
➡लखनऊ- कोहरे और ठंड को लेकर सीएम योगी के निर्देश, घने कोहरे में ठीक से हो प्रबंधन- सीएम, सड़क, गली की लाइट लगातार चेक हो – सीएम, खराब लाइटों को तत्काल ठीक करें – सीएम, राजमार्ग सड़कों पर रिफ्लेक्टर बनाए जाएं- सीएम, मंडलायुक्त, डीएम, सभी नगर निकायों को आदेश, कोई व्यक्ति खुले में सोता न मिले – सीएम योगी, शीतलहर में निराश्रितों की हो अच्छी व्यवस्था- सीएम, अलाव, हीटर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए- सीएम, रैन बसेरों का निरीक्षण करें अधिकारी – सीएम, गो-वंश को ठंड से बचाने की व्यवस्था हो- सीएम, निराश्रितों को रैन बसेरों तक पहुंचाएं – सीएम योगी, जनता को कोई समस्या न होने पाए – सीएम योगी, एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के CM ने निर्देश दिए, क्रेन और एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहे – सीएम योगी, ओवरस्पीडिंग वालों पर कार्रवाई करें – सीएम योगी
➡लखनऊ- माघ मेले की हाईटेक हुई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, पहली बार स्कैन टू फिक्स तकनीक होगी इस्तेमाल, बिजली पोल्स पर लगाए जाएंगे 15 हजार बार कोड,. सोलर हाइब्रिड प्रकाश व्यवस्था से रहेगी रोशनी, 24×7 रोशन रहेंगे संगम के सभी स्नान घाट, चौराहे, 500 सोलर लाइट, 25 हजार एलईडी लाइट्स लगेंगी, संगम किनारे 3 जनवरी से आयोजित होगा माघ मेला
➡लखनऊ- स्मृति अपार्टमेंट में चोरी की वारदात, 6 लाख की ज्वेलरी समेत कैश चोरी, सोने का हार, झुमके, हीरे की रिंग चुराई, चांदी की पायल भी चोरों का हाथ साफ, लॉक खुला, अलमारी से सामान गायब, पीड़िता ने गुडंबा पुलिस से की शिकायत
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस सत्यापन प्रक्रिया से मिला परिवार, 4 साल से गुम युवक को मिला परिवार , सालों पहले मंदबुद्धि युवक हुआ था लापता, ढाबे पर नौकरी कर रहा था युवक शैलेंद्र, मैनपुरी में दर्ज हुई थी 4 साल पहले गुमशुदगी, पुलिस ने परिजनों को शैलेंद्र को किया सपुर्द, मुजफ्फरनगर की तितावी पुलिस ने बरामद किया
➡आगरा – थाना कमला नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , चाबी बनाने के बहाने चोरी करने वाला गैंग अरेस्ट, 2 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , चेकिंग के दौरान यमुना किनारे कच्चे रास्ते से गिरफ्तारी, लॉकर की चाबी बनाने के बहाने घरों में करते थे चोरी, घरवालों का ध्यान भटकाकर रुपये, जेवर उड़ाते थे आरोपी, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं दोनों गिरफ्तार अभियुक्त, पूर्व में भी प्रयागराज में चोरी के मामले में पकड़े जा चुके, कब्जे से चोरी की स्कूटी, नगदी, फोन बरामद, थाना कमलानगर में मुकदमा दर्ज, पूछताछ जारी
➡बाराबंकी- आवंटित गरीबों के पट्टों पर निर्माण का मामला, DM शशांक त्रिपाठी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश , नायब तहसीलदार नवाबगंज को जांच के आदेश दिए, जांच कर आवश्यक, उचित कार्रवाई के दिए निर्देश, 2009 में आवंटित किए गए गरीबों के पट्टों पर कब्जा, भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण का मामला
मैनपुरी – पीटने वाले दबंगों पर कार्रवाई न होने से प्रदर्शन , सिविल लाइन पुलिस चौकी के पास किया प्रदर्शन, दबंगों पर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई- पीड़ित , जमीनी विवाद में दबंगों ने की थी रवि से मारपीट , जांच पड़ताल में जुटी शहर कोतवाली पुलिस
➡प्रयागराज- माघ मेले से जुड़ी खबर, जेसीबी ऑपरेटर के साथ मारपीट, मेला प्राधिकरण के कर्मचारी पर आरोप, पांटून पुल नंबर दो का काम रुका, पुल के सामने गड्ढा कर जेसीबी खड़ी की, जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को खड़ा किया, सेक्टर 2 के त्रिवेणी रोड का मामला
➡मिर्जापुर – मड़िहान, राजगढ़ पुलिस ने की फर्जी मुठभेड़, तस्कर को उठा ले गए सादे ड्रेस में पुलिस कर्मी, मां ने कल थाने में दी थी गुमशुदगी की तहरीर, मड़िहान पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ कर दिखाया गुड वर्क, राजगढ़,मड़िहान थानाध्यक्ष ने जंगल ले जाकर गोली मारी
➡वाराणसी- वाराणसी में अनशन पर बैठे काशी के संत, संतों ने नगर निगम के टैक्स के खिलाफ खोला मोर्चा, मठ मंदिरों पर टैक्स लगाए जाने से हो रहा विरोध, किसी प्रकार का टैक्स लगाए जाने के खिलाफ संत, मठ और मंदिरों पर लगाया गया है टैक्स, टैक्स न जमा करने पर कुर्की का दिया गया निर्देश, वाराणसी के पातालपुरी मठ में अनशन पर बैठे संत
➡मैनपुरी- दबंग कर रहे पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा, पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए डीएम से लगाई गुहार , दबंग कर रहे पीड़ित की बेशकीमती जमीन पर कब्जा, बिछवा पुलिस भी कब्जा रोकने में हो रही नाकाम ,. पीड़ित न्याय पाने को काट रहा अधिकारियों के चक्कर, डीएम ने पीड़ित को दिलाया न्याय का भरोसा , मामले की जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई , थाना विछवां क्षेत्र के जसरऊ गांव का मामला
➡मुरादाबाद- – रेलवे यूनियन के नेता की पिटाई का मामला, GRP के 3 जवानों को लाइन हाजिर किया गया, तीनों जवानों पर यूनियन नेता को पीटने का आरोप, यूनियन नेता और बेटे को पीटने का आरोप, रेलवे स्टेशन में हुई थी घटना, CO जीआरपी को सौंपी गई थी मामले की जांच
➡कानपुर – केस्को के रिटायर्ड इंजीनियर,उनकी पत्नी से ठगी , इंजीनियर,पत्नी को 70 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट , सीबीआई,पुलिस अधिकारी बनकर फंसाने की धमकी दी, 538 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी, कॉल कर युवती की मौत का झूठा आरोप लगाकर डराया, जेल भेजने की धमकी देकर 53 लाख रुपये ठगे
पीड़ित ने कोहना थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
➡अलीगढ़ – आगरा के युवक की अलीगढ़ में हत्या ,. खेत किनारे मिला खून से लथपथ शव, पुलिस ने आधार कार्ड से की पहचान, आगरा के राजकुमार के रूप में शिनाख्त, लोधा थाना इलाके के अकराबत की वारदात
➡लखीमपुर– तहसील प्रशासन की मदद से बुलडोजर चलवाया, प्रॉपर्टी डीलर ने गरीबों के उजाड़े आशियाने, तहसील प्रशासन और प्रॉपर्टी डीलर का गठजोड़, कोर्ट में केस होने के बाद भी बुलडोजर चल, परिवारों ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ दी तहरीर, धर्मेंद्र सिंह, मोंटी पाल का तहसील में गठजोड़, पलिया कोतवाली के सिंगहिया का मामला
➡संतकबीरनगर- प्रेमी का हाई वोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़ा, प्रेमिका से बात मनवाने के लिए टावर पर चढ़ा, पुलिस ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा , बखिरा थाना क्षेत्र के सिंहटीकर गांव का मामला
➡सीतापुर- पशु बलि का वीडियो वायरल, दुल्हन के गृह प्रवेश पर पशुबलि देकर की थी पूजा, वायरल वीडियो का पेटा संस्था ने लिया संज्ञान, पशु बलि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस, बदायूं के विक्रेन्द्र कुमार ने दर्ज कराई FIR, शहर कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला
➡दिल्ली- प्रदूषण के मुद्दे पर सीटीआई ने लिखा पत्र, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र, केंद्र सरकार से आपात मीटिंग बुलाने की मांग, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब CM शामिल हों- पत्र, यूपी के CM को भी मीटिंग में बुलाने की मांग, प्रदूषण से दिल्ली के व्यापार में भी कमी- पत्र, ‘बाजारों में भीड़ घटी, NCR से भी फुटफॉल घटा’चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने मंत्री को लिखा पत्र



