➡लखनऊ- सुल्तानपुर रोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, तेज रफ्तार 2 गाड़ियां आपस में टकराई,ड्राइवर और सवारियों को आई गंभीर चोट ,पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल भेजा , एक्सीडेंट में 2 घायलों की हालत नाजुक, लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- हीटवेव को देखते हुए मंडलायुक्त ने दिशा-निर्देश दिए, कूलिंग प्वॉइंट को 100% जनउपयोगी बनाएं-मंडलायुक्त, मजदूरों के एकत्र होने वाले स्थानों पर कूलिंग प्वॉइंट बनाएं, रिक्शा स्टैंड,टैंपो स्टैंड पर हो व्यापक इंतजाम- मंडलायुक्त,कूलिंग पॉइंट पूर्णतया ढका हुआ हो- मंडलायुक्त , कूलिंग प्वॉइंट्स पर कूलर,ORS की व्यवस्था हो-मंडलायुक्त
➡लखनऊ- स्ट्रीट डॉग ने बंदर के बच्चे को नोंचकर किया घायल, आवारा कुत्तों के हमले से बंदर का बच्चा हुआ घायल,लोगों ने नगर निगम और वन विभाग को दी सूचना , नगर निगम जोन 6 के काला इमाम बाड़े की घटना
➡लखनऊ – जनता दर्शन को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश , जिला रेंज,जोन स्तर पर तत्काल शुरू हो जनता दर्शन-CM ,अधिकारी जनसमस्याओं का समय से निस्तारण करें-CM ,किस दिन कहां जनसुनवाई होगी जनता को बताएं-सीएम, कौन अधिकारी जनसुनवाई करेंगे जनता को बताएं-CM
➡लखनऊ – क्राइम टीम और आशियाना पुलिस को सफलता, पुलिस ने शातिर चेन स्नेचर लुटेरे को दबोचा, 20 किलोमीटर तक पुलिस ने CCTV खंगाला, लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए युवक बना अपराधी, लूट की घटना का माल,गाड़ी पुलिस ने की बरामद, आरोपी का पिछला क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
➡कानपुर – गर्मी के चलते एक और बुजुर्ग हीट वेव का शिकार, लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे चकरपुर मंडी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी की घटना
➡कानपुर – अज्ञात शवों का मिलना लगातार जारी, कानपुर के अलग अलग इलाकों में मिले शव, तीन अज्ञात शव, एक शव की हुई पहचान, जाजमऊ में ट्रांसफार्मर के पास में मिला बुजुर्ग का शव, रावतपुर में बुजुर्ग का मिला शव, शव की हुई पहचान, हरबंश मोहाल में युवक का मिला शव, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
➡कानपुर- रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव , भीषण गर्मी के चलते मौत होने की संभावना, बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला
➡कन्नौज – शॉर्ट सर्किट से भड़की चिंगारी से खेत में लगी आग, 3 बीघा मक्का का सूखा खेत जलकर हुआ राख, HT लाइन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू, सदर कोतवाली क्षेत्र के टिकुरियनपुर्वा गांव की घटना
➡कन्नौज – संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, खेल मैदान में भरे पानी में मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, 2 घंटे बाद हुई युवक की शिनाख्त, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तिर्वा कस्बे के डीएन कॉलेज के पास का मामला
➡ललितपुर- पुलिस की करतूत से महिला ने गंवाई जान, बिना कसूर पति को थाने ले गई थी पुलिस , आहत पत्नी ने जहर खाकर दी जान, देर रात थाने से घर नहीं पहुंच पाया था पति,बिना बाइक के छोड़ने पर घर नहीं पहुंच पाया था पति, थाना वार पुलिस पर मृतका के पति ने लगाए आरोप, थाना मड़ावरा क्षेत्र का मामला
➡सिद्धार्थनगर- धर्म परिवर्तन का मामला निकला झूठा, छेड़छाड़ के मामले को धर्म परिवर्तन से जोड़ा था,पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को भेजा जेल ,भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई , पथरा थाना के चेतरा गांव में हुई थी छेड़छाड़ की घटना
➡मेरठ – रिश्ता टूटा तो मंगेतर के भाई की गोली मारकर हत्या, मंगतेर ने साथियों के साथ मिलकर गोली मार की हत्या, फोन करके बस स्टैंड पर बुलाकर मारी गोली, घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी थी पुलिस की जीप, फोन कर बुलाने वाले आरोपी के घर भीड़ ने की तोड़फोड़, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, फलावदा कस्बे में हुई सनसनीखेज वारदात से हड़कंप
➡जालौन- अवैध बालू खनन में लगे 13 ट्रकों पर कार्रवाई, अवैध तरीके से ट्यूबवेल से बालू ढुलाई पर लगे थे , परिवहन, खनिज, सेलटैक्स, बिजली विभाग ने की छापेमारी, 13 ट्रकों पर कार्रवाई, 3 नलकूपों के काटे गए कनेक्शन, मौके से 4 पानी भरने वाले पंपिंग सेट भी किए जब्त, डकोर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡अमेठी – संदिग्ध हालत में सड़क किनारे नाले में मिला शव, सड़क किनारे नाले में शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज – DCP सेंट्रल नोएडा के आदेश पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, बिना मजिस्ट्रेट की अनुमति अग्रिम विवेचना के थे आदेश, DCP सेंट्रल नोएडा को HC में दाखिल करना होगा हलफनामा, क्राइम सेल इंस्पेक्टर राधारमन को देना होगा हलफनामा, मामले में आरोप पत्र 2018 में ही दाखिल हो चुका था, 2024 में अग्रिम विवेचना के आदेश DCP ने जारी किए
➡शाहजहांपुर – बिजली का हाईटेंशन तार किसान पर गिरा, करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत से गुजर रहा था 11000 वोल्ट का तार, तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची, थाना जलालाबाद के सुजावलपुर गांव की घटना
➡बहराइच – व्यापारी पर चाकू से हमले के मामले में खुलासा, शॉप बंद करके लौट रहे युवक पर हुआ था हमला, बीच-बचाव करने आए भाई पर भी किया था हमला, फोन अनलॉक कराने को लेकर हुई थी कहासुनी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, कोतवाली इलाके के सुमैया माल में हुई थी वारदात
➡बिजनौर – अम्बेडकर प्रतिमा पर फूल चढ़ाने को लेकर विवाद, फूल चढ़ाने आए भीम सेना प्रमुख को पुलिस ने रोका, विवादित स्थल पर स्थापित है अम्बेडकर प्रतिमा, समर्थकों ने पुलिस से किया अभद्र व्यवहार, एसडीएम की गाड़ी का घेराव कर जमकर की नारेबाजी, हरियाणा से भीम सेना प्रमुख पहुंचे थे प्रतिमा पर फूल चढ़ाने, नवाब सतपाल तंवर हैं हरियाणा से भीम सेना प्रमुख, थाना चांदपुर के शाह चंदन मोहल्ले का मामला
➡मथुरा – CIMS हॉस्पिटल में जमकर हुआ हंगामा, तीमारदार और हॉस्पिटल का स्टॉफ आया आमने-सामने, मरीज से परिजनों को मिलने नहीं दे रहा था स्टॉफ, आक्रोशित परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, कवरेज करने गए पत्रकरों से भी स्टॉफ ने की बदसलूकी, थाना हाईवे इलाके अलवर पुल के पास है CIMS हॉस्पिटल
➡मथुरा – द्वारिकाधीश मंदिर में जमकर हुआ हंगामा, श्रद्धालु और पुलिसकर्मी के बीच हुई मारपीट, जबरन महिलाओं की लाइन मे लग गए थे पिता-पुत्र, पुलिसकर्मी ने विरोध किया तो हुई मारपीट, शहर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡अलीगढ़- महेशपुर फाटक के पास अज्ञात युवक का मिला शव , शव मिलने की सूचना पर एकत्रित हुई भीड़, सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, क्वार्सी थाना के महेशपुर फाटक के पास की घटना
➡वाराणसी – वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, तीसरी बार पीएम बनने पर मोदी जी को बधाई- संजय,जो सीटें हम हारे हैं उसकी समीक्षा कर रहे हैं- संजय , विपक्ष समाज को बहाकने में कामयाब हुआ- संजय
➡वाराणसी – दो दिवसीय दौरे पर कल काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे मौजूद, किसान सम्मान निधि किसानों के खाते ट्रांसफर करेंगे, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे पीएम मोदी, बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे पीएम मोदी, बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे पीएम मोदी
➡श्रावस्ती – तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल, एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मल्हीपुर भेजा गया, मल्हीपुर थाना के भैसाही गांव के पास की घटना
➡आगरा – आगरा ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 दिन के अंदर 1 करोड़ से ज्यादा के चालान,ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई ,शहर में चलाया जा रहा 15 दिन तक ट्रैफिक अभियान ,चालान होने के बाद भी उल्लंघन पर वाहन हो रहे सीज, चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से हो रहे चालान
➡आगरा – पुल हटाने का कर्मचारियों द्वारा काम शुरू, चंबल नदी घाट से पेंटून पीपों का पुल हटाने का काम शुरू, समय अवधि पूरा हो जाने के बाद कार्य शुरू, पेंटून पूल हटने की वजह से बनी जाम की स्थिति , पुल से पैदल लोगों का निकलना जारी, वाहन हुए बंद, पिनाहट चंबल नदी घाट का मामला
➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,4 वांछित अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे ,चोरों के पास बरामद हुआ चोरी का सामान ,कई चोरी की घटनाओं को दे चुके थे अंजाम , सलोन पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ा
➡इटावा- एक माह में चार चोरी की हुई घटनाएं, मोबाइल रिपेयर की दुकान पर किया हाथ साफ, डेढ़ लाख से अधिक सामान व नगदी की पार, पीड़ित ने थाने में शिकायत कराई दर्ज, थाना बसरेहर क्षेत्र के रहिन मार्ग की घटना
➡नोएडा – दम्पति को थूक कर दिया गन्ने का जूस, विरोध करने पर दंपति से की अभद्रता,फेज 3 थाना पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार , सेक्टर121 के CLEO काउंटी सोसाइटी के पास की घटना
➡दिल्ली- बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी, सहप्रभारी नियुक्त किए, भूपेंद्र यादव महाराष्ट्र में चुनाव प्रभारी नियुक्त हुए,अश्विनी वैष्णव महाराष्ट्र में चुनाव सह प्रभारी बने ,हरियाणा में धर्मेंद्र प्रधान चुनाव प्रभारी बनाए गए , हरियाणा में बिप्लब देब चुनाव सहप्रभारी नियुक्त हुए,झारखंड में शिवराज चौहान चुनाव प्रभारी नियुक्त ,झारखंड में हिमंता सरमा चुनाव सहप्रभारी बनाए गए , जी किशन रेड्डी जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रभारी बने
➡दिल्ली- राहुल गांधी ने रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया,कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद-राहुल ,शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की-राहुल ,कांग्रेस कार्यकर्ता राहत, बचाव में मदद करें-राहुल, 10 सालों में रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि-राहुल, आए दिन यात्रियों की जान-माल का नुकसान-राहुल
➡दिल्ली- पौड़ी सांसद अनिल बलूनी ने की मुलाकात, विधायक शैलारानी रावत का जाना हालचाल,मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं शैलारानी रावत ,उत्तराखंड के केदारनाथ से विधायक हैं शैलारानी ,, भगवान बद्री-केदार से स्वास्थ्य लाभ की कामना की
➡ऋषिकेश- पशुलोक बैराज में डूबे युवक का शव बरामद हुआ, नहाते समय युवक पशुलोक बैराज में डूब गया था, SDRF ने सर्च ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया, गंगा नदी से शव निकालकर जिला पुलिस को सौंपा