
➡लखनऊ- महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, मड़ियांव थाने में तैनात ऋतु ने फांसी लगाई, गाजीपुर थाना क्षेत्र के ए ब्लॉक में रहती थी ऋतु, आज महिला सिपाही का शव फंदे से लटका मिला, एसआई गीता के साथ किराए पर रहती थी ऋतु
➡लखनऊ – यूपी में हफ्ते भर कहीं बारिश व धूप के आसार, 31 मई तक मौसम में होता रहेगा बदलाव, 23 जिलों में बादल गरजने के साथ आंधी की चेतावनी, गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी
➡लखनऊ – जूनियर एडेड भर्ती में स्कूल स्तर पर लागू होगा आरक्षण, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों का मामला , 390 पदों पर भर्ती के लिए आरक्षण स्कूल स्तर पर होगा , पहले जिला स्तर पर आरक्षण लागू करने का था प्रस्ताव , TGT, PGT की तरह ही स्कूल स्तर पर लागू होगा आरक्षण , बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव
➡बाराबंकी – युवक को दोस्तों ने चौथी मंजिल से नीचे फेंका, शराब पिलाने के बाद चौथी मंजिल से फेंक दिया, युवक मोनू गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी, 20 हजार लूटकर नीचे फेंका, दोनों आरोपी फरार, नगर कोतवाली इलाका कांशीराम कॉलोनी की घटना
➡गोरखपुर – सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी, 1200 नवविवाहित जोड़ों को CM देंगे आशीर्वाद, मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे सीएम योगी, समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
➡मुरादाबाद – हिजबुल आतंकी उल्फत हुसैन को 10 साल की सजा, उल्फत हुसैन उर्फ मो. सैफुल इस्लाम को सजा मिली, ADJ-11 कोर्ट ने सुनाई सजा, 48 हजार लगा जुर्माना, जम्मू कश्मीर के पुंछ का रहने वाला है आतंकी उल्फत , 2002 में उल्फत सहित 4 आतंकवादी हुए थे अरेस्ट, निशानदेही पर हथियार, विस्फोटक सामग्री की थी बरामद, धार्मिक स्थल, भीड़ वाले इलाके आतंकियों के निशाने थे
➡हापुड़ – दोगुनी रकम का झांसा देकर सैकड़ों ग्रामीणों को ठगा, करोड़ो की ठगी कर गांव छोड़कर भागा नंदकिशोर, लॉटरी, समूह चलाकर जालसाज ने गरीबों को ठगा, डॉ अंबेडकर आर्थिक विकास समिति के नाम पर ठगा, समूह बना 3 सालों तक पैसा जमा कराने का झांसा, पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, थाना हापुड़ देहात के गांव असौड़ा का मामला
➡सोनभद्र – खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप, सोनभद्र में भ्रष्टाचार, अवैध खनन के गंभीर आरोप, भाजपा नेता अनिल द्विवेदी ने जांच की मांग की, जिला नोडल अधिकारी जयशंकर दुबे से जांच की मांग, वसूली का संगठित नेटवर्क चलाने का आरोप लगाया, यह नेटवर्क बिना परमिट वाहनों से वसूली करता है, अवैध वसूली न देने वालों के चालान किए जाते हैं
➡नोएडा – सेक्टर 30 चाइल्ड PGI में किशोरी से छेड़खानी मामला, परीक्षण के दौरान टेक्नीशियन पर छेड़खानी का आरोप, किशोरी ने 112 डायल पर कॉल कर पुलिस को बुलाया , पुलिस ने कार्रवाई करते टेक्नीशियन को हिरासत में लिया , अस्पताल प्रशासन ने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया, थाना 20 क्षेत्र स्थित चाइल्ड PGI का मामला
➡गोरखपुर- 1200 जोड़ों के सामूहिक विवाह में सीएम योगी, आज जनता के द्वार पर खड़ी है सरकार- CM, बेटियों की पढ़ाई की राशि खाते में भेजी- सीएम, 2017 के पहले चेहरा देखकर राशि दी जाती थी-CM, सामूहिक विवाह में 20 हजार दिए जाते थे- सीएम, पहले सब कुछ हो जाने के बाद राशि दी जाती थी-CM, आज हम वर-वधु के कपड़े, गृहस्थी के सामान दे रहे- CM, 60 हजार की रकम कन्या के खाते में भेज रहे- सीएम, कन्या के जेवर, मेहमानों के भोजन की भी व्यवस्था-CM, सरकार अच्छी होती है तो विकास करती है- सीएम योगी, हमारी सरकार गरीबों के बारे में सोचती है- सीएम योगी
➡ग्रेटर नोएडा – अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी का जून में भूमि पूजन संभव, प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने पहले चरण का नक्शा सौंपा, पहले चरण का नक्शा और ड्राफ्ट प्राधिकरण को सौंपा , यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनेगी फिल्म सिटी, 230 एकड़ जमीन पर 1510 करोड़ की लागत से निर्माण, पहले फिल्म इंस्टीट्यूट और शूटिंग सुविधा विकसित होगी, पहले चरण में 155 एकड़ में फिल्म सिटी, उससे जुड़ी सुविधा , दूसरे चरण में 75 एकड़ में व्यावसायिक गतिविधियों होंगी, विदेश से 50% कम लागत में यहा शूटिंग हो सकेगी- बोनी, ‘विशाल टैंक, अंडरवाटर सीन, सुनामी भी फिल्माई जा सकेगी’, ‘फिल्म फेस्टिवल के लिए 8000 क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी’
➡झांसी- मुआवजे के पैसों को लेकर मां-बाप का बंटवारा, 2 करोड़ 85 लाख की रकम गले की फांस बन गई, 4 भाइयों ने मां बाप का पैसों के लिए किया बंटवारा, छोटे बेटे के पास मां, 2 बड़े बेटों ने पिता को पास रखा, पुलिस ने कराया समझौता, फिर दोनों हुए अलग अलग, झांसी के रक्सा क्षेत्र इमलिया गांव का मामला
➡नोएडा- चाइल्ड PGI में किशोरी से छेड़खानी का मामला, परीक्षण के दौरान टेक्नीशियन पर छेड़ने का आरोप, पुलिस कार्रवाई करते हुए टेक्नीशियन को थाने ले गई, अस्पताल स्टाफ अपने कर्मचारी के लिए कर रहा प्रदर्शन, किशोरी ने गलत आरोप लगाकर फंसाया- अस्पताल स्टाफ, 250 से अधिक नर्सिंग स्टाफ कर रहा विरोध प्रदर्शन
थाना 20 क्षेत्र स्थित चाइल्ड PGI का मामला
➡आगरा – सरकारी नाले, रास्ते की जमीन को लेकर विवाद, दो पक्ष आमने-सामने, मारपीट गाली गलौज हुई, कब्जे की शिकायत पर पहुंचे SDM, राजस्व कर्मी, एसडीएम के सामने ही भिड़ गए दोनों पक्ष, SDM के सामने मारपीट, झगड़े का वीडियो वायरल, मारपीट, झगड़ा करने वालों पर होगी कार्रवाई- SDM
थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव चचिहा रोड़ का मामला
➡कासगंज- नाबालिग से मंगेतर के सामने गैंगरेप, वसूली का मामला, अब जेल से बाहर नहीं आ पाएगा कासगंज का गब्बर गैंग, SP अंकिता शर्मा ने अखिलेश गब्बर पर दर्ज कराई गैंगस्टर, गब्बर और उसके साथियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज, 4 दिन पहले गब्बर एंड गैंग को मिली थी कोर्ट से जमानत, निचली अदालत से ही पॉक्सो, गैंगरेप में हो गई जमानत,. जमानत के बाद पुलिस पर लगे थे लचर जांच के आरोप , SP ने सख्ती दिखाते हुए दर्ज कराया गैंगस्टर का केस, डेढ़ महीने पहले नाबालिग से मंगेतर के सामने हुआ गैंगरेप
➡कानपुर – पार्किंग विवाद में की नरभक्षियों जैसी हरकत , विवाद में रिटायर्ड इंजीनियर की नाक चबा डाली , सोसाइटी के सचिव, फ्लैट मालिक में था विवाद, मालिक क्षितिज ने अपनी पार्किंग में गाड़ी देखी, दूसरे की गाड़ी खड़ी देख सचिव रूपेंद्र को बुलाया, क्षितिज ने पहले थप्पड़ मारे, फिर नाक काट ली, घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, बिठूर थाना क्षेत्र के रतन प्लैनेट अपार्टमेंट की घटना.
➡महोबा – महोबा में अवैध ब्लास्टिंग का वीडियो वायरल हुआ, पहाड़ों पर हैवी ब्लास्टिंग से कांप गया पूरा इलाका, खनन नियमों को दरकिनार कर की अवैध ब्लास्टिंग, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो,सोशल मीडिया पर वायरल, मजदूरों की जिंदगी को खतरे में डालकर अवैध खनन, शासन के आदेश का माफिया, प्रशासन पर असर नहीं, पहाड़ के आसपास दहशत में रहने को ग्रामीण मजबूर, कबरई के डहर्रा, जुझार, मकरबई,पहरा, दमोरा में अवैध ब्लास्टिंग
➡कन्नौज – आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, अनियंत्रित हुई बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत, हादसे में बस सवार करीब 12 लोग हुए चोटिल, एक गंभीर घायल को हायर सेंटर किया गया रेफर, तालग्राम थाना क्षेत्र के 174 किमी कट पर हादसा
➡औरैया – BJP कार्यकर्ताओं पर एक लाख मांगने का आरोप, विकलांग से समझौते के नाम पर रकम मांगी, जिला सह संयोजक राहुल चौहान, अन्य पर आरोप, ख़रीदे हुए मकान पर जबरन कब्जा करने का आरोप, पीड़ित ने थाने पहुंचकर दिया शिकायती पत्र, बेला थाना क्षेत्र के ग्राम बर्रकूलासार का मामला
➡हमीरपुर – विधवा के प्रेमी संतोष ने ही की थी महिला की हत्या, महिला को ईंट से कूचकर उतारा था मौत के घाट, दूसरे से अवैध संबंध के शक में प्रेमी ने की थी हत्या, कल शव मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस का खुलासा, मृतक महिला मजदूरी कर करती थी अपना गुजारा, सदर कोतवाली मेरापुर के खेत में मिला था महिला का शव
➡मऊ – रात के अंधेरे में तोड़ी डॉ. अंबेडकर प्रतिमा, तनाव, अज्ञात मनबढ़ों के खिलाफ दलित समाज में गुस्सा , मौके पर पहुंच पुलिस ने ग्रामीणों को कराया शांत , डॉ. अंबेडकर की दूसरी प्रतिमा लगाने की तैयारी शुरू , मुहम्मदाबाद गोहना के नगदोपुर चांद पट्टी का मामला
➡दिल्ली – बसपा चीफ मायावती ने सरकारी बंगला खाली किया, 35 लोधी स्टेट बंगला मायावती को आवंटित था, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर था आवंटित, माया के एकाएक बंगला खाली करने को लेकर चर्चा, बंगला खाली करने को लेकर सिक्योरिटी रीजन बताए गए, दूसरी तरफ राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे को लेकर सवाल खड़े हुए, 20 मई को बंगले की चाबी CPWD को सौंप दी गई- सूत्र, जेड प्लस सिक्योरिटी यूनिट को भी जानकारी दे दी गई
➡दिल्ली – आज पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि, प्रियंका गांधी ने जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी, उनके महान योगदान को देश हमेशा याद रखेगा- प्रियंका, आधुनिक भारत के निर्माता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि- प्रियंका
➡देहरादून – राज्य में वर्दीधारी सेवाओं के लिए अब एकीकृत परीक्षा, अभ्यर्थियों को मिलेगा इच्छानुसार सेवा चुनने का विकल्प , आरक्षी, उप निरीक्षक पदों के लिए बन रही नियमावली , पुलिस सहित सभी सेवाओं के लिए एग्जाम की तैयारी, यूनिफार्म सिविल कंबाइंड एग्जाम कराने की है तैयारी , बार-बार परीक्षा में लगने वाला समय, खर्च की होगी बचत, पसंद के विभाग में शामिल होने के लिए परीक्षा का मौका , पुलिस, परिवहन, आबकारी, सचिवालय सेवा विभाग होंगे शामिल