
➡कैलिफोर्निया- ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आए शुभांशु शुक्ला, शुभांशु शुक्ला ड्रैगन कैप्सूल के बाहर निकले, अंतरिक्ष मिशन से शुभांशु की कुशल वापसी, मुस्कुराते हुए बाहर आए एस्ट्रोनॉट शुभांशु.
➡लखनऊ- शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि नवाचार बने विकास की मिसाल, आकांक्षी जनपद सोनभद्र और चंदौली में बने मिसाल, सोनभद्र में निपुण डैशबोर्ड ने बदली शिक्षा की तस्वीर, हैंडमेड गोट मिल्क सोप के निर्माण, बिक्री से सुधार, 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय में सुधार, चंदौली में काला धान की आर्गेनिक फार्मिंग, विदेशों में मांग, चंदौली के सीएचओ द्वारा डिजाइन अंतरा ट्रैकिंग बैग, अंतरा ट्रैकिंग बैग जनसंख्या नियंत्रण के लिए बना वरदान.
➡लखनऊ-प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने पर विरोध, अपना दल कमेरावादी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, डॉ.पल्लवी पटेल के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन, सरकारी विद्यालयों की मर्जर प्रक्रिया का विरोध, मर्जर नहीं सुधार, हर गांव में स्कूल के नारे गूंजे
➡लखनऊ-राहुल गांधी निकले MP-MLA कोर्ट से बाहर आए, जमानत के बाद कोर्ट के बाहर निकले राहुल गांधी, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
➡लखनऊ- 400 करोड़ घूसकांड में अभिषेक प्रकाश को चार्जशीट , घूसकांड में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश को चार्जशीट, इन्वेस्ट यूपी, डिफेंस कॉरिडोर घोटाले में फंसे अभिषेक, इन्वेस्ट UP के पूर्व CEO भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे थे, यह कार्रवाई सीएम योगी के अनुमोदन के बाद की गई, 400 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे थे अभिषेक, चार्जशीट में है इन्वेस्ट यूपी में निवेशकों से घूस के आरोप, निवेशकों से सौदे के नाम पर मोटी घूस लेने के गंभीर आरोप, डिफेंस कॉरिडोर परियोजना में भूमि आवंटन, अनियमितता की जांच, प्रभावशाली पद पर रहते आर्थिक अनुशासन के उल्लंघन के तथ्य.
➡लखनऊ- उन्नाव के DM व BSA को HC की चेतावनी, इलाहबाद HC की लखनऊ बेंच ने चेतावनी दी, कड़े शब्दों में भारी जुर्माना भरने की चेतावनी दी, BLACK LIST में डालने के आदेश पर रोक लगा दी, कोर्ट ने इस स्थापित कानूनी सिद्धांत को दोहराया, बिना कारण बताओ नोटिस जारी किए कार्रवाई नहीं-कोर्ट, कोर्ट ने उन्नाव के ज़िला मजिस्ट्रेट, BSA को निर्देश दिया, अपने कार्यों को उचित ठहराते हुए व्यक्तिगत हलफ़नामा दे, अन्यथा भारी जुर्माना भरने के लिए तैयार रहें- कोर्ट, 10 दिनों में दोनों को हलफ़नामे दाखिल करने का आदेश .
➡जालौन- ईंटो चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह पर आरोप, वर्दी की हनक दिखाकर पैसे वसूलने का आरोप, दिव्यांग व्यक्ति ने चौकी इंचार्ज पर लगाया आरोप, व्यक्ति को धमकाकर 15 हजार रुपये लेने का आरोप, लकड़ी से भरे ट्रक का चालान न करने के नाम पर रिश्वत, सहमति से लकड़ी काटकर ले जा रहे व्यक्ति से वसूली, चौकी इंचार्ज रामवीर का धमकाते हुए ऑडियो वायरल, पीड़ित ने DM से कार्रवाई की मांग की, गोहन थाना क्षेत्र के ईंटो चौकी का मामला
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर बागपत बॉर्डर पर SP का निरीक्षण, ग्रामीण इलाकों में SP देहात आदित्य का निरीक्षण, कांवड़ यात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर अलर्ट पुलिस, ग्रामीण सर्कल से जाते हैं करोड़ों शिवभक्त गंतव्य की ओर, यात्रा को लेकर शिवभक्तों की सेवा में पुलिस, नागरिक-SP, जिले में सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है- SP, माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी- SP
➡रायबरेली- राही ब्लाक में टेंडर प्रक्रिया को लेकर बवाल, विकास कार्य को लेकर हुई थी टेंडर प्रक्रिया, लगभग ढाई करोड़ की हुई थी टेंडर प्रक्रिया,. बीडीओ और ठेकेदार में हुई गरमा गर्मी, बीडीओ गौरी राठौर से भी की गई अभद्रता, टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने की कही जा रही बात, शहर कोतवाली क्षेत्र के राही ब्लाक का मामला
➡हापुड़-डग्गामार बस और पानी टैंकर की टक्कर मामला, टैंकर चालक जितेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, बस चालक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, हादसे में डेढ़ दर्जन यात्री हुए थे घायल, 2 दिन पूर्व बाबूगढ़ के हाइवे पर हुआ था हादसा
➡सिद्धार्थनगर -चोरी के मामले में 3 अभियुक्त गिरफ्तार, 4 बाल अपचारियों को हिरासत में लिया गया, 14 एलईडी टीवी, 33 सीलिंग फैन बरामद किए, थाना सिद्धार्थनगर पुलिस ने किया अरेस्ट
➡संभल -सांसद आदित्य यादव का बीजेपी पर हमला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर बोले, यह कहीं नहीं दिखता धरातल पर, यह महिलाओं को लुभाने के लिए है, बीजेपी की दोहरी राजनीति दोहरा चरित्र है-
➡अमेठी -जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक पक्ष में दूसरे पक्ष के ऊपर तानी पिस्टल, करौली थाने की पुलिस ने मैगजीन बरामद की
➡बरेली-शिक्षक रजनीश ने वीडियो वायरल कर मांगी माफी, कांवड़ लेने मत जाना वाले वीडियो पर दी सफाई, ‘मेरा उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं था’, मैने सिर्फ छोटे-छोटे बच्चों से अपील की थी- रजनीश, एमजीएम इंटर कॉलेज में शिक्षक है रजनीश गंगवार, बहेड़ी थाना क्षेत्र का मामला
➡अमरोहा-हसनपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7 आरोपी, अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, एक रिवॉल्वर, 5 तमंचे व 50 कारतूस पकड़े, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया, बंद पड़े जिम में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, हसनपुर और SOG टीम को मिली सफलता
➡दिल्ली-शुभांशु की कुशल वापसी पर PM ने जताई खुशी, शुभांशु का पृथ्वी पर स्वागत, शुभांशु की यात्रा से हजारों सपने पूरे होंगे, हमारे स्पेस मिशन को फायदा मिलेगा, पूरा देश शुभांशु का स्वागत करता है, गगनयान की दिशा में यह मील का पत्थर
➡कैलिफोर्निया-एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी, एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला धरती पर पहुंचे, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा स्पेसक्राफ्ट, 25 जून को मिशन पर रवाना हुए थे शुभांशु, 18 दिन तक अंतरिक्ष में रहे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया के समंदर में सफल लैंडिंग, शुभांशु ने 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए, स्पेस की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय, शुभांशु ने 1.30 करोड़ किमी सफर किया, करीब 23 घंटे सफऱ के बाद धरती पर वापसी