उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 16.05.2025

➡लखनऊ- CM योगी ने श्रम-सेवायोजन विभाग की समीक्षा की, श्रमिक और उद्योगपति एक-दूसरे के पूरक- सीएम, श्रम कानून प्रो-इंडस्ट्री एवं प्रो-श्रमिक हो- सीएम योगी, उद्योगों का विस्तार ही रोजगार का माध्यम- सीएम, श्रमिक अड्डों को मॉडल के तौर पर करें विकसित-CM, डोरमेट्रिट, कैंटीन एवं प्रशिक्षण की हो व्यवस्था-CM

➡लखनऊ- कमिश्नर रोशन जैकब ने लेबर अड्डों का किया निरीक्षण, धूप-बरसात से बचाने के लिए बनेंगे स्थायी शेड-जैकब, प्राधिकरण, निगम की भूमि पर बनेंगे लेबर स्थायी शेड, शौचालय, पानी-अन्य मूलभूत सुविधाएं होंगी उपलब्ध.

➡कानपुर – मकान में लगी आग ने लिया विकराल रूप, ज्वैलर्स के ऊपर आग लगाने का आरोप, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, मजदूर का लाखों का नुकसान हो गया, घाटमपुर थाना क्षेत्र की घटना

➡संभल – पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मिलावटी दूध बनाने के आरोप में 3 गिरफ्तार, सीरप,केमिकल मिलाकर जहरीला दूध बनाते थे, भारी मात्रा में रिफाइंड आयल, पाउडर बरामद, थाना एचौड़ा कम्बोह क्षेत्र का मामला

➡बरेली- फौजी की पत्नी की आपत्तिजनक फोटो वायरल, आरोपियों ने ब्लैकमेल कर वसूले 1 लाख रुपए, आरोपी फिर दो लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे, रंगदारी और बेटी के अपहरण की दे रहे धमकी, पीड़िता की शिकायत पर 2 लोगों पर केस दर्ज, बारादरी थाना क्षेत्र फाइक एंक्लेव की घटना

➡रायबरेली- कोरियर ऑफिस में जमकर मारपीट, दर्जनों युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पीड़ित युवक ने दंबगो पर लगाया आरोप, दंबगों पर गाली-गलौज करने का आरोप, कोरियर ऑफिस में युवक को जमकर पीटा, पीड़ित ने दो के खिलाफ दी नामजद तहरीर, लालगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡मैनपुरी – प्राइवेट बस चालकों की दिखी गुंडई , बस चालक ने यात्री के साथ की मारपीट , यात्री के साथ बस कंडक्टर ने की मारपीट, पुलिस ने बस कंडक्टर को हिरासत में लिया , एलाऊ थाना क्षेत्र के भांवत पुल की घटना

➡मेरठ – CCS विवि में अब पढ़ाए जाएंगे हनुमानजी, श्रीकृष्ण, पत्रकारिता के सिलेबस में नारदजी, महाभारत के संजय, महावीर स्वामी, सम्राट अशोक भी सिलेबस में शामिल, त्रेता, द्वापर से लेकर प्राचीन भारत के किरदार सिलेबस में, पौराणिक विभूतियों की संवाद पद्धतियां पढ़ाई जाएंगी, CCSU के तिलक पत्रकारिता स्कूल में बदला सिलेबस

➡उन्नाव – जमीनी विवाद में फायरिंग का मामला , फायरिंग करने वालों को किया गया अरेस्ट, आकाश, सोनू और शिवा गंगाघाट गिरफ्तार, गंगाघाट थाना क्षेत्र से की गई गिरफ्तारी.

➡उन्नाव – साइबर फ्राड करने वाले गिरोह का खुलासा, फर्जी सिम बेचने वाले 39 लोगों पर केस, FIR में अमित टेलीकॉम भी शामिल, अमित टेलीकॉम के मालिक आशीष पर आरोप, आशीष पर फर्जी सिम एक्टिवेशन का आरोप, बिहार थाना क्षेत्र के भगवंतनगर का मामला

➡मऊ – सुभासपा के बागी नेता महेंद्र राजभर का बयान, महेंद्र राजभर ने ओपी राजभर पर साधा निशाना, राजभर समाज को दर्जा दिलाने का फर्जी दावा- महेंद्र, अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का दावा करते नेता, लोकसभा में लेटर जारी होने पर मंत्री की पोल खुली, अब ऐसे नेताओं की खुल चुकी है पोल- महेंद्र राजभर

➡मुजफ्फरनगर – दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष, प्लाट में पशु बांधने को लेकर विवाद, दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे,डंडे, एक पक्ष के 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दोनों पक्षों पर किया केस दर्ज, चरथावल क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा का मामला

➡बलिया- गोड़ जाति के लोगों का अनोखा प्रदर्शन, जाति प्रमाण पत्र को लेकर अनोखा प्रदर्शन, डीएम कार्यालय पर युवाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन, 110 दिन से धरने पर बैठे हैं गोड समाज के लोग, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में चल रहा प्रदर्शन.

➡देहरादून- धामी कैबिनट में 20 प्रस्तावों पर मुहर, स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी को मंजूरी मिली, पोल्ट्री फार्म नीति को मंजूरी मिली, एकल महिला स्वरोजगार योजना में संशोधन, 2000 महिलाओं को हर साल मिलेगा रोजगार, बेसहारा महिलाओं को सब्सिडी देने का प्रस्ताव, कैबिनेट ने ग्रीन सेस बढ़ाने की मंजूरी दी, 28 से 30% तक बढ़ाया गया ग्रीन सेस, वर्चुअली जमीन रजिस्ट्रेशन का प्रस्ताव पास, CM स्वरोजगार, स्वरोजगार योजना सूक्ष्म होंगी मर्ज, पहाड़ में पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए 40% सब्सिडी, मैदानी क्षेत्रों में पोल्ट्री के लिए 30% सब्सिडी मिलेगी

➡दिल्ली- कर्नल सोफिया कुरैशी के डीपफेक वीडियो का मामला, प्रसार पर रोक लगाने की मांग वाली SC में याचिका, सप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार किया, दिल्ली हाईकोर्ट में कई साल से सुनवाई हो रही- सुप्रीम कोर्ट, हम सुनवाई करेंगे तो HC में सुनवाई बंद होगी – सुप्रीम कोर्ट, SC ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने को कहा, याचिका में ऐसे कंटेंट की निगरानी के लिए कमेटी की मांग

➡दिल्ली- 24 से अधिक राज्यों के व्यापारी संगठन की बैठक, व्यापारियों के सबसे बड़ा संगठन CAIT की बैठक में फैसला, तुर्किए और अजरबैजान के साथ ट्रेड बंद करने का फैसला, पाकिस्तान की मदद करने पर व्यापार न करने का फैसला, सभी प्रकार का आयात-निर्यात और ट्रैवेल बंद किया जाएगा, तुर्किए-अजरबैजान निर्मित सामानों के खिलाफ अभियान चलेगा

➡दिल्ली- मध्य प्रदेश के एक और मंत्री के बयान से मचा बवाल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान से भारी हंगामा, मोदी जी के चरणों में सेना और देश नतमस्तक- देवड़ा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सेना का अपमान बताया, पहले मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर बयान दिया था, विजय शाह के बयान का जबलपुर HC ने संज्ञान लिया था, मध्य प्रदेश के DGP को FIR लिखने का आदेश दिया था, हाईकोर्ट के आदेश पर विजय शाह पर FIR लिखी गई थी, अब जगदीश देवड़ा के बयान पर फिर से विपक्ष ने घेरा.


Related Articles

Back to top button