उत्तरप्रदेश
Trending

शााम 5:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 19.09.2025

➡ लखनऊ- 16,000 LED स्ट्रीट लाइट टेंडर रद्द, गड़बड़ी का आरोप, अनियमितताओं के कारण टेंडर प्रक्रिया निरस्त हुई, स्ट्रीट लाइटों की स्थापना का 10 करोड़ का टेंडर रद्द, ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगा, टेंडर शर्तें ऐसी बनीं कि अन्य कंपनियां भाग न ले सकें, 18 प्रमाणित में से 6 कंपनियों का नाम शामिल किया, नगर आयुक्त ने जांच के बाद संशोधित प्रक्रिया शुरू की

➡ लखनऊ- मड़ियांव पुलिस ने की जुआरियों पर कार्रवाई, 12 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआरियों के पास से 89 हज़ार रुपए बरामद

➡ अलीगढ़- CHC इगलास में आपदा से लड़ने के लिए की गई मॉकड्रिल, आपदा प्रबंधन और प्रशासन की पूरी टीम द्वारा की गई मॉकड्रिल

➡ वाराणसी- मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे वाराणसी, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोले, कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है- दयाशंकर, ‘राहुल जहां चुनाव जीतते हैं वहां वोट नहीं कटता’, राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को समाप्त कर रहे-दयाशंकर, ‘अखिलेश यादव का PDA उनके परिवार में ही निहित है’

➡ चंदौली- चंदौली में अधिवक्ता की हत्या का मामला, अधिवक्ता हत्या से वकीलों में भारी आक्रोश, वकीलों ने डीएम के वाहन को बीच रास्ते में रोका, जमीन विवाद को हत्या का प्रमुख कारण बताया, घटना को प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया, आरोपी भाई रिटायर्ड दारोगा की गिरफ्तारी की मांग, अधिवक्ताओं ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की, चंदौली सदर कचहरी सर्विस रोड का मामला

➡ बरेली- 178 ग्राम स्मैक के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार, तस्कर लम्बे समय से कर रहा था तस्करी, बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता, मीरगंज थाना क्षेत्र के चुरई दलपतपुर मोड़ की घटना

➡ जालौन- खाते सीज होने पर किसानों ने किया प्रदर्शन, बैंक मैनेजर के खिलाफ की नारेबाजी, एक के केसीसी लोन पर परिवार के खाते सीज के आरोप, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा शिकायती पत्र, जिला मुख्यालय उरई स्थित कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

➡ कानपुर देहात- एनएचआई 27 पर स्ट्रीट लाइटें रहती बंद, भोगनीपुर से बारा जोड़ तक हाइवे अंधेरे में डूबा, वाहन चालक जान जोखिम में डालकर करते सफर, डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही

➡ प्रयागराज- बहरिया में एक कर्मचारी की पिटाई का वीडियो, अस्पताल के कॉरिडोर में एक व्यक्ति की पिटाई, पीटने वाला व्यक्ति एक्सरे टेक्नीशियन बताया जा रहा, पीटने वाला व्यक्ति एक्सरे टेक्नीशियन बृजेश सिंह, अस्पताल के ही एक कर्मचारी को चप्पलों से पीट रहे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैलाहा का मामला

➡ प्रयागराज- बड़े पैमाने पर न्यायिक अधिकारियों के तबादले, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर हुए तबादले, 77 न्यायिक अधिकारियों को मिली नई तैनाती

➡ हरदोई- किराने की दुकान में चोरी, लाखों की नगदी चोर लेकर फरार, पीछे की दीवार में सेंध लगाकर की चोरी, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡ औरैया- चोरी के माल सहित 3 चोर गिरफ्तार, 80000 की नगदी व जेवर की हुई थी चोरी, अछल्दा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, चोरी का माल सहित तीन चोर गिरफ्तार, अछल्दा थाना क्षेत्र के घसारा गांव का मामला

➡ अलीगढ़- प्रतिबंधित पॉलीथिन के गोदाम पर छापा, नगर निगम की टीम ने गोदाम पर मारा छापा, तीन मंजिला गोदाम पर मारा गया छाप, SNA वीर सिंह के नेतृत्व में मारा गया छाप, पॉलीथिन और डिस्पोजल के सामान सील, 4 ट्रक से अधिक पॉलीथिन, डिस्पोजल सामान सील, तीन मंजिला पॉलिथीन के गोदाम को किया सील, थाना बन्नादेवी इलाके के रघुवीरपुरी का मामला

➡ प्रयागराज- कुंवर रेवती रमण सिंह से जुड़ी खबर, इलाहाबाद HC ने अंतरिम आदेश को बरकरार रखा, रेवती रमण सिंह के अंतरिम आदेश को बरकरार रखा, काउंटर फाइल न करने की वजह से समय मांगा गया, सरकार की ओर से काउंटर फाइल न करने की वजह से समय, इलाहाबाद HC में अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी, 21 अगस्त को रेवती रमण सिंह को अंतरिम राहत मिली थी, 2024 में प्रयागराज के करेली थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी, रेवती रमण ने समर्थकों के साथ थाने का घेराव किया था

➡ प्रयागराज- सपा विधायक के घर में दूसरी नाबालिग नौकरानी मिलने का मामला, जाहिद बेग की पत्नी की याचिका पर HC में हुई सुनवाई, मामले में 22 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, कोर्ट में राज्य सरकार की तरफ से पक्ष रखा जाएगा, सीमा बेग पर बंधुआ मजदूरी कराने, मानव तस्करी के आरोप, भदोही के श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया, सीमा बेग ने कार्रवाई को रद्द करने के लिए अर्जी दाखिल की, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही

➡ श्रावस्ती- दीवार पर डाका डालने की नोटिस चस्पा, लिखा- 20 सितंबर को 5 गांवों में होगी चोरी, प्रधान राजेश वर्मा के घर की दीवार पर चस्पा, फतेहपुर, बरगदही, प्रभुगढ़, सरदारपुरवा, बनगई को चेतावनी, यह शरारती बच्चों की हरकत संभव- पुलिस, मल्हीपुर क्षेत्र के फतेहपुर बनगई गांव का मामला

➡ गोरखपुर- एक्शन में ADG गोरखपुर मुथा अशोक जैन, कुशीनगर में एक साथ 36 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, 2 थाना प्रभारी, 3 चौकी प्रभारी सहित 36 पर गाज, 2 निरीक्षक, 6 उपनिरीक्षक के खिलाफ हुआ एक्शन, 8 हेड कांस्टेबल 20 कॉन्स्टेबल पर गिरी गाज, पशु तस्करी के मामले लापरवाही के चलते कार्रवाई, पशु तस्करों के नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त होगा- ADG, रेंज स्तर से मार्गो का अवलोकन हो रहा है- ADG

➡ सोनभद्र- कच्छा बनियान गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी, लूट की घटनाओं को गिरोह ने दिया था अंजाम, रॉबर्ट्सगंज, दूधी, ओबरा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें, 6 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 की तलाश, चांदी की ज्वैलरी, बर्तन, 45 हजार कैश बरामद हुआ, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की घसिया बस्ती से अरेस्ट


Related Articles

Back to top button