उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 06.07.2025

➡लखनऊ-BCCI का बड़ा फैसला, भारत नहीं खेलेगा बांग्लादेश सीरीज़,सितंबर 2025 में प्रस्तावित सीरीज़ स्थगित, ODI और T-20 की 3-3 मैचों की सीरीज़ स्थगित, बांग्लादेश में प्रस्तावित सीरीज़ स्थगित की गई, BCCI,BCB की आपसी सहमति से लिया गया निर्णय, दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय व्यस्तता के कराण स्थगित, हम 2026 में भारत की मेजबानी के लिए उत्सुक हैं- BCB

➡लखनऊ-LDA की अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, दुबग्गा में शान सिटी पर चला बुलडोजर, विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त, मोहनलालगंज में भी अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, विभूति खंड में तीन बड़े अवैध निर्माण सील, सीलिंग में हुआ था डीलिंग का खेल, कमर्शियल अवैध निर्माण हुए दोबारा सील

➡लखनऊ-LDA में सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन, क्लीयरेंस डे में 38 फाइलों का हुआ निस्तारण, रजिस्ट्री की 14 फ्री-होल्ड की 7 फाइलों का निस्तारण, नामांतरण की 11 व अभियंत्रण की 6 का निस्तारण

➡लखनऊ-एलडीए दफ्तर में चक्कर लगाने से बचेंगे लोग, समस्या लेकर एक तल से दूसरे तल भटकते हैं लोग, कई अधिकारी फोन उठाने में करते हैं आनाकानी, नई व्यवस्था LDA में जल्द होगी लागू, LDA के अधिकारी ग्राउंड फ्लोर पर बैठेंगे, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने दिए आदेश, फाइलों के लिए रिकॉर्ड रूम भी होगा तैयार

➡मथुरा-सांसद हेमा मालिनी का वीडियो वायरल, वीडियो में बोलते दिखाई दे रही हेमा मालिनी, बांके बिहारी कॉरिडोर तो बनेगा, जिन्हें परेशानी वह वृंदावन छोड़ दें, हेमा मालिनी के प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने दिया स्पष्टीकरण, जनार्दन शर्मा ने पत्र जारी कर दिया स्पष्टीकरण, वीडियो को काट छांट कर दिखाया गया, ‘वृंदावन कॉरिडोर का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित’, ‘सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कॉरिडोर बनेगा या नहीं’

➡बलिया -छात्रा को किडनैप कर छेड़खानी की वारदात, किडनैपर ने छेड़खानी का वीडियो भी बनाया , आरोपी ने परिजनों को बात न बताने की दी धमकी, परिजनों को बताया तो जान से मार देंगे- पीड़िता, पीड़िता की तहरीर पर 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 फरार, उभाव थाने का है पूरा मामला

➡मऊ-अब्बास अंसारी को कोर्ट से बड़ा झटका, 2 साल की सजा पर रोक नहीं,याचिका खारिज, अब्बास अंसारी को हेट स्पीच केस में राहत नहीं, MP/MLA कोर्ट ने अब्बास की याचिका खारिज की, अब्बास अंसारी के मामले में 2 साल की सजा बरकरार, सजा के चलते अब्बास की विधायकी स्वतः समाप्त, तीन याचिकाएं की गई थीं दायर, सभी खारिज , मामला अब ज़िला जज कोर्ट में चुनौती के रूप में लंबित

➡अयोध्या-स्टाफ नर्स ने डॉक्टर पर यौन शोषण लगाये जाने मामला, डॉ. महिपाल सिंह के खिलाफ थाना हैदरगंज में केस दर्ज , CHC हैदरगंज के तत्कालीन अधीक्षक महिपाल पर आरोप, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, अश्लील वीडियो बनाने का भी महिपाल पर लगा आरोप, यौन शोषण के दौरान गर्भवती भी हुई थी स्टाफ नर्स, डॉक्टर पर गर्भपात कराने का लगा गंभीर आरोप, CMO डॉ. सुनील ने अधीक्षक महिपाल सिंह को हटाया, महिपाल को हटाकर भेजा 50 शैय्या अस्पताल देवगांव, स्टाफ नर्स को भी हटाकर भेजा था सीएचसी सुनबा

➡ग्रेटर नोएडा -बड़े नोटों के बदले छोटे नोट देकर ठगी का पर्दाफाश, पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, आरोपियों ने लालच देकर युवक से की थी ठगी, लालच देकर युवक से 10 लाख रुपए की थी ठगी, गिरोह के सरगना समेत 3 आरोपी हुए गिरफ्तार, कब्जे से 4 लाख 83000 हजार नगद, 3 गाड़ियां बरामद, कोतवाली बिसरख पुलिस ने किया खुलासा

➡बरेली-तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टेंपो को टक्कर, टेम्पो ड्राइवर विजयपाल गंभीर रूप से घायल, घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर ड्राइवर फरार, कैंट क्षेत्र के खजूबाई गांव के पास की घटना

➡बिहार -बिहार में मतदाता पुनरीक्षण अभियान जोरों पर, अब तक 1.04 करोड़ फॉर्म एकत्रित हो चुके , 94% से अधिक फॉर्म वितरित किए जा चुके , 7.38 करोड़ से अधिक फॉर्म पहले ही सिस्टम में अपलोड, 77,895 बीएलओ घर-घर जाकर अपलोड कर रहे हैं, मतदाताओं की तस्वीरें लेकर अपलोड कर रहे हैं, उन्हें स्वयं फोटो अपलोड करने की परेशानी न हो, मतदाता ईसीआई-वोटर ऐप, वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते , https://voters.eci.gov.in पर अपना फॉर्म भर सकते , इस अभियान में 20,603 नए बीएलओ की नियुक्ति, 4 लाख से अधिक वॉलंटियर्स की फील्ड में तैनाती, 1.5 लाख से ज्यादा बीएलए की सक्रिय भागीदारी, दिव्यांग, कमजोर वर्गों तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था

➡महोबा-पेट्रोल की जगह पानी किया जा रहा विक्रय, पेट्रोल पम्प में पानी किया जा रहा विक्रय, पेट्रोल भरवाने के बाद बाइक हो रही खराब, बाइक ख़राब होने पर लोग हो रहे परेशान, मेकेनिक का सहारा लेने को मजबूर हो रहे लोग, शिकायत पर पेट्रोल के पैसे वापस कर रहा संचालक, आल्हा चौक स्थित पेट्रोल पम्प का मामला

➡आगरा -पुलिस ने साइबर ठगों से 10 लाख वापस कराए, व्यापारी ने क्रिप्टो करेंसी का देखा था विज्ञापन, क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे के नाम पर व्यापारी से ठगी, ठगों ने व्यापारी से लगवाए थे लाखों रुपए, पहले व्हाट्सएप फिर टेलीग्राम पर जोड़ दी ट्रेनिंग, व्यापारी को साइबर ठगों ने दिखाया था मुनाफा , धीरे धीरे कर साढ़े 10 लाख अकाउंट में ट्रांसफर कराए, रुपए नहीं निकलने पर हुई थी ठगी की जानकारी, पुलिस ने कार्रवाई कर व्यापारी की रकम वापस कराई, जगदीशपुरा मारुति एंक्लेव एक्सटेंशन निवासी है सौरभ

➡बरेली-तंत्र क्रिया के नाम पर युवक से ठगी, ऊपरी साया, मौत का डर दिखाकर ठगी, साजिद से जेवर, बर्तन, मिठाई श्मशान में रखवाई, श्मशान में रखवाने के बाद किया गायब, पीड़ित के विरोध के बाद आरोपियों ने की मारपीट, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, शीशगढ़ के जफरपुर से हुई सभी की गिरफ्तारी

➡बहराइच -निजी ट्रांसफर, मीटर रूम पर हुई बुलडोजर कार्रवाई, PWD की जमीन पर रखा था ट्रांसफार्मर, बना था मीटर रूम, पालिका परिषद द्वारा जमीदोज किया गया अतिक्रमण, नाला निर्माण के दौरान बाधा बन रहा था ट्रांसफार्मर , EO प्रमीता सिंह खुद खड़े होकर हटवाया अतिक्रमण, कोतवाली देहात इलाके के गोलाघाट का मामला

➡सिद्धार्थनगर-पेट्रोल पंप पर कर्मचारी, ग्राहक के बीच मारपीट, दोनों के बीच मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, गैलन में कम तेल देने को लेकर हुआ विवाद, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी, वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने लिया संज्ञान, थाना उसका बाजार क्षेत्र का मामला

➡बागपत-भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, जेल से रील वायरल मामले में बैठी जांच, जेल में बंद अपराधी ने वीडियो बनाई थी, सीओ खेकड़ा, जेलर मिलकर करेंगे जांच, एएसपी ने प्रथम दृष्टया पुराना वीडियो की बात कही, सीओ खेकड़ा, जेलर जांच कर एसपी को सौंपेंगे रिपोर्ट

➡बहराइच -तस्करी कर नेपाल जा रही 41 बोरी खाद की खेप बरामद, जंगली रास्तों से नेपाल जा रही थी भारतीय खाद, SSB को देख भागे तस्कर, नदी किनारे बोरियां की जब्त, खाद विभाग ने संयुक्त रूप से मामले में दर्ज कराई FIR, मोतीपुर थाने में की जा रही FIR की कार्रवाई, खाद विभाग सीमावर्ती इलाकों में करेगा छापेमारी, थाना मोतीपुर इलाके के लौकही गांव का मामला

➡प्रतापगढ़-कुंडा विधायक राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप नजरबंद, राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोग 40 घंटे रहेंगे नजरबंद, पुलिस ने भदरी किला में नोटिस चस्पा किया, मोहर्रम के दिन बंदर की गोली मारकर की थी हत्या, कुछ लोगों ने बंदर की गोली मारकर की थी हत्या, राजा उदय की निगरानी में मोहर्रम के दिन होने लगा भंडारा, कई वर्षों से राजा उदय, समर्थकों पर होती नजरबंद कार्रवाई, कुंडा के शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम को लेकर रहता तनाव, नोटिस चस्पा के दौरान राजा उदय भदरी किला में रहे मौजूद

➡बलिया-युवती का फंदे से लटक कर आत्महत्या का मामला, मृतक युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, नरही थाने के टुटुवारी गांव का पूरा मामला

➡जालौन-भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिली, कूड़ा डंपिंग स्थल पर मिली भारी मात्रा में दवाएं, ठेले पर मिली 35 बोरी एक्सपायरी डेट की दवाएं, सफाई निरीक्षक को देख दवा फेंक रहे लोग भागे, मौके पर पहुंची SDM कोंच ज्योति सिंह, कोंच नगर क्षेत्र का मामला

➡इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड की बीच टेस्ट मैच, बर्मिंघम टेस्ट मैच में गिल का शतक, शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक, दूसरी पारी में शुभमन गिल ने जड़ा शतक, पहली पारी में गिल ने दोहरा शतक मारा था, गिल ने टेस्ट करियर का 8वां शतक लगाया, भारतीय टीम ने अबतक 484 रनों की बढ़त ली

Related Articles

Back to top button