➡लखनऊ- बाबा बनकर ठगी करने वालों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, बंधक बनाकर ग्रामीणों ने जमकर जूतों, चप्पलों से पीटा, आधा दर्जन बाबा के भेष में घूम रहे लोगों को बनाया बंधक, बंधक बनाने के बाद आक्रोशित भीड़ ने जमकर पिटाई की, अलग-अलग इलाकों में साधू के भेष में घूमकर करते थे ठगी, मेरठ से आए ये लोग मूल रूप से सपेरे हैं, अब ठगी करते हैं, ठगों को बंधक बनाकर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, सूचना पर पहुंची पुलिस सभी आरोपियों के साथ थाने लाई, लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके के सराई महुरा का मामला.
➡लखनऊ- पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में 3 DCP को नई तैनाती, केशव कुमार डीसीपी दक्षिणी जोन बनाए गए, राम नयन सिंह डीसीपी मुख्यालय बनाए गए, तेज स्वरूप सिंह DCP अभिसूचना एवं सुरक्षा बने
➡लखनऊ- नाले में युवक की लाश मिलने से सनसनी, होटल हयात के सामने नाले में युवक का शव मिला, राहगीरों ने विभूतिखंड पुलिस को दी सूचना, अभी तक शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, विभूतिखंड के होटल हयात के पास का मामला.
➡मेरठ – बांदा में MBBS छात्र रोहन के सुसाइड का मामला , सुसाइड से पूर्व का वीडियो अब सोशल मीडिया पर, वीडियो में मां, पिता को संबोधित कर रहा रोहन, पूरे साल एक भी अक्षर नहीं पढ़ पाया- रोहन, कुछ नहीं जानता इसलिए फेल हो जाऊंगा -रोहन, मैंने बहुत सारे कर्ज लिए हुए हैं उतार नहीं पाऊंगा, मुझे तनाव दिया गया, तनाव देने वाले का नाम अक्षरा, पीलीभीत की अक्षरा से रोहन ने की थी कोर्ट मैरिज, मेरठ के गंगानगर का निवासी था मृतक छात्र मेरठ, बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज का छात्र था.
➡नोएडा- रिटायर DIG प्रमोद कुमार आनंद से 34 लाख की ठगी, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रिटायर डीआईजी से हुई ठगी, एक खाता खुलवाकर रिटायर DIG से इन्वेस्ट कराए रुपए, मोटे मुनाफे का झांसा देकर रिटायर DIG के साथ ठगी, सीमा सुरक्षा बल डीआईजी से रिटायर है पीड़ित, साइबर क्राइम थाने में ठगी की दी शिकायत.
➡फर्रुखाबाद- 25% परिषदीय विद्यालयों में छात्रों संख्या 50 से कम, 50 से कम छात्र वाले स्कूलों को किया गया चिन्हित,1576 स्कूलों में से 346 स्कूल में 50 से कम छात्र,स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दिया गया था नोटिस,50 से कम संख्या वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस,प्रधानाध्यापक मिली नोटिस पर नहीं दे पाए स्पष्टीकरण,मोहम्मदाबाद ब्लाक के हैं सर्वाधिक कम छात्र वाले स्कूल,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का मामला.
➡नोएडा- सेक्टर 116 रेव पार्टी मामले में 35 लोगों पर FIR, किराए के फ्लैट पर ड्रग्स, शराब पार्टी का आयोजन, नामी यूनिवर्सिटी, स्कूल के बच्चे पार्टी में थे शामिल, स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए कराई रेव पार्टी, 5 मुख्य आरोपियों समेत 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज, सुपरनोवा रेजिडेंट्स की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस, रेव पार्टी में हरियाणा की प्रतिबंधित शराब बरामद, थाना सेक्टर 126 पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया.
➡मेरठ- मेरठ में व्यापारी को दुकान में बंधक बनाकर लूट, तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर की लूटपाट, दुकान में रखी नगदी, सामान लूट ले गए बदमाश, लूटपाट का विरोध करने पर व्यापारी को पीटा, घटना के बाद मौके पर नही पहुंचे आला अधिकारी, नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर पॉश इलाके का मामला
➡रायबरेली- सीएचसी के विस्तार में देरी,निर्माण एजेंसी को थमाई नोटिस, 3 करोड़ की लागत से CHC में बन रहा 50 बेड का अस्पताल, लापरवाही बरत रही कार्यदाई विभाग के अधिकारियों को नोटिस, जिले की कई सीएचसी को मिला है एफआरयू का दर्जा, समय से काम पूरा कराने के सीएमओ वीरेंद्र सिंह ने दिए आदेश, लालगंज सीएचसी में चल रहा था निर्माण कार्य.
➡आगरा – नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात , दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने बनाया अश्लील वीडियो , वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10000, घर के बाहर किशोरी को दबोच दुष्कर्म का आरोप, परिजनों की शिकायत पर 5 के खिलाफ केस दर्ज, वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपी , आगरा के पिनाहट क्षेत्र के कस्बे का मामला.
➡प्रयागराज – महाकुंभ में मोबाइल नेटवर्क की नहीं होगी समस्या, जनवरी 2025 में आयोजित महाकुंभ में नहीं होगी समस्या, बीएसएनएल की ओर से अस्थाई मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे, कुंभ मेले में पर्याप्त संख्या में अस्थाई मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे, बीएसएनल के चीफ जीएम महेश चंद सिंह ने दी जानकारी.
➡रायबरेली- सिपाही पर छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप , सिपाही पर अश्लील वीडियो दिखाने भी का आरोप, छात्रा अपनी मां के साथ पहुंची एसपी ऑफिस, सिपाही पंकज पर छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप, पीड़िता के घर पर ही किराए पर रहता था सिपाही, एक साल से पीड़िता के साथ कर रहा था छेड़छाड़, बताने पर जान से मारने की दे रहा था धमकी , महराजगंज कोतवाली में तैनात है आरोपी सिपाही पंकज.
➡मेरठ- SSP ऑफिस पर ग्रामीण,परिजनों का धरना प्रदर्शन, ऑफिस परिसर में दरी बिछा कर बैठे ग्रामीण,परिजन , 1 महीने से युवती को तलाशने में नाकाम थाना पुलिस, शादी के 6 दिन पहले पड़ोसी युवक के साथ गई युवती, घर में रखी नगदी जेवरात भी साथ ले गई युवती, थानेदार पर आरोपी पक्ष को संरक्षक देने का आरोप, दबिश के लिए गाड़ी,तेल,पैसे परिजनों से लेता थानेदार, युवती को बरामद करने की मांग को लेकर SSP ऑफिस में धरना, मेरठ के थाना सरूरपुर के सरूरपुर गांव का मामला.
➡अलीगढ़ – अलीगढ़ में रंजिश में रिटायर्ड फौजी को मारी गोली, 3 नामजद लोगों ने रिटायर्ड फौजी को मारी गोली, पैर में गोली लगने से रिटायर्ड फौजी हुआ घायल, रिटायर्ड फौजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, दो माह पूर्व परिवार के लोगों से हुआ था विवाद, अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र की घटना.
➡मैनपुरी – पुलिस ने छात्र के ख़िलाफ़ दर्ज किया मुक़दमा, सॉल्व कॉपी के साथ छात्र को पकड़ा गया था, केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, छात्र के हाथ पर लिखे थे कई प्रश्न के उत्तर, परीक्षा से पहले ग्रुप पर आई थी साल्व कॉपी, शहर कोतवाली के चित्रगुप्त कॉलेज की घटना.
➡हमीरपुर – DM ने आबकारी निरीक्षकों का वेतन रोकने के दिया निर्देश, DM ने आबकारी अधिकारी का भी वेतन रोकने का दिया निर्देश, लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रगति पर अधिशासी अधिकारी को चेतावनी, मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने लगाई फटकार.
➡अमरोहा- दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, दुकान पर कपड़े बदलने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस मामले की जांच पडताल करने में जुटी, अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡कन्नौज-रिश्वत में 5 किलो आलू मांग रहा दारोगा निलंबित, दारोगा रामकृपाल को एसपी ने निलंबित किया, किसान से 5 किलो आलू मांग रहा था रामकृपाल, बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई, अब पैसा ही नहीं रिश्वत में सब्जी की होने लगी डिमांड,मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने निलंबित किया.