उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें ..……. 23.12.2024

➡️ दिल्ली।PM मोदी ने नियुक्ति पत्र वितरित किये ,कहा-पिछले डेढ़ वर्ष में देश के लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्‍ध करायी गई है,पिछले 10 वर्ष से देश के विभिन्‍न मंत्रालयों, विभागों और संस्‍थाओं में सरकारी नौकरी उपलब्‍ध कराने का अभियान चलाया जा रहा है ।

➡️बिहार – CM नीतीश कुमार ने पश्चिमी चंपारण जिले से प्रगति यात्रा शुरू की।

➡️उत्तराखंड।गंगोत्री में बर्फबारी , जोशी मठ की घाटी माहौल जमा।

➡️अमेरिका -प्रेसिडेंट इलेक्ट ट्रंप ने भारतीय मूल के अमरीकी उद्यमी श्रीराम कृष्‍णन को AI मामलों पर सलाहकार नियुक्त किया !!

➡️ लखनऊ।पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती।चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सीएम ने माल्यार्पण किया
चौधरी चरण सिंह को सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी।

➡️ दिल्ली।अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने ऐसे 175 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की है, ये आउटर दिल्ली में रह रहे थे. पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये सभी बिना किसी लीगल डॉक्यूमेंट के यहां रह रहे थे।

➡️ प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ नगर में दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना कर नागरिकों की सुख-समृद्धि हेतु कामना की।मुख्यमंत्री ने ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025’ को भव्य-दिव्य एवं स्वच्छ बनाने संकल्प के क्रम में ‘स्वच्छता आरती’ कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।

➡️ प्रतापगढ़।तीन बच्चों के साथ मां की मौत का मामला,पुलिस ने आरोपी पति संदीप को पकड़ा।शराब पीकर पत्नी, घरवालों को पीटता था,तंग आकर पत्नी ने बच्चों संग लगा ली थी फांसी।घटना के बाद से आरोपी पति फरार हो गया था,मृतका के पिता की तहरीर पर सास, ससुर पर केस दर्ज,कोतवाली पुलिस ने ख़जोहरी पुलिया के पास पकड़ा।

➡️ मुरादाबाद ।अभिनेत्री, पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ NBW जारी।कोर्ट में जिरह के समय गैर हाजिर रहने का आरोप।कोर्ट मैं हाजिर होने के लिए पूर्व में भेजे गए थे समन,मुरादाबाद की MP/MLA कोर्ट ने जारी किया वारंट,कार्यक्रम में जयाप्रदा के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी।आजम खान, अब्दुल्ला समेत कई नेताओं पर हुआ था केस

➡️ बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. एक भारी कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी लग्जरी वोल्वो कार पर पलट गया. कार में सवार सभी 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा बेंगलुरु के नेलमंगला में हुआ. हादसे में मृत परिवार के लोग अपनी लग्जरी कार से विजयपुरा जा रहे थे. इस हादसे में परिवार के 2 बच्चे भी मारे गए हैं

➡️ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने की महिला सम्मान योजना की शुरुआत, खुद किया रजिस्ट्रेशन, सीएम आतिशी रहीं मौजूद

➡️ सीमा हैदर एक बार फिर मां बनने वाली ,और ये बात सीमा और सचिन ने एक वाडियो के जरिए बताई, ये वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा ।

➡️ मेरठ ।मेरठ समेत यूपी के सभी शुगर क्रेशर बंद ।नई विभागीय नीति के तहत क्रेशर बंद हुए ।अब आबकारी विभाग के पास क्रेशरों का कंट्रोल,गुड़, खांडसारी उद्योग शीरा निर्माण नहीं करते,शुगर क्रेशरों पर अब शीरा निर्माण का दबाव है,शुगर लॉबी के दबाव में विभाग ने नीति बदली,क्रेशर बंद होने से हजारों कामगार बेरोजगार हुए।मेरठ समेत यूपी के 32 से अधिक क्रेशर हुए बंद।

➡️अयोध्या।एक युवक ने दूसरे युवक पर किया जानलेवा हमला, डंडे से पीट पीट कर किया लहूलुहान, पुरानी रंजिश में मारपीट की आशंका, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कोतवाली रुदौली के भौली गांव का मामला, रुदौली पुलिस ने दोनों पक्षों को लिया कस्टडी में, तहरीर लेकर कर रही मुकदमा दर्ज।

➡️ अयोध्या।कृषि मौसम विज्ञान विभाग,
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या।
दिनांक-23-12-2024
अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 23.5 (+1.0)
न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 5.5 (-5.0)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 86 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 39 प्रतिशत
हवा की गति : 1.4 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी
पूर्वानुमान:
आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना हैं।

Related Articles

Back to top button