उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 18.11.2024

➡लखनऊ- CCSI एयरपोर्ट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया, एक दिन में सबसे अधिक यात्री यातायात का रिकॉर्ड, 17 नवंबर को लखनऊ एयरपोर्ट से 22,986 यात्री गुजरे, 18,834 घरेलू और 4,152 अंतर्राष्ट्रीय यात्री शामिल थे, हवाई अड्डे पर 153 उड़ानों का रिकॉर्ड भी देखा गया, 1-17 नवंबर तक 3.56 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की.

➡प्रयागराज- लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर का 150 जोड़ा पहुंचा प्रयागराज, प्रयागराज महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियां लगातार जारी, महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी , 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव, प्रयागराज पहुंचा लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर के 150 जोड़े, 10 से देशों से संगम तट पर पहुंच चुके हैं साइबेरियन पक्षी, श्रद्धालुओं के लिए मानसिक शांति का भी केंद्र बन रहा संगम, श्रद्धालु ले सकेंगे 90 तरह की बर्ड साउंड थेरेपी, उत्तर प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा दे रही योगी सरकार , वन विभाग महाकुंभ से पूर्व बर्ड फेस्टिवल कराने जा रहा.

➡हाथरस – बारात निकलने से एक दिन पहले दूल्हे की मौत, घर में रिश्तेदारों संग डांस करते समय आया हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाते वक्त दूल्हे की रास्ते में हुई मौत, दूल्हे की मौत से मातम में बदली शादी की खुशियां, आज हाथरस से आगरा के टेढ़ी बगिया जानी थी बारात, मंडप, दावत कार्यक्रम के बाद डांस करते वक्त मौत, थाना हाथरस गेट क्षेत्र के भोजपुर खेतसी गांव का मामला.

➡महराजगंज- रामग्राम उत्खनन की ASI द्वारा मिली मंजूरी, वन विभाग ने भी दिया अनापत्ति प्रमाणपत्र, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया शुभारंभ, नारियल तोड़कर विधि विधान से किया पूजा अर्चना, मंत्रोच्चार, पूजन के साथ शुरू हुआ रामग्राम उत्खनन, बौद्ध ग्रन्थों के अनुसार रामग्राम में भगवान बुद्ध की अस्थियां, भगवान बुद्ध की अस्थियों का आठवां हिस्सा यहां मौजूद, बुद्धिस्ट टूरिज्म के वैश्विक नक्शे पर होगा रामग्राम- पंकज चौधरी.

➡मेरठ- प्रियांशु जैन के परिवार का इंसाफ के लिए अनशन, समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों का कलेक्ट्रेट में अनशन , “कथित रोडरेज” में हत्या की धाराएं बढ़ाने की मांग की , प्रियांशु को 2 किमी पीछा करके चाकुओं से गोदा गया, हमलावर पुलिसकर्मी ने दोनों हाथों में चाकू से हमला किया, अहमदाबाद के प्रतिष्ठित कॉलेज में MBA छात्र था प्रियांशु, मेधावी प्रियांशु का IIM अहमदाबाद में हो चुका था चयन, हरियाणा का निवासी गुजरात पुलिस का सिपाही है आरोपी, मेरठ में ट्रैक्टर पार्ट्स के कारोबारी हैं मृतक के पिता.

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट किया,. डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख रुपए की साइबर ठगी की , अंजान नंबर से आया कॉल, मनी लॉन्ड्रिंग की बात की, बैंक अकाउंट का मनी लॉन्ड्रिंग में इस्तेमाल होने की बात की, CBI, क्राइम ब्रांच अधिकारी बन कई ट्रांज़ैक्शन कर ठगी, 6 लाख रुपए का अमाउंट फ्रीज करा दिया- एडिशनल सीपी, 14 लाख रुपए के लिए पुलिस प्रयास कर रही- एडिशनल सीपी, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा सनसिटी निवासी से हुई ठगी.

➡उन्नाव- नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, सभासदों के बीच मारपीट , सभासद दिनेश विकास कार्यों में दिक्कतों को लेकर पहुंचे, चैयरमैन पति प्रवीण मिश्रा और सभासद में हुई तीखी झड़प, पालिका परिसर में सभासद, चेयरमैन पति के बीच मारपीट, सभासद ने की चेयरमैन पति पर कार्रवाई की मांग, कार्रवाई की मांग को लेकर सभासद धरने पर बैठे, उन्नाव नगर पालिका परिषद कार्यालय का मामला.

➡पीलीभीत- राशन न मिलने से नाराज लोगों ने तहसील में काटा हंगामा, तहसील पहुंचकर SDM की गाड़ी का लोगों ने किया घेराव, कोटेदार के जेल जाने के बाद नहीं मिल रहा लोगों को राशन, सैकड़ों की भीड़ की नारेबाजी, लिखित आश्वासन के बाद माने लोग, जिलापूर्ति अधिकारी की मनमानी से तहसील में अफसरों का घेराव, राशन न मिलने के बाजूद DSO ने कोई खाका तैयार नहीं किया, पीलीभीत की पूरनपुर तहसील परिसर में लोगों का हंगामा.

➡नोएडा – चोरी करने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार , चोरों के कब्जे से करोड़ों रुपए की ज्वेलरी हुई बरामद, दोनों चोरों ने नोएडा में 5 घटनाओं को दिया था अंजाम, दिल्ली NCR, फरीदाबाद में भी दर्जनों चोरी कर चुके है, सेक्टर 39 थाना पुलिस ने मुठभेड़ में 2 चोरों को पकड़ा.

➡नोएडा- नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे किसान, किसानों ने तोड़ी बैरियर प्राधिकरण के गेट पर चढ़े किसान , प्राधिकरण के तीन गेटों पर के आगे धरने पर बैठे किसान, सुरक्षा में भारी पुलिस बल को किया गया तैनात, पुलिस समझाने का किसानों को कर रही प्रयास, किसान नेता सुधीर चौहान का ने किया ऐलान, नोएडा प्राधिकरण से आर पार की होगी लड़ाई- सुधीर.

➡बलरामपुर- बलरामपुर पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा, पुलिस अधीक्षक विकास ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी जानकारी, थाना ललिया क्षेत्र में शराब की दुकान में हुई थी चोरी, शटर तोड़कर 53200 नगद व अन्य सामान हुआ था चोरी, चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार , ललिया के ग्राम भैयाडीह के पूर्वे लालपुर बिशनपुर का मामला.

➡बलिया – शातिर लुटेरों के घर पुलिस ने की मुनादी, CSP बैक संचालक से हुई लूट में है आरोपी, दोनों आरोपी लम्बे समय से है फरार, उभाव पुलिस ने धारा 84 की कारवाई की, उभांव थाने की भीटा भुवारी CSP संचालक से हुई थी लूट.

➡कानपुर- नशे में धुत कार चालक ने 2 बच्चों को रौंदा, हादसे में दोनों बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल, घायल बच्चों को हैलट अस्पताल ले गई पुलिस, बच्चों को रौंदते स्कूल की बाउंड्री में घुसी कार, लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, कार के भीतर मिली शराब, बियर की बोतल, गुजैनी थानाक्षेत्र के गुजैनी गांव का मामला.

➡बरेली- जनपद के 28 अस्पतालों के संचालन पर रोक की तैयारी, बिना फायर एनओसी के चल रहे अस्पताल, जिला महिला अस्पताल भी बिना फायर एनओसी , सीएफओ बरेली ने अस्पताल प्रशासन को भेजा नोटिस, डीएम बगैर NOC के अस्पतालों पर कार्रवाई में जुटे.

➡झारखंड- झारखंड के राजमहल में सीएम योगी की जनसभा, भगवान बिरसा की पावन धरा को नमन – सीएम योगी, गंगा नदी पर पुल बनाने का वादा पूरा किया – सीएम, कांग्रेस-JMM ने झारखंड का सपना तोड़ा – सीएम योगी, यहां मंत्री के घर नोटों का पहाड़ मिला – सीएम योगी, ये पैसा मोदी जी ने विकास के लिए भेजा था – सीएम, विकास के लिए आया पैसा लोगों ने लूटा – सीएम योगी, रखंड विकास में पिछड़ गया – सीएम योगी, , झारखंड विकास योजनाओं से वंचित रहा – सीएम, केंद्र से भेजे गए पैसे पर डकैती डाली गई – सीएम, डबल इंजन की सरकार में विकास होगा- सीएम योगी, घुसपैठियों से झारखंड के लोग परेशान हैं- सीएम योगी, झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही – सीएम, घुसपैठियों को लात मारकर बाहर करेंगे – सीएम योगी, झारखंड के लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी – सीएम

➡झारखंड – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , झारखंड के नाला विधानसभा में जनसभा, बीजेपी झारखंड में बहुमत की सरकार बनाने जा रही-CM, एक भारत और श्रेष्ठ भारत का सपना-सीएम, आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं-सीएम योगी, ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है-सीएम योगी, जो छेड़ता है उसे भारत छोड़ता नहीं है-सीएम, आज जनता को फ्री में राशन मिल रहा-सीएम, साल में दो बार फ्री में गैस सिलेंडर मिल रहा-योगी , देश में 4 करोड़ गरीबों के पक्के मकान बने-सीएम

➡फर्रुखाबाद – पुलिस ने लोगों के खोए हुए मोबाइल लौटाए, 101 एंड्रॉइड मोबाइल बरामद कर लोगों को दिए , खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस की सराहना की , 101 एंड्रॉइड मोबाइल की कीमत करीब 22 लाख रुपए, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में लौटाए मोबाइल.

➡दिल्ली- दिल्ली में प्रदूषण को लेकर SC का बड़ा आदेश, दिल्ली-NCR में स्कूलों को बंद करने का आदेश, 12वीं तक के सभी स्कूल बंद हो-सुप्रीम कोर्ट, SC ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया, क्लास की पढ़ाई सिर्फ ऑनलाइन होगी- SC, दिल्ली सरकार ने क्या किया, बताएं ?- SC, राज्य,केंद्र सरकार हलफनामा दाखिल करे-SC, सख्ती से GRAP-4 लागू करने के दिए आदेश, मामले में अब 22 नवंबर को अगली सुनवाई.


Related Articles

Back to top button