
➡दिल्ली – वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट की मंजूरी, वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव हुआ मंजूर, ‘एक देश,एक चुनाव’ को कैबिनेट की मंजूरी मिली, रामनाथ कोविंद की कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी
➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कल बुलाई बैठक, BSP पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों को करेंगी संबोधित, पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की करेंगी समीक्षा, जनाधार बढ़ाने के लिए दिए कार्यों की समीक्षा करेंगी, यूपी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी
➡लखनऊ – DGP प्रशांत कुमार को व्यापारियों ने किया सम्मानित, ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी सम्मानित हुए, सुल्तानपुर डकैती के खुलासे को लेकर किया सम्मान, सुल्तानपुर से पहुंचे व्यापारी प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया, DGP और ADG को अंग वस्त्र पहनाकर किया सम्मानित
➡कानपुर – बरई गांव में कच्चा मकान गिरने हादसा, हादसे में मां समेत 4 बच्चे दबकर घायल, मकान गिरने के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, साढ़ थाना क्षेत्र के बरई व शाहपुर गांव का मामला
➡कानपुर देहात – पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, करीब 2 लाख का 9 किलो गांजा समेत कार बरामद, पुलिस ने गौरियापुर गांव के पास से तीनों की गिरफ्तारी
➡सीतापुर – किसान मेले में पर्यवेक्षकों,किसान नेताओं में मारपीट, गन्ना समिति पर आयोजित किसान मेले में मारपीट, मारपीट का वीडियो CCTV कैमरे में हुआ कैद, मारपीट में तीन गन्ना पर्यवेक्षकों को आई चोटें, कार्यक्रम के बीच मारपीट से अफरा-तफरी का माहौल, मारपीट के दौरान टूटी कुर्सियां, जमकर हुआ हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर पर जांच की शुरू, संदना थाना क्षेत्र के रामगढ़ गन्ना समिति का मामला
➡सीतापुर – सीतापुर में प्रशासन का चला बुलडोजर, पहले अल्टीमेटम, बाद में चला बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों को दिया जा चुका था नोटिस, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में चला बुलडोजर, कोतवाली देहात क्षेत्र के नैपालापुर का पूरा मामला
➡अयोध्या – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा कल, कल 10:40 बजे मिल्कीपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे CM योगी, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास, 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास
➡बाराबंकी – महंत मुकुंदगिरि ने नीलकंठेश्वर मन्दिर के महंत पर लगाया आरोप, रामजानकी मन्दिर के महंत मुकुंदगिरी ने गंभीर आरोप लगाए, नील कंठेश्वर मंदिर के महंत रामचंद्रपुरी पर लगाया आरोप, जानकारी लेने असंदरा से नीलकंठेश्वर मन्दिर पहुंचे महंत मुकुंदगिरी, महंत मुकुंदगिरी से कुछ लोगों ने की मारपीट, मुकुंदगिरी चोटिल, नीलकंठेश्वर मंदिर के महंत ने आरोपों को सिरे से नकारा, कहा महंत ने खुद आकर की गालीगलौज और झगड़ा, असंदरा गांव स्थित रामजानकी मन्दिर के महंत हैं मुकुंदगिरी, महंत ने घटना से हताश होकर आत्महत्या करने की कही बात, मामले में हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, हैदरगढ़ के हरपालपुर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर का मामला
➡प्रयागराज – हाईकोर्ट की अधिवक्ता को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे, साइबर ठगों ने अधिवक्ता से 1 लाख रुपये ठगे, खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पैसे कराए ट्रांसफर, RBI से खाता सत्यापन के नाम पर ट्रांसफर कराए रुपये, खुद को पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनाकर की ठगी
➡गाजियाबाद-गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भस्मासुर हैं- सीएम योगी, बेटियों संग दरिंदगी करने वालों का गैंग है सपा-सीएम, माफिया और दंगाई इनकी कमाई के जरिया थे- सीएम, ‘जब कमाई पर हमला होता है तो गैंग लीडर उग्र होता है’, माफिया और दंगाई गायब होने से आका परेशान हैं-सीएम
➡प्रयागराज – फोन खरीदने के लिए लड़के ने बुजुर्ग की हत्या की, 18 साल के लड़के ने बुजुर्ग की हत्या कर दी, लड़के ने सबूत मिटाने के लिए जलाया बिस्तर, ATM कार्ड चोरी करने पहुंचे लड़के को बुजुर्ग ने पकड़ा था, लड़के ने बिस्तर में तार बिखेर कर आग लगा दी, लड़के ने बुजुर्ग का एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया, पुलिस ने चारी का एटीएम कार्ड, फोन बरामद किया, प्रयागराज के करेली के भावापुर का मामला
➡मेरठ – विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक का मामला, UPSTF ने पेपर लीक गैंग का बदमाश पकड़ा, दायमपुर के बदमाश मोनू की हुई गिरफ्तारी, पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक का है आरोपी
➡मेरठ – रेस्टोरेंट कारोबारी का बेटा एक माह से लापता, मानसिक कमजोर बेटे का पुलिस को सुराग नहीं, सदर बाजार थाना पुलिस की कार्यशैली सवालों में, रेस्टोरेंट मालिक बेटे की तलाश में रोता भटक रहा, एसएसपी से भी की फरियाद, कोई नतीजा नहीं
➡ललितपुर – महिला की गला दबाकर हत्या का मामला, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, महिला सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोतवाली तालबेहट अंतर्गत NH- 44 की घटना
➡हाथरस – थाना जंक्शन पुलिस की पशु चोरों से हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश हुआ घायल, घायल बदमाश सहित तीन घायल बदमाश गिरफ्तार, थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के वाहनपुर चंदनपुर की घटना
➡बदायूं – पूर्व मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी बदायूं पहुंचे, सलीम इकबाल शेरवानी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, सपा के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे, सांसद आदित्य यादव भी दो दिवसीय दौरे पर हैं
➡वाराणसी – कानून व्यवस्था को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, MLA जाहिद बेग मामले को लेकर एडीजी से मिले कार्यकर्ता, MLC आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद, पुलिस जबरन जाहिद बेग, उनके परिवार फंसाने में लगी-MLC, अभी तक जाहिद बेग का लड़का घर नही पहुंचा- आशुतोष सिन्हा, जबकि पुलिस ये कह रही है कि हम पूछताछ करके छोड़ दिए-MLC
➡वाराणसी – वाराणसी में कुएं में शव मिलने का मामला, किन्नर का शव मिलने से किन्नर समाज में आक्रोश, किन्नरों ने सड़क पर उतरकर काटा जमकर हंगामा, अर्धनग्न होकर किन्नरों ने सड़क को किया जाम, स्थानीय लोगों, किन्नरों के समर्थकों में हुई मारपीट, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरा गांव का मामला
➡बुलंदशहर – बुलंदशहर SSP श्लोक कुमार की बड़ी कार्रवाई, SSP ने 2 थाना प्रभारी, 3 दारोगा, 2 सिपाही किए सस्पेंड, SSP ने अपराध नियंत्रण में विफल रहने,लापरवाही पर एक्शन, अहमदगढ प्रभारी राजेश कुमार,छतारी थाना प्रभारी को किया सस्पेंड, उपनिरीक्षक रविन्द्र, जितेन्द्र कुमार अशोक कुमार को किया सस्पेंड, सिपाही राशिद और दिलबर खान को भी SSP ने किया सस्पेंड
➡हापुड़ – उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत, कोर्ट ने उन पर इतनी बंदिशे लगा दी है- त्रिवेंद्र सिंह रावत, केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के साथ गलत किया- त्रिवेंद्र,‘केजरीवाल को मजबूर होकर सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा’
➡अलीगढ़ अपडेट – दारोगा द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का मामला, आत्महत्या करने की कोशिश के मामला में आया नया मोड़, न्यायालय रिमांड मजिस्ट्रेट ने दारोगा पर लगाए गंभीर आरोप, दारोगा के खिलाफ CJM,एसएसपी अलीगढ़ को भेजी शिकायत, दारोगा सचिन कुमार पर अभद्रता करने का लगाया आरोप, शिकायत पत्र में रिमांड मजिस्ट्रेट का दारोगा पर आरोप
➡गाजियाबाद – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, दो लड़कों की जोड़ी ने लूटने का काम किया-सीएम, दोनों की जोड़ी ने अपने-अपने परिवार के बारे में सोचा-CM, यूपी में युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही-सीएम, सपा सरकार में माफियाओं का बोल-बाला था-सीएम, सपा की सरकार में अराजकता थी-सीएम योगी, इन लोगों ने परिवार के अलावा किसी का भला नहीं किया-CM, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर-सीएम, समाजवादी पार्टी में औरंगजेब की आत्मा आ गई-सीएम, कैराना में हिंदुओं को पलायन करना पड़ा-सीएम योगी, पहले और आज के गाजियाबाद में बहुत अंतर-सीएम, पहले गंदगी,अराजकता और गुंडा टैक्स था-सीएम योगी
➡गाजियाबाद – सीएम योगी आदित्यनाथ का सपा पर पलटवार, सपा में औरंगजेब की आत्मा आ गई है- सीएम, सपा सरकार में माफियाओं का बोल-बाला था-सीएम, ये साधु महंतों को माफिया कहते हैं-सीएम
➡दिल्ली-केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान, एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी-अश्विनी, चुनाव बहुत सारा खर्चा होता है- अश्विनी वैष्णव, इसलिए भी एक देश एक चुनाव जरूरी है-अश्विनी, एक देश एक चुनाव होना चाहिए-अश्विनी वैष्णव, एक देश एक चुनाव से देश की प्रगति- अश्विनी
➡नोएडा – महर्षि आश्रम लगातार कर रहा जमीन पर कब्जा, नोएडा प्राधिकरण की ज़मीन पर महर्षि आश्रम कर रहा क़ब्ज़ा, अवैध क़ब्ज़ा कर ज़मीनों पर कॉलोनी, परिसर बनाए जा रहे, महर्षि आश्रम के दो सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज की गई, विनीत श्रीवास्तव प्रदीप गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अवैध निर्माण और प्लॉटिंग कराने के मामले में FIR दर्ज, अवैध निर्माण में अन्य लोगों के मिले होने की भी आशंका, बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराने का भी आरोप, भंगेल के 221, 223 खसरा नंबर पर अवैध निर्माण का आरोप, थाना सेक्टर-39 में दर्ज कराई FIR,मामले की जांच में जुटी पुलिस
➡दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए कहा, लिंग जांच करने वाले क्लीनिक,अस्पताल पर आदेश, क्लीनिक या अस्पताल में तलाशी पर आदेश दिया, तलाशी या जब्तीकरण में 3 सदस्य होना जरूरी-SC, अन्यथा एक सदस्य की जांच व रिपोर्ट अवैध-SC