➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक,नगर विकास विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक की ,बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की , अनेक भावी योजनाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, मलिन बस्तियों का होगा कायाकल्प, बनेंगे बहुमंजिला भवनहर नगर निगम में एक-एक मलिन बस्ती चिन्हित करें-सीएम, बनाएं बहुमंजिला भवन, पास में हो बाजार, पार्क-सीएम, जलभराव का मुख्य कारण है नालों पर अतिक्रमण-सीएम,आवश्यकता पड़े तो इंफोर्समेंट की कार्रवाई भी हो-सीएम ,किसी भवन के ऊपर नहीं लगे विज्ञापन होर्डिंग-सीएम , बेतरतीब होर्डिंग दुर्घटना का कारण-सीएम योगी .
➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, हाथरस में लोगों की मौत दुखद घटना है-अजय, महज 40 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी-अजय, सही समय पर एंबुलेंस तक नहीं पहुंची- अजय राय, यह घटना उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी है-अजय,मुख्य आरोपी बाबा को बचाया जा रहा है- अजय ,बाबा का नाम तक FIR में नहीं आया- अजय ,‘कांग्रेस की मांग है मृतकों को 1-1 मुआवजा मिले’ , घायलों को 25-25 लाख आर्थिक मदद दी जाए-अजय
➡लखनऊ- कांग्रेस दफ्तर के बाहर नेताओं,कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर धरना, प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, विधानसभा जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने रोका, बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
➡हाथरस- आईजी रेंज शलभ माथुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हाथरस के डीएम और एसपी भी हैं मौजूद,हाथरस हादसे में 121 लोगों की मौत हुई-IG ,‘2 पुरुष,112 महिलाएं,6 बच्चों,1 बच्ची की मौत’ ,सभी मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है-आईजी,2-2 लाख की आर्थिक मदद दी गई है-आईजी ,अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया-आईजी ,जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया-IG सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया-आईजी, सभी मृतकों के शव परिवार को सौंपे गए-आईजी, उपेंद्र,मंजू यादव, मुकेश कुमार गिरफ्तार-आईजी,‘आयोजन समिति के 6 लोग गिरफ्तार किए गए’ ,सेवादारों की भूमिका की जांच होगी- आईजी ,आयोजकों ने भीड़ को रोका था- आईजी , बाबा के जाने के बाद भीड़ को छोड़ दिया-आईजी,चरण रज के लिए भीड़ गाड़ी के पास गई थी-IG ,बाबा वीडियो बनाने से लोगों को रोकता था-आईजी ,हादसे के मुख्य आरोपी पर इनाम का एलान हुआ ,आरोपी मधुकर पर 1 लाख का इनाम घोषित-IG,राम भरोसे, मेघ सिंह, भूपेंद्र यादव गिरफ्तार-IG ,बाबा अपनी व्यवस्था लेकर चलता था-आईजी ,घटना की जवाबदेही आयोजकों की है-आईजी ,साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई जारी है-आईजी
➡बहराइच- भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह बहराइच पहुंचे,बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण ,विनय रत्न सिंह ने हाथरस की घटना को लेकर दिया बयान ,हाथरस की घटना को लेकर प्रशासन जिम्मेदार- विनय रत्न,वहां व्यवस्था होती तो इतने घर बर्बाद नहीं होते- विनय ,बाबा अपने मरते हुए भक्तों को छोड़कर भागा- विनय रत्न , संविधान के अनुसार कड़ी कार्रवाई होनी चाय- विनय रत्न
➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान,आरक्षण के मुद्दे पर बोले मंत्री दयाशंकर सिंह ,आरक्षण को लेकर कोई खतरा नहीं है-दयाशंकर ,विपक्ष ने इसको लेकर अफवाह फैलाई थी-दयाशंकर , ‘हाथरस की घटना में दोषियों को सजा मिलेगा’
➡अयोध्या- हाथरस में सत्संग में 123 लोगों की मौत का मामला,अयोध्या के संतों ने मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना ,रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान , हाथरस में सत्संग की घटना बहुत दुखद है- सत्येंद्र दास, इस मामले की गंभीरता से जांच हो- आचार्य सत्येंद्र दास, पस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य का बयान,भोले बाबा किसी भी प्रकार का संत-बाबा नहीं है-जगतगुरु , ढोंगी है और उसे फांसी की सजा होनी चाहिए-जगतगुरु
बस्ती- SP कार्यालय के बाहर मृतक के परिजन बैठे धरने पर,परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराई थी गुमशुदगी ,पुरानी बस्ती क्षेत्र के चैनपुरवा रेलवे ट्रैक पर मिला था शव ,पीड़ित ने लगाया पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप , अज्ञात में शव दाखिल कर पुलिस ने किया अंतिम संस्कार,डीएसपी ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन , कोतवाली क्षेत्र के कोपिया का रहने वाला था मृतक मोनू
➡कन्नौज- पुलिस ने मकान में चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा,शातिर चोर बच्चों के साथ मिलकर कर रहे थे चोरी ,तिर्वा के मंडी बाजार में की थी चोरी की वारदात ,पुलिस ने शातिर चोरों समेत दो बच्चों को पकड़ा ,चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को भी दबोचा, कन्नौज के तिर्वा कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
➡सहारनपुर – विधुत विभाग के जेई को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा , एंटी करप्शन ने जेई को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, बिजली विभाग का जेई सुमित बिजली घर पर था तैनात , बिजली कनेक्शन के नाम पर मांगी थी रिश्वत, किसान को ट्यूबवेल पर लेना था बिजली कनेक्शन , परेशान किसान ने एंटी करप्शन टीम से की थी शिकायत, थाना बड़गांव क्षेत्र का मामला
➡बलिया – नवविवाहिता का पेड़ से शव लटकने का मामला, 15 दिन पहले हुई शादी का वीडियो आया सामने,वीडियो में ससुराल पक्ष के कुछ लोग दिख रहे नाखुश ,पुलिस ससुराल पक्ष के लोगों से कर सकती पूछताछ ,पुलिस हत्या के एंगल पर भी कर रही है काम, सतवार थाना क्षेत्र की है घटना.
➡हाथरस – सत्संग में भगदड़ में 123 लोगों की मौत का मामला, नरीपुरा की आशादेवी की हुई है हादसे में मौत,आशा देवी की बहन हादसे में बाल बाल बची ,लोगों को वहां से भरकर ले जाया गया- प्रत्यक्षदर्शी ,न व्यवस्था थी,ना सुरक्षा,ना इंतजाम- प्रत्यक्षदर्शी,,‘लाखों की भीड़ इकट्ठा की गई बिना इंतजाम के’ ,‘बाबा खुद बैठे AC में,पब्लिक को छोड़ दिया गर्मी में’ , ‘बाबा की है अपनी फौज,जो करती है बाबा की सुरक्षा’
➡मेरठ- मुख्य सचिव, डीजीपी 6 जुलाई को आएंगे मेरठ,कांवड़यात्रा को लेकर अफसरों के साथ करेंगे बैठक ,राज्यों और वेस्ट यूपी के अफसरों के साथ बैठक ,कांवड़यात्रा के संबंध में अधिकारियों को देंगे निर्देश ,कांवड़यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए होगा मंथन, ADG मेरठ ज़ोन डीके ठाकुर ने दी जानकारी
➡लखनऊ- यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक मुख्यालय पर प्रदर्शन, दूर ट्रांसफर किए जाने पर महिला कर्मचारी परेशान हैं, गलत नीतियों के तहत किया गया महिलाओं का ट्रांसफर, विभिन्न परिस्थितियों को दरकिनार कर किया ट्रांसफर, 78 लोगों के ट्रांसफर में 30 महिला कर्मचारी शामिल हैं, पारिवारिक समस्याओं से जूझ रही महिलाओं का ट्रांसफर, ट्रांसफर रुकवाने के लिए मंत्री,अफसरों के पास भी गईं, MD शशि रंजन कुमार पर गलत ट्रांसफर करने के आरोप
➡रामपुर – काम करते समय संविदा कर्मचारी को लगा करंट, हादसे में संविदा कर्मचारी की मौके पर हुई मौत , विद्युत पोल पर काम करते समय लगा करंट , मौत से नाराज संविदा कर्मचारियों ने लगाया जाम,पुलिस ने परिजनों को समझा कर खुलवाया जाम, नगर कोतवाली कोतवाल इलाके का मामला.
➡मेरठ- 6 जुलाई को चीफ सेक्रेटरी, यूपी DGP आएंगे मेरठ,कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक ,कई राज्यों, वेस्ट यूपी के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक ,कांवड़यात्रा के संबंध में अधिकारियों को देंगे ज़रूरी निर्देश,कांवड़ यात्रा के संबंध में अधिकारियों को देंगे जरूरी निर्देश , ADG मेरठ ज़ोन डीके ठाकुर ने दी जानकारी
➡ग्रेटर नोएडा – पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा ,पुलिस ने 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार ,कब्जे से दस चोरी की बाइक की बरामद ,दादरी थाना पुलिस ने किया चोरी का खुलासा , कटेहरा रोड के पास से चोरों को किया गिरफ्तार
➡झांसी – उद्यान विभाग के बाबू ने जलाए सरकारी दस्तावेज,बाबू ने अपनी करतूत छिपाने के लिए जाए दस्तावेज ,बाबू द्वारा दस्तावेज जलाने का वीडियो हुआ वायरल ,नारायण बाग अधीक्षक ने मामले का लिया संज्ञान , बाबू वैभव श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिए जांच के आदेश
➡बदायूं – नहर में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, युवक को नहर में डूबता देख बचाने गया था युवक,युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम , बिनावर थाना क्षेत्र के सिकरौडी गांव की घटना
➡झारखंड – राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया, झारखंड में सरकार बनाने के लिए हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया
➡देहरादून- स्वामी विवेकानंद की आज पुण्यतिथि, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि, सीएम आवास पर चित्र पर पुष्पांजलि की
➡चित्रकूट- सत्संग में भगदड़ में 123 लोगों की मौत का मामला,मामले में स्वामी रामभद्राचार्य ने दिया बयान ,यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है- स्वामी रामभद्राचार्य ,इसमें सरकार का कोई दोष नहीं- स्वामी रामभद्राचार्य ,बाबा के ऊपर रेप का केस दर्ज है- स्वामी रामभद्राचार्य,जब पापी सत्संग करेंगे तो लोग मरेंगे ही- रामभद्राचार्य , ‘आरोपी को आजीवन कारावास या फांसी होनी चाहिए’
➡दिल्ली- राहुल गांधी ने लेबर चौक का दौरा किया ,दिहाड़ी मजदूरों से राहुल गांधी ने बातचीत की ,निर्माण स्थल पर मजदूरों के साथ समय बिताया , जीटीबी नगर स्थित लेबर चौक पहुंचे थे राहुल
➡दिल्ली- शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश, शिक्षकों के स्थानांतरण को तुरंत रोकने को कहा, लापरवाह अफसरों पर सतर्कता जांच करने के निर्देश
➡देहरादून- हाथरस हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस हुई सतर्क, पुलिस मुख्यालय से जिलों को SOP बनाने के निर्देश, ADG एलओ एपी अंशुमन ने अफसरों की बैठक ली, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए SOP बनाने के निर्देश, SOP के आधार पर विस्तृत कार्ययोजना होगी तैयार
➡देहरादून- सीएम पुष्कर धामी का 3 साल का कार्यकाल पूरा,मुख्यमंत्री धामी ने देवतुल्य जनता का आभार जताया ,CM धामी ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार2 प्रकट किया ,तीन सालों में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए- सीएम ,‘पीएम के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में बेहतर कार्य किए’,प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाए-सीएम ,कानून बनने के बाद नकल विहीन परीक्षा हुई-सीएम , प्रदेश में स्वरोजगार के दिशा में कार्य हुए-सीएम , महिला उत्थान की दिशा में सरकार आगे बढ़ी-सीएम