
➡लखनऊ – मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों का लिखी FIR,कार्रवाई में जुटी,मारपीट के घायलों को भेजा गया अस्पताल ,इटौंजा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव का मामला
➡कौशाम्बी – कोल्ड स्टोर की गैस पाइप को बंदरों ने तोड़ा , पाइप लाइन टूटने से अमोनिया गैस का रिसाव , एक बन्दर की मौत, कुछ फसल का नुकसान , गैस के रिसाव से इलाके में मची खलबली , गैस रिसाव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , मंझनपुर के समदा स्थित कोल्ड स्टोर का मामला
➡अयोध्या-दीपोत्सव में आमंत्रित न करने पर बोले सांसद अवधेश प्रसाद, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर साधा निशाना, भाजपा ने त्योहारों का भी राजनीतिकरण कर दिया-अवधेश, दीपोत्सव में वही गए जिनको कार्ड दिया गया-अवधेश प्रसाद, दीपोत्सव में किसानों,गरीबों के लिए कोई जगह नहीं थी-अवधेश, मुझे न बुलाना उनकी ये विचारधारा,मानसिकता है-अवधेश, त्योहार मिलजुल कर सदियों से मनाते चले आ रहे हैं-सांसद, ‘तमाम लोग कह रहे थे आप जाएंगे तो आपकी ही चर्चा होगी’, ‘अगर आप दीपोत्सव में जाते तो केवल आपकी ही चर्चा होती’, ‘मीडिया केवल आपको कवर करती इसलिए मुझको नहीं बुलाया’, हमारा देश किसानों का देश है,किसानों को नहीं बुलाया-अवधेश
➡अयोध्या-सांसद अवधेश प्रसाद के बयान पर महापौर का जवाब, दीपोत्सव में सांसद के आमंत्रित न करने के बयान पर बोले, राजनीति भाजपा नहीं सपा कर रही है- महापौर, इसके पीछे राजनीति की मंशा देखी जा रही है- महापौर, सपा सांसद की प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था की गई थी- महापौर, उनके सहयोगियों की भी व्यवस्था की गई थी- महापौर , सांसद अवधेश को सद्बुद्धि आए- गिरीश पति त्रिपाठी, जनता ने उनको यहां का प्रतिनिधि चुना है- महापौर, वो यहां की संस्कृति का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे- महापौर
➡प्रयागराज-सड़क किनारे पटाखे की दुकान में लगी आग, पटाखे की आवाज से मची अफरा तफरी, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, प्रयागराज के सहसों बाजार की घटना
➡बदायूं-करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत, घर में पोछा लगाते समय पंखे की चपेट में आई, किशोरी की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम , बिल्सी थाना क्षेत्र के वैन गांव का पूरा मामला
➡बुलंदशहर-यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ का बयान, 4 नवंबर को प्रदेश भर के वकील हड़ताल पर रहेंगे-शिव किशोर, ग़ाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज का विरोध करेंगे-शिव किशोर , यूपी बार काउंसिल ने बैठक कर लिया निर्णय-शिव किशोर गौड, मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन, समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे होगी कार्रवाई- अध्यक्ष, जिला जज का तबादला की मांग की है- शिव किशोर गौड़, आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग-शिव किशोर गौड़
➡सीतापुर-हार्डवेयर की दुकान में संदिग्ध अवस्था में लगी आग, हनुमंत हार्डवेयर की दुकान एवं गोदाम में लगी आग, भीषण आग लगने से इलाके में मचा हड़कम्प, फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी , सिधौली क्षेत्र NH 24 के पास है हार्डवेयर की दुकान
➡उन्नाव-मानकों को ताक पर रखकर बेचे जा रहे पटाखे, कस्बे के अंदर राशन की दुकानों पर बिक रहे पटाखे, जिम्मेदारों की मिलीभगत से पटाखों की बिक्री जारी, बिना सुरक्षा इंतजामों के बिक रहे पटाखे,आतिशबाजी, अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज कस्बे का मामला
➡लखीमपुर-डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मनाई दिवाली, डीएम ने वृद्धजनों के साथ मनाई दीपावली, डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बांटी खुशियां, सभी वृद्धजनों को मिठाई, उपहार वितरित किया
➡शाहजहांपुर-बेकाबू कार ने 3 बुजुर्गों को मारी टक्कर , हादसे में 2 बुजुर्गों की मौत,एक गंभीर घायल , पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार , जलालाबाद क्षेत्र के कटरा हाईवे की घटना
➡आगरा -CMO ने बटेश्वर सीएचसी का निरीक्षण किया, निरीक्षण में फार्मासिस्ट नागेंद्र मिला अनुपस्थित, CMO ने फार्मासिस्ट का वेतन रोकने के दिये निर्देश , मेले को लेकर डॉक्टर की तैनाती के दिए निर्देश, बाह इलाके की बटेश्वर सीएचसी का मामला