
➡️लखनऊ- यूपी में भारी बारिश को लेकर किया गया अलर्ट,बारिश को लेकर कई जगह जारी किया गया अलर्ट,श्रावस्ती,बहराइच में भारी बारिश की संभावाना,लखीमपुर खीरी,सीतापुर में भारी बारिश की संभावाना,पीलीभीत में भी भारी बारिश होने की संभावना,कुशीनगर,महाराजगंज में भारी बारिश की संभावाना,सिद्धार्थनगर जिले में भी तेज बारिश के आसार.
➡️लखनऊ- वाराणसी मानसिक अस्पताल में करोड़ों के टेंडर का खेल, अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने तबादले के बाद बैकडेट में बांटे टेंडर, डाइट और कॉन्टिजेंसी के टेंडरों में अनियमितता की गई, एल-1 फर्म के बजाए एल-2 फर्म को करोड़ों का ठेका दिया,वाराणसी मानसिक अस्पताल के मुख्य अधीक्षक थे डॉ अमरेंद्र सिंह,डॉक्टर के रिश्तेदार अस्पताल में करते हैं ठेकेदारी,एल-1 फर्म का झूठा लेटर लगाकर दूसरे को टेंडर दिया, एल-1 आई फर्म को पता नहीं एल-2 को दे दिया ठेका.
➡️प्रयागराज- मुख्तार अंसारी के दो बेटों से जुड़ी बड़ी खबर ,अब्बास अंसारी और उमर अंसारी से जुड़ी खबर,अब्बास और उमर अंसारी को मिली बड़ी राहत,अब्बास,उमर अंसारी को इलाहाबाद HC से राहत,निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाई,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगाई,गजल होटल मामले में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाई,दोनों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर भी रोक लगाई,अब्बास और उमर की तरफ से दलील दी गई ,जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई,सरकारी जमीन पर कब्जा कर होटल बनवाया था.
➡️प्रयागराज- अफजाल अंसारी की अपील पर इलाहाबाद HC में सुनवाई, रिहाई की मांग वाली अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, सजा रद्द करने,जमानत वाली अपील पर भी सुनवाई पूरी, कोर्ट ने अफजाल की अपील पर फैसला सुरक्षित किया, 24 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनाएगा अपना फैसला, गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने अफजाल को सजा सुनाई है, गैंगस्टर मामले में अफजाल को सुनाई है 4 साल की सजा, अफजाल ने सजा के खिलाफ HC में दाखिल की है अपील, गाजीपुर जेल में बंद हैं पूर्व सांसद अफजाल अंसारी.
➡️चित्रकूट- शिक्षा देने के नाम पर ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी,नौकरी का झांसा,उपहार देने के नाम पर की ठगी, हार्वर्ड जागरूकता एजुकेशन ट्रस्ट बनाकर ठगी की, ठगों ने 5 हजार लोगों को बनाया अपना शिकार, कंप्यूटर टीचर बनाने के नाम पर वसूली मोटी रकम, रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर लोगों से रकम वसूली, कंप्यूटर टीचर बनाने के लिए 19500 की वसूली रकम,ग्रीन प्लांट के नाम पर भी 60 हजार रुपये की ठगी, नौकरी के बाद 5- 5 लोगों को जोड़ने के लिए कहा ,लोगों को जोड़ने पर कार देने का दिया था लालच, ठगी करने वाली कंपनी उड़ीसा की बताई जा रही, 10 महीने में 20 करोड़ की ठगी कर फरार हुए ठग, रजिस्ट्रेशन की रिफंड फीस न आने पर हुआ खुलासा,सभी पीड़ितों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार, रैपुरा थाना क्षेत्र के गौरिया गांव का मामला.
➡️आगरा- पुलिस कमिश्नर की स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई,अवैध हर्बल फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़,चीनी, रिफाइंड, और पानी मिलाकर बन रहे थे सिरप,फैक्ट्री के अंदर बड़ी मात्रा में मिला सिरप का जखीरा,पुरानी शीशियों में नया लेबल लगाकर रिफिलिंग हो रही,बड़ी मात्रा में रॉ मटेरियल, खाली शीशियां, लेवल बरामद,छापे के बाद संबंधित विभागों को दी गई मामले की सूचना,दवा माफिया विजय गोयल की तलाश में की गई छापेमारी,कुछ ,दिन पूर्व दवा माफिया की फैक्ट्रियों पर पड़े थे छापे,नकली दवाइयों सिरप की पकड़ी गई थी दो फैक्ट्रियां,आगरा के थाना सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया का मामला.
➡️प्रयागराज- प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का बड़ा बयान,ओपी राजभर और जयंत चौधरी को लेकर दिया बयान, ‘ओपी राजभर और जयंत चौधरी बीजेपी के साथ आ रहे’,‘कई राजनीतिक दलों के नेता बीजेपी के साथ आ रहे हैं’,‘लोकसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक दल आ रहे हैं’,भारतीय जनता पार्टी सभी का स्वागत करेगी- सुरेश खन्ना,केंद्र में प्रचंड बहुमत से BJP की सरकार बनेगी- सुरेश खन्ना.
➡️प्रयागराज- इविवि में छात्रों ने किया जमकर हंगामा तोड़फोड़,साथी आशुतोष दुबे के मौत के बाद छात्रों में नाराजगी,मीडिया स्टडीज के छात्र की मौत के बाद छात्रों में आक्रोश,विवि प्रशासन पर समय से एंबुलेंस न देने का लगाया आरोप,कल पानी पीने के बाद छात्र की अचानक बिगड़ी थी हालत,प्रयागराज के कर्नलगंज के इविवि परिसर का मामला.
➡️अलीगढ़- नई बस्ती की गलियों में घूमता दिखा मगरमच्छ,तालाब से निकलकर गली में घूमता दिखा मगरमच्छ,इलाके के लोग डर के चलते रात को नहीं निकलते हैं,मगरमच्छ के गली में घूमने का वीडियो हुआ वायरल,नगर निगम,प्रशासन से की जा चुके हैं कई बार शिकायत,बन्नादेवी थाना इलाके के नई बस्ती का मामला.
➡️बहराइच- बजरंग दल के संयोजक पर हुआ जानलेवा हमला,हमले में बजरंग दल संयोजक दीपक श्रीवास्तव घायल,एक कार्यक्रम से वापस घर जाने के दौरान हमला,हमलावरों ने लाठी-डंडे, लोहे की रॉड से किया घायल,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, शुरू की जांच पड़ताल,धर्मांतरण को लेकर कई मामलों में की थी कार्रवाई,बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र का मामला.
➡️एटा- एटा में लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,37000, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई,SBI बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट की थी,बाइक सवार 3 लुटेरों ने 60060 रुपये, दस्तावेज लूटे थे,लुटेरे अभिषेक पर आधा दर्जन से अधिक मामले है दर्ज,थाना पिलुआ ने मारहरा रोड PAC के पास से गिरफ्तारी.
➡️बाराबंकी- तालाब में डूबने से 2 बच्चियों की मौके पर मौत,बकरी चराने गयी तीन बच्चियां तालाब में डूबी,2 बच्चियों की मौत,1 बच्ची को ग्रामीणों ने बचाया,तालाब में पैर फिसलने से बच्चियां तालाब में डूबी,मौके पर क्षेत्राधिकारी रामनगर,मसौली पुलिस मौजूद,मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ गांव की घटना.
➡️आगरा- दो महीने से गायब युवती का नहीं लगा सुराग , मकान मालिक के साले के खिलाफ की शिकायत,आगरा में किराए के मकान में रह रही थी युवती,आगरा भगवान टॉकीज से कर रही थी कोचिंग,मकान मालिक का साला करता था परेशान,युवती ने करी थी परिजनों से शिकायत,गायब युवती का अब तक नहीं चला कोई पता, ट्रांसयमुना के राजनगर गल्ला मंडी का मामला
➡️सम्भल – पहाड़ों पर भारी बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, गंगा के जलस्तर ने खतरे के लाल निशान को छुआ,जलस्तर को देखते हुए ट्रेन को रास्ते से वापस किया,चंदोसी होकर अलीगढ़ जाने बाली ट्रेनों को रोका गया, बहजोई स्टेशन से ट्रेन बरेली वापस कर दिया गया,ट्रेन यात्रियों को टिकट की रकम वापस की गई, गुन्नौर तहसील क्षेत्र के राजघाट गंगा पुल का मामला.
➡️गोंडा- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव का गोंडा दौरा,मंत्री ने किया भिखारीपुर बांध का निरीक्षण,बंधे किनारे के लोगों को मंत्री ने किया आश्वास्त,किसी भी सूरत में हम बंधा नहीं टूटने देंगे- मंत्री,आम जनता से मिलकर हम बंधे को चाएंगे- मंत्री,’पिछले साल ऐतिहासिक बाढ़ में लोगों को बचाया’,’गांव किनारे के लोगों को मंत्री ने बांटी बाढ़ किट’,कुछ देर बाद सर्किट हाउस में मंत्री करेंगे समीक्षा,समीक्षा के बाद बलरामपुर के लिए होंगे रवाना.
➡️सोनभद्र – 100 बेड के अस्पताल में गर्भवती महिला परेशान, 100 बेड MCH में प्रसव पीड़ा से तड़पती रही गर्भवती, शौचालय में महिला का प्रसव,घंटों नहीं पहुंची नर्स,शौचालय में नवजात के सिर में चोट लगने से मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा , चोपन विकास खंड के गोठानी के रहने वाले पीड़ित, राबर्ट्सगज के में स्थित है 100 बेड MCH
➡️हरदोई- संडीला में युवक की अपहरण के बाद हत्या का मामला, सीओ के नेतृत्व में दो टीमें खुलासा करने में जुटी, सर्विलांस, सीसीटीवी के जरिये पुलिस कर रही जांच, जनसेवा केंद्र चलाने वाले तीनों आरोपियों से भी पूछताछ, 26 जून को दुकान से लापता कारोबारी का मिला था शव , कन्नौज में रेलवे ट्रैक पर मिला था कारोबारी का शव, संडीला कोतवाली क्षेत्र के सराय मारूफपुर का मामला.
➡️नोएडा- कागजों पर चल रही प्राधिकरण की ई-साइकिल योजना, ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए थे 61 स्टैंड,चालू किए गए 31 स्टैंडों पर साइकिले नदारद, एक-दो जर्जर हालत में खड़ी मिली साइकिलें, 17 अप्रैल नोएडा स्थापना दिवस पर हुआ था शुभारंभ, करोड़ों रुपयों की लागत से बनाए गए स्टैंड और ट्रैक, चलाने वाली एजेंसी टर्बन मोबिलिटी को भेजा गया नोटिस, CEO रितु माहेश्वरी के राज में करोड़ों अरबों रुपए हो रहे बर्बाद.
➡️कानपुर – कल्याणपुर में मिले युवक के शव का मामला, शव के पोस्टमार्टम में हुआ बड़ा खुलासा, युवक की गला घोटकर की गई थी हत्या, शरीर पर कई जगह मिले चोटों के निशान, प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी युवक की हत्या, क्रॉसिंग के पास जंगलों में मिला था शव , कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️रायबरेली- शिक्षक पर नाबालिग छात्रा को भगाने का आरोप, गैर समुदाय का बताया जा रहा शिक्षक, छात्रा का अभी तक नहीं चल सका पता, पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी, छात्रा की बरामदगी के किए जा रहे प्रयास- एसपी,छात्रा को ट्यूशन पढ़ता था आरोपी शिक्षक,भदोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली है छात्रा.
➡️कौशाम्बी- दबंग ने की सरकारी नाली पर कब्ज़ा, सिंचाई में किसानों को हो रही परेशानी, सरकारी नाली को दबंग ने तोड़कर खेत में मिलाया,SDM के आदेश के बाद भी नहीं जा रहे लेखपाल, लेखपाल की मनमानी से किसान परेशान ,पीड़ित किसान खेत बेचने को हुआ मजबूर,पीड़ित किसान ने SDM से की शिकायत,सिराथू तहसील के भदवां गांव का मामला.
➡️फर्रुखाबाद – प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली , नगर पंचायत कर्मचारी पर अवैध वसूली का आरोप, नगर पंचायत कर्मचारी पर ग्रामीण ने लगाया आरोप, आवास दिलाने के नाम पर 10 हजार की अवैध वसूली, अवैध वसूली के बाद नहीं मिला व्यक्ति को आवास, कमालगंज नगर पंचायत के लोहिया नगर का मामला.
➡️सोनभद्र- भूतत्व खनिकर्म की निदेशक रोशन जैकब सोनभद्र पहुंची, DM सहित विभाग से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक, DM सभाकक्ष में चल रही बैठक अधिकारियों के साथ बैठक, वाहन मालिक और खनन व्यवसायी भारी संख्या में पहुंचे, एमएम 11 के बढ़ते दाम को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया.
➡️अलीगढ़- बारिश के कारण गोविंद नगर हुआ जलमग्न, बारिश से इलाके के बम्बे की पटरी भी कटी, क्षेत्र में दो मंजिला मकान हुआ धराशाई, बारिश के पानी में कई मकान जलमग्न,मकान के मलबे में दबकर 3 बच्चे घायल,घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, क्वार्सी इलाके के गोविंद नगर की घटना.
➡️चित्रकूट- खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी टक्कर , रोड किनारे ट्रक खड़ाकर चल रहा था कंडक्टर , हादसे में ट्रक के कंडक्टर की मौके पर मौत ,कंटेनर को खड़ाकर चालक मौके से हुआ फरार,कौशांबी जिले का बताया जा रहा है मृतक युवक, पहाड़ी के पहाड़ी रोड पेट्रोल पंप के पास की घटना.
➡️रायबरेली- कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, राशन में अनियमितता,अभद्रता का लगाया आरोप,कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने DM से की शिकायत,ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, खीरो ब्लॉक के अतरहर कोटे की दुकान का मामला.
➡️आगरा- गुंडों ने की पीड़िता के बेटे से की मारपीट, गुंडों की फायरिंग में बाल बाल बचा बेटा,घटना के बाद से पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई,दबंग दे रहे परिवार को जान से मारने की धमकी,उच्चाधियारियों से शिकायत पर दर्ज हुआ केस, एत्माद्दौला के मदीना मस्जिद के पास का मामला.
➡️शामली- शामली में दो कांवड़ियों की मौत का मामला, एसएसपी ने दो उप निरीक्षकों पर कार्रवाई की, चौकी प्रभारी पंजीठ राधेश्याम भारती निलंबित, सेक्टर प्रभारी नरेश कुमार भी निलंबित किया, दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश, लापरवाही से वाहन आने पर मौत हुई थी.
➡️मेरठ- युवती को सुसाइड के लिए मजबूर कर रहा परिवार, लव मैरिज के बाद सुसाइड के लिए मजबूर कर रहा, युवती ने प्रेमी से पहले कोर्ट मैरिज फिर निकाह किया, प्रेमी पहुंचा प्रेमिका के घर,परिजनों ने की जमकर पिटाई, प्रेमी युगल ने थाने पहुंचकर हत्या की जताई आशंका, थाना लिसाड़ी गेट के ज़ाकिर कॉलोनी का मामला.
➡️चित्रकूट- एक ही परिवार की 14 भैंसे चोरी होने का मामला,करीब डेढ़ महीने बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की,लिखित तहरीर देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं,पीड़ितों ने SP वृंदा शुक्ला से लगाई न्याय की गुहार, रैपुरा थाना क्षेत्र के खजुरिहा कला गांव का मामला.
➡️आगरा – घर में घुसकर दबंगों परिवार को जमकर पीटा , दबंगों ने महिला,बच्चों के साथ की मारपीट, मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल, ग्राम पंचायत की जमीन के विवाद में मारपीट,बाह के बटेश्वर यज्ञ गांव का मामला.
➡️सहारनपुर- मूसलाधार बारिश के चलते आपदा जैसे हालात, भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त , बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नदियां उफान पर, कई कंपनी के लगे मोबाइल टावरों में भरा पानी, मोबाइल टावरों में पानी भरने से नेटवर्क हुए बंद.
➡️आगरा- मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को पीटा ,कुछ दबंगों के साथ मिलकर भतीजे को पीटा,मारपीट में घायल युवक के आई गंभीर चोटें,चाचा समेत 4 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, एत्माद्दौला के यमुना ब्रिज नई आबादी का मामला.
➡️बस्ती- युवक का शव मिलने से गांव में मंचा हड़कंप, रामजानकी मार्ग के किनारे मिला युवक शव,निर्मम हत्या की जताई जा रही है आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले, लालगंज क्षेत्र के रामजानकी मार्ग की घटना.
➡️आगरा- जमीनी विवाद में दबंगों ने दंपति को पीटा , दबंगों की पिटाई से दंपति गंभीर घायल,दबंगों ने कुल्हाड़ी लाठी-डंडों से हमला बोल , पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पिढौरा क्षेत्र के गंजनपुरा गांव का मामला.
➡️बस्ती- कांवड़ियों की सुरक्षा,स्वागत में जुटा जिला प्रशासन,बस्ती से अयोध्या जा रहे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा,जल लेने जा रहे कांवड़ियों पर की जा रही पुष्पवर्षा,उपजिलाधिकारी,छावनी पुलिस ने की फूलों की वर्षा,दवा इलाज का भी इंतेजाम कर रही छावनी पुलिस.
➡️बदायूं- लिंटर गिरने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, मलबे में दब गई थी वृद्ध महिला और 5 वर्षीय बच्ची, वृद्ध महिला की मौत, बच्ची का चल रहा है उपचार, उझानी कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लागंज का मामला.
➡️आगरा – टीकाकरण केंद्र की बिल्डिंग की छत का प्लास्टर गिरा, छत का प्लास्टर गिरने से आशा कार्यकत्री घायल, घायल आशा को CHC पर इलाज के लिए भेजा, फतेहाबाद के गांव रसूलपुर का मामला.
➡️रायबरेली- संदिग्ध हालत में युवक ने नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने मौके से बाइक, चप्पल किया बरामद, नदी में कूदे युवक की तलाश में जुटे गोताखोर,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के तीर खरौली की घटना.
➡️सहारनपुर- तेलीपुरा गांव में बच्चे की डूबने से हुई मौत, पानी देखने के चलते बच्चे की डूबकर मौत , थाना देहात कोतवाली के तेलीपुरा की घटना.
➡️सहारनपुर- मकान की छत गिरने से महिला की मौत,भारी बारिश के चलते मकान की छत गिरी , थाना नागल क्षेत्र के कोटा में गांव का मामला.
➡️आगरा- सवारियां भरते समय ऑटो चालक का फोन चोरी, पीछा करने पर भी नहीं पकड़ में आए मोबाइल चोर,रामबाग चौराहे पर मोबाइल चोरों का आतंक जारी, एत्माद्दौला के रामबाग चौराहे का मामला.
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामला, जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई, दोपहर 2 बजे होगी मामले में सुनवाई.
➡️देहरादून- उत्तराखंड में जोनल काउंसिल की बैठक स्थगित , गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में थी बैठक, उत्तराखंड में खराब मौसम को लेकर लिया फैसला, गृह मंत्री ने बैठक को स्थगित करने के निर्देश दिये, आगामी 15 जुलाई को नरेंद्र नगर में होनी थी बैठक, कई राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में आमंत्रित किये गए थे, मुख्यमंत्री ने बैठक के स्थगित होने की जानकारी दी.
➡️दिल्ली- टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर राहत की खबर,कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर,दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सस्ते दामों पर मिलेगा टमाटर ,शुक्रवार से खुदरा दुकानों में सस्ते दामों पर मिलेगा टमाटर,घटी दरों पर लोगों को टमाटर दिए जाएंगे,उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने यह निर्देश दिए है. ,केंद्र ने नेफेड और एनसीसीएफ को निर्देश दिये हैं ,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक,महाराष्ट्र टमाटर खरीदने के निर्देश,प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में वितरित करने का निर्देश दिये.
➡️जयपुर- राजस्थान में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या, कुलदीप जघीना की गोली मारकर निर्मम हत्या, जयपुर से भरतपुर कोर्ट लेकर आ रही थी