
➡लखनऊ-CM योगी ने कारागार प्रशासन विभाग की समीक्षा की, बीमार बंदियों की रिहाई संबंधी नियम सरल बनाएं-CM, पात्र बंदियों की रिहाई स्वत: विचाराधानी होनी चाहिए, ‘महिला,बुजुर्गों की प्राथमिकता पर रिहाई की व्यवस्था हो’, कैदियों को कृषि,गौसेवा के जैसे कार्यों से जोड़ा जाए, हत्या,आतंकवाद,देशद्रोह जैसे अपराध में रिहाई कतई न हो, जनवरी,मई,सितंबर में पात्र बंदियों की स्वत: समीक्षा हो
➡लखनऊ-यूपी में सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम होगा पारदर्शी, CM योगी ने दिए नए अधिनियम तैयार करने के निर्देश, नया,आधुनिक,पारदर्शी नियम लागू करने की आवश्यकता, संदिग्ध संस्थाओं का निरस्तीकरण ठीक से नहीं हो रहा, संस्था का संचालन प्रबंध समिति के अधिकार में हो, पुंजीकरण, नवीनीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन हो
➡लखनऊ- एलडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा एक्शन, सैरपुर क्षेत्र में 3 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की, 8 बीघा भूमि पर विकसित थीं अवैध कालोनियां, नरेश तिवारी,अर्जन समेत कई पर कार्रवाई, बिना स्वीकृत ले-आउट बनाए जा रहे थे प्लॉट, सड़क, नाली, बाउंड्रीवॉल और साइट ऑफिस ध्वस्त
➡लखनऊ-13 अधिकारियों का हुआ तबादला, PCS राम प्रकाश ACEO गीडा बनाए गए, कुंवर पंकज ADM वित्त-राजस्व महोबा बने, नवीन चंद्र ADM भूमि अधिग्रहण मेरठ बने, ज्योति राय ADM वित्त-राजस्व बलरामपुर बनीं, प्रदीप कुमार उप निदेशक पशुपालन निदेशालय बने, सुनन्दू सुधाकरन अपर आयुक्त वाराणसी मंडल बने, राकेश सिंह एडीएम वित्त-राजस्व सुल्तानपुर बने, राजकुमार मित्तल ADM नगर ट्रांस गोमती लखनऊ, पवन कुमार प्रधान प्रबंधक,सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ, राज कुमार सिंह यादव ADM न्यायिक बाराबंकी बने, मो.कमर उप निदेशक महिला कल्याण निदेशालय , राहुल यादव अपर नगर आयुक्त नगम निगम झांसी, अंजली गंगवार प्रधान प्रबंधक,यूपी सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ
➡लखनऊ-स्मार्ट मीटर घोटाला, बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, सीतापुर-गोंडा में 3 हजार से अधिक पुराने मीटर गायब, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली निजी कंपनियों की मनमानी, बिजली विभाग को हजारों करोड़ रुपए का चूना लगा दिया , पुराने मीटरों की रीडिंग को शून्य दिखाकर नुकसान पहुंचाया, सीतापुर में पोलारिस स्मार्ट प्रीपेड मीटर कंपनी पर FIR दर्ज, गोंडा में कंपनी को नोटिस जारी कर कार्रवाई की तैयारी है
➡लखनऊ-गुडंबा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामला, मृतक आलम समेत 5 पर गैर-इरादतन हत्या की FIR, कुर्सी रोड स्थित बेहटा गांव में हुआ था विस्फोट, अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा था, पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है, आरोपियों पर विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज , मुकदमे में तीन नामजद आलम व उसके परिवारजन हैं, विस्फोट में 7 लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
➡लखनऊ-LDA की अनंतनगर योजना की 8 सितंबर को लॉटरी, 332 भूखण्डों की लॉटरी प्रक्रिया 8 सितम्बर से होगी, आदर्श खण्ड के 332 भूखण्डों के लिए होगा पंजीकरण, 8,568 लोगों ने भूखण्ड के लिए कराया है पंजीकरण, IGP में आवेदकों की उपस्थिति में निकलेगा लकी ड्रा
➡लखनऊ-एलडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा एक्शन, सैरपुर क्षेत्र में 3 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की, 8 बीघा भूमि पर विकसित थीं अवैध कालोनियां, नरेश तिवारी,अर्जन समेत कई पर कार्रवाई, बिना स्वीकृत ले-आउट बनाए जा रहे थे प्लॉट, सड़क, नाली, बाउंड्रीवॉल और साइट ऑफिस ध्वस्त
➡प्रतापगढ़-बहू ने चचिया ससुर को पीटा, भतीजे के साथ रहता है बुजुर्ग चाचा, बुजुर्ग को पीटने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी, अंतू थाना के सराय कल्याणदेव का मामला
➡बुलंदशहर-बेखौफ दबंगों ने मजदूर को लोहे की रॉड से पीटा, मजदूर की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, सड़क किनारे मोमोज का ठेला लगाता है पीड़ित, पुलिस चौकी से चंदकदम दूर दबंगों का कहर, खुर्जा नगर कोतवाली के मंदिर चौकी क्षेत्र का मामला
➡सीतापुर-ई रिक्शा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, कब्जे से लूटा गया ई रिक्शा, नगदी, बैट्री बरामद, पुलिस ने अवैध असलहे व कारतूस किया बरामद, आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर भेजा जेल, बिसवां कोतवाली क्षेत्र में 30 अगस्त की घटना
➡कौशाम्बी-पुलिस ने हत्या प्रयास के वांछित आरोपी को पकड़ा, मारपीट में घायल बुजुर्ग के मामले में कार्रवाई, आरोपी संजय को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाठी-डंडे,लोहे की रॉड से बुजुर्ग पर किया था हमला, करारी पुलिस ने लहना गांव से की गिरफ्तारी
➡कौशाम्बी-हिंदू लड़की से दुष्कर्म, धर्मांतरण का आरोप, पीड़िता की मां ने एसपी से की शिकायत, सैफ और अतीक पर दुष्कर्म का आरोप, मौलवी पर जबरन कलमा पढ़वाने का आरोप, शादी करने का बनाया गया दबाव, विरोध पर भाई को जान से मारने की धमकी, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, कौशाम्बी थाना इलाके की घटना
➡सुल्तानपुर -हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया किशोर, हालत गंभीर, CHC से जिला अस्पताल रेफर, छत पर लोहे की सरिया से खेलते समय हादसा, कूरेभार थानाक्षेत्र के देसरुआ गांव का मामला
➡फर्रुखाबाद -निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की मौत, पेट दर्द होने पर शकुंतला हॉस्पिटल लाए थे परिजन, युवती की गलत इलाज से बिगड़ी तबीयत, तबीयत बिगड़ने पर परिजन CHC कमालगंज लेकर पहुंचे , सीएचसी में डाक्टर ने युवती को किया मृत घोषित, परिजन ने शकुंतला अस्पताल के खिलाफ थाने में दी तहरीर, थाना कमालगंज क्षेत्र के शकुंतला हॉस्पिटल का मामला
➡बाराबंकी -LLB के छात्रों और पुलिस के बीच जमकर हुआ संघर्ष, छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक का वीडियो वायरल, LLB कोर्स की मान्यता को लेकर छात्र कर रहे थे प्रदर्शन, नोकझोंक के दौरान पुलिस ने छात्रों पर भांजी लाठियां , पुलिस के लाठीचार्ज में लगभग दर्जन भर छात्र हुए घायल, विवि प्रशासन, पुलिस की कार्रवाई से छात्रों में आक्रोश, कोतवाली नगर के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी का मामला
➡फर्रुखाबाद-स्कूल जा रही नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़, 2 युवकों ने बाइक लगाकर गिराई साइकिल , छात्राओं की साइकिल गिराकर की छेड़छाड़, बाइक पर छात्राओं को जबरन बैठाने का प्रयास, छात्राओं ने पेट्रोल पंप पर जाकर बचाई अपनी जान, पेट्रोल पंप कर्मियों की मदद से परिजनों को दी सूचना, परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, दोनों युवक कन्नौज के समधन के रहने वाले हैं, पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया, थाना शमशाबाद क्षेत्र के चिलसरा का मामला
➡सीतापुर-ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, भाई के ससुरालीजनों पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए बनाया वीडियो, युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, थानगांव थाना क्षेत्र के डलिया गांव का मामला
➡मैनपुरी -जोमैटो कंपनी के खिलाफ डिलीवरी बॉय का धरना, स्टेशन रोड पर जोमैटो कंपनी के लड़कों का प्रदर्शन , मांगों को लेकर कंपनी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, डिलीवरी बॉय का भुगतान में करते है मनमानी , डिलीवरी बॉय को कंपनी नहीं दे रही इंसेंटिव, त्योहार पर मिलने वाली सुविधा नहीं दी जा रही, शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड का है मामला
➡मेरठ -2 दर्जन दबंगों ने दुकान कब्जाने के लिए किया हमला, गैंग बनाकर हथियार लेकर दिनदहाड़े आये बदमाश, दुकान की दीवार को हथौड़ों से तोड़ने की कोशिश की, दुकान के ऊपर पथराव, दुकानदार की सरेआम पिटाई, दुकान में घुसकर भी दुकानदार को बेरहमी से पीटा, विवादित दुकान का 8 माह से सिविलकोर्ट में केस जारी, पीड़ित की शिकायत पर हथियारबंद बदमाशों पर मुकदमा, मुंडाली के मुरलीपुरफूल में है पीड़ित विजयपाल की दुकान
➡मैनपुरी -मामूली विवाद में महिलाओं में जमकर मारपीट, जमकर महिलाओं ने बच्ची-मां के साथ की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़िता ने थाने में महिलाओं के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल की शुरू, बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बहरामऊ की घटना
➡दिल्ली-NCR में सुबह से लगातार हो रही बारिश, गुरुग्राम में सभी स्कूल कल बंद रहेंगे, ऑफिस को वर्क फॉर्म होम करने का आदेश जारी
➡चित्रकूट -ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन, जंगल में बदमाशों के होने की मिली थी सूचना, चित्रकूट पुलिस ने की चर गांव के जंगलों में कांबिंग, पुलिस ने ड्रोन की मदद से चलाया सर्च अभियान, मानिकपुर थाना क्षेत्र के चर गांव का मामला



