उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 09.06.2024

➡लखनऊ- मोहनलालगंज सपा सांसद आर के चौधरी का बयान , सपा नवनिर्वाचित सांसद आरके चौधरी का हुआ स्वागत,लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने लड्डू से तौलकर किया स्वागत,बीजेपी को जो बहुमत पहले था वो आज नहीं है- आर के चौधरी, आज देश में किसान,नौजवान परेशान है-आरके चौधरी , पूरे देश में बीजेपी का ग्राफ घटा है- सांसद आर के चौधरी, देश में इंडिया गठबंधन की ताकत बढ़ी है-आरके चौधरी ,बीजेपी 400 पार का नारा लगाती थी,सांसद कम हुए-आर के चौधरी.

➡आगरा – सैन्य सप्लाई की जीवन रक्षक दवाओं की तस्करी का मामला, ANTF ने छापेमारी कर सिंडिकेट से जुड़े लोगों को पकड़ा था, माफियाओं से लाखों की सप्लाई की दवाएं, कार हुई थी बरामद, पुलिस ने कुछ दवा माफियाओं को भेजा था जेल, कुछ है फरार, डीसीपी ने फरार लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने को कहा , फरार दवा माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी,थाना हरीपर्वत से सिकंदरा थाने को दी मामले की दोबारा जांच, जेल से छूटे माफिया, फरार लोगों को भेजा जाएगा जेल-एसीपी, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पूरे गैंग पर लगेगी गैंगस्टर-DCP सिटी, थाना हरीपर्वत पुलिस, एंटी नारकोटिक्स ने की थी जॉइंट कार्रवाई.

➡रायबरेली – मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, नाली में पाइप डालने को लेकर हुआ विवाद , दबंगों ने ईंट-पत्थर, फावड़े से किया जानलेवा हमला,हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर , बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव की घटना.

➡ग़ाज़ियाबाद- सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की हुई मौत, कैंटर ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर,सड़क पर गिरने से हुई मां-बेटे की मौत,निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर की पटरी के पास की घटना.

➡हरदोई – रहुआ घाट के पास युवक का मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष व फॉरेंसिक टीम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हरियावां थाना क्षेत्र के कसियापुर गांव की घटना.

➡मुरादाबाद – टीएमयू यूनिवर्सिटी में छात्र ने किया सुसाइड, मृतक छात्र अक्षय आगरा का रहने वाला है, फांसी लगाकर हॉस्टल में किया छात्र ने सुसाइड, पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मौजूद हैं टीएमयू यूनिवर्सिटी

➡पीलीभीत-छेड़छाड़ करने के आरोप में युवक को तालिबानी सजा, रस्सी से युवक को खंभे से बांधकर बाल काटे, की मारपीट, कैंची से बाल काटते तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल, बीच गांव में नाबालिग के परिजनों, ग्रामीणों ने दी सजा, नाबालिक परिजनों की तहरीर पर युवक पर केस दर्ज, थाना जहानाबाद इलाके के बिलई गांव का मामला.

➡दिल्ली-भारत समाचार पर मोदी मंत्रिपरिषद के पूरे नाम, मोदी कैबिनेट में कुल 64 मंत्री बनाएं जाएंगे, बीजेपी से 53, सहयोगी दलों से 11 मंत्री बनेंगे, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह मंत्री बनेंगे, निर्मला सीतारमण,अश्विनी वैष्णव,पीयूष गोयल मंत्री बनेंगे, मनसुख मंडाविया,अर्जुन मेघवाल,शिवराज चौहान मंत्री बनेंगे, भूपेंद्र यादव,सुरेश गोपी,मनोहर खट्टर,सर्वंदा सोनोवाल, किरन रिजिजू,राव इंद्रजीत,जीतेन्द्र सिंह भी मंत्री बनेंगे, कमलजीत सहरावत, रक्षा खडसे,जी किशन रेड्डी मंत्री बनेंगे, हरदीप पुरी, गिरिराज सिंह,नित्यानंद राय मंत्री बनेंगे, बंदी संजय कुमार,सावित्री ठाकुर,बीएल वर्मा,अन्नपूर्णा देवी, रवनीत सिंह बिट्टू,शोभा करंदजले,हर्ष मल्होत्रा मंत्री बनेंगे, जितिन प्रसाद, भागीरथ चौधरी राज,सीआर पाटिल मंत्री बनेंगे, अजय टम्टा,धर्मेंद्र प्रधान,गजेंद्र सिंह शेखावत मंत्री बनेंगे, एस जयशंकर,शांतनु ठाकुर,ज्योतिरादित्य सिंधिया,श्रीपाद नाइक, प्रह्लाद जोशी,कृष्णपाल गुर्जर,सुकांत मजूमदार मंत्री बनेंगे, कमलेश पासवान, एल मुरुगन, जुएल ओरम भी मंत्री बनेंगे, वीरेंद्र कुमार,एसपी सिंह बघेल,जॉर्ज कुरियन भी मंत्री बनेंगे, संजय सेठ,सतीश दुबे,राज भूषण,दुर्गादास उइके मंत्री बनेंगे.

➡दिल्ली-भारत समाचार पर मोदी मंत्रिपरिषद के पूरे नाम, सहयोगी दलों से बनाए जाने वाले मंत्रियों की सूची, के राममोहन नायडू टीडीपी से मंत्री बनाए जाएंगे, चंद्रशेखर, लल्लन सिंह, रामनाथ ठाकुर मंत्री बनेंगे, जयंत चौधरी, चिराग पासवान,प्रताप राव जाधव, जितिन राम मांझी, चंद्रप्रकाश चौधरी, रामदास आठवले, यूपी से अनुप्रिया पटेल भी मंत्री बनाई जाएंगी. एचडी कुमार स्वामी मंत्री बनाए जाएंगे.

➡दिल्ली-मोदी की नई कैबिनेट में बिहार से 7 केंद्रीय मंत्री बनेंगे, बिहार बीजेपी से गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री बनेंगे, राजभूषण निषाद, नित्यानंद राय भी केंद्रीय मंत्री बनेंगे, लोक जनता पार्टी से चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बनेंगे, HAM से जीतन राम मांझी भी केंद्रीय मंत्री बनेंगे, जेडीयू से ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर बनेंगे मंत्री.

➡दिल्ली-उत्तर प्रदेश के कोटे से 8 केन्द्रीय मंत्री बनेंगे , राजनाथ सिंह तीसरी बार केन्द्रीय मंत्री बनेंगे, यूपी से जितिन प्रसाद केन्द्रीय मंत्री बनेंगे , पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय मंत्री बनेंगी, आरएलडी जयंत चौधरी केन्द्रीय मंत्री बनेंगे, कमलेश पासवान और बीएल वर्मा भी मंत्री बनाए जाएंगे, आगरा वाले एसपी बघेल बनाए जाएंगे मंत्री.

➡दिल्ली-ट्रैफिक में फंसी रवनीत सिंह बिट्टू की गाड़ी, शपथ ग्रहण से पहले इन्हें PMO से आया था फोन, ट्रैफिक में फंसने पर गाड़ी से उतरकर लगाई दौड़, ट्रैफिक में फंसी गाड़ी तो उतरकर दौड़े रवनीत बिट्टू.

Related Articles

Back to top button