उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 23.07.2025

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, अखिलेश यादव के मस्जिद में बैठने पर बोले, किसी को कहीं पर भी बैठने पर अधिकार- निषाद,. कोई टीका टिप्पणी नहीं होनी चाहिए – निषाद, मुसलमान यहीं का है, मुगल बाहर के थे- निषाद

➡लखनऊ- हजरतगंज में दलित बच्ची से गैंगरेप मामला, पड़ोस में रहने वाले 3 लड़कों पर है आरोप, दिव्यांग पीड़िता ने इशारों में बताई पूरी घटना, बड़ी बहन ने हजरतगंज कोतवाली में कराई FIR, आरोपियों की बच्ची के सामने कराई गई परेड, पुलिस तीनों आरोपियों से कर रही पूछताछ

➡लखनऊ- छांगुर की जमीनों की होगी जांच, 351 रजिस्ट्री दफ्तरों में जमीन की होगी जांच, छांगुर इन्हीं जमीनों में खपा रहा था विदेशी फंड, छांगुर व उसके 13 करीबियों के नाम से जांच, सूची प्रदेश के सभी रजिस्ट्री दफ्तरों को भेजी गई , संबंधित नामों से बैनामों का ब्योरा मांगा गया

➡आगरा – रहमान कुरैशी का निकल सकता पाक कनेक्शन, रहमान के लैपटॉप से पुलिस को मिले कई सबूत, पाकिस्तान के एक इन्फ्लूएंसर से जुड़ा हुआ रहमान, यूट्यूब चैनल पर विदेशियों के वीडियो करता था अपलोड, धर्मांतरण गिरोह के सदस्य के रूप में रहमान गिरफ्तार, रहमान डार्क वेब का भी करता था इस्तेमाल, इंस्टीट्यूट से फर्जी तरीके से बनवाए थे प्रमाण पत्र , पुलिस उस इंस्टीट्यूट के खिलाफ भी दर्ज करेगी मुकदमा, लैपटॉप, मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, पिछले कुछ महीने का भी मूवमेंट निकालने में जुटी पुलिस.

➡आगरा- दो स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दोनों स्कूलों के प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना, थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता पहुंचा, स्कूल में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु, ई मेल भेजने वाले की जानकारी जुटा रही पुलिस, मंगलवार को भेजा गया था धमकी भरा ई मेल, दयालबाग स्थित श्री राम सेनेट्रियल को मिला ई मेल, दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिला धमकी भरा ई मेल, थाना न्यू आगरा क्षेत्र में है दोनों स्कूल.

➡महराजगंज- आबकारी विभाग, सशस्त्र सीमा बल को सफलता ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बाइक में छुपाकर सीमा पार करने की फिराक में था, एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी पर मुकदमा, ठूठीबारी सीमा क्षेत्र के भरवलिया बांध के पास गिरफ्तारी

➡प्रयागराज – उन्नाव प्रशासन के गुंडा के नोटिस पर रोक, पूर्ण प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ – हाईकोर्ट, कोर्ट ने राज्य सरकार से 10 दिन में जवाब मांगा, उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के मामले में आदेश, कोर्ट के आदेश के बाद भी ऐसे आदेश पास हुए- HC

➡अलीगढ़ – स्कूल बस से 9वीं का छात्र गिरा, गिरने से छात्र हुआ घायल, फूटा सिर, अधिक बच्चे होने से नहीं मिलती सीट-छात्र, बस में गेट पर खड़े होकर करना पड़ता सफर, चालक ने लगाया ब्रेक, छात्र गिरकर घायल, परिवार ने पुलिस से की शिकायत, गुरुकुल पब्लिक स्कूल खैर की बस, गभाना थाना इलाके के सोमना मोड़ की घटना

➡हमीरपुर – गहरे पानी में मासूम के बहने का मामला, NDRF ने मासूम का शव किया बरामद, तेज बहाव के बीच मामा भांजा पार कर रहे थे रपटा, बाइक अनियंत्रित होने से पानी में बहा था मासूम, मौदहा कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, मौदहा कोतवाली इलाके के खंडेह गांव का मामला

➡शामली- पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, असंतुलित होकर हाईवे पर फिसली बाइक, दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, एक युवक गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर, एक बाइक पर सवार थे तीन युवक, थाना बाबरी क्षेत्र के हाथी करौदा बस स्टैंड के पास घटना

➡हमीरपुर – 127 ग्राम पंचायत में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी, लाइब्रेरी को बनाने में 5 करोड़ 8 लाख रुपए होंगे खर्च, प्रत्येक पुस्तकालय पर खर्च होंगे चार लाख रुपए, प्रति लाइब्रेरी में 2 लाख रुपए की होगी किताबें, कंप्यूटर, उपकरण 1 लाख 30 हजार के होंगे , जिला पंचायत राज विभाग कराएगा कार्य

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का खुलासा, हर्षवर्धन जैन को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया, कविनगर गाजियाबाद से हर्षवर्धन जैन अरेस्ट, किराए के मकान में वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था, डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता था,. पीएम,राष्ट्रपति के साथ मॉर्फ फोटो का प्रयोग किया, बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर ठगी की, 2011 में हर्षवर्धन से सैटेलाइट फोन बरामद हुआ था, आर्म्स डीलर अदनान खगोशी से हर्षवर्धन के संबंध, 44.70 लाख कैश, कई देशों की करेंसी भी बरामद, 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मोहर मिली, खुद को सबोरगा, ओलिविया, लोडोनिया का राजदूत बताया, शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाता था हर्षवर्धन, 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट STF ने बरामद की

➡दिल्ली- मस्जिद मीटिंग पर गरमाई सियासत, BJP का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, संसद परिसर के पास मस्जिद में बैठक, सपा सांसदों संग अखिलेश यादव की बैठक पर विवाद, इमाम, रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी की मौजूदगी, यह बैठक अब राजनीतिक बवाल का कारण बनी , BJP ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया, सनातन से घृणा, तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

➡दिल्ली- नेता विपक्ष राहुल गांधी का बयान, पीएम किसी मुद्दे पर नहीं बोलते – राहुल, सीजफायर कराने वाले ट्रंप कौन हैं- राहुल,. ट्रंप पर पीएम ने जवाब नहीं दिया- राहुल, ट्रंप ने 25वीं बार अपनी बात दोहराई- राहुल,. महाराष्ट्र चुनाव में चोरी की गई- राहुल गांधी

➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू, चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत की, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द, चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारियां, रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की प्रक्रिया


Related Articles

Back to top button