
➡लखनऊ- नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों पर एक्शन, योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सैकड़ों अवैध निर्माण ढहाए, सीमा क्षेत्र के 10-15 KM दायरे में अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी सख्त कार्रवाई की गई, बहराइच में 89 अवैध कब्जेदारों पर हुई कारवाई, श्रावस्ती में 17 अवैध मदरसों के अलावा 119 अवैध कब्जे ढहाए, सिद्धार्थनगर में 11, महाराजगंज में 19 अवैध कब्जों पर एक्शन, बलरामपुर में भी सरकारी भूमि पर 7 अवैध कब्जे किए गए चिन्हित, 2 लोगों ने स्वत: कब्जा हटाया तो शेष पर कार्रवाई जारी
➡लखनऊ-30 जून 2007 को बरेली में कारोबारी के एनकाउंटर का मामला, मुकुल गुप्ता एनकाउंटर में CBI स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला, सिपाही गौरीशंकर विश्वकर्मा, जगवीर सिंह सबूतों के अभाव में बरी, SI विकास सक्सेना, मूला सिंह, सिपाही वीरेंद्र शर्मा भी कोर्ट से बरी, दरोगा देवेंद्र कुमार शर्मा को सबूतों के अभाव में बरी किया गया, IPS जे रविंद्र गौड़ के खिलाफ विवेचना के दौरान नहीं मिले थे सबूत, रवि प्रकाश शुक्ला,दिनेश सिंह के खिलाफ नहीं मिले थे सबूत, इन तीनों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर नहीं की थी, कोर्ट के आदेश पर बरेली के फतेहगंज पश्चिम थाने में केस हुआ था, हाईकोर्ट ने मामले की विवेचना सीबीआई को सौंपी थी.
➡लखनऊ- फैजुल्लागंज में झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग, आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल,भीषण आग की चपेट में आने से कई आशियाने जले, घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट होने से चारों तरफ अफरातफरी, मौके पर कई दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं,एम्बुलेंस भी बुलाई गईं, चीफ फायर अफसर मौके पर,धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण किया- सीएफओ,झुग्गी झोपड़ियां सहित कई घर आग की चपेट में हैं,मड़ियाव थाना क्षेत्र श्याम विहार कॉलोनी के पास की घटना.
➡लखनऊ-आसिफ बिल्डर को एलडीए अफसरों का संरक्षण,खुर्रम नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण पर लगाम नहीं,LDA की सील बिल्डिंग में रात-दिन अवैध निर्माण,4200 वर्ग फुट जमीन पर अवैध व्यावसायिक निर्माण,प्रति स्लैप रिश्वत लेने की भी चर्चा ने पकड़ा तूल,खुर्रम नगर फातिमी मस्जिद के पास अवैध निर्माण,LDA के जोनल अफसर माधवेश कुमार की लापरवाही.
➡लखनऊ- यूपी पुलिस में जल्द होगी 19220 पदों पर सिपाहियों की भर्ती, मई के पहले हफ्ते में भर्ती बोर्ड जारी कर सकता है विज्ञापन, परीक्षा कराने वाली कंपनी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, पीएसी, एसएसएफ और सिविल पुलिस के लिए होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन के बाद देनी होगी लिखित परीक्षा, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पूरी की तैयारियां
➡सहारनपुर- फाइनेंस की गाड़ियों को काटने की सूचना पर छापा, गोदाम में अवैध तरीके से गाड़ियों का होता था कटान, पुलिस कार्रवाई देख 2 कबाड़ी गोदाम छोड़कर भागने लगे,कटान के लिए लेकर आ रहे एक कार को ही छोड़कर भागे,छोड़कर भाग रहे दोनों कबाड़ियों को पुलिस ने घेरकर पकड़ा,गाड़ियां कहां से, कैसे आती थीं, पुलिस तहकीकात में जुटी,गागलहेड़ी पुलिस की कार्रवाई, थाना गागलहेड़ी के हरोडा का मामला.
➡बागपत- बदमाशों के साथ पुलिस, स्वाट की टीम की मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल, विद्युत लाइन तार चोरी की वरदातों को देते थे अंजाम,जाहिद, शहजाद के विरुद्ध दर्जनों मुकदमें हैं दर्ज,कब्जे से डेढ़ क्विंटल एल्यूमिनियम तार, औजार बरामद, बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कार भी बरामद,बड़ौत कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम की हुई मुठभेड़.
➡प्रयागराज- संभल जामा मस्जिद मामले में आज सुनवाई टली, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टली, मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका पर होनी थी सुनवाई, मामले में अगली सुनवाई 5 मई को होगी, मुस्लिम पक्ष ने नहीं दाखिल किया रिजॉइंडर एफिडेविट, मस्जिद कमेटी ने दाखिल की है सिविल रिवीजन याचिका, 19 नवंबर 2024 के सिविल कोर्ट के आदेश को दी चुनौती, सिविल कोर्ट ने जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था , इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है सुनवाई, इलाहाबाद HC तय करेगा याचिका सुनने योग्य है या नहीं, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच कर रही सुनवाई
➡अलीगढ़ – दलित समाज के लोगों ने एसएसपी कार्यालय घेरा, 3 दलित युवकों से मारपीट से लोगों में आक्रोश, लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे, पीड़ितों के खिलाफ ही लिखा मुकदमा- प्रदर्शनकारी, एसएसपी कार्यालय पहुंचकर की जमकर नारेबाजी, आरोपी थाना इंचार्ज, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग, थाना लोढ़ा इलाके की चिक पट्टी गांव में हुई थी मारपीट
➡बागपत – पुलिस ओर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल, विद्युत लाइन के तार चोरी की वरदातों को देते थे अंजाम, कब्जे से डेढ़ क्विंटल एल्यूमिनियम तार बरामद, तार काटने के औजार, दो तमंचे, कार भी बरामद, सिंघवाली अहीर पुलिस,स्वाट टीम के साथ मुठभेड़
➡गोरखपुर- दो दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर आएंगे CM, दोपहर बाद CM पहुंचेंगे शाहपुर क्षेत्र के चरगांवा , गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का लोकार्पण करेंगे CM, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत बना गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, 18 करोड़ की लागत से तैयार हुआ गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, इसमें 40 वार्डो का कूड़ा निस्तारित किया जाएगा, CM योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे
➡मैनपुरी- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष , दबंग चौराहे की जमीन पर कर रहे हैं कब्जा , दूसरे पक्ष ने कब्जा करने का किया था विरोध , विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित को पीटा, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से किया हमला, पीड़ित ने थाने में पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, करहल थाना क्षेत्र के गुरुदयाल की घटना
➡ग्रेटर नोएडा – गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड, छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट हुआ बरामद, मानसिक तनाव में आकर छात्रा ने की आत्महत्या, यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस की कर रही थी पढ़ाई, कानपुर शहर की रहने वाली थी छात्रा, पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद, जांच में जुटी, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र का मामला
➡सोनभद्र- संदिग्ध हालत में अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी , जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा, सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ और स्थानीय पुलिस, ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस, ट्रेन के धक्के, समय से इलाज ना होने से मौत की आशंका, चोपन थाना क्षेत्र मारकुंडी बयराज बांध के पास ट्रैक की घटना
➡हमीरपुर- पत्नी से झगड़े के बाद पति ने लगाई फांसी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की बचाई जान, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटके युवक को उतारा, युवक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, फंदे पर लटके युवक को बचाने का वीडियो हो रहा वायरल, वायरल वीडियो में कोतवाली पुलिस की हो रही सराहना, सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछेछा इलाके का मामला.
➡दिल्ली- भारत में शोएब अख्तर का यू-ट्यूब चैनल बैन, कई पाकिस्तानी चैनल भारत में बैन किए गए, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, आरजू काजमी, ARY न्यूज चैनल भारत में बैन, डॉन न्यूज, समा टीवी, जियो न्यूज भी भारत में बैन, BBC की रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय ने एतराज जताया, गलत सूचना प्रसारित करने पर इनपर कार्रवाई की गई
➡दिल्ली- OTT, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध वयस्क सामग्री, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया, पैरेंट्स बच्चों को व्यस्त रखने के लिए मोबाइल फोन देते हैं- SC, सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पर कोर्ट ने चिंता जताई, ऐसे मामलों में हस्तक्षेप करना कार्यपालिका,विधायिका का काम, केंद्र सरकार को ऐसे मामलों के देखना चाहिए- सुप्रीम कोर्ट
➡दिल्ली- IMD ने मौसम को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है, 29 अप्रैल से 2 जून तक सुबह 10 से 3 बजे तक अलर्ट, कोई भी व्यक्ति बाहर (खुले आसमान के नीचे) ना निकले, इस दौरान तापमान 45 से 55 डिग्री पहुंचने की संभावना, घुटन, बेचैनी महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं- IMD, फोन का कम इस्तेमाल करें, गर्मी से फोन फटने की संभावना, मट्ठा, बेल का जूस, ठंडे पेय पदार्थ का ज्यादा सेवन करें- IMD.
➡देहरादून- नगर से देहात तक चला पुलिस का सत्यापन अभियान, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए चलाया अभियान, 800 से अधिक बाहरी व्यक्तियों किरायेदारों का सत्यापन,162 भवन, दुकान स्वामियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई,कार्रवाई करते हुए 16,20,000 रुपये का किया जुर्माना,130 से अधिक संदिग्धों को थाने लाकर की गई पूछताछ,44 संदिग्धों का चालान कर वसूला 14000 का जुर्माना.