गांजा बरामद, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया गांजे से भरा टैंकर, ओडिशा से उत्तर प्रदेश में कर रहे थे गांजा सप्लाई, तमकुहीराज थाना की पुलिस को मिली सफलता
➡झांसी- राशन कार्ड विवाद में पिता-पुत्र का झगड़ा, पिता प्यारे लाल ने पुत्र के सिर पर किया वार, घायल पुष्पेंद्र की हालत गंभीर, CHC में भर्ती, गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज किया रेफर, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की, टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सितोरा की घटना
➡ग्रेटर नोएडा – 13वीं मंजिल से मां, बेटे ने लगाई छलांग, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हुई , पुलिस ने सुसाइड नोट भी किया बरामद, 11 वर्षीय नेता मानसिक रूप से परेशान था, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आगे की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, बिसरख थानाक्षेत्र के ऐस सिटी सोसाइटी की घटना
➡सीतापुर- महिला से दोस्ती कर यौनशोषण का आरोप, युवक ने शारीरिक संबंध का बनाया अश्लील वीडियो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले रुपये, दोबारा पैसे न देने पर पीड़िता से मारपीट का आरोप, पीड़िता ने 20 दिन पूर्व की थी पुलिस से शिकायत, कार्रवाई न होने पर पीड़िता पहुंची जिला मुख्यालय, एसपी को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग, महोली कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बलरामपुर – चोरी की अफवाहों को लेकर एडिशनल एसपी का बयान, पुलिस गांव, कस्बों में भ्रमणशील- एडिशनल एसपी, ‘अनजान लोगों को रोककर मारपीट हो रही है’, ‘ऐसे मामलों में अभियोग पंजीकृत हो रहे हैं’, ‘ऐसी कोई सूचना मिले तुरंत पुलिस को बताए’
➡लखनऊ- एयरपोर्ट पर यात्री के पास कारतूस बरामद, प्रयागराज निवासी इरफान अहमद से बरामदगी, दम्माम जाने वाली फ्लाइट से कर रहा था यात्रा, वैध लाइसेंस का दस्तावेज नहीं दिखा सका, सुरक्षा एजेंसियों ने यात्री को हिरासत में लिया, सरोजनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया
➡प्रयागराज – 20वां दीक्षांत समारोह 15 सितंबर को आयोजित , यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का समारोह, दोपहर 3 बजे में आयोजित होगा दीक्षांत समारोह, सरस्वती परिषद स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजन, अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी, कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने यह जानकारी दी
➡इटावा- दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को देखा गया, 5 बच्चों को लेकर सड़क पार करते तस्वीर, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सड़क पार करवाई, कर्मचारियों ने पक्षियों को सड़क पार करवाई, जसवंतनगर तहसील क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज – यूनाइटेड लॉ कॉलेज छात्रों ने किया प्रदर्शन, परीक्षा में बैक आने से नाराज हैं सभी छात्र, छात्रों का आरोप, जानबूझकर फेल किया गया, यह छात्रों के हित में है- कॉलेज प्रशासन , रावतपुर में स्थित है यूनाइटेड लॉ कॉलेज
➡कन्नौज – शिक्षकों द्वारा छात्र को पीटा गया, परिजनों ने विद्यालय में किया हंगामा, परिजनों ने शिक्षकों पर लगाया आरोप, शिक्षकों पर लगाया छात्र को पीटने का आरोप, घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज कराया गया भर्ती, घायल छात्र ने शिक्षकों पर मारपीट का लगाया आरोप, विद्यालय के शिक्षकों,परिजनों के बीच कहासुनी का वीडियो
तिर्वा कस्बे के गौतमबुद्ध इंटर कॉलेज का मामला
➡कानपुर देहात- कानपुर देहात में गौशालाओं की दुर्दशा का वीडियो, दिव्या इंटरप्राइजेज, हीरा न्यूट्रीटेक फर्म की मनमानी, गायों को खाने के लिए नहीं मिल रहा पर्याप्त भूसा, भूसा सप्लाई फर्मों पर भी जिला प्रशासन मेहरबान, CVO ने सभी ब्लॉक में इन्हीं फर्मों से खरीद को कहा,DM की मंशा है कि इन्हीं फर्मों से खरीद हो – CVO
DM के आदेश पर CVO ने सभी ब्लॉक पर पत्र भेजा, महीने में करोड़ों का भुगतान,नहीं मिल रहा है भूसा, गौशालाओं में गंदगी का अंबार, जिला प्रशासन बेखबर, मानक के अनुसार गौशालाओं में भूसा सप्लाई नहीं, अधिकतर गौशालाओं में गोवंश गंभीर बीमार,सूख गए, भूसा,चोकर, साइलेज,हरा चारा सप्लाई में बड़ा घोटाला
गौशाला संबंधित शिकायतों पर प्रशासन भी गंभीर नहीं, मलासा ब्लॉक, संदलपुर ब्लॉक में भारी अव्यवस्था है
➡सीतापुर- ब्लेडयुक्त तार से बाइक सवार का गला कटा , गर्दन कटने से बाइक सवार युवक की मौत, सांड से टकरा कर अनियंत्रित हुई थी बाइक , तंबौर थाना क्षेत्र के अज्जेपुर गांव की घटना
➡कानपुर – चाकू के दम पर महिला के साथ लूट , बच्चों की फीस जमा करने स्कूल जा रही थी , महिला से नगदी, मोबाइल, जेवरात लूटे , थाना चकेरी के लालबंगला की घटना
➡सहारनपुर – 2 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, वाहब,रियायत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना फतेहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡आगरा – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगरा दौरा, डिप्टीCM ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण , आगरा को स्वास्थ्य में अव्वल बनाने पर जोर-ब्रजेश, आगरा में भी दवाओं की नहीं कोई कमी- ब्रजेश, सर्जरी, ओपीडी पर स्वास्थ्य विभाग का फोकस-ब्रजेश, बाहर की दवाएं लिखने के सवाल पर बोले ब्रजेश पाठक, ऐसे डॉक्टर्स पर होगी सख्त कार्रवाई- ब्रजेश पाठक
➡सुल्तानपुर- लेखपाल से अभद्रता, दबंगई का मामला, ग्राम प्रधान पति और समर्थकों की दबंगई, लेखपाल से सरकारी कागजात छीनने का आरोप, तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि सहित दो नामजद , साथी ही कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, देहात कोतवाली के महेसुआ गांव का मामला
➡प्रयागराज – मुंगरी टोल प्लाजा के पास मारपीट का मामला, अंकित यादव संग मारपीट का वीडियो वायरल , मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया, गौरव, जितेंद्र, अभिषेक, तीन अज्ञात के खिलाफ केस, पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी , यमुनानगर जोन के औद्योगिक थाना क्षेत्र की घटना
➡बलरामपुर-इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रखी जा रही पैनी नजर, पीएससी,एसएसबी की संयुक्त टीम कर रही पैदल गस्त, चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले व्यक्तियों, वाहनों की जांच
➡हरिद्वार -हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग की, पुलिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, सब-इंस्पेक्टर गंभीर घायल, हरिद्वार में अलर्ट, हरियाणा पुलिस बदमाशों का पीछा करते गई थी, दबिश के दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी, हरियाणा पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर घायल , पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, हरिद्वार पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी, पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी, हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे का मामला


