उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 11.07. 2025

➡लखनऊ-प्रदेश के 52 जिलों की CHC में लगेंगी डेंटल चेयर, 185 CHC में दांतों का और बेहतर इलाज मिलेगा, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने 5.18 करोड़ की स्वीकृति दी, आधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल लगाई जाएगी, आगरा,अमरोहा में छह-छह डेंटल चेयर लगेंगी, पीजीआई में अत्याधुनिक उपकरणों से इलाज, RML, PGI में उपकरणों को जल्द खरीदने के निर्देश

➡लखनऊ- डायरिया रोको अभियान के अंतर्गत डायरिया के प्रति जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को किया गया रवाना, ओआरएस कार्नर का शुभारम्भ

➡संभल-सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ चला अभियान, श्रावण मास से पहले चलाया गया अभियान, चार जगहों पर छापेमारी, 4 कुंतल पॉलीथीन जब्त, 77 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, कांवड़ियों को बांटे जाएंगे 5 हजार थैला बैग, मंदिरों पर नगर पालिका कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई

➡लखनऊ एयरपोर्ट से भागा साइबर क्राइम का आरोपी, लखनऊ से हिरासत में ले जा रही थी गुजरात पुलिस, वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर भागा आरोपी, सरोजनीनगर थाने में आरोपी पर मामला दर्ज

➡अम्बेडकरनगर-बाइक चोर गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार,16 बाइक की बरामद, बरामद सभी बाइक चोरी की बताई जा रही, कई जनपदों से बाइक चोरी करता था गैंग, बाइक चोरी कर कबाड़ी से कटवाते थे बाइक, आरोपियों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई, जलालपुर पुलिस,स्वाट टीम को कामयाबी

➡देहरादून-अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का CM धामी ने दौरा किया, किरसाली चौक,आईटी पार्क, ननूरखेड़ा में लोगों से मिले, लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना, जन सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है-सीएम, प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए, सांसद नरेश बंसल, विधायक उमेश शर्मा रहे मौजूद

➡लखनऊ -छांगुर बाबा को लेकर रवाना हुई ATS की टीम, 7 दिन की ATS को मिली है दोनों की रिमांड, रिमांड पर छांगुर बाबा, नसरीन से होगी पूछताछ, दोनों को एटीएस की टीम ले गई ATS मुख्यालय, ATS मुख्यालय में अलग अलग टीमें कर रही पूछताछ

➡गाजियाबाद-लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भड़के, मीट की खुली दुकान देखकर भड़के, कल से सावन,कांवड़ यात्रा की शुरुआत, मीट की दुकान खुलने को लेकर नाराजगी, अमित विहार इलाके में चेकिंग कर रहे थे

➡कानपुर -अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, बुलडोजर चलवाकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया, नोटिस और चेतावनी जारी की जा चुकी थी, नगर निगम और PWD की टीम पहुंची, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, कल्याणपुर चुंगी चौराहे का मामला

➡उन्नाव-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, मंत्री अशीष पटेल के बयान पर बोले भूपेंद्र चौधरी, उन्होने किसी का व्यक्तिगत नाम नही लिया है, किसी संस्था का व्यक्तिगत नाम नही लिया है, हमारी पार्टी का उनसे समन्वय है, वो हमारे साथ मिलकर 4 चुनाव लड़ चुके है, हमारी सरकार,हमारे परिवार का हिस्सा है

➡देहरादून-उत्तराखंड में जल्द शुरू होगा ऑपरेशन कालनेमि, CM पुष्कर धामी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, छद्म भेषधारियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि, छद्म भेषधारियों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान, ऑपरेशन कालनेमि से छद्म भेषधारियों की होगी पहचान, साधु-संतों के भेष में महिलाओं को ठगने का कार्य हो रहे, इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं-CM, इससे सामाजिक सौहार्द,सनातन परंपरा को नुकसान-CM, ऐसे कृत्य में लिप्त असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई, धार्मिक भेष में अपराध करने वालों की पहचान होगी, आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

➡आगरा -कथित अधिवक्ता पर महिला से दुष्कर्म का मामला, न्याय दिलाने के बहाने महिला से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने GIC मैदान से गिरफ्तार कर भेजा जेल, भाइयों से झगड़े पर अधिवक्ता से हुई थी मुलाकात, मदद के बहाने अधिवक्ता पर जाल में फंसाने का आरोप, हथियार के बल पर महिला के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का बना रहा था दबाव, डर की वजह से पति के साथ गुजरात चली गई थी पीड़िता, गुजरात जाने पर भी ब्लैकमेल करना नहीं हुआ था बंद, धमकी देकर कई बार जबरन दुष्कर्म किया, आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर वापस था बुलाया

➡हरदोई-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हरदोई पहुंचे, योगेंद्र सिंह की पत्नी के निधन के बाद पहुंचे, परिजनों से मुलाकात करके व्यक्त की शोक संवेदना, लखनऊ के अलीगंज से योगेंद्र सिंह है पार्षद

➡फर्रुखाबाद-मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, सीएचसी में महिला कर्मचारी मिली गायब, प्राइवेट नर्सिंग होम व क्लीनिक पर की छापामारी, निजी क्लीनिक संचालक मौके से हुआ फरार, ब्लाक कायमगंज क्षेत्र का मामला

➡संभल -अवैध कॉलोनियां पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बिना लेआउट पास कराये की जा रही थी प्लाटिंग, नायब तहसीलदार ने बुलडोजर चलवाकर प्लाटिंग तोड़ी, बहजोई मुख्यालय स्थित कस्बे के पास का मामला

➡प्रयागराज -खरवार जनजाति को सही पहचान दिलाने की मांग, सही पहचान दिलाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल, इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने केंद्र सरकार, यूपी सरकार को जारी किया नोटिस, कोर्ट ने छह हफ्ते में मांगा विस्तृत काउंटर-हलफनामा, केंद्र व यूपी सरकार से मांगा विस्तृत काउंटर-हलफनामा, कोर्ट ने याचिकाकर्ता को दो सप्ताह का दिया समय, रिज्वाइंडर दाखिल करने के लिए 2 सप्ताह का समय, याची के अधिवक्ता राकेश कुमार गुप्ता ने रखा पक्ष

➡अमेठी -करंट की चपेट में आने से महिला की मौत का मामला, नगर पालिका ईओ शैलेश मिश्रा पीड़ित परिजनों के घर पहुंचे

➡चेयरमैन ने पीड़ित परिजनों के घर पहुंच कर दी सहायता राशि, मृतक महिला के बेटे को आउटसोर्सिंग से नौकरी देने की कही बात, जायस नगर पालिका के मौलवी खुर्द गांव का मामला

➡चित्रकूट- बहुजन समाज पार्टी के निर्देशन पर चित्रकूट धाम मंडल के मुख्य प्रभारी नियुक्त, जिला अध्यक्ष शिवबाबू वर्मा की की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

➡देहरादून-उत्तराखंड में जल्द शुरू होगा ऑपरेशन कालनेमि, CM पुष्कर धामी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, छद्म भेषधारियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि, छद्म भेषधारियों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान, ऑपरेशन कालनेमि से छद्म भेषधारियों की होगी पहचान, साधु-संतों के भेष में महिलाओं को ठगने का कार्य हो रहे, इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, इससे सामाजिक सौहार्द,सनातन परंपरा को नुकसान, ऐसे कृत्य में लिप्त असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई, धार्मिक भेष में अपराध करने वालों की पहचान होगी, आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

➡बदायूं-सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत का मामला, DM, SSP ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, बिसौली SDM भी अंधेरे में दौड़ लगाती दिखीं, गंभीर घायल को जिला अस्पताल कराया भर्ती, बिसौली,वजीरगंज थाना क्षेत्र के बीच की घटना

➡हरिद्वार-कार से टक्कर लगने पर भड़के शिवभक्त, कांवड़ियों ने कार में जमकर की तोड़फोड़, देखते ही देखते सड़क पर जुट गई भीड़, मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात किए काबू, तहरीर पर 3 कांवड़ियों को हिरासत में लिया

Related Articles

Back to top button