
➡लखनऊ-IGRS और CM डैशबोर्ड बना देश के लिए रोल मॉडल, दिल्ली सरकार अपनाएगी योगी सरकार का मॉडल, दिल्ली के अफसरों ने किया सिस्टम का गहन अध्ययन, जन शिकायत निवारण,विकास परियोजनाओं की मॉनिटरिंग, बेहद प्रभावी साबित हुआ यूपी का मॉडल, CM योगी के सुशासन मॉडल से दिल्ली सरकार प्रभावित
➡लखनऊ-नगर निगम जोन 7 में गंदगी पर कार्रवाई, नगर आयुक्त का जोन-7 में औचक निरीक्षण, LSA पर 5 लाख का जुर्माना लगा,चेतावनी दी, नगर आयुक्त ने साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए, इस्माइलगंज में कार्यदायी संस्था पर 10 हजार जुर्माना, जोनल सेनेटरी ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस
➡लखनऊ- फर्रुखाबाद के भू-माफिया के खिलाफ चार्जशीट आज, भू-माफिया BSP नेता अनुपम दुबे के खिलाफ चार्जशीट, PMLA की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी ED, चार अन्य के खिलाफ भी ED दाखिल करेगी चार्जशीट
➡मऊ- न शातिर तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद, लगभग 9 लाख क़ीमत की शराब हुई बरामद, ट्रक भी पकड़ा गया जिसकी कीमत 18 लाख, तस्कर छिपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब, पकड़े गए तीनो तस्कर बिहार के रहने वाले, कोपागंज थाना क्षेत्र काछीकला के पास का मामला
➡प्रयागराज – इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन चुनाव से जुड़ी खबर, अध्यक्ष पद पर राकेश पांडेय बबुआ निर्वाचित घोषित, दूसरे नंबर पर सीपी उपाध्याय को 1928 वोट मिले, तीसरे नंबर पर अशोक कुमार सिंह को 1734 वोट, महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा 2885 वोट पाकर निर्वाचित, दूसरे नंबर पर राज साहब यादव को 1948 वोट मिले, तीसरे नंबर पर संतोष कुमार मिश्रा को 1149 वोट मिले, 28 सदस्यीय कार्यकारिणी में अन्य पदों के लिए मतगणना जारी
➡मैनपुरी- तबादला होने के बाद भी लेखपाल ने की पैमाइश, पैमाइश का विरोध करना किसान को पड़ा महंगा, दबंग लेखपाल ने पीड़ित किसान को मारा धक्का, लेखपाल के धक्का से किसान अचेत होकर गिरा, मौके पर पहुंचे दबंग लेखपाल का वीडियो वायरल, पीड़ित परिवार ने डीएम से की लेखपाल की शिकायत, डीएम ने पूरे मामले की जांच के दिए आदेश , किशनी तहसील के ग्राम सेहा की घटना.
➡रायबरेली- धर्म परिवर्तन के दबाव का मामला आया सामने, पीड़िता का आरोप 10 लाख लो निकाह कर लो, भारत समाचार के हाथ लगा आरोपी का प्रेम पत्र ,. खुद को हिंदू बता युवती का किया था शारीरिक शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर तीन वर्षों तक किया शोषण, पीड़िता ने जुबैर के खिलाफ दर्ज करवाया था मुकदमा, जेल से छूटने के बाद फिर कर रहा पीड़िता को परेशान, धर्म परिवर्तन करने, निकाह करने का बना रहा आरोपी , गदागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता, , चाहार के बहेरवा गांव का रहने वाला है जुबैर, पुलिस ने इस पूरे मामले में झाड़ा पल्ला, युवती के बयानों में धर्मांतरण की बात नहीं-सीओ, पीड़िता आरोपी के घर में ही रहना चाह रही- सीओ, पीड़िता ने एसपी को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
➡मेरठ – लेखा अधिकारी की कथित वाट्सअप चैट के साथ शिकायत, बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आई युवती पर आशिक हुआ , व्हाट्सएप कॉल, चैट करके अफसर ने किया परेशान, अफसर पर युवती से अश्लील चैटिंग करने का आरोप, युवती ने नगर आयुक्त को सबूतों के साथ भेजा है पत्र, चैट में युवती से संबंध बनाने को आतुर लेखा अधिकारी, ANA लवी त्रिपाठी के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई, मेरठ नगर निगम का लेखा अधिकारी है कृष्णा पाठक बिहारी
➡सहारनपुर – गेम के नाम ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा , सपी देहात के निर्देशन में की कार्रवाई, गेम खेलने के बहाने मोबाइल लेकर फरार हो गए थे, गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, बिहारीगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी, 8 फोन बरामद , पकड़े गए आरोपी बेहट, जनकपुरी के रहने वाले
➡आगरा – मौलाना द्वारा डिंपल पर दिए बयान का मामला, मौलाना के बयान को लेकर महिला आयोग सख्त, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का किसी को नहीं अधिकार, मौलाना को भेजा गया महिला आयोग की तरफ से नोटिस, धर्मांतरण को बढ़ावा देती रही पिछली सरकारें-अध्यक्ष, धर्मांतरण के हुए कई बड़े खुलासे, कई आरोपी गिरफ्तार., आयोग के संज्ञान में नहीं था इतने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण
➡दिल्ली- कसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, लोकसभा में बोल रहे गृह मंत्री अमित शाह, पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों को मारा गया- शाह, पाकिस्तान ने पहले गोलीबारी की – अमित शाह, कल सुलेमान ऑपरेशन महादेव में मारा गया- शाह, यासिर को भी सेना ने मार गिराया – अमित शाह, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मारा- शाह, ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले में थे – शाह, A ग्रेड का आतंकी जिबरान भी मारा गया- शाह, विपक्ष किस चश्में से देख रहा मुझे नहीं पता- शाह, सेना ने आतंकियों को घेरकर मारा- अमित शाह, मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया- शाह, आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिलाया- शाह, विपक्ष आतंकियों के मरने पर खुश नहीं- शाह, विपक्ष आतंकियों के जनाजे से दुखी है – शाह, आतंकियों को भेजने वाले आका भी मारे गए, आतंकियों का धर्म देखकर दुखी न हो विपक्ष, चिदंबरम पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे, आतंकियों की अमेरिकी राइफल पकड़ी गई, FSL से उनके हमले में शामिल होने की पुष्टि, मैं दावे से कहता हूं आतंकी पाकिस्तानी थे, 2 आतंकियों से पाक के वोटर कार्ड मिले, आतंकियों से पाकिस्तानी चॉकलेट मिली, पाक के 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए गए, हमारे हमले में एक भी नागरिक नहीं मरे, आतंकवाद को जड़ से खत्म करूंगा, हम सरकार में हैं, हमारी जिम्मेदारी है, मनमोहन सिंह के समय के जैसा नहीं हो सकता, कोई आकर मारेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे, हम डोजियर नहीं, जवाब देते हैं, 100 किमी पाकिस्तान में घुसकर मारा, कांग्रेस ने सिंधु जल समझौता किया था, POK पंडित नेहरू की देन है, आज पाकिस्तान भारत की शरण में है, हमने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए, हम 71 के बाद POK मांगना भूल गए, 71 के बाद POK लेने का मौका था, कांग्रेस ने ही देश का बंटवारा किया, सारे आतंक की जड़ पाकिस्तान है, सरकार में रहते कांग्रेस ने POTA रद्द किया, मोदी सरकार हमले का बदला लेती है, कांग्रेस की सरकार में दाऊद भाग गया, सोनिया गांधी आतंकियों के लिए रोई थीं, 2005 से 2011 तक 27 आतंकी हमले हुए, 2014 के बाद देश में कहीं और हमले नहीं, हुर्रियत से नहीं हम नागरिक से बात करेंगे, कांग्रेस हुर्रियत से चर्चा करती थी, हम नहीं.
➡दिल्ली- लोकसभा में बोल रहे अखिलेश यादव, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा, मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं- अखिलेश, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है- अखिलेश, सेना के पराक्रम पर गर्व है, सेना ने आतंकी ठिकाने तबाह किए हैं, हम पाकिस्तान को पाठ पढ़ा सकते थे, POK के मामले में सभी इंजन एक जैसे, BJP कहती थी 6 माह दो कब्जा कर लेंगे, सभी इंजन आपस में टकराते दिख रहे हैं, POK पर सरकार पीछे क्यों हटी, नहीं पता, आखिर सीजफायर क्यों किया, नहीं पता, लगा था कि POK हमारा हो जाएगा, लेकिन POK पर सरकार पीछे हट गई, सुरक्षा में चूक का जिम्मेदार कौन, पहलगाम में बचाने वाला कोई नहीं था, सरकार का खुफिया तंत्र नाकाम क्यों रहा, इनके मित्र ने सीजफायर का एलान किया, ठगों को सुरक्षा दी, आम जनता को नहीं, हमारी विदेश नीति फेल, ऑपरेशन सिंदूर पर कोई देश साथ नहीं, विदेश नीति का संकट काल चल रहा, सरकार आर्थिक मोर्चे पर फेल है, आर्थिक नीति पर पुनर्विचार करे सरकार, आर्थिक, सामाजिक नीति के लिए SIR करें, सरकार राजनीतिक नीति के लिए SIR करे, पाकिस्तान की तरह चीन से भी खतरा है, चीन हमारे बाजार छीन रहा, सरकार चुप है, चीन जमीन, बाजार छीन रहा, चीन राक्षस, अखिलेश यादव ने चीन को राक्षस कहा, GDP का 3% बजट रक्षा को दिया जाए, RDX वाली गाड़ी आजतक पकड़ी नहीं गई, किस दबाव में सीजफायर किया गया, BJP जब आई थी तो देश का क्षेत्रफल क्या था, BJP आज बताए कि देश का क्षेत्रफल क्या है, मुठभेड़ आखिर कल ही क्यों हुआ, तीनों आतंकी कल ही क्यों मारे गए, डिफेंस मिनिस्टर का भी रोल अदा कर रहे PM, हमारे ही बनाए हाईवे पर पीएम विमान से उतरे, हमने मिराज, सुखोई सड़क पर उतारे थे, चीन से मुकाबले की क्या तैयारी है.
➡दिल्ली- लोकसभा में बोल रहीं प्रियंका गांधी, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा, देश के जवानों को नमन , देश की सुरक्षा में सेना का योगदान, आतंकी बैसरन घाटी में क्या कर रह थे, पहलगाम हमला कैसे हुआ बताए सरकार, सरकार ने कश्मीर शांति का प्रचार किया था, परिवारों को हमने उजड़ने क्यों दिया, चुन-चुनकर हमारे नागरिकों को मारा गया, घाटी में एक भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था, सिक्योरिटी क्यों नहीं थी, बताए सरकार, सरकार के भरोसे पर्यटक घाटी में गए थे, शुभम को पत्नी ने सामने मार दिया, शुभम की पत्नी ने कहा, सुरक्षा नहीं थी, र्यटकों को भगवान भरोसे छोड़ दिया, एजेंसी को हमले की जानकारी नहीं थी क्या, एजेंसियों की जिम्मेदारी कौन लेगा, क्या आईबी चीफ ने इस्तीफा दिया, क्या गृहमंत्री ने इस्तीफा दिया, क्या गृहमंत्री ने जिम्मेदारी ली,. 11 साल से सत्ता में हैं तो जिम्मेदारी लीजिए, गृहमंत्री की नाक के नीचे मणिपुर जला, BJP सर जगह हमारे परिवार का नाम लेती है, 11 साल से सत्ता में हैं तो जिम्मेदार भी आप, देश खोखले भाषण नहीं सुनना चाहता, मुंबई हमले के बाद CM ने इस्तीफा दिया था, अमेरिका ने कैसे सीजफायर का एलान किया, आपने कहा पाकिस्तान शरण में आया, आपने पाकिस्तान को शरण ही क्यों दी, ये लोग मेरी मां के आंसुओं तक चले गए, पिता शहीद हुए तो मां के आंसू निकले थे, इंदिरा जी ने पाकिस्तान का विभाजन किया, इंदिरा ने अमेरिका का मुकाबला किया था, आप तो संसद और सेना से सच छिपाते हैं, सरकार श्रेय लेती है तो जिम्मेदारी भी ले, ट्रप कौन हैं सीजफायर का एलान करने वाले.
➡हरिद्वार- मनसा देवी हादसे के बाद प्रशासन सख्त, वन-वे व्यवस्था, सेफ्टी ऑडिट की तैयारी, चंडी देवी, मनसा देवी प्रबंधन के साथ बैठक,. भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा को लेकर अहम निर्णय, मंदिर मार्गों पर अब वन-वे व्यवस्था लागू होगी, रास्ते में टॉयलेट्स, रेस्ट पॉइंट बनाए जाएंगे, परिसरों के अंदर, बाहर अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई, परिसर में बिजली कनेक्शन का सेफ्टी ऑडिट होगा
➡बलिया-SHO और ABVP छात्र नेता के बीच धक्का मुक्की, DM पर गलत टिप्पणी करने पर SHO योगेंद्र गुस्सा, हाथ पकड़कर डीएम कार्यालय से बाहर जाने को कहा, इंस्पेक्टर के व्यवहार से छात्र नेता धरने पर बैठे
➡बरेली-महिला, पुरुष टीम को एडीजी जोन ने किया सम्मानित, ताइक्वांडो कराटे बुशु पेचक सिलाट में जीत, वाराणसी में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता, ताइक्वांडो में महिला टीम रही प्रथम स्थान पर, कराटे में महिला, पुरुष टीम रही उपविजेता, टीम को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित, एडीजी जोन ने 5 दिन की छुट्टी देने की घोषणा
➡बाराबंकी-जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया वृक्षारोपण, मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के साथ दरियाबाद में वृक्षारोपण , सिंचाई विभाग की जमीन पर वृक्षारोपण का आयोजन, शारदा सहायक सिंचाई विभाग के द्वारा आयोजन, स्वतंत्र देव सिंह ने जनता से वृक्ष लगाने की अपील की, जलशक्ति मंत्री ने बरगद, पीपल, पकड़िया का पेड़ लगाया
➡दिल्ली-राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का संबोधन, पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि- खरगे, पहलगाम में अपनों को मरते देखा- खरगे, मेहंदी वाले हाथों ने पति का शव उठाया-खरगे, हमने पाकिस्तान की निंदा की- खरगे, आपने सिर्फ झूठ के कारखाने बनाए- खरगे, आप बिना बुलाए जाकर गले मिलते है-खरगे, आपने पब्लिक सेक्टर में क्या किया- खरगे, क्या सरकार को पहले से हमले की आशंका थी-खरगे, आपका अहंकार तोड़ने वाले आएंगे- खरगे, गलती आप करते हैं,टिप्पणी दूसरों पर-खरगे, सरकार में अहंकार आ गया है- खरगे, सरकार सच सुनने का साहस दिखाए- खरगे, हम सर्वदलीय बैठक में आए,PM नहीं आए-खरगे, ‘आतंकी हमले से सरकार को सबक लेना चाहिए’
गृह मंत्री को अपनी कुर्सी खाली करनी चाहिए-खरगे, गृह मंत्री बताए कौन जिम्मेदार है- खरगे
➡लखनऊ-रहीमाबाद में युवक की हत्या से सनसनी, ईंट से कूच कर अमन दीक्षित की हुई हत्या, बहन के सामने भाई की निर्मम हत्या की, वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार, 3 महिलाओं समेत 6 पर नामज़द मुकदमा, जमीन के विवाद में हत्या होने की आशंका, लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र का मामला
➡वाराणसी -दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर बोले अजय राय, ‘सरकार हिन्दू-मुस्लिम कर माहौल बनाना चाह रही’, ‘जानबूझकर चौड़ीकरण को बड़ा रूप दिया जा रहा’, ‘काशी गंगा जमुनी तहजीब के लिए जानी जाती है’ , ‘दालमंडी में भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान का घर’, उसको बनाने की बात नहीं हो रही है
➡वाराणसी-दालमंडी चौड़ीकरण पर मुस्लिम पक्ष आया सामने, अंजुमन इंतजामिया कमेटी के ज्वाइंट सेकेट्री का बयान, ‘हम उनमें से नहीं जो थाली में सजाकर मस्जिदों को देंगे’, ‘पीठ अगर दीवाल से लग जाएगी तो हम खड़े हो जाएंगे’ , ‘हमारे सामने दो ऑप्शन या खड़े हो जाएंगे या मर जाएंगे’, ‘कुछ इसी तरीके का माहौल ज्ञानवापी के वक्त भी था’, ‘ दालमंडी चौड़ीकरण के पीछे सरकार की कुछ और मंशा’
➡प्रयागराज-प्रयागराज में CM योगी का जनप्रतिनिधियों से संवाद, प्रयागराज,विन्ध्यांचल के सांसदों-विधायकों की बैठक, जनप्रतिनिधियों से संवाद कर जानी क्षेत्रीय समस्याएं, सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास को प्राथमिकता-CM, सड़क, सेतु, ब्लैक स्पॉट जैसे कार्यों के प्रस्ताव लें-CM, ‘सिंगल कनेक्टिविटी सड़कों को दी जाए 100% मंज़ूरी’, प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों की निगरानी ज़रूरी-सीएम, ‘योजनाओं में कोई समझौता नहीं, तय होगी जवाबदेही’
➡बहराइच -अपराधी शेरू की संपत्ति कुर्क, 14A के तहत सम्पत्ति की गई कुर्क, DM के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई, नान-पारा तहसील प्रशासन द्वारा की कार्रवाई, अंबिका चौधरी की अध्यक्षता में कार्रवाई, नान-पारा क्षेत्र के कसाई टोला का मामला