शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 18.04.2025

➡गोरखपुर- 3 दिवसीय दौरे पर सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर, सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेगे गोरखपुर के एम्स, पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे भूमि पूजन,शिलान्यास, 44 करोड़ की लागत से तैयार होगा रैन बसेरा, 500 लोगों की क्षमता वाला होगा रैन बसेरा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्माण
➡आगरा- आगरा में नाबालिग दलित किशोरी से दरिंदगी, सोते वक्त 12 वर्षीय किशोरी को ले गया दरिंदा, देवस्थान की चार दिवारी में किया नाबालिग से दुष्कर्म,देवस्थान की जमीन पर नजर आए खून के निशान,CCTV में किशोरी को ले जाता दिखा आरोपी युवक,सूचना पर DCP वेस्ट अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे,सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की हुई पहचान,आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी- डीसीपी,आरोपी की होगी जल्द गिरफ्तारी- डीसीपी.
➡पीलीभीत-भाजपा के नगर अध्यक्ष से चबूतरे के विवाद के बाद पिटाई, सड़क निर्माण के दौरान चबूतरे के तोड़ने को लेकर विवाद, नगर अध्यक्ष की कुटाई के बाद सोने की चेन, पैसे छीने, नगर अध्यक्ष ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष,साथियों पर मारपीट चेन छीनने का आरोप, BJP नगर अध्यक्ष इंद्रेश चौहान को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा, भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्रेश चौहान को घेरकर बेरहमी से पीटा, सुनगढ़ी कोतवाली क्षेत्र के दूधिया मन्दिर मार्ग का मामला.
➡झांसी – ससुराल की चौखट पर 3 दिन से बैठी बहू, मर जाऊंगी पर मायके नहीं जाऊंगी-महिला, 3 दिन से दरवाज़े के पास बैठी भूखी,प्यासी महिला, ताला डालकर फरार हुए ससुरालीजन, घरेलू कलह से परेशान ससुरालीजन घर से हुए फरार, मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के विजरवारा गांव का मामला
➡अम्बेडकरनगर- लूट में शामिल अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में लगी गोली, बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी हुआ घायल,मुठभेड़ के दौरान 3 अन्य बदमाश भी गिरफ्तार, दो सप्ताह पूर्व असलहे के बल पर की थी लूट, भीटी थाना क्षेत्र के सेनपुर में जनसेवा केंद्र पर हुई थी लूट, 1 लुटेरा कानपुर,1 बुलंदशहर,2 अयोध्या के रहने वाले, अपराधियों के पास से एक कार, एक बाइक बरामद, 2 असलहे, कारतूस, 37 हजार रुपये भी बरामद, भीटी थाना क्षेत्र के ओनी की बगिया के पास मुठभेड़.
➡बदायूं- बदायूं में समधन और समधी एक साथ भागे, अलीगढ़ की तरह ही अनोखा मामला सामने आया, पति ने पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई, महिला ने बेटी की शादी बदांयू के युवक से की, इसी दौरान दोनों करीब आए और फरार हो गए, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡महोबा- बस स्टैंड में खड़ी रोडवेज बस में लगी आग, बस मे अचानक से लगी आग, बस जलकर खाक, आग लगने से स्टैंड में रुके यात्रियों में अफरा-तफरी, रोडवेज में तैनात कर्मचारी बस की आग बुझाने में जुटे, सूचना के 45 मिनट बाद तक नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी, शहर कोतवाली के रोडवेज बस स्टैंड परिसर का मामला.
➡सीतापुर- दहेज की मांग पूरी न होने पर चले लाठी-डंडे, लड़की पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर घायल, दहेज की मांग कर रहे थे बाराती- लड़की पक्ष, बारातियों में भगदड़, मारपीट के बाद नहीं हुई शादी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठाया, 2 महिलाओं की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती, थाना बिसवा क्षेत्र के सरैया माफी गांव का मामला.
➡हरदोई – अवैध खनन करते दो लोग गिरफ्तार, मौके से जेसीबी व दो ट्रैक्टर बरामद, जेसीबी,ट्रैक्टर को थाने लाकर किया सीज, आरोपियों के खिलाफ शान्ति भंग में कार्रवाई, पुलिस ने खनन विभाग को भेजी अपनी रिपोर्ट,संडीला कोतवाली क्षेत्र के बेलई गांव का मामला
➡हापुड़ – महिला की निर्मम हत्या का मामला, हत्या के मामले में आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, महिला पैसे मांगने से परेशान था आरोपी इरशाद, आरोपी ने चाकू से वारकर उतारा था मौत के घाट, आरोपी से चाकू और महिला का मोबाइल बरामद , हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी