➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने वृक्षारोपण किया, अकबरनगर सौमित्र वन में वृक्षारोपण किया, अकबरनगर में वन क्षेत्र विकसित किया जाएगा, CM योगी ने वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की,.प्रदेशभर में आज 36.50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, अकबरनगर क्षेत्र में 1.25 लाख पौधे लगाए जा रहे.
➡लखनऊ- अकबरनगर के लोग करेंगे सत्याग्रह उपवास, मुआवजे के साथ जमीन वापसी की मांग कर रहे लोग, वसंतकुंज कॉलोनी में उपवास रख करेंगे सत्याग्रह
➡लखनऊ- किसान पथ पर 2 ट्रक की आपस में टक्कर, ट्रक में फंसे युवक को दमकलकर्मियों ने निकाला, ट्रक में फंसे युवक के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा.
➡उन्नाव- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे उन्नाव, वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम, वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम, ट्रांस गंगा सिटी में है वृक्षारोपण कार्यक्रम, डीएम ने रुद्राक्ष का पौधा देकर किया स्वागत.
➡उन्नाव- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे उन्नाव, वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम, वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम, ट्रांस गंगा सिटी में है वृक्षारोपण कार्यक्रम, डीएम ने रुद्राक्ष का पौधा देकर किया स्वागत
➡गोंडा – खोड़ारे में दलित नाबालिग से गैंगरेप,खेत में ले जाकर 4 लोगों ने किया दुष्कर्म , एक दुष्कर्मी को मौके पर ग्रामीणों ने पकड़ा , ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा , मेडिकल के लिए भेजी गई पीड़ित नाबालिग, खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡हल्द्वानी- विधायक निधि नहीं जारी होने से विकास कार्य ठप,नैनीताल जिले में विधायकों को अब तक जारी नहीं हुई निधि,विधायकों के प्रस्ताव ले लिए गए हैं, जल्द निधि मिलेगी- CDO , विधायक निधि आने में देरी से विकास योजनाओं पर असर
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी,परिजनों के द्वारा पहुंचाया गया सीएचसी, हालत नाजुक होने पर अस्पताल किया रेफर, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बारा देवी मामला
➡बदायूं – बिजली घर की खबर प्रकाशित करना पत्रकार को पड़ा भारी,बिजली घर पर शराब की बोतल मिलने की खबर हुई थी प्रकाशित ,लाइनमैन ने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार को जमकर पीटा,घायल पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज की जांच शुरु, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बिसौली कस्बे का मामला
➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे प्रयागराज,चंद्रशेखर आजाद पार्क में किया वृक्षारोपण, एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया वृक्षारोपण, ‘विपक्ष के लोग कांवड़ लेकर जाए विकृति दूर हो जाएगी’, ‘जो कांवड़ यात्रा पर सवाल उठा रहे है वो राजनीति कर रहे’, प्रयागराज के बाद कौशांबी के कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित
➡कौशाम्बी- डीएम ने कलेक्ट्रेट मे कई पटल का किया निरीक्षण , आबकारी कार्यालय में कर्मचारी सोते हुए पाए गए ,कई कर्मचारी फ़ोन चलाते भी पाए गए , अनुशासनहीनता करते पाए गए कर्मचारियों को DM का नोटिस, डीएम मधुसूदन हुल्गी की कार्रवाई से मचा हड़कंप
➡मैनपुरी – सास ने बहू पर तेल डालकर लगा दी आग, सास ने बेटा बेटी के साथ मिलकर बहू को जलाया,पति ने मां के साथ मिलकर पत्नी को किया आग के हवाले,महिला के जल जाने के बाद भी मायके में नहीं दी सूचना, पडोसी महिला ने फोन कर महिला के परिजनों को दी सूचना , परिजनों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने किया केस दर्ज , मायके पक्ष ने दहेज मांगने का लगाया गंभीर आरोप, झुलसी महिला का गंभीर हालत में इलाज जारी, जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र की घटना
➡गोंडा – गोंडा के परसपुर में हुई हत्या का मामला , नाराज लोगों ने परसपुर बाजार में लगाया जाम , ओम प्रकाश मर्डर केस ने पकड़ा राजनीतिक तूल , समाजवादी पार्टी के बड़े नेता मौके पर पहुंचे, समाजवादी पार्टी से ओम प्रकाश लड़े थे चुनाव, सभासद लल्लन सिंह पर हत्या का आरोप, भारी संख्या में फोर्स लोगों को समझाने में जुटी , नगर पंचायत के राजा टोला पश्चिम का मामला
➡संभल – सड़क निर्माण में किया जा रहा ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार, सड़क निर्माण में विभाग की मिलीभगत से हो रहा भ्रष्टाचार, विभाग की मिलीभगत से लगाई जा रही खराब ईंट, मानक विहीन ईंटों से किया जा रहा सड़क का निर्माण, जनपद मुख्यालय होने के बावजूद ठेकेदार कर रहा मनमानी,बहजोई नगर क्षेत्र में डूडा विभाग द्वारा किया जा रहा निर्माण
➡महोबा – घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से की शिकायत , पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी,चरखारी कोतवाली के कुरौरा डांग की घटना
➡लखनऊ- लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह का बयान, कांवड़ मार्ग पर नेमप्लेट विवाद पर बोले सुनील सिंह, यह फैसला धार्मिक बंटवारे का फैसला है- सुनील सिंह, सिर्फ वोट की राजनीति करती है बीजेपी – सुनील सिंह, यह फैसला समाज में भेदभाव करने वाला- सुनील सिंह
➡बस्ती- कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बस्ती पहुंचे, बस्ती सर्किट हाउस में मंत्री ने सुनी लोगों की फरियाद, राजभर ने डिप्टी सीएम केशव के दावे का किया समर्थन, केशव मौर्य ने कहा 2027 में 2017 जैसा रिजल्ट आएगा, केशव मौर्य 2017 में BJP प्रदेश अध्यक्ष थे – राजभर, वे प्रदेश अध्यक्ष थे तो 325 सीटें आई थीं- ओपी राजभर,केशव के हटने के बाद 75 सीटें कम हो गई थीं- राजभर
➡बाराबंकी- दिल्ली-NCR की तर्ज पर लखनऊ-SCR को मिली मंजूरी, लखनऊ के साथ ही बाराबंकी जिला भी SCR में शामिल, सरकार के फैसले का सांसद तनुज पुनिया ने किया स्वागत, संसदीय क्षेत्र का विकास हो या अच्छी बात है- तनुज पुनिया,‘लेकिन इसमें जिले के किसानों को उचित मुआवजा मिले’, ‘किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्य नहीं होना चाहिए’
➡पीलीभीत- प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को बुलाकर की हत्या, प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने बेरहमी से पीटा, प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को बुलाकर युवक सौंपा, परिजनों ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित, हत्या की वारदात से मचा हड़कंप, हत्यारोपी हुए फरार, कोतवाली दियोरिया इलाके के दियोरिया कस्बे का मामला
➡बदायूं – संदिग्ध हालत में विवाहिता का लटका मिला शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , मायके पक्ष ने हत्या का लगाया गंभीर आरोप, बिल्सी थाना क्षेत्र के परोली गांव का पूरा मामला.
➡वाराणसी- ज्ञानवापी से जुड़े 3 मामलों में आज 2 बजे सुनवाई,ASI सर्वे रिपोर्ट दाखिल होने के बाद आज सुनवाई, सर्वे के बाद ASI सौंप चुका है सर्वे की रिपोर्ट, सर्वे रिपोर्ट पर मुस्लिम पक्ष दाखिल करेगा आपत्ति, व्यास तहखाना के छत की मरम्मत की मांग पर सुनवाई, परिसर में अन्य स्थानो के सर्वे की मांग पर सुनवाई, वाराणसी जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई.
➡बहराइच- घाघरा नदी के उफनने से टापू पर फंसे सैकड़ों लोग, नदी के बीच में स्थित टापू पर फंसे सैकड़ों लोग, मौके पर पहुंची DM मोनिका रानी, एसपी, एडीएम, प्रशासन की मदद से सभी लोगों का किया रेस्क्यू , मिहीपुरवा तहसील के ग्राम पंचायत चहलवा का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- फल के ठेलों पर दुकानदारों के नाम चिपका रही पुलिस, सोमवार से कांवड़ यात्रा की हो रही शुरुआत, कांवड़ रूट पर लगने वाले दुकानों पर पहुंची पुलिस, फलों के ठेलों पर पुलिस खुद ही नाम चिपका रही है
➡महराजगंज- प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया वृक्षारोपण, एसएसबी कैम्प से वृक्षारोपण कर किया शुरुआत, पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ वृक्षारोपण का कार्यक्रम, जनपद में 40 लाख पौधे लगाने का मिला है लक्ष्य, प्रधानमंत्री के आह्वान पर हो रहा वृक्षारोपण- दयालु, शहरों के साथ हर एक गांवों में होगा वृक्षारोपण- दयालु
➡शामली- कांवड़ मार्ग पर नेमप्लेट विवाद पर बोले दिनेश खटीक, नसीम चलाता है श्रीराम के नाम स्वीट कॉर्नर – दिनेश खटीक,. योगी जी ने वो किया जो 2006 में मुलायम ने किया था- दिनेश, हिंदू धर्म में सावन में प्याज,लहसुन नहीं खाते- दिनेश खटीक, ‘सावन में हिंदू ढाबे पर खाने में प्याज, लहसुन नहीं डालते हैं
➡पीलीभीत- पॉलिटेक्निक स्कूल के प्रधानाचार्य का कारनामा उजागर, बिना टेंडर निकाले ही कटवा दिए आधा दर्जन हरे पेड़, स्कूल में पेड़ कटान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश ने रातोरात कटवा दिए हरे भरे पेड़, पीलीभीत के राजकीय पॉलिटेक्निक स्कूल का मामला
➡हरदोई- प्रेमी ने प्रेमिका के पिता पर किया चाकू से हमला, प्रेमिका का पिता दोनों के मिलन में बन रहा था बाधा, प्रेमिका का पिता गंभीर हालात में लखनऊ हुआ रेफर, काफी समय से चल रहा था दोनों के बीच प्रेम संबंध, हरदोई के थाना कछौना का पूरा मामला.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में 34 लाख से ज्यादा लगेगे पौधे, कमिश्नर ने वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया, सहारनपुर कमिश्नर हृषिकेश ने किया वृक्षारोपण, RLD कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने लगाए पौधे, 15 लाख पौधे गांव विकास विभाग लगाएगा, 6 लाख वन विभाग, 71 हजार प्रदूषण विभाग लगाएगा, पुरकाजी काऊ सेंचुरी में लगे ढाई हजार पौधे.
➡पीलीभीत- केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का पीलीभीत दौरा, जितिन प्रसाद ने प्राइवेट स्कूल में किया वृक्षारोपण, वृक्षारोपण के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा, बरखेड़ा, बीसलपुर इलाके के कई गांव में पहुंचेंगे जितिन
➡हमीरपुर- महिला को जहरीले सांप ने काटा, हुई मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत, बांदा से महिला खेत में मजदूरी करने आई थी राठ, महिला के पति की तीन साल पहले हो चुकी मौत, राठ कोतवाली क्षेत्र के उमनियां रोड का मामला
➡बलिया- दबंगों ने धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या की, दबंगों ने बेरहमी से युवक के सिर, शरीर पर किया हमला,आनन फानन में स्थानीय लोगों ने CHC बांसडीह पहुंचाया, डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल भेजा, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित, बांसडीह कोतवाली थाने के पास की घटना
➡नोएडा – एसीपी प्रथम ने नोएडा में किया औचक निरीक्षण, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी के निर्देश पर किया निरीक्षण, SP प्रथम प्रवीण कुमार ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश,ड्यूटी करने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश , लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
➡मेरठ – ग्राम प्रधान के पिता का अश्लील वीडियो किया वायरल, वीडियो वायरल करके 1 लाख वसूली की शिकायत हुई, पुलिस ने वीडियो भेजने वाले एक आरोपी किया अरेस्ट, नाबालिगों के साथ आपत्तिजनक स्थिति का है वीडियो, वीडियो वायरल होने से बुजुर्ग ने सुसाइड की कोशिश की, जंधेड़ी ग्राम प्रधान प्रमोद ने मवाना में दर्ज कराया केस
➡दिल्ली- UPSC के चेयरमैन मनोज सोनी ने इस्तीफा दिया, कार्यकाल खत्म होने से 5 साल पहले ही इस्तीफा दिया, 16 मई 2023 को UPSC चेयरमैन के रूप में शपथ ली थी, 15 मई 2029 तक मनोज सोनी का था कार्यकाल, मनोज सोनी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया, मनोज सोनी का अचा