उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6.30 बजे की बड़ी खबरें….* 25.07.2023

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, एमपी चुनाव में सपा के लिए अच्छी सम्भावनाएं-अखिलेश, हम पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरेंगे- अखिलेश, ‘आपसी तालमेल से वहां अपेक्षित परिणाम आ सकते हैं’, ‘2003 में सपा के 7 विधायक जीत दर्ज करा चुके हैं’, ‘इस बार पहले से अधिक सपा विधायक जीतकर आएंगे’, एमपी के संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई, हमारे पास निष्ठावान कार्यकर्ता बड़ी संख्या में है-अखिलेश, समाजवादी कारवां अब रूकने वाला नहीं है- अखिलेश, गरीब,पिछड़ा समाज हमारी असली ताकत है-अखिलेश.

➡️लखनऊ- शिवरी प्लांट में कूड़े का पहाड़ बना, कूड़े से कई किलोमीटर तक दुर्गंध , 20 लाख मैट्रिक टन से ज़्यादा कूड़ा जमा, लखनऊ शहर का सारा कूड़ा होता है डंप, अधिकारियों के सभी दावे खोखले साबित, कूड़ा कंपोज करने में नगर निगम फेल हुआ, ईको ग्रीन को मिली थी कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी, नगर निगम पर 2 करोड़ से ज़्यादा का लगा है जुर्माना , मोहान रोड पर स्थित है शिवरी प्लांट.

➡️लखनऊ- रायबरेली के सत्यम हॉस्पिटल का लाइसेंस होगा निरस्त, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने DM रायबरेली को आदेश दिया, सत्यम हॉस्पिटल में लापरवाही से मरीज की मौत होने का आरोप, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया, जांच तक लाइसेंस निरस्त कर अस्पताल बंद कराने का आदेश

➡️लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, रिश्वत के आरोप में गोंडा मेडिकल के 2 टेक्नीशियन निलंबित, दोनों आरोपी एक्सरे टेक्नीशियन को निलंबित करने का आदेश, सोमवार को दोनों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया, टेक्नीशियन अशोक सिंह,अमित पांडेय को निलंबित किया.

➡️लखनऊ-मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने की बैठक, वक्फ बोर्ड से जुड़ी मसलों पर की समीक्षा बैठक, वक्फ संपत्तियों से जुड़े मसले पर दिया निर्देश, वक्फ की संपत्तियों का इस्तमाल विकास कार्यों में हो, वक्फ की अवैध कब्जों को मुक्त कराने के निर्देश, अल्पसंख्यक निदेशालय में हुई समीक्षा बैठक.

➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी 9 अगस्त को निकालेगी यात्रा, क्रांति दिवस के अवसर पर साइकिल यात्रा निकालेंगे, ‘देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा’ , सपा की नीतियों को जन-जन पहुंचाने के लिए यात्रा, सपा का साइकिल जत्था प्रयागराज से रवाना होगा, यूपी के कई जिलों में सपा साइकिल यात्रा निकालेगी.

➡️लखनऊ – सपा विधायक रविदास मल्होत्रा को बड़ी जिम्मेदारी, लखनऊ लोकसभा प्रभारी बनाए गए रविदास मल्होत्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सौंपी जिम्मेदारी.

➡️आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत से हड़कंप, कमरे के अंदर बेड पर पड़ा मिला विवाहिता का शव, घटना के बाद ससुरालीजन घर छोड़कर फरार, परिजनों ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने पति समेत 4 के खिलाफ किया केस दर्ज, फतेहाबाद थाना क्षेत्र के धारापुरा गांव का मामला.

➡️मिर्जापुर- मड़िहान के नक्सल CO को हाईकोर्ट ने किया तलब, 27 जुलाई को व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होने के आदेश, SC-ST,गैंगरेप के मामले में वकील समेत 4 लोग है आरोपी, धाराओं में फेरबदल करने का पीड़िता ने लगाया है आरोप, मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️फर्रुखाबाद- बाढ़ के पानी में डूबने से 2 युवकों की मौत, एक युवक सकुशल बाहर निकला,लोगों ने पीटा, बाढ़ के पानी में डूबे थे तीनों युवक, सड़क किनारे भरे बाढ़ के पानी में नहा रहे थे, तेज बहाव की वजह से तालाब में जाकर डूबे, सकुशल निकले युवक के साथ की मारपीट, राजेपुर क्षेत्र के चित्रकूट डीप का मामला.

➡️बागपत- आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे दारोगा विजय कुमार, भ्रष्टाचार निवारण संगठन की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, दारोगा के पास 22.89 लाख रुपए से अधिक मिली संपत्ति, परिवार और संपत्ति पर 88.57 लाख रुपए किए खर्च, रटौल चौकी के तत्कालीन प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, खेकड़ा में हुआ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज, दारोगा विजय कुमार वर्तमान में अपराध शाखा मेरठ में तैनात .

➡️कौशाम्बी- नगर पंचायत में नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार, ठेकेदार करा रहा मानकविहीन कार्य, गिट्टी के नाम पर ठेकेदार कर रहा खानापूर्ति, ईंट की जोड़ाई में सीमेंट की मात्रा बेहद कम, निरीक्षण के नाम पर ईओ ने की खानापूर्ति, दो बार ईओ ने किया सड़क का निरीक्षण, निरीक्षण के बाद भी चल रहा मानकविहीन कार्य , दारानगर कड़ा धाम के वार्ड नंबर 9 का मामला.

➡️बागपत- युवक पर नाबालिग के साथ अभद्रता का आरोप, रास्ते में रोककर किशोरी से अभद्रता करने का आरोप, किशोरी की मां ने युवक पर लगाया अभद्रता का आरोप, युवक पर फोन पर अश्लील हरकतें करने का आरोप, मां ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पुलिस ने जांच कर कड़ी कार्रवाई की कही बात , खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का पूरा मामला.

➡️आगरा – आगरा मेट्रो की सुरक्षा का एडीजी ने लिया जायजा, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल करेगा मेट्रो की सुरक्षा, चप्पे–चप्पे की होगी सीसीटीवी से निगरानी, अपर पुलिस महानिदेशक ने किया दौरा, आगरा मेट्रो रेल परियोजना का दौरा किया, अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की, मेट्रो डिपो, ऐलिवेटिड का भी निरीक्षण किया, भूमिगत भाग का , निरीक्षण किया.

➡️मिर्जापुर- आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक खत्म, शासनादेश के अनुसार कराये मनरेगा के तहत कार्य, गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध FIR होगी, अधिशासी अभियन्ता आर.ई.डी. को प्रतिकूल प्रविष्टि, एसीएमओ और परियोजना प्रबन्धक अनुपस्थित मिले, अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने का दिया निर्देश.

➡️सहारनपुर – महिला पुलिस टीम का मानवीय चेहरा आया सामने, भाई का इलाज के लिए परेशान भटक रहीं थीं महिला, एक्सीडेंट में महिला के भाई के दोनों पैर हुए खराब , कुतुबशेर थाने के उनाली गांव की रहने वाली हैं महिला, महिला पुलिस टीम ने घायल का करवाया इलाज, पीड़ित महिला की डॉक्टर से बात कराकर इलाज कराया.

➡️कानपुर- ट्रक ड्राइवर की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, सेल टैक्स की लापरवाही से हुई थी मौत, वाणिज्य कर कार्यालय में किया जमकर हंगामा, यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का हंगामा, ड्राइवर का शव रखकर जमकर की नारेबाजी.

➡️नोएडा – अगले 24 घंटे में हिंडन नदी में और बढ़ेगा पानी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, छिजारसी गांव का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे DM,हिंडन नदी से नोएडा,ग्रेटर नोएडा के 6 गांव प्रभावित, 1 हजार लोगों को राहत केंद्र में शिफ्ट किया गया.

➡️बरेली- कांवड़ियों पर पथराव का साजिशकर्ता गिरफ्तार , साजिशकर्ता सपा नेता उस्मान अली गिरफ्तार , उस्मान अली और साजिद को पुलिस ने पकड़ा, दोनों का जिला अस्पताल में कराया गया मेडिकल, मेडिकल के बाद कोर्ट में दोनों को किया गया पेश, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल, बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा का मामला.

➡️एटा- धार्मिक टिप्पणी करने पर हिंदू संगठनों में रोष, शाहिद अंसारी युवक ने की थी अभद्र टिप्पणी, युवक ने सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, नाराज हिंदू संगठन ने युवक के खिलाफ दी तहरीर, जलेसर कोवताली क्षेत्र का मामला.

➡️बलिया- युवक ने पुलिस को लूट की सूचना दी , 12 लाख की लूट की सूचना पर SP पहुंचे, भाई बहन ने 112 पर दी थी लूट की सूचना, जांच करने पर फर्जी पाया गया मामला-SP, युवक ने कहा पोस्ट ऑफिस में जमा किए थे पैसे, बैरिया के नौरंगा में सूचना पर SP, ASP, SOG पहुंची.

➡️ नोएडा- गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग, कंपनी में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया, फेस टू इलाके के B-205 में स्थित है कंपनी.

➡️सहारनपुर- विद्युत विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही , दतौली मुगल गांव में 10 घंटे से नहीं है बिजली, बेहडा संदल सिंह बिजली घर से जुड़ा है गांव, गर्मी से बिना बिजली के ग्रामीणों में हाहाकार, NCC कंपनी के कर्मचारियों की मनमानी , दतौली मुगल के ग्रामीणों में भारी रोष.

➡️कानपुर- मानसिक रूप से विक्षित मां को बेटे से मिलाया, बिठूर पुलिस ने विक्षित मां को बेटे से मिलाया, 10 जुलाई को मंधना स्टेशन के पास मिली थी, नारायणा अस्पताल में कराया गया था भर्ती, मध्यप्रदेश के जनपद सतना की निवासी है महिला, पुलिस ने महिला संगीता को बेटे के किया सुपुर्द.

➡️आगरा- आगरा में मूत्रकांड का वीडियो वायरल, दबंग ने युवक को पीटने के बाद की पेशाब, लहूलुहान युवक के मुंह पर किया था पेशाब, दबंग आदित्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल होते ही हुई गिरफ्तारी, आदित्य पहले भी रंगबाजी में जा चुका है जेल, सिकंदरा के होटल में भी दबंग ने की थी तोड़फोड़, सिकंदरा का बताया जा रहा है वायरल वीडियो.

➡️अयोध्या- एटीएम में पैसा निकालने गये युवक से छिनैती, युवक से दो चोर एटीएम कार्ड लेकर भागे, बाजार वासियों ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़ा, पुलिस के किया हवाले, दूसरा मौके से हुआ फरार, रौनाही थाना क्षेत्र सुचितागंज बाजार की घटना.

➡️बरेली- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, 112 पीआरवी के 2 पुलिसकर्मी निलंबित, खबर चलने के बाद एसएसपी ने लिया संज्ञान, पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर आरोप, युवक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप, पुलिस कस्टडी में युवक की हत्या का आरोप, पत्नी की शिकायत पर पुलिस बनी हैवान, घर से मारते पीटते हुए ले गई थी थाने, शहर कोतवाली क्षेत्र के बाग ब्रिगटान का मामला.

➡️प्रयागराज- अतीक अहमद के बेटे अली से जुड़ी खबर, 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में कार्रवाई, अली के दोस्त फैज को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमीन के बदले 50 लाख की रंगदारी मांगने आरोप, अतीक के बेटे अली,सैफ उसका भाई पर हुआ था केस, फैज परवेज अंसारी पर दर्ज हुआ था केस, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी उसकी तस्वीर, प्रयागराज के करेली पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡️कानपुर – GST ऑफिस में ट्रक ड्राइवर की मौत का मामला, मृतक के बेटे ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा, GST अधिकारी अमित मोहन समेत कर्मचारियों पर केस, पारस नाथ यादव और अज्ञात कर्मचारियों पर मुकदमा, ट्रक ड्राइवर को मारपीट कर के लाए थे GST ऑफिस, ट्रक ड्राइवर बलबीर सिंह की ट्रक के केबिन में हुई मौत, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जीएसटी ऑफिस का मामला.

➡️कानपुर – रघुनाथपुर गांव में पूर्व प्रधान की दबंगई, अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर हमला, राजस्व टीम पर पथराव,गाड़ियों में तोड़फोड़, दबंग पूर्व प्रधान के लोगों ने की मारपीट, लेखपाल,नायब तहसीलदार के साथ की मारपीट, पुलिस फोर्स ने 3 लोगों को हिरासत में लिया, सचेंडी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का मामला.

➡️गोंडा- तरबगंज के लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो में घूसखोरी के रेट की बात, वीडियो में लेखपाल कह रहा 5000 भूल जाओ, हदबरारी के बाद जमीन कब्जे की हो रही बात, 25000 दिए बगैर नहीं कब्जा होगी जमीन, वायरल वीडियो का एसडीएम ने लिया संज्ञान, जांच के बाद मामले में कार्रवाई की कही बात.

➡️प्रतापगढ़- ADG भानु भास्कर, IG चंद्र प्रकाश पहुंचे प्रतापगढ़, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर दिया निर्देश, हथिगवां थाने के नौबस्ता चौकी का किया निरीक्षण, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क,कार्यों की समीक्षा की, थाने में किया वृक्षारोपण,एसपी, एएसपी रहे मौजूद.

➡️मिर्जापुर- विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन को बदनाम कर रहा सीआईटी, चालान करने को लेकर यात्री की सीआईटी ने की पिटाई, जनरल का टिकट लेकर स्लीपर में बैठने पर विवाद , विन्ध्याचल दर्शन करने आये दर्शनार्थी को जमकर पीटा.

➡️बदायूं- बच्चे को दबोचकर भागी जंगली बिल्ली, परिजनों के पीछा करने पर बच्चे को छत से फेंका, मां के पास सो रहे थे जुड़वा नवजात शिशु, नवजात बच्चे की मौत होने से परिवार में कोहराम, उसावां थाने के गौतरा पट्टी भौनी का मामला.

➡️बुलंदशहर- मकान का छज्जा गिरने से हुआ हादसा , छज्जे के मलबे में दबकर 15 से 20 लोग घायल , घायलों को जहांगीराबाद सीएचसी पहुंचाया गया, गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रेफर, जहांगीराबाद क्षेत्र के अम्बेडकरनगर का मामला.

➡️मेरठ- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मकान की छत पर ग्रिल लगाते समय हुई दुर्घटना, हादसे के बाद मकान मालिक परमिंदर फौजी फरार, गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेरा गांव का मामला.

➡️बागपत- बेटी की बरामदगी के लिए पिता पहुंचा एसपी ऑफिस, दिनदहाड़े हुआ था बेटी का अपहरण,दर्ज है रिपोर्ट, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, बागपत के रमाला थाना क्षेत्र का मामला.

➡️कानपुर – अज्ञात वाहन की टक्कर साइकिल सवार की मौत, घंटों सड़क किनारें पड़ा रहा अधेड़ का शव, सूचना के घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, बिठूर थाना क्षेत्र के कुकुरादेव गांव की घटना.

➡️कानपुर देहात- दलित महिला के साथ व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, महिला की हालत गंभीर,आरोपी मौके से फरार, मां को बचाने गई बेटी,पीड़िता को जमकर पीटा, कानपुर देहात के सिकन्दरा क्षेत्र की घटना.

➡️मिर्जापुर- जमीनी विवाद में बेटों ने पिता को पीटा , बूढ़े पिता को बेटों ने लाठी डंडों से पीटा , आरोपी बेटे समेत 4 पर मुकदमा दर्ज, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, देहात के भरुहना बड़ी-बारी का मामला.

➡️कानपुर- पिता ने बेटी और मां पर फेंका एसिड, एसिड अटैक में महिला की हुई मौत, गंभीर हालत में बेटी अस्पताल में भर्ती, फजलगंज थाने के बरगदिया हाता की घटना.

➡️कोटद्वार – कुख्यात वन्य जीव तस्कर से STF की पूछताछ में खुलासा, नजीबाबाद डिवीजन की बढ़ापुर में किया था बाघ का शिकार, 3 साल में बढ़ापुर रेंज में तस्कर ने किया 3 बाघ का शिकार, लैंसडाउन,कालागढ़ के जंगलों के चप्पे चप्पे से वाकिफ है तस्कर , देहरादून में कबाड़ी का काम करता है कुख्यात तस्कर अर्जुन, हाल में मारे गए टाइगर को अर्जुन ने जहर देकर था मारा, जहरीले सुअर को खाने से हुई थी बढ़ापुर में टाइगर की मौत.

➡️दिल्ली- ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट का लिखित आदेश , सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे पर अंतरिम रोक लगाई, मुस्लिम पक्ष को अपील दायर करने का समय मिले-SC, HC में अपील दायर करने के लिए वक्त मिल सके-SC, सुप्रीम कोर्ट ने ASI के इस बयान को रिकॉर्ड पर लिया, 31 जुलाई तक वहां खुदाई नहीं होगी-सुप्रीम कोर्ट.

➡️दिल्ली- शहीदों की याद में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान, 9 अगस्त को ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम शुरू होगा, 30 अगस्त को अभियान का समापन कार्यक्रम होगा, कर्तव्य पथ पर एक बगीचा तैयार किया जाएगा , ग्रामीण क्षेत्रों में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अभियान, शहरी क्षेत्रों में 16 अगस्त से 25 अगस्त तक कार्यक्रम.

➡️दिल्ली- राजा भैया-भानवी सिंह के तलाक का मामला, मामले में कल साकेत कोर्ट में होगी सुनवाई, पिछली सुनवाई में भानवी सिंह ने जवाब दाखिल नहीं किया था.

➡️दिल्ली- 1984 सुल्तानपुरी सिख दंगा मामले में फैसला कल,. राउज एवेन्यू कोर्ट में 25 जुलाई को फैसला सुनाएगी, सुल्तानपुरी में सिख दंगों में 6 लोगों की हत्या हुई थी, सज्जन कुमार पर लोगों को भड़काने का है आरोप.

➡️दिल्ली- सत्र के लिए रणनीति तैयार करेंगे INDIA के दल, संसद के मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाएंगे, INDIA के दल की कल होगी अहम बैठक.

➡️रूड़की – मशरूम उगाने वाली कंपनी में लोहे की एंगल टूटी, हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर मौत,4 घायल, मृतक महिला कर्मियों के परिजनों ने किया हंगामा , इलाज के लिए घायल महिलाओं को भेजा हायर सेंटर , कंपनी प्रबंधन पर लगाया लापरवाही के आरोप, झबरेडा थाना क्षेत्र के सढोली गांव का मामला.

Related Articles

Back to top button