उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें….* 27.08.2025

➡लखनऊ- जानकीपुरम में दूषित पानी से डायरिया फैलने की आशंका, लोगों के बीमार पड़ने के बाद जांच हुई शुरू, राज्य स्वास्थ्य संस्थान की रिपोर्ट में पानी सही निकला, 21 अगस्त को लिए गए थे पानी के चार नमूने, CMO के मुताबिक पानी की गुणवत्ता सही पाई गई

➡फिरोजाबाद- दिहुली गांव में हत्याकांड मामला,. हाईकोर्ट ने निचली कोर्ट के फैसले को बदला, 24 दलितों की ठाकुरों ने हत्या कर दी थी, 3 आरोपियों को निचली कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, हाईकोर्ट ने दोषी रामपाल को बरी कर दिया, कप्तान,रामसेवक की फांसी की सजा उम्रकैद में बदली, 18 नवंबर 1981 को दिहुली गांव में हुई थी हत्या, बरामद बंदूक की फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं है- हाईकोर्ट, HC ने 1988 से अबतक की सुनवाई को शून्य माना , दलितों की नृशंस हत्या के बाद 44 साल बाद फैसला, हत्या के बाद सीएम और पीएम इंदिरा गांधी आई थीं, इस केस के आरोपी राधे-संतोषा नाम के दो डकैत भी थे, राधे-संतोषा नाम के 2 डकैत अब इस दुनियां में नहीं हैं.

➡महराजगंज- बजरंग दल कार्यकर्ताओं-पुलिस में नोकझोंक, नोकझोंक के बीच थानेदार का फूटा गुस्सा, थानेदार बोले- ऐसी नौकरी की ऐसी की तैसी, ईसाई मिशनरियों के विरोध में पहुंचे थे कार्यकर्ता, थानेदार धर्मेंद्र सिंह ने नौकरी छोड़ने की दी धमकी, महराजगंज के कोठीभार थाना का मामला

➡मिर्जापुर – सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की हत्या मामला, मामले में प्रियांशु ओझा के परिजनों का आरोप, पूर्व थाना प्रभारी कटरा अजीत सिंह पर आरोप, अजीत सिंह ने की गलत विवेचना- परिजन, हत्यारोपियों के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप, आरोपियों ने बयान में कबूला अपना अपराध-परिजन, थाना प्रभारी की केस हल्का करने की साजिश- परिजन, जांच के दौरान CCTV फुटेज गायब करने का भी आरोप

➡नोएडा – रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी से ठगी की वारदात, रिटायर्ड कर्मचारी 3 करोड़ 22 लाख की ठगी, परिवार को 36 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, सुबीर मित्रा को ठगों ने TRAI कर्मी बन किया कॉल, आधार कार्ड, सिम के गलत इस्तेमाल की बात कही, अवैध विज्ञापन, अश्लील फोटो भेजने का लगाया आरोप, मुंबई क्राइम ब्रांच में केस दर्ज होने की बात कही, ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग की बात कहकर भी डराया, डिजिटल अरेस्ट में कथित मजिस्ट्रेट के सामने पेशी हुई, 22 अगस्त तक 6 बार में 3 करोड़ 22 लाख ट्रांसफर
रकम वापस करने को बोला तो ठगों ने संपर्क तोड़ा

➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली घटना, बच्चे की हत्या के बाद पति-पत्नी ने जान दी, हैंडलूम कारोबारी था परिवार का मुखिया सचिन, घरेलू कलह के चलते हुई सनसनीखेज वारदात, पुलिस को मोबाइल पर मिला एक सुसाइड नोट, पत्नी का नाम शिवांगी, 4 वर्षीय बच्चे का नाम फतेह, फॉरेंसिक टीम सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर, थाना रोजा के दुर्गा एंकलेव कॉलोनी की वारदात

➡अयोध्या- झुनझुनवाला अस्पताल में 27 लाख का गबन, मरीजों से निजी बैंक खाते में रुपये लेने का आरोप, आयुष्मान रोगियों के इलाज में हेरफेर का आरोप, तीन के खिलाफ अयोध्या कैंट थाने में FIR दर्ज हुई, अस्पताल के निदेशक गिरिजेश त्रिपाठी ने दी जानकारी.

➡इटावा-जय गुरूदेव मंदिर में चोरी करते 2 चोर पकड़े गए, मंदिर की दानपेटी तोड़कर भाग रहे थे चोर, चोरों के पास से कैश से भरा बैग हुआ बरामद, इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में मंदिर में चोरी

➡हापुड़ – गांव के रास्ते पर 3 युवकों को पीटने का मामला, नई बुलेट खरीदने के बाद रील बना रहे थे तीनों , गांव के दबंगों ने रील बनाने का किया था विरोध, कहासुनी के बाद दबंगों ने तीनों को जमकर पीटा, धार्मिक नारे की बात से पुलिस ने किया इनकार, पुलिस ने मामले में 4 युवकों पर दर्ज किया केस, आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश, पिलखुवा कोतवाली के गांव परतापुर का मामला

➡ललितपुर- 4 माह से गंदगी में रह रहे वॉर्ड 12 निवासी, गलियों में भरा है पानी, नहीं हुई निकासी, बीमारियों के चपेट में आए स्थानीय लोग, प्रशासन, नगरपालिका पर अनदेखी का आरोप, बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल, नहीं निकल पा रहे लोग, नगर पालिका क्षेत्र आजादपुरा थर्ड वॉर्ड 12 का मामला

➡मैनपुरी- सिपाही ने जिला पंचायत सदस्य के घर फेंका पत्थर, मुजफ्फरनगर जिला कारागार में तैनात अरुण कुमार, नीरज उर्फ राजेश खटीक के घर पर ईंट पत्थर फेंका, पैसे के लेनदेन के मामला, CCTV फुटेज वायरल, सिपाही अपने घरवालों से मिलने आया था मैनपुरी

➡महराजगंज – पिता का शव ठेले पर लिए भटक रहा मासूम, अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर भटक रहा, मुस्लिम युवकों ने कराया अंतिम संस्कार, मौत के बाद 14 वर्षीय राजवीर पहुंचा शमशान, लकड़ी की व्यवस्था न होने पर पहुंचा कब्रिस्तान, कब्रिस्तान में गैर मुस्लिम होने से किया मना, मुस्लिम युवकों ने अंतिम संस्कार में की मदद
जानकारी होते ही किशोर के घर पहुंचे अधिकारी, महराजगंज के नौतनवा कस्बे का मामला

➡बलिया- अधीक्षण अभियंता,BJP कार्यकर्ता में विवाद मामला, विद्युत विभाग SE, मुन्ना बहादुर के बीच विवाद, दोनों के बीच विवाद सुलझाने में प्रशासन असफल, सैकड़ों BJP कार्यकर्ता DM कार्यालय के सामने बैठे, धरने पर बैठे, 1 घंटे के बाद भी नहीं मिले DM, कार्यकर्ता पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग, SE लाल सिंह पर भी कर रहे कार्रवाई की मांग

Related Articles

Back to top button