उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 5.00 बजे की बड़ी खबरें….* 31.05.2025

➡लखनऊ- जलकल विभाग में यूजर्स बिल में बड़ा फर्जीवाड़ा, कई जोन में यूजर्स से पैसा जमा लेकिन रिकॉर्ड डिलीट, जलकल की साइट से रिकार्ड डिलीट कर दिया गया , 8 जोन में 600 के करीब यूजर्स का बिल डिलीट, सबसे ज्यादा जोन 6 का मामला सामने आया है, जोन 6 में 421 लोगों का बिल कैंसिल किया गया, जोन 2 में भी 100 से ज्यादा का बिल कैंसिल , लाखों रुपए की हेराफेरी का अंदेशा,अधिकारी खामोश, वित्तीय अनियमितता के भी लग चुके गंभीर आरोप , जीएम जलकल पर भी पहले गंभीर आरोप लगे थे.

➡लखनऊ- 2 IRS अफसरों में मारपीट मामला, पुलिस आयुक्त से मिलीं योगेंद्र मिश्रा की पत्नी, महानगर दफ्तर में CP से मिलकर तहरीर दी, योगेंद्र मिश्रा पर IRS गौरव गर्ग ने FIR कराई थी, अब योगेंद्र की पत्नी ने पुलिस आयुक्त को तहरीर दी, इसके पहले योगेंद्र ने भी CP को तहरीर दी थी

➡गोंडा – 14 साल के बच्चे की हत्या से सनसनी, उमरी निवासी बच्चे की परसपुर में हत्या, धारदार हथियार से प्रदीप की हत्या, हत्या कर हत्यारे ने शव खेत में फेंका, चाचा के साथ धोबही गांव गया था प्रदीप , गांव में प्रदीप के पेट पर चाकू से हमला, प्रदीप की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत , परसपुर के धोबही गांव की घटना

➡मऊ- हेट स्पीच केस में अब्बास अंसारी दोषी करार, कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई,2 हजार जुर्माना, विधायक अब्बास अंसारी को 2 साल की सजा , मऊ MP/MLA कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई, 2022 चुनाव के दौरान लिखा गया था मुकदमा, अफसरों को अब्बास अंसारी ने धमकी दी थी, अफसरों को हिसाब-किताब की धमकी दी थी

➡मैनपुरी – अश्लील वीडियो वायरल मामला, बीजेपी नेत्री सीमा गुप्ता पर केस दर्ज, पत्नी ने पति के खिलाफ भी कराया मुकदमा , पुलिस ने मामले में दो मुकदमे दर्ज किए, पुलिस दोनों मुकदमे की जांच में जुटी, दहेज उत्पीड़न, आईटी एक्ट में दो मुकदमे ,. शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡कुशीनगर – जमीनी विवाद में दो पक्षो में चले ईंट पत्थर, ईंट लगने से 55 वर्षीय एक महिला की मौत, पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , परिजन, ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन, सीओ तमकुहीराज ने मौके पर शांत कराया मामला, विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जंगल नौवगावा का मामला

➡सोनभद्र- चोर लाखों के जेवरात, नगदी लेकर फरार, जितेंद्र निषाद पार्टी के काम से लखनऊ में थे, घर लौटे तो चोरी की सूचना पुलिस को दी, थाना प्रभारी ने कार्रवाई का दिया भरोसा, चोपन थाना अंतर्गत सिंदुरिया गांव का मामला

➡फर्रुखाबाद – सरकारी अस्पताल में चढ़ रहा एक्सपायर ग्लूकोज , मरीज को चढ़ाई जा रही एक्सपायर ग्लूकोज बोतल, तीमारदार ने एक्सपायरी देख नर्स को दी जानकारी , नर्सों ने तीमारदार से बोतल छीनी, वीडियो वायरल, एक्सपायर ग्लूकोज लगाने से मरीज की हालत बिगड़ी, CMS अशोक प्रियदर्शी की लापरवाही आ रही सामने, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल का मामला

➡श्रावस्ती- अंधरपुरवा गांव में आगजनी की घटना, महिला ने व्यक्ति पर लगाया गंभीर आरोप, बेटे,पति के साथ सागर ने की मारपीट- महिला, रात 1-2 बजे उदय राज ने घर में लगाई आग, पूरा परिवार झुलसा, नगदी सामान जलकर राख, अब घर में नहीं है खाना, बच्चे भूखे हैं- मालती, आरोपी फरार, पीड़िता को मिल रही हैं धमकियां, इकौना थाना क्षेत्र के अंधरपुरवा गांव की घटना

➡फर्रुखाबाद – महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति शराब पीकर करता था मारपीट , पति ने परिजनों के साथ कल की थी मारपीट, मायके वाले पहुंचे थे महिला की ससुराल, प्रधान ने समझौता कराकर किया था घर वापस, मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या का लगाया आरोप, ससुरालीजन मौके से हुए फरार, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के प्रेमनगर का मामला

➡मेरठ- जंगल गई महिला से छेड़छाड़, दुष्कर्म का प्रयास, घास काट रही महिला से दबंग ने किया प्रयास, शोर मचाने पर लोगों को आता देख मौके से भागा, दबंग के परिवार से शिकायत महिला को भारी पड़ी, शिकायत करने पर महिला की पिटाई कर कान काटा, दबंग के परिजनों ने भी महिला को धक्के देकर निकाला, शिकायत पर पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप, पीड़िता ने SSP से न्याय की गुहार लगाई, दौराला थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में हुई वारदात

➡प्रयागराज- सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ का बयान, इलाहाबाद हाईकोर्ट कैसे काम करता है – जस्टिस नाथ, ये सुप्रीम कोर्ट को समझ नहीं आता – जस्टिस नाथ, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार बहुत शानदार है- जस्टिस नाथ, यहां के जज भी बेहतरीन हैं – जस्टिस नाथ, ‘SC को समझ नहीं आता कि यहां काम कैसे होता है, कभी-कभी कुछ भी लिख देते हैं बिना जाने- जस्टिस नाथ, इलाहाबाद हाईकोर्ट जैसे चलता था, वैसे ही चलता रहेगा.

➡बहराइच- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन, मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम आयोजित, मुख्य अतिथि के रूप से पहुंचे अपर जिला जज विराट शिरोमणि, कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम संपन्न

➡बरेली में संकित चौहान हत्या मामले का एसपी सिटी ने खुलासा किया। दबंगई दिखाने के लिए की गई हत्या के आरोपी अमन समेत 4 लोग पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए। कठपुला के पास कैंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 तमंचे, 2 कारतूस और 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

Related Articles

Back to top button