उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 22.09.2024

➡जींद – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हरियाणा दौरा, हरियाणा के नरवाना विधान सभा में जनसभा, जींद जिले के नरवाना विधान सभा क्षेत्र में जनसभा, राम नाम की महिमा है इस लिए मिल पा रहा हूं-सीएम, अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ-सीएम, राम नाम से कांग्रेस और इन लोगों को परेशानी-सीएम, विपक्षी दल परिवारवाद में मस्त हैं-सीएम योगी, ये बाबा साहेब का अपमान करते हैं-सीएम योगी, यूपी में पहले हर तीसरे दिन दंगे होते थे-सीएम, यूपी में पहले अराजकता चरम पर थी-सीएम योगी, पिछले साढ़े सात वर्ष में एक भी दंगा नहीं हुआ-CM, दंगा करने वालों की 7 पुश्तों की संपत्ति जब्त होगी-CM, डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास हो रहा-CM, इनके विकास कराने की क्षमता नहीं है-सीएम योगी, राहुल गांधी भारत की आस्था पर टिप्पणी करते हैं-CM, ये लोग भी आपके पास आएंगे जाति का नारा देंगे-CM, इनकी सरकारों में मंदिरों से भी पैसा ले लेते थे-सीएम, इन लोगों को वोटबैंक की चिंता है-सीएम योगी

➡लखनऊ- पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के मनी लांड्रिंग का मामला,HC ने रंगनाथ मिश्रा की याचिका को निस्तारित किया ,ईडी की ओर से क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई थी ,क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के चलते रिट याचिका निस्तारित ,रंगनाथ मिश्रा के खिलाफ चल रहा मनी लांड्रिंग का मामल , मनी लांड्रिंग केस को खारिज करने की मांग की थी

➡लखनऊ- बंथरा में ग्रामीणों ने बिजली कर्मी की पिटाई की,चेकिंग के दौरान बंथरा में बिजली कर्मी की हुई पिटाई ,पोल से केबल हटा रहा था बिजली कर्मी ,उपभोक्ता पर बिजली चोरी के आरोप में केबल हटा रहा था , भड़के ग्रामीणों ने बिजली कर्मी को दौड़ा कर पीटा, आरोपियों के खिलाफ बंथरा थाने में हुआ मुकदमा दर्ज

➡लखनऊ- अयोध्या दुष्कर्म पीड़िता के मामले में रिपोर्ट तलब, मामले में डीएनए रिपोर्ट हाईकोर्ट ने तलब की,आरोपी मोईद अहमद की जमानत याचिका पर आदेश ,जमानत याचिका पर HC लखनऊ बेंच ने दिया आदेश , डायरेक्टर,फॉरेंसिक लैब को रिपोर्ट पेश करने का आदेश ,आरोपी ने जमानत याचिका में खुद को 71 साल का बताया ,याचिका के मुताबिक उसको राजनीतिक कारणों से फंसाया गया , मामले की अगली सुनवाई अब 30 सितंबर को होगी

➡लखनऊ- पिता से पैसे लेने के लिए अपहरण की बनाई कहानी,2 करोड़ ऐंठने के लिए रची अपहरण की कहानी ,17 वर्षीय छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर रची कहानी ,पिता से पुत्र ने अपने अपहरण की रची कहानी ,पिता को दोस्तों की मदद से अपहरण का मैसेज कराया,दोस्तों की मदद से पिता से मांगे 2 करोड रुपए ,आलमबाग पुलिस की मदद से पिता ने पुत्र को किया बरामद ,छात्र के दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया गया , लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ- किशोरी को अगवा कर हाथ,गले पर ब्लेड से वार, अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर घर पहुंची किशोरी, किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, 3 युवकों और एक महिला ने सरेराह अगवा किया था, सरोजनीनगर इलाके में दो दिन पहले किया था अगवा, सरोजनीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुटी

➡लखनऊ- सेवानिवृत्त बैंक अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर निकाले पैसे, 24 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, 13 लाख कराए ट्रांसफर,साइबर अपराधियों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस का झांसा दिया ,मनी लॉन्ड्रिंग केस होने का झांसा देकर डिजिटल अरेस्ट किया,पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज , 19 सितंबर को आलमबाग निवासी को वीडियो कॉल आई

➡लखनऊ- हजरतगंज में गड्ढे का तुरंत किया गया निस्तारण ,एलयू रोड पर हुए गड्ढे का अब तक समाधान नहीं ,10 दिन होने के बाद भी अभी तक नहीं भरा गया गड्ढा ,एलयू के पास कवर किया जा रहा नाले का क्षतिगस्त पाइप ,कर्मचारी बता रहे काम पूरा होने में लगेंगे 15 दिन , हजरतगंज में कोतवाली रोड पर धंसी सड़क तुरंत बनी

➡लखनऊ- मुंह पर स्प्रे कर हजारों की नगदी,सोने की अंगूठी लूटी, बंथरा थाना क्षेत्र के कटी बगिया के समीप की घटना,बंथरा इलाके में सड़क किनारे खड़े युवक से लूट , युवक के मुंह पर स्प्रे डालकर नगदी,अंगूठी और चेन लूटी,कटी बगिया के पास सड़क किनारे खड़ा था युवक

➡लखनऊ- रूमी गेट पर लोगों को कार से टक्कर मारने का मामला,पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज ,आरोपी आयुष्मान उपाध्याय को पुलिस ने किया गिरफ्तार , लखनऊ के राजाजीपुरम का रहने वाला है आयुष्मान,अंबेडकर नगर टांडा में यूनियन बैंक में क्लर्क है आयुष्मान ,मेडिकल में हुई पुष्टि शराब पीकर गाड़ी चला रहा था ,फिल्मी अंदाज में कई लोगों को मारी थी टक्कर , रूमी गेट से हुसैनाबाद चौकी तक दौड़ाई थी बेक़ाबू कार

➡सीतापुर – सीतापुर जेल में बंद आज़म खान से मिलने पहुंची पत्नी ,पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब खान पहुंचे जिला कारागार ,मुलाकात के दौरान रामपुर चेयरमैन फातिमा जबीं भी मौजूद रहीं ,लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात, जिला कारागार में लंबे समय से बंद है आजम खान

कानपुर – शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोप,धर्म की असलियत छिपाकर करता रहा दुष्कर्म ,धार्मिक पहचान उजागर होने पर युवती ने बनाई दूरी ,शादी होने पर उसके पति को भेजा अश्लील फोटो,वीडियो ,चौबेपुर क्षेत्र के युवक ने दो वर्ष तक किया दुष्कर्म

➡गोरखपुर – 5 पॉवर ऑफ अटार्नी में 200 करोड़ का खेल, ताल जहदा की 21 हेक्टेयर जमीन का मामला, दो हाउसिंग व डेवलपर फर्मों के बीच बनी डीड, मामले में एआईजी स्टांप ने केस दर्ज कराया, एडीएम एफआर कोर्ट में चल रही मामले की सुनवाई, गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर ताल जहद के पास का मामला

➡रायबरेली- दुकानदार की कार सवार दबंगों ने की जमकर पिटाई,खस्ता खाने के बाद कार सवार से दुकानदार ने मांगे रुपये , रुपये मांगने से नाराज 2 युवकों ने दुकानदार को पीटा,दबंगों की पिटाई से दुकानदार गंभीर रूप से हुआ घायल, नाराज लोगों ने पलटवार करते हुए दबंगो को पीटा,दुकानदार समेत 3 लोग हुए घायल , महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सुखई खेड़ा तिराहे की घटना

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, SC-ST एक्ट में झूठा केस लिखवाने पर हाईकोर्ट सख्त,SC ST एक्ट का दुरुपयोग रोकने को निगरानी तंत्र बने- HC ,झूठी शिकायत करने वालों की जवाबदेही तय कर दंड मिले- HC ,तंत्र बनने तक मुकदमे से पहले घटना का सत्यापन करने के निर्देश ,बिहारी और 2 अन्य की याचिका स्वीकार करते हुए दिए आदेश ,पीड़ित से मुआवजा की 75 हजार की राशि लौटाने का दिया आदेश ,संभल की कैला देवी ने SC-ST का दर्ज कराया था केस , बाद में दोनो पक्षों में समझौता हो गया , आपराधिक केस रद्द करने को लेकर दाखिल की गई थी याचिका

➡प्रयागराज – गांव के ही युवक ने रची थी बीसी खसी से लूट की साजिश ,तीन गिरफ्तार,22 हजार नगदी बरामद,14 सितंबर की घटना ,35 हजार की नगदी से भरा बैग लूटने की साजिश रची थी ,रैकी के बाद 3 साथियों को बुलाकर घटना को दिया अंजाम , थरवई थाना क्षेत्र के हसनपुर कोरारी गांव की घटना

➡फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर,रामगंगा नदी का जलस्तर चेतवानी बिंदु के निशान से ऊपर ,फर्रुखाबाद पांचाल घाट गंगा का जलस्तर 137.10 मी पहुंचा ,रामगंगा में आज 7117 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, रामगंगा का जलस्तर 136.70 मीटर तक पहुंचा, गंगा और रामगंगा का 136.60 पर है चेतावनी बिंदु का निशान, 137.10 पर है दोनो नदियों के खतरे का निशान, पानी बढ़ने से लगभग 100 गांवों में आने जाने का संपर्क कटा , तराई इलाकों में खेतों में खड़ी फसलें बाढ़ के पानी में डूबी

➡झांसी- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ रहे रील के चलन,सुर्खियां बटोरने के लिए बढ़ रहे हैं रील के चलन ,रीलबाज ने एक बुजुर्ग के साथ भद्दी हरकत क़र दी ,रीलबाज ने अपने शौक के चक्कर में भद्दी हरकत की ,वायरल होने के बाद लोग उस पर कमेंट क़र रहे हैं ,डीके यदुवंशी नाम से बने एक्स हैंडल पर वीडियो वायरल ,साइकिल सवार बुजुर्ग के चेहरे पर स्प्रे डालते वीडियो ,बाइक सवार रीलबाज ने बुजुर्ग के साथ किया मजाक ,नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट -चित्रा रोड का मामला

➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेनो में खुलेआम जुए की महफ़िल में महिलाएं शामिल,हार-जीत की बाजी लगाती हुईं नजर आयीं महिलाएं ,सरेआम जुआ खेलते हुए महिलाओं का वीडियो वायरल ,पुलिस के संरक्षण में क्षेत्र के दबंग द्वारा रोज होता है जुआ,करीब के जिलों से भी जुए में किस्मत आजमाने आती हैं महिलाएं , ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के बताया जा रहा वीडियो

➡पीलीभीत- फायरिंग रेंज में CISF जवानों की फायरिंग से लगी गोली,प्रैक्टिस के दौरान फायरिंग रेंज से गांव में पहुंची गोली ,घर के बाहर बैठे बुजुर्ग को गोली लगने से गांव में हड़कंप ,आनन-फानन में ग्रामीण को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,पूर्व में भी कई लोगों को प्रैक्टिस के दौरान लग चुकी है गोली , पीलीभीत की पुलिस लाइन की फायरिंग रेंज का मामला

➡मुरादाबाद – सात किलोमीटर की सड़क में दो सौ से ज्यादा गड्ढे,भटावली से लदावली तक कांठ रोड की हालत जर्जर ,हर दिन हो रहे हादसे,पलटने से बाल-बाल बचा ट्रक ,कांठ रोड पर भटावली से लादवली तक की सड़क जर्जर , रोजाना 10 से 12 लोग गिरकर हो रहे हैं चोटिल

➡मेरठ -खबर का जबरदस्त असर, भावनपुर का रिश्वतखोर दारोगा विक्रमसिंह सस्पेंड, नाम निकालने के लिए वसूली थी 20 हजार की रकम, केस की विवेचक अर्चना शक्ति भी निलंबित की गईं, दोनो दारोगाओं के खिलाफ SSP ने दर्ज कराया केस, दारोगा विक्रम ने निजी दुकान में खोल रखी थी चौकी, भावनपुर दारोगा को एंटी विजिलेंस ने रंगेहाथ पकड़ा था

➡श्रावस्ती – धार्मिक झंडा लगाने को लेकर 2 समुदाय आमने-सामने, जमकर चले ईट पत्थर, मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल, एक महिला का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद, पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, मारपीट के आरोपी 23 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भिनगा कोतवाली के भंगहा बाजार की घटना

➡बरेली – आपस में भिड़े मुस्लिम समुदाय के 2 पक्ष,रजवी और सकलैनियों में जमकर हुआ विवाद ,राजवियों ने सकलैनी दंपति को जमकर पीटा ,इलाज के लिए पुलिस दंपत्ति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची ,अस्पताल में पुलिस के सामने भी दंपति की जमकर पिटाई,मारपीट में 3 लोग घायल, पुलिस ने दोनों ओर से लिखा मुकदमा , बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहबाद की घटना

➡बरेली – पान मसाला लेने जा रहे युवक की हत्या, युवक की पीट-पीटकर हत्या से मचा हड़कंप, ई-रिक्शा चालक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी गांव की घटना

➡पीलीभीत – नोवल शुगर मिल के मैनेजर की नाबालिग से बर्बरता, नाबालिग को चोरी के शक में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, शुगर फैक्ट्री में काम कर रहे नाबालिग की बेल्ट से पिटाई, किशोर के शरीर पर बेल्ट से पिटाई के शरीर पर निशान, तार चोरी के शक में नाबालिग के साथ बेरहमी से बर्बरता, नोवल शुगर फैक्ट्री में काम करता था 16 वर्षीय नाबालिग, बरखेड़ा इलाके के डांडिया रांझे गांव का है किशोर

➡मुजफ्फरनगर – 2 पक्षों के विवाद में 50 वर्षीय अधेड़ की हत्या,तंबाकू के विवाद को लेकर 50 वर्षीय अधेड़ की हत्या ,3 दबंगो ने तंबाकू लेने के बाद की अधेड़ की हत्या ,घर में घुसकर भाला मारकर की निर्मम हत्या , पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी, बुढ़ाना कोतवाली के कुरथल गांव की घटना

➡मुजफ्फरनगर- किसान की 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख, 11000 का विद्युत तार टूटने से जली फसल,एचटी लाइन टूटने से किसान की खड़ी फसल जली , ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, चरथावल थाना क्षेत्र के क्यामपुर की घटना

➡मुरादाबाद – लोको पायलट के बेटे की थार गाड़ी से कुचलकर मौत,कुचलकर मारने वाले 2 रईसजादे पुलिस की पकड़ से दूर ,परिजनों की आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग ,कुचलने से पहले थार सवारों का मृतक अमन से हुआ था झगड़ा,लोको पायलट ने दी मंडल,देश में ट्रेनों के चक्का जाम की चेतावनी , सिविल लाइन थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया

➡झांसी – 55 साल के बुजुर्ग को गांव के दबंग ने मारी गोली, घायल बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी, पुराने विवाद की रंजिश के चलते गोली मारने की आशंका, पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई टीमें बनाकर भेजीं, झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के अतवेई गांव की घटना

➡गाजियाबाद – जयपुरिया मॉल के बाहर महिला से छिनैती, बदमाशों ने महिला से छीनी सोने की चेन, पीड़ित दंपति फिल्म देखकर जा रहे थे घर, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, इंदिरापुरम क्षेत्र के नीतिखंड चौकी की घटना

➡अलीगढ़ अपडेट – विजयगढ़ निवासी महिला को मथुरा में जलाने का मामला, ससुरालियों द्वारा जलाई गई महिला की इलाज के दौरान मौत, अलीगढ़ के विजयगढ़ निवासी युवती की मथुरा के में हुई थी शादी, मायेक पक्ष ने दहेज हत्या में कार्रवाई की मांग की, मथुरा के नौहझील थाना इलाके में हुई थी घटना

➡प्रयागराज – 90 हजार रुपये लूटकर भागे दोनों बदमाश,मेडिकल एजेंसी कर्मचारी से हुई लूटपाट ,खुल्दाबाद की तरफ भाग निकले थे बदमाश ,हाईकोर्ट फ्लाईओवर के पास लूट की वारदात , लूट के सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

➡बरेली- आज बरेली पहुंचे प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर,2 दिन रहेंगे शहर में मंत्री जेपीएस राठौर ,जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे बातचीत ,कलक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों समीक्षा बैठक ,अधिकारियों से विकास और कानून की करेंगे समीक्षा बैठक , कल 4 बजे रामपुर के लिए रवाना होंगे जेपीएस राठौर

➡कानपुर- कानपुर अलीगढ़ हाईवे 34 में 4 ट्रकों की भिड़ंत ,2 ट्रकों की भिड़ंत में 2 और ट्रकें टकराई ,एक के बाद एक भिड़ंत से लगी भीषण आग ,2 ट्रक में चीनी लदी होने से आग ने लिया विकराल रूप ,दमकल ने आग पर पाया काबू, क्रेन से सभी ट्रकों को हटवाया , अरौल थाना क्षेत्र के कानपुर अलीगढ़ हाईवे की घटना

➡दिल्ली – दिल्ली के जंतर मंतर से केजरीवाल का संबोधन, मेरे खिलाफ साजिश रची गई – अरविंद केजरीवाल,लोगों का इलाज मुफ्त कर दिया- केजरीवाल, मैं गलत करने के लिए नहीं आया-केजरीवाल, मुझे बेईमान बताने की साजिश रची गई-केजरीवाल, हमने बिजली-पानी मुफ्त किया-केजरीवाल, मैंने जिंदगी भर इज्जत कमाई है-केजरीवाल, अब मुझे दिल्ली में रहने के लिए घर नहीं-केजरीवाल, कुछ दिन में मैं सीएम आवास छोड़ दूंगा-केजरीवाल, मेरे नेताओं को जेल भेजा गया-केजरीवाल, मुझ पर कठोर ईडी का कानून लगाया गया-केजरीवाल, इन लोगों की 22 राज्यों में सरकार-केजरीवाल, कहीं महिलाओं का किराया फ्री नहीं-केजरीवाल, मैं दाग के साथ जी नहीं सकता-केजरीवाल, आप से पूछने आया हूं चोर कौन है-केजरीवाल, आज मेरे पास दिल्ली में घर भी नहीं है-केजरीवाल

➡बेंगलुरु- बेंगलुरू में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात, युवती की बेरहमी से हत्या,30 टुकड़े कर फ्रिज में रखा शव ,कर्नाटक के बेंगलुरू में श्रद्धा वॉल्कर जैसी घटना ,बेगलुरू के मल्लेश्वरम में 26 वर्षीय युवती की हत्या , हत्यारे ने शरीर के 30 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया ,हत्यारोपी कमरे में ताला लागकर फरार हो गया ,घर से बदबू फैलने पर हत्याकांड का हुआ खुलासा , पुलिस जता रही 4 से 5 दिन पूर्व घटना की आशंका

Related Articles

Back to top button