अयोध्याउत्तर प्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……….* 11.01.2024

➡उत्तर प्रदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता यूथ कांग्रेस श्री रत्नेश मिश्रा ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को कांग्रेस के शीर्ष सोनिया गाँधी मालिकार्जुन खड़गे एवं अधीर रंजन के अस्वीकार एवं इनकार करने के कारण सभी पदों से त्यागपत्र दिया……और तो और इसी क्रम में अयोध्या में उसी स्थान राम जन्मभूमि पहुंचकर भगवान श्रीराम से माफ़ी मांगने पहुंचे , उनके इस फैसले की सनातनियों ने बहुत ही मुक्त कंठ से सराहा, और कहा राम हमारे कण कण में विराजमान हैं, जो उनका नहीँ वो समाज का क्या भला करेगा, ये वही लोग हैँ जो राम को कल्पना मात्र कहने में संकोच नहीँ किये थे और सुप्रीम कोर्ट में हाफनामा भी दे डाला था, अब इनका पतन निश्चित है,

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2023’ को लेकर किया पोस्ट, यूपी को पुरस्कार मिलने पर सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट, राष्ट्रपति ने ‘गंगा टाउन’ की श्रेणी में पुरस्कृत किया-सीएम, ‘गंगा टाउन’ की श्रेणी में प्रथम और द्वितीय स्थान मिला’, ‘राष्ट्रपति ने वाराणसी,प्रयागराज शहर को पुरस्कृत किया है’, ‘पीएम के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छ यूपी’ का संकल्प साकार हो रहा’, ‘स्वच्छता से समृद्धि की यात्रा में लोगों का अभिनंदनीय योगदान’, ‘स्वच्छता में काशी,प्रयागराज वासियों का योगदान अभिनंदनीय है’, सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-सीएम योगी आदित्यनाथ.

➡लखनऊ-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी ने पूरे देश के किसानों को सपना दिखाया है-अखिलेश, महंगाई चरम सीमा पर है, आज बिजली महंगी है-अखिलेश, उत्तर प्रदेश में हर जगह लूट चल रही है-अखिलेश, भाजपा के नेता हर जिलों में जमीन कब्जा रहे हैं-अखिलेश, सरकार बताए उत्तर प्रदेश में निवेश कब आएगा-अखिलेश, सरकार फर्जी इनकाउंटर करा रही है-अखिलेश यादव, भाजपा यूपी के किसानों को लूट रही है-अखिलेश यादव, गठबंधन पर अच्छी तरह से बातचीत हो रही है-अखिलेश, बीजेपी के लोग भू माफिया का काम कर रहे हैं-अखिलेश.

➡लखनऊ- बीएसपी के आकाश आनंद ने अपनी वीडियो किया जारी , BSP में पहली बार किसी नेता ने अपना वीडियो जारी किया , BSP में पहली बार किसी आंदोलन को लेकर वीडियो , मायावती के अलावा किसी नेता का आधिकारिक वीडियो वायरल , आकाश आनंद ने एक्स पर आधिकारिक वीडियो जारी किया , युवाओं को बीएसपी से जुड़ने के लिए मुहिम शुरू की , मायावती के राजनीतिक वारिस आकाश आनंद ने मुहिम शुरू की, ‘न रुके हैं, न रुकेंगे,सत्ता की ‘गुरु किल्ली’लेकर रहेंगे’ , ‘देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए संगठित होना होगा’, ‘अपने अधिकारों की लड़ाई,सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए.

➡लखनऊ- DG एलओ प्रशांत कुमार का प्राण प्रतिष्ठा पर बयान,अयोध्या कार्यक्रम पूरे विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण-प्रशांत ,अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे है-प्रशांत ,अयोध्या के मार्गो रोड को सुरक्षित किया जा रहा है-प्रशांत ,सड़क पर 112 की गाड़ियां फुट पेट्रोलिंग कर रही है-प्रशांत, अयोध्या मार्ग पर जगह जगह CCTV लगाए जा रहे है-प्रशांत,’अयोध्या में 10 हजार से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए है’ ,’17-18 तारीख से भारी वाहनों को डायवर्ड किया जा रहा है’ , ‘रेल सुरक्षा के लिए अतिरिक पुलिस बल मुहैया कराया गया’, रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात-प्रशांत.

➡लखनऊ- 5 सालों से फरार चल रहा आईएसआई एजेंट गिरफ्तार, देश की सुरक्षा एजेंसी को चकमा देकर फरार चल रहा था, यूपी एसटीएफ ने मेरठ से ISI एजेंट को किया गिरफ्तार, ISI एजेंट तहसीन उर्फ मोटा को किया गिरफ्तार, ISI की फंडिंग से लेकर कई बड़ी घटनाओं में था शामिल.

➡लखनऊ- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे का बयान, बीजेपी ने किसानों की तरक्की का वादा किया था-अभय,किसानों की मंशा के खिलाफ कानून बना दिए- अभय, देश के लोगों में आर्थिक असमानता बढ़ गई है-अभय, देश में 12 करोड़ लोगों ने रोजगार गवां दिया-अभय.

➡लखनऊ- 5 केडी CM आवास पहुंचे BJP महासचिव विनोद तावड़े,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार मुलाकात ,सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके निवास पर भेंट की ,उत्तर प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की ,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर लंबी चर्चा की, CM योगी को मीनाकारी से बनी गणेश जी मूर्ति भेंट की.

➡मेरठ – मेरठ में कांग्रेस पार्टी की संवाद कार्यशाला, कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे पहुंचे,वेस्ट यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल कार्यक्रम में ,कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद ,कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक भी कार्यक्रम में पहुंची ,पार्टी के पदाधिकारियों, नेताओं से कर रहे संवाद, शहर के पीएल शर्मा स्मारक में कार्यक्रम का आयोजन.

➡फतेहपुर -लोकवाणी संचालक दीपक की हत्या के बाद भारी बवाल, सूचना पर पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक राजेंद्र पटेल, पूर्व विधायक विक्रम सिंह भी थाने पहुंचे, आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कराया शांत, केंद्रीय मंत्री साध्वी ने मृतक की मां को ढांढस बंधाया, अफसरों पर बिफरी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बिना परिजनों की जानकारी के शव कैसे भेजा पोस्टमार्टम- साध्वी, थानाध्यक्ष और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी- साध्वी, औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली के पास मिला था युवक का शव.

➡वाराणसी -1 दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, बाबतपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, टीएफसी में आयोजित कार्यक्रम में अर्जुन मेघवाल होंगे शामिल, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे केंद्रीय मंत्री , वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना होंगे अर्जुन मेघवाल.

➡शाहजहांपुर- पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर पहुंचे, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए शामिल,मंत्री ने विकसित भारत को लेकर शपथ दिलवाई ,उत्तर प्रदेश अब इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदेश – जितिन प्रसाद ,अर्थव्यवस्था में यूपी का सबसे बड़ा योगदान होगा- जितिन ,यूपी में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट और एक्सप्रेस है – जितिन , देश विदेश में यूपी का डंका बज रहा – जितिन प्रसाद.

➡बलिया- राजकीय पॉलिटेक्निक की छात्रा के सुसाइड का मामला,प्रेम प्रसंग में छात्रा ने किया सुसाइड- SP,साक्ष्यों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है-SP,पुलिस ने परिजनों को भी दे दी सूचना, तहरीर मिलने पर पुलिस करेगी अग्रिम कार्रवाई, बांसडीह रोड थाने का मामला.

➡दिल्ली-संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, 1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट, 31 जनवरी से 9 फरवरी तक संसद का अगला सत्र, 31 जनवरी को राष्ट्रपति का होगा अभिभाषण , 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा, 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री.

➡दिल्ली-इलेक्शन कमीशन ने एक X पोस्ट कर दी जानकारी, अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने नेशनल आइकन का पद छोड़ा, स्वेच्छा से ECI नेशनल आइकन का पद छोड़ दिया है, मतदाता जागरूकता के लिए उनका आभार- ECI, उनके प्रभावशाली योगदान के लिए आभार – ECI.

Related Articles

Back to top button