उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर

शेखर न्यूज़ पर अपराहन 3:30 बजे की बड़ी खबरें…….
11.01.2023

शेखर न्यूज़ पर अपराहन 3:30 बजे की बड़ी खबरें…….
11.01.2023

➡️लखनऊ- औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का बयान, प्राइवेट इंडस्ट्रियल के लिए कई सुविधा दी-मंत्री नंदी, ज़मीन की उपलब्धता के लिए कई सुविधा दी- नंदी, गांव की ज़मीन निःशुल्क ट्रांसफ़र हो सकेगी-मंत्री नंदी, ‘ग्लोबल समिट के पहले पॉलिसी सेक्टर को ठीक किया’, ‘सोलर,इलेक्ट्रॉनिक,डाटा सेंटर पॉलिसी में विस्तृत काम किया’, निवेश सारथी ऐप के द्वारा MoU साइन कर सकेंगे-नंदी, ‘इस एप के माध्यम से उसको तमाम समाधान मिल सकेंगे’, उद्यम सारथी की भी अपॉइंटमेंट करने जा रहे है- नंदी.

➡️लखनऊ- लखनऊ में आज निवेश प्रस्ताव पर लगेगी मुहर, 75 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, कई बड़े उद्योगपति इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, केंट RO चेयरमैन महेश गुप्ता, क्रिस्टल ग्रुप के नंदकिशोर अग्रवाल, हल्दीराम से संजय सिंघानिया, वरुण बेवरेजेज से कमलेश जैन, रोड-शो के बाद सभी उद्यमियों की सीएम से मुलाकात, शाम 6 बजे CM आवास पर सीएम से मुलाकात होगी.

➡️लखनऊ- मोहनलालगंज में वकीलों की पिटाई का मामला, पिटाई के आरोपी 2 दारोगा पर दर्ज हुआ मुकदमा, वकीलों को हवालात में बंद करके पिटाई की थी, पीड़ित की तहरीर पर राजकुमार, वीके सरोज पर केस, आज इसी मामले में अधिवक्ताओं का बड़ा प्रदर्शन है, 2 बजे अधिवक्ता पुराने HC चौराहे पर करेंगे प्रदर्शन, आज लखनऊ पुलिस का पुतला दहन करेंगे अधिवक्ता.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, निवेश सम्मेलन से अखिलेश के पेट में दर्द क्यों- केशव, सुशासन की वजह से आज निवेश आ रहा है – केशव, सपा गुंडों को संरक्षण देती, BJP जेल भेजती है – केशव.

➡️लखनऊ- रायबरेली में सड़क हादसे का CM ने संज्ञान लिया, हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया, CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, राहत एवं बचाव कार्य के सीएम योगी ने निर्देश दिए.

➡️बागपत- अधिवक्ताओं की हुई बैठक आयोजित, अधिवक्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कार, 1 अफसर पर लगाया गलत आचरण का आरोप, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का लिया निर्णय, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्षता में हुई बैठक.

➡️बागपत- 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित, बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने की, कई BJP नेताओं के भी शस्त्र लाइसेंस निलंबित, सभी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले, जिलाधिकारी को एसपी ने सभी फाइलें भेजी थीं.

➡️मुरादाबाद – खबर का असर, रेल की पटरी पार करने का मामला, रेलवे ने ट्रैक की तरफ जाने वाले रास्ते किये बंद, ट्रैक की तरफ जाने वाले रास्तों पर फ़ोर्स तैनात, ट्रैक की तरफ आने वालों को दी जा रही है चेतवानी.

➡️शामली- RLD विधायक अशरफ अली समेत 2 दर्जन लोगों पर केस, बिना अनुमति जलालाबाद कस्बे में जुलूस निकालने पर केस, 2 दिन पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ निकाला था जुलूस, शामली के थाना भवन में अशरफ अली पर दर्ज हुआ केस, शामली जनपद में इस समय धारा 144 लगी है.

➡️पीलीभीत- हत्या की सजा काटकर रिहा हुए युवक की हत्या, 3 जनवरी को जेल से छूटा लेकिन नहीं पहुंचा घर, जेल से रिहा होने के 6 दिन बाद नदी में शव मिला, युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बीसलपुर के लालपुर के पास देवहा नदी में मिला शव.

➡️पीलीभीत- राजस्व विभाग का अजब गजब कारनामा, अफसरों ने रास्ते की जमीन पर बना दिया पंचायत घर, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नहीं किया सुधार, बीसलपुर एसडीएम को हाईकोर्ट ने तलब किया, बीसलपुर इलाके के फिरसा चुर्रा गांव का मामला.

➡️पीलीभीत- पीलीभीत में जंगल में आवागमन का मामला, वन विभाग और ग्रामीण आमने सामने, वन विभाग की टीम से ग्रामीणों की नोकझोंक, नोकझोंक के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को पीटा, कार्रवाई के लिए पुलिस को ग्रामीणों ने दी तहरीर, पीटीआर की बराही रेंज की बुड्ढा चौकी का मामला.

➡️गोरखपुर – CM योगी आदित्यनाथ ने किया आर्थिक सहयोग, परिजनों से मुलाकात कर CM ने आर्थिक सहायता की, डीके गुप्ता, संतराज भोजपुरी के परिजनों की मदद, परिजनों को CM ने दिए पांच-पांच लाख रुपए के चेक, दोनों के परिजनों से CM ने गोरक्षनाथ मंदिर में की भेंट.

➡️लखीमपुर- बड़ी संख्या में किसान आज जल सत्याग्रह करेंगे, बकाया भुगतान के साथ गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग, 2 जनवरी से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे किसानों का शारदा नदी में जल सत्याग्रह, बजाज चीनी मिल पलिया बकाया भुगतान नहीं कर रहा.

➡️बागपत- बागपत में धोखाधड़ी कर खाते से निकाले रुपए, बैंक खाते से 33 हज़ार रुपए निकाले गए, बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से निकाले रुपए, पीड़िता के बेटे की वर्ष 2022 में ही हो चुकी हैं मौत, पीड़िता और उसके मृत बेटे का जॉइंट खाता है, पीड़िता ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है , छपरौली क़स्बे के PNB में पीड़िता का खाता.

➡️कानपुर- 9 दिनों में 130 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, भीषण ठंड की वजह से ऐसे मामले तेजी से बढ़े, दिल के मरीजों पर भीषण ठंड कहर बरपा रही है, LPS हृदय रोग केंद्र निदेशक डॉ विनय कृष्ण का बयान, पोस्ट कोविड इफेक्ट, ठंड का डेडली कॉम्बिनेशन- विनय, पहले कभी इतनी मौतें नहीं देखीं गईं- डॉ विनय कृष्ण.

➡️मुरादाबाद – सिविल लाइन थाना पुलिस का नया कारनामा, गुमशुदा युवक का लावारिस में कर दिया अंतिम संस्कार, मझोला पुलिस के पास गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, सिविल लाइन सर्किल के दो थानों की लापरवाही उजागर, बिना शिनाख्त कराये युवक का दाह संस्कार कर दिया.

➡️पीलीभीत- रिहायशी इलाके में बाघ ने डाला डेरा, बाघ की दहशत से खेतों पर आवागमन बंद, 2 दिन पूर्व किसान पर बाघ ने हमला किया था, बाघ के हमले में किसान की हुई थी दर्दनाक मौत, वन विभाग बाघ को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम, अमरिया, बीसलपुर, बरखेड़ा में बाघ ने डाला ढेरा.

➡️आगरा- आगरा में घने कोहरे के चलते हादसा , कोहरे में आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़े, 2 ट्रेलर के बीच फंसी गाड़ी, चालक गंभीर घायल, एसएचओ चौकी फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे, तत्काल घायलों को भेजा इलाज के लिए अस्पताल , डौकी थाना क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस-वे की घटना.

➡️मुरादाबाद- महिला डॉक्टर ने लगाया पुरुष डॉक्टर पर रेप का आरोप, शादी का झांसा देकर काफी समय से कर रहा था दुष्कर्म, महिला की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर अब्दुल पर केस, अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप है, खुद को कुंवारा बताकर डॉक्टर ने अपने जाल में फंसाया, मुरादाबाद के पाकबाड़ा थाने में आरोपी डॉक्टर पर FIR दर्ज.

➡️अलीगढ़- लुटेरों ने व्यापारी को गोली मारकर लूटी कार, कार सवार घायल व्यापारी के बेटे से मारपी की, पुलिस ने घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा, पुलिस की गठित टीम बदमाशों की तलाश में जुटी, टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे की घटना.

➡️बलिया – बलिया में वृद्ध की निर्मम हत्या का मामला, मामले में पति-पत्नी समेत 5 लोग गिरफ्तार, वृद्ध की हत्या में 3 महिलाएं भी शामिल, हत्या में शामिल 2 आरोपी अभी भी फरार, मंदिर निर्माण के दौरान हुआ था विवाद, फेफना के मिड्ढा गांव का मामला.

➡️रायबरेली- रायबरेली डिपो में भी दिख रहा ठंड का असर, बसों में सफर करने वाले यात्रियों में आई कमी, रोजाना लगभग 15 लाख रुपये की इनकम में कमी, 55 निगम की और 80 अनुबंधित बसें सड़कों पर चल रही, डिपो के एआरएम एमएल केसरवानी ने दी जानकारी.

➡️मेरठ- युवकों ने शराब पीकर मचाया उत्पाद, एसएसपी आवास के पास मचाया उत्पाद, 2 कार में सवार 4 युवकों ने मचाया उत्पात, डांस कर उत्पात मचाते हुए युवक CCTV में क़ैद, CCTV के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, थाना लालकुर्ती के ICICI बैंक के बाहर का मामला.

➡️गोरखपुर – गोरखपुर महोत्सव का आज से हुआ आगाज , 11 से 13 जनवरी तक चलेगा गोरखपुर महोत्सव, मंत्री जयवीर सिंह ने महोत्सव का शुभारंभ किया, 13 जनवरी को सीएम योगी महोत्सव का समापन करेंगे, सांसद रवि किशन और कई विधायक महोत्सव में मौजूद.

➡️हमीरपुर- हमीरपुर में युवक का रोड किनारे मिला शव, युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अपर पुलिस अधीक्षक,भारी पुलिस फोर्स मौजूद, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गुस्यारी का मामला.

➡️रायबरेली- रायबरेली में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक गुमटी में घुसा, गुमटी में बैठे 6 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के कोंसा गांव के पास की घटना.

➡️बलिया – 25 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 250 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर अरेस्ट , तस्करों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद, तस्कर पवन उपाध्याय के ऊपर कई मामले दर्ज, SOG और बांसडीह रोड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बांसडीह के शंकरपुर तिराहे के पास से किया गिरफ्तार.

➡️ललितपुर – ललितपुर में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता, स्वास्थ्य केंद्रों पर लटक रहे ताले,मरीज परेशान, डॉक्टर नहीं आने से ग्रामीण इलाज के लिए परेशान, शिकायतों के बाद भी अस्पताल नहीं आ रहे डॉक्टर, महरौनी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र गौना कुष्मांड का मामला.

➡️उन्नाव – ठंड से बचाव के जिला प्रशासन के दावे खोखले, एक परिवार बोरा,पल्ली ओढ़कर काट रहा सर्द रातें, छोटे-छोटे माशूम बोरे ओढ़कर ठंढ से बचने में जुटे, किसी भी सरकारी योजना का नही मिला लाभ- पीड़ित, मदद की आस में ब्लॉक परिसर पहुंचा परिवार, बांगरमऊ तहसील के धन्ना पुरवा का परिवार है.

➡️बुलन्दशहर- बुलंदशहर में मिट्टी खोदते वक्त बड़ा हादसा, हादसे में मिट्टी की ढांग में दबी महिलाएं, मिट्टी में दबने से एक की मौके पर मौत, पुलिस ने रेस्क्यू कर 4 महिलाओं को निकाला, कई महिलाओं के मिट्टी में दबे होने की आशंका, हादसे के बाद आसपास के इलाकों में मची अफरा तफरी, नरसेना थाना क्षेत्र के गंगा किनारे के पास हुआ हादसा.

➡️जालौन- घने कोहरे के चलते आपस में 7 गाड़ियां टकराई, एक पुलिस पीआरवी गाड़ी भी चपेट में आई, हादसे में 7 लोग घायल, जवानों को आई मामूली चोटें, पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, आटा थाना के संकट मोचन मन्दिर के पास की घटना.

➡️जोशीमठ- जोशीमठ में मुआवजे पर नहीं बन रही बात, प्रशासन और प्रभावित ग्रामीणों की हुई बैठक, प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे सभी ग्रामीण, अफसरों ने मुआवजे का रेट नहीं खोला तो हंगामा, 723 परिवारों को डेढ़ लाख एडवांस मुआवजा मिला.

➡️बरेली- घर में आग तापने के दौरान हुआ हादसा, हादसे में बुजुर्ग महिला की जलकर मौत, आग से लाखों का सामना जलकर राख, आंवला थाना क्षेत्र के मानोना गांव की घटना .

➡️रायबरेली- लापता व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, गांव में कुए के अंदर व्यक्ति का शव मिला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, बछरावां थाना क्षेत्र के नीम टीकर गांव की घटना.

➡️बदायूं – मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गिरफ्तार, नशीले पदार्थ के साथ पुलिस ने अरेस्ट किया, अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो डोडा चूरा बरामद, बिल्सी में अंबियापुर चौराहे से हुई गिरफ्तारी.

➡️मऊ- चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, पिटाई से युवक गंभीर रुप से घायल , युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पड़ोसियो ने चोरी के आरोप में पिटाई की, मोहम्मदपुर हसनपुर गांव का मामला.

➡️आगरा- टेंपो चालक की गोली मारकर हत्या, गोली लगने से टेंपो चालक की मौके पर मौत, मृतक हरिओम शिवपुरी का रहने वाला है, पीछे से गोली मारकर हत्या की गई है, शाहगंज थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार की घटना

➡️लखीमपुर- लापरवाह आबकारी निरीक्षक के कारनामे से हड़कंप, मरे हुए व्यक्ति की चालानी रिपोर्ट कोर्ट में भेज दी, आबकारी अधिनियम के तहत चालानी रिपोर्ट कोर्ट भेजी, एक साल पहले ही आरोपी व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

➡️बाराबंकी – ग्रामीणों ने सैकड़ों सांड प्राथमिक स्कूल में किया कैद, छुट्टा सांडों से परेशान ग्रामीणों में भारी आक्रोश, गांव में गौशाला नहीं होने से ग्रामीण हैं परेशान, सूरतगंज के कुरेलुवा प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡️बागपत- अवैध असलहे के साथ युवक का प्रदर्शन, युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, हाथों में देशी तमंचे के साथ दिख रहा युवक, अमीनगर सराय कस्बे का बताया जा रहा युवक.

➡️अमेठी- पूर्व मंत्री जंगबहादुर सिंह आज जेल से हुए रिहा, हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर सुल्तानपुर जेल से रिहा, हत्या के आरोप में कुछ महीने पहले भेजे गए थे जेल.

➡️बागपत- नवदंपति की हत्या करने की दी सुपारी, हत्या करने के लिए दी एक लाख की सुपारी, धमकी भरी कॉल आने से दंपति हुए परेशान, आरोपी चाचा समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज, रमाला क्षेत्र के असारा गांव के पीड़ित दंपति.

➡️चंदौली- बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस बेबस, अवैध रूप से बालू परिवहन का खेल जारी, पुलिस बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम, पुलिस चौकी के समीप से गुजरते हैं बालू लदे ट्रैक्टर.

➡️आगरा- फर्जी IPS अधिकारी बनकर शादी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी युवक संजय को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एत्माद्दौला थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, आगरा की मंटोला पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡️सीतापुर- सर्दी व ठंड से हृदय रोगी मरीजों की संख्या में इजाफा, पिछले हफ्ते से अबतक 17 लोगों की हुई मौत, 2 दर्जन मरीजों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, जिला अस्पताल में हार्ट के पेशेंट की संख्या बढ़ी.

➡️बदायूं- बस ने सीएनजी सिलेंडर से भरे ट्रक में मारी टक्कर, ओवरटेक करते समय रोडवेज चालक ने मारी टक्कर, वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर के पास का मामला.

➡️देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी के सचिव की प्रेसवार्ता, सीएम धामी के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की PC, जोशीमठ में प्रभावितों को मुआवजा दे रहे हैं- सुंदरम, एक-एक लाख रुपए अभी एडवांस मुआवजा- सुंदरम, अंतिम मुआवजे पर फैसला बाद में होगा- सुंदरम, शिफ्टिंग के लिए 50-50 हजार दे रहे हैं – सुंदरम, मूल्यांकन के बाद आखिरी मुआवजे पर फैसला- सुंदरम, अभी तक 723 मकानों में दरार आई है – सुंदरम, प्रभावितों से हम विचार विमर्श कर रहे हैं- सुंदरम.

➡️हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, मौसम खराब होने के चलते नहीं पहुंच सके मुख्यमंत्री, राज्यपाल गुरमीत सिंह भी नहीं पहुंच पाए हल्द्वानी, कोहरा ज्यादा होने के कारण रद्द हुआ कार्यक्रम, मंत्री धनसिंह रावत और अजय भट्ट कार्यक्रम में पहुंचे, 25 करोड़ की लागत से बने 5 भवनों का किया लोकार्पण.

➡️हरिद्वार- कोर्ट के आदेश पर शराब को किया गया नष्ट, जेसीबी मशीन से 748 लीटर शराब नष्ट की, थाना बहादराबाद क्षेत्र में पकड़ी गई थी अवैध शराब, 24 लम्बित मालों का निस्तारण भी करवाया गया, थाना परिसर में अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया.

➡️जोशीमठ – भूस्खलन के लिए ग्रामीणों ने NTPC को जिम्मेदार बताया, ग्रामीणों ने जोशीमठ में NTPC के खिलाफ जुलूस निकाला, जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी हुईं शामिल, एनटीपीसी योजना को तत्काल बंद करने की मांग की.

➡️जोशीमठ- जोशीमठ में होटल के बाहर देर रात से धरना जारी, होटल स्वामी और कुछ पीड़ित परिवार धरने पर बैठे, रज़ाई कंबलों के साथ होटल के बाहर धरने पर बैठे, मुआवजे के ऐलान की मांग कर रहे पीड़ित लोग.

➡️दिल्ली- लखीमपुर खीरी में हिंसा का मामला, आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत का मामला, vसुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई टली, SC में मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी, यूपी सरकार ने मामले में ट्रायल रिपोर्ट दाखिल की, ट्रायल कोर्ट ने रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी, ट्रायल पूरा करने में कम से कम 5 साल लगेगा, 208 गवाहों, 171 दस्तावेजों,27 FSL रिपोर्ट का परीक्षण होना है.

➡️पंजाब- हड़ताल वाले अफसरों को मान सरकार का अल्टीमेटम, आज 2 बजे तक काम पर नहीं लौटे तो होंगे सस्पेंड- CM , PCS अफसर की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक अवकाश, लुधियाना में राज्य सतर्कता ब्यूरो ने गिरफ्तारी की थी, भ्रष्टाचार के मामले में किसी को नहीं छोड़ेंगे – सीएम मान, जनता के एक-एक पैसे का हिसाब होगा- CM भगवंत मान, इस तरह के हड़ताल को ब्लैकमेलिंग माना जाएगा- CM मान.

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button